इंस्टाग्राम पर डिलीट चैट वापस कैसे लाये 2024 – सिर्फ 1 मिनट में

दोस्तों, इंस्टाग्राम के यूजर्स 1 दिन में लाखों की संख्या में बढ़ते ही जा रहे हैं | वह इंस्टाग्राम का यूज अधिकतर अपने दोस्तों और परिवारों के साथ बातचीत करने और व्यवसाय से जुड़े रहने के लिए करते हैं |

लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि इंस्टाग्राम पर चैट करते वक्त आपसे गलती से इंस्टाग्राम पर Chat Delete हो जाता है, जो कि यह एक आम बात है |

चाहे आपने एक महत्वपूर्ण संदेश को डिलीट किया हो या बस किसी यादगार वजह से Delete की गई Chat को वापस पाना चाहते हैं |

तो चिंता मत कीजिए इस लेख में आपको इंस्टाग्राम पर डिलीट चैट वापस कैसे लाये? इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है |

तो चलिए शुरू करते हैं !

इंस्टाग्राम पर डिलीट चैट वापस कैसे लाये 2024 – सभी पुरनी चैट

Instagram Par Delete Chat Wapas Kaise Laye

दोस्तों, आजकल तो Instagram fake followers बढ़ाना कठिन नहीं है, तो Instagram से Delete Chat को वापस लाना कैसे कठिन हो सकता है |

इसके साथ ही इंस्टाग्राम तो आजकल बहुत सारे futures अपने ग्राहकों को दे रही है | जैसे कि पहले आप सोचते थे कि Instagram पर Blue Tick कैसे लगाएं पर अब आप तो Instagram Blue Tick खरीद सकते है उसी तरह से आप Instagram Notes पर Song लगा सकते हैं |

Instagram पर Delete Chat वापस लाने के लिए आपको नीचे दिए गए Step को फॉलो करना होगा |

  • Instagram Open करें

Step 1: Instagram Open करें

सबसे पहले आप Instagram App को ओपन करें |

Step 2: Profile पर Click करें

इसके बाद Profile में 3 लाइन क्लिक करके Your Activity को Select करें |

Instagram Par Delete Chat Wapas Kaise Laye

Step 3: Download Your Information पर Click करें

इसके बाद आपको कोई सारे ऑप्शन दिखेंगे | जिसमें सबसे नीचे Download Your Information पर क्लिक करें |

Instagram Par Delete Chat Wapas Kaise Laye

Step 4: Request Download पर Click करें

इसके बाद Request Download पर क्लिक करें |

Instagram Par Delete Chat Wapas Kaise Laye

इसके बाद आपके Gmail में एक mail आ जाएगा | अब आप your Instagram Information पर click करे |

Step 5: Information को Download करें

इसके बाद एक बार जब आपको Email प्राप्त हो जाएगा तो Download Information को सेलेक्ट करके उसे Download कर ले |

इसके बाद Password और Id enter करके लॉग इन  करे तभी यह Download होगा |

इसके बाद Download Information पर क्लिक करके थोडा देर इंतजार करे | जैसे ही Download हो जाएगा आप उसे ओपन  करे |

Step 6: Message Folder पर क्लिक करें

इसके बाद decompress पर क्लिक  करे | अब decompress File पर क्लिक  करे |

इसके बाद Message के आप्शन पर क्लिक करे | अब Inbox पर क्लिक करे | इसके बाद जिस भी chat को देखना चाहते है उस पर क्लिक करे | इसके बाद Message पर क्लिक  करे |

इसके बाद text Viewer पर क्लिक करके आप इंस्टाग्राम से डिलीट चार्ट यहाँ आसानी से देख पाएंगे |

FAQs

क्या मैं हटाए गए इंस्टाग्राम चैट को पुनः प्राप्त कर सकता हूं?

नहीं, इंस्टाग्राम से चैट डिलीट हमेशा के लिए नहीं होता है | वह मैसेज 30 दिन तक Trash में रहता है |

क्या इंस्टाग्राम पर Chat हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है?

यदि आपने Regularly Backup नहीं लिया या जिस Chat को ढूंढ रहे हैं वह नहीं मिल रहा है तो संभव है कि वह हमेशा के लिए डिलीट हो गया है |

Conclusion

दोस्तों, आज के लेख में हमने जाने की इंस्टाग्राम पर डिलीट चैट वापस कैसे लाये?

इसके साथ ही आपको इससे संबंधित प्रश्न भी जानने को मिले | यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई समस्या आती है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं |

हम आपके सवाल का जवाब 1 घंटे में दे देंगे | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें | इस लेख मे बीएस इतना ही फिर अगले लेख में नए  लेख के साथ मुलाकात होगी |

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |

Leave a Comment