SBI Credit Card Login Kaise Kare Online 2024

दोस्तों, क्या आप SBI Credit Card Login Kaise Kare Online यह जानने के लिए इस पोस्ट पर आए हैं तो आपका स्वागत है |

इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि यदि आप SBI Card का User ID और Password बनाना चाहते हैं या फिर पासवर्ड भूल गए हैं उसे दोबारा बनाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही मददगार होगा |

 इसके अलावा आप इस लेख में जानेंगे कि SBI Credit Card Login Online करने से क्या फायदा है?

तो चलिए शुरू करें!

SBI Credit Card Login Kaise Kare Online 2024

SBI Credit Card Login Kaise Kare Online

यदि आप First Time User है और SBI Card Login से रजिस्टर करना चाहते हैं ऑनलाइन तो इन  step को फॉलो करें |

Step 1: सबसे पहले SBI Card Login पेज पर जाएं |

Step 2: इसके बाद SBI Card Login करने के लिए सबसे नीचे ‘Register Now’ बटन पर क्लिक करें |

Step 3: क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड का डिटेल जैसे Card Number, CVV Number, Date of Birth को इंटर करे |

Step 4: इसके बाद ‘Proceed’ पर क्लिक करें |

Step 5: इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी उसे इंटर करें |

Step 6: इसके बाद ‘Proceed’ पर क्लिक करें |

Step 7: SBI Card का नया पासवर्ड बनाने के लिए User ID और Password को type करके enter करे |

Step 8: इसके बाद ‘Confirm’ पर क्लिक करें |

इन step को पूरा करते ही आप आसानी से एसबीआई क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग सर्विस का उपयोग करके आप इसकी मदद से SBI statement आसानी से देख सकते हैं |

इसके अलावा आप Reward Points देख सकते हैं और भुगतान भी कर सकते हैं और भी कई लाभ हैं जो एसबीआई कार्ड की मदद से आप इन लाभों को उठा सकते हैं |

दोस्तों अगर आप SBI Credit Card Benefits के बारे में जानना चाहते हैं तो मैंने कुछ एसबीआई के क्रेडिट कार्ड Benefits के बारे में आर्टिकल लिखे हैं |

जैसे कि SBI Simplysave Credit Card Benefits और SBI Simply Click Credit Card Benefits के बारे में हिंदी में बहुत ही अच्छी प्रकार से आपको समझाया है जिससे कि आपको क्रेडिट कार्ड लेते समय कोई भी परेशानी ना हो तो आप इसे एक बार जरूर पढ़ें |

Net Banking से SBI Credit Card Login Kaise Kare

यदि आप नेट बैंकिंग का उपयोग करके नेट बैंकिंग का उपयोग करके SBI Card Login की मदद से एसबीआई कार्ड का New Password बनाना चाहते हैं तो इन Step को फॉलो करें |

Step 1: सबसे पहले आप SBI Card Login पेज पर जाएं |

Step 2: इसके बाद Credentials को इंटर करें |

Step 3: इसके बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करें |

अगर आप एसबीआई का एटीएम कार्ड फॉर्म भरना चाहते हैं या केवाईसी फॉर्म भरना चाहते हैं तो इस पर भी मैंने आर्टिकल लिखा हुआ है आप इसे भी पढ़ सकते हैं

पासवर्ड भूल गए तो SBI Credit Card से लॉगिन कैसे करें ?

यदि आप पासवर्ड भूल गए हैं तो SBI Card Login की मदद से आप नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं | इसके लिए आपको इन step को फॉलो करना होगा |

Step 1: सबसे पहले आप SBI Card Login पेज पर जाएं |

Step 2: इसके बाद SBI Card Login करने के लिए सबसे नीचे Forget User ID / Password बटन पर क्लिक करें |

Step 3: क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड का डिटेल जैसे Card Number, CVV Number, Date of Birth को इंटर करे |

Step 4: इसके बाद ‘Proceed’ पर क्लिक करें |

Step 5: इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी उसे इंटर करें |

Step 6: इसके बाद ‘Proceed’ पर क्लिक करें |

Step 7: SBI Card का नया पासवर्ड बनाने के लिए User ID और Password को type करे |

Step 8: इसके बाद ‘Confirm’ पर क्लिक करें |

इन स्टेप को पूरा करने के बाद, आप Sbi Net Banking Login के साथ एक नया पासवर्ड सेट कर सकते है |

Online SBI Card Login करने से क्या फायदा हैं?

SBI Card Login Online करने से कई फायदे हैं जो नीचे दिए गए हैं |

  • SBI Card से Transaction Details आसानी से देख सकते हैं |
  • SBI Card से Pay Bills का भुगतान कर सकते हैं |
  • SBI Card से Merchant Payments कर सकते हैं |
  • SBI Card से Transfer Funds कर सकते हैं |
  • SBI Card के चोरी/गुम होने की स्थिति में क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने की सुविधा देती है |

एक Credit Card  के लिए कर सकते हैं |

FAQs

पासवर्ड भूल गए तो SBI Credit Card से लॉगिन कैसे करें ?

पासवर्ड भूल गए  है तो SBI Credit Card Loginपेज पर जाएं >> Forget User ID / Password पर क्लिक करें>> Card Number, CVV Number, Date Of Birth को इंटर करे>>‘Proceed’ पर क्लिक करें >> ओटीपी इंटर करे>> Proceed’ पर क्लिक करें>> User ID और Password को type करें>>‘Confirm’ पर क्लिक करें |

Online SBI Credit Card Login कैसे करे ?

Online SBI Credit Card Login करने के लिए Https://Www.Sbicard.Com/ पेज पर जाएं >> ‘Register Now’ पर क्लिक करें >> Card Number, CVV Number, Date Of Birth को इंटर करे>>‘Proceed’ पर क्लिक करें >> ओटीपी इंटर करे>> Proceed’ पर क्लिक करें>> User ID और Password को type करें>>‘Confirm’ पर क्लिक करें |

SBI Credit Card Bill की जांच कैसे करे ?

SBI Credit Card Bill की जांच करने के लिए एसबीआई ऐप को खोलें आईडी और पासवर्ड को इंटर करके लॉगिन करें | लॉग इन करने के बाद, Account Summary Credit Card से आसानी से देख सकते हैं |

Conclusion

दोस्तों, मुझे लगता है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपकोSBI Credit Card Login Kaise Kare Online समझ में आ गया होगा | इसके साथ ही यदि आप के मन में कोई सवाल होंगे तो उनका सामान्य प्रश्न से जवाब भी मिल गया होगा |

यदि आपको इससे संबंधित कुछ और भी सवाल बाकी है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हम आपके सवाल का जवाब 1 घंटे में जरूर दे देंगे | इस लेख में बस इतना ही फिर अगले लेख में मुलाकात होगी |

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |