इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कब मिलता है – फ्री में

दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कब मिलता है? तो यह लेख सिर्फ आपके लिए है |

आपने तो इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा blue tick जरूर देखा होगा | आप तो जानते हैं कि यह blue tick Username के साथ जुड़ा होता है | मतलबी आप एक Verified Instagram User है |

इससे आपको बहुत बड़ा फायदा होता है मुख्य रूप से इससे Famous, credibility और Instagram Followers पर बढ़ती है |

लेकिन सब लोगों के पास blue tick नहीं होता, क्योंकि इसके कुछ कारण भी हैं तो इस लेख में आप जानेंगे कि इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कब मिलता है और इसके बारे में पूरी जानकारी क्या है |

तो चलिए शुरू करते हैं |

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कब मिलता है 2024

Instagram blue tick verification एक ऐसा process है जिसमें ये ध्यान रखा जाता है कि account किसी असली व्यक्ति को संबंधित रखता है। इसके लिए account owner की identity verify की जाती है |

दोस्तों इसके साथ ही, अकाउंट को instagram की eligibility requirements के आधार test किया जाता है।

यदि Account पूरी तरह से सक्षम है तो instagram user को एक blue tick मिलता है जो account verified होने का signifies है |

दोस्तों अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक देखना चाहते हैं तो आप अपने इंस्टाग्राम पर Blue Tick ले सकते हैं | मैंने एक आर्टिकल लिखा हुआ है जिसमें बताया है कि Instagram Par Blue Tick Kaise Kharide आप उसे जाकर जरूर पढ़ें |

दोस्तों, एक बात आप अवश्य जाने के लिए हर एक person Instagram blue tick के लिए योग्य नहीं होता है |

Instagram के strict guidelines होते हैं | यह guidelines निर्धारित करते हैं कि कौन-कौन verification कर सकता है और कौन नहीं |

इसके लिए आपको कुछ इस eligibility requirements पूरी करनी होती है | तो चलिए पहले जानते हैं वह कौन सी eligibility requirements है, जो आपको पता होनी चाहिए |

  • आपको एक public figure, celebrity या brand representative होना चाहिए।
  • आपके Instagram Profile में complete और accurate bio होनी चाहिए।
  • आपके Instagram Account पर कम से कम एक post होना चाहिए।
  • आपका account public होना चाहिए।
  • आपका account active और update होना चाहिए।

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक के लिए अप्लाई कैसे करें?

Instagram Par Blue Tick Kab Milta Hai

सबसे सबसे पहले आपको ऊपर बताए गए इस eligibility requirements को पूरा करना होगा | यदि आप इस eligibility requirements को पूरा करते हैं तो आप verification के लिए apply कर सकते हैं |

इसको पूरे विस्तार से step by step नीचे बताया गया है | सिर्फ आपको हमारे बताए गए steps को follow करना है |

Step 1: सबसे पहले आप अपने Instagram profile पर जाएं | उसके बाद ऊपर right corner में दिए गए तीन होरिजेंटल लाइंस पर क्लिक करें |

Step 2: उसके बाद settings में जाकर account पर क्लिक करें |

Step 3: इसके बाद आप अपना name enter करें और अपनी Id या बिजनेस डॉक्यूमेंट की फोटो attach करें | अब आप Submit पर क्लिक करें |

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने के लिए कुछ टिप्स

दोस्तों, जितना आप इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाना आसान समझते हैं दरअसल उतना आसान नहीं है लेकिन नीचे बताए गए हमारे कुछ टिप्स आपको इस Blue Tick Verification करने के लिए बहुत उपयोगी हो सकते हैं |

  • एक strong online presence बनाएं।
  • इंस्टाग्राम पर active रहें और अपने followers के साथ regularly interact करें।
  • Press coverage हासिल करें।
  • अपने niche के दूसरे verified accounts के साथ network बनाएं।

Instagram verification अप्लाई करने के बाद इसे वेरिफिकेशन पूरा होने में कुछ समय ला सकता है | यदि आपने पूरी तरह से पात्रता को पूरा किया है और अपने insta account को active रूप से बनाएं रखे हैं तो आपके verified होना अधिक संभावना है |

Also Read:

Instagram Ko Facebook Se Kaise Hataye

Instagram Me Block List Kaise Dekhe

FAQs

क्या इंस्टाग्राम वेरीफिकेशन फ्री होता है?

हां, इंस्टाग्राम वेरीफिकेशन बिल्कुल फ्री होता है इसमें आपको कोई hidden charge देने की आवश्यकता नहीं है |

क्या इंस्टाग्राम वेरिफिकेशन पाने के लिए मिनिमम फॉलोअर्स की रिक्वायरमेंट होती है?

नहीं, इंस्टाग्राम वेरिफिकेशन पाने के लिए मिनिमम फॉलोअर्स की रिक्वायरमेंट नहीं होती है |

क्या आम लोग भी इंस्टाग्राम वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं?

नहीं, अगर आप eligibility requirements  को पूरा नहीं करते हैं या आपके अकाउंट के activity में changesआते रहते हैं, तो blue tick को हटा दिया जा सकता है।

क्या इंस्टाग्राम वेरीफिकेशन मिलने के बाद blue tick हमेशा रहेगा?

नहीं, इंस्टाग्राम वेरीफिकेशन मिलने के बाद blue tick हमेशा नहीं रहेगा| यदि आप eligibility requirements  को पूरा नहीं करते हैं या आपके अकाउंट activity में changes आते रहते हैं तो आपके blue tick को तुरंत हटा दिया जाता है |

इंस्टाग्राम वेरीफिकेशन होने में कितना समय लगता है?

यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है इसका कोई निश्चित समय नहीं है, यदि आप पूरी तरह से इस eligibility requirements  को पूरा किया है तो आपको जल्दी वेरिफिकेशन का मैसेज मिलेगा |

Conclusion

दोस्त, आपने इस लेख में जाना कि इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कब मिलता है और इसके बारे में और भी कोई अधिक जानकारियां प्राप्त करने को आपको मिली है |

यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो मुझे Comment Box में जरूर बताएं | हमारी पूरी टीम आपकी समस्या का हल comment के द्वारा reply देगी |

ऐसे ही और जानकारियां जाने के लिए हमारे website पर आए | दोस्तों हमारे वेबसाइट पर Banking और Tech से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध है |

इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद |

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |