Telegram Account Delete Kaise Kare 2024 – नया तरीका

दोस्तों, क्या आप Telegram Account Permanently Delete करना चाहते हैं, लेकिन आपको नहीं पता कि टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें, तो आप सही जगह पर आ चुके हैं |

दोस्तों, हमें कभी किसी न किसी कारण से Telegram Account Delete करना पड़ता है, लेकिन हम नहीं चाहते कि हमारे जो टेलीग्राम अकाउंट में डिटेल से वह भी डिलीट हो जाए |

इसीलिए हम उस Data को अलग जगह पर Save कर लेते हैं, इसीलिए मैं इस लेख में यह भी बताऊंगा कि Telegram Account Delete करने से पहले आप अपना Data कैसे Save कर सकते हैं |

मैंने Computer, iOS और Android Mobile तीनों में ही Telegram Ka Account Kaise Delete Kare बताया है |

तो चलिए शुरू करते हैं !

Telegram Account Delete Kaise Kare 2024 – Step By Step

Telegram Account Delete Kaise Kare

दोस्तों, मैंने आपको पहले ही बताया था कि Telegram Account Permanently Delete करने के लिए तीनों में ही कंप्यूटर, आईओएस और एंड्रॉयड मोबाइल में बताया है |

इसीलिए बिना देर किया हम सबसे पहले Android Mobile में टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें, जानेंगे |

दोस्तों, मैं सबसे पहले Android में Telegram Account Delete करने का प्रोसेस बताने जा रहा हूं, क्योंकि आप में से बहुत लोग के पास Android Mobile ही होगा |

Telegram Account Delete करने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें |

Step 1: सबसे पहले Telegram App को खोलें |

Step 2: उसके बाद Three Horizontal Lines पर क्लिक करें |

Step 3: उसके बाद Settings में जाएं |

Telegram Account Delete Kaise Kare

Step 4: उसके बाद Privacy and Security पर क्लिक करें |

Telegram Account Delete Kaise Kare

Step 5: उसके बाद If Away For पर क्लिक करें |

Step 6: उसके बाद Telegram Account Delete करने की Time Period को Select करे |

Telegram Account Delete Kaise Kare

दोस्तों, अब आपने Telegram से Account Delete कर लिया है देखा अपने Telegram Se Account Kaise Delete Kare इसका Answers कितना आसान था और आप इसी तरह परेशान हो रहे थे |

यह भी पढ़े : Instagram Par Collaboration Kaise Kare

iOS Me Telegram Account Kaise Delete Kare

दोस्तों यदि आप iOS के User है तो मैंने आपके लिए भी Instagram Account Delete करने की पूरी प्रोसेस नीचे बताया है, सिर्फ आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना है |

Step 1: सबसे पहले Telegram App को Open करे |

Step 2: उसके बाद Settings में जाएं |

Step 3: उसके बाद Privacy and Security पर क्लिक करें |

Step 4: उसके बाद If Away For पर क्लिक करें |

Step 5: उसके बाद Telegram Account Delete करने की Time Period को Select करे |

दोस्तों, अब आपने iOS Device में Telegram Account Kaise Delete Kare अच्छी तरह से जान लिया है | यदि इसे आप Computer के द्वारा करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आगे बढ़ना होगा |

यह भी पढ़े : Instagram Story Views Kaise Badhaye

Computer Me Telegram Account Kaise Delete Kare

कंप्यूटर में Telegram Account Delete करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें |

Step 1: सबसे पहले आप My Telegram में जाए |

Step 2: Country Code के साथ अपना Phone Number Enter करें |

Step 3: उसके बाद Next पर Click करे |

Step 4: आपके कंप्यूटर में Telegram App में कंफर्मेशन कोड आएगा |

Step 5: उसके बाद Telegram Messenger को Open करे |

Step 6: कोड को Copy करके और नीचे Enter कर दें, उसके बाद से Sign In पर क्लिक करें |

Step 7: उसके बाद Delete Account पर Click करे |

Step 8: उसके बाद से टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने का कारण बताकर नीचे Delete My Account पर क्लिक कर दें |

Step 9: अब Yes, Delete My Account पर Click करे |

दोस्तों, अब अपने कंप्यूटर में भी टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने का प्रोसेस जान लिया है |

Telegram Account Delete करने से पहले Data Save कैसे करे

दोस्तों, कभी कभी हमारे Telegram Account में कुछ Data होता है, जिसे Telegram Account Delete करने से पहले Save करना जरूरी होता है |

नीचे बताया जा रहा है कि कैसे आप अपने टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने से पहले Data Save कर सकते हैं |

Step 1: Telegram App को खोलेंs|

Step 2: Top Left Corner में 3 Horizontal Lines पर क्लिक करें |

Step 3: उसके बाद Settings में जाएं |

Step 4: उसके बाद Advanced में जाएं |

Step 5: उसके बाद Export Telegram Data पर Click करे |

Step 6: उसके बाद Export को Select करना है |

एक बार आपने अपना Telegram Data को अपने चुने गए फाइल्स में सेव कर लिया तो आपका Telegram Account Delete करने के लिए Ready हो जाएगा |

FAQs

टेलीग्राम अकाउंट मोबाइल से डिलीट कैसे करें?

टेलीग्राम अकाउंट मोबाइल से डिलीट करने के लिए सबसे पहले आप Telegram App को ओपन करके Three Horizontal Lines पर क्लिक करें, उसके बाद Settings में जाकर प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी पर क्लिक करके, इस If Away For पर क्लिक कर दें | अब Time Period को सेलेक्ट करके टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करें |

क्या टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने से टेलीग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है?

नहीं, टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको Time Period को सेलेक्ट करना होता है, जो आप सबसे आखरी स्टेप में करते हैं, इसके मुताबिक आप टेलीग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं या कुछ समय के लिए |

मोबाइल से टेलीग्राम अकाउंट डिलीट नहीं होने पर क्या करें?

यदि आपका टेलीग्राम अकाउंट मोबाइल से डिलीट नहीं हो रहा है तो आप अपना Telegram Account कंप्यूटर के द्वारा भी डिलीट कर सकते हैं |

Conclusion

दोस्तों, अब आप ने आखिरकार अच्छी तरह से जान लिया कि Telegram Account Delete Kaise Kare और टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने से पहले डाटा सेव कैसे करें?

यदि आपको टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें इससे संबंधित कोई भी परेशानी आ रही है तो नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताएं, मैं आपको जल्दी Reply दूंगा |

इसके अलावा बैंकिंग और पैसे कमाने के तरीके से संबंधित सभी जानकारी जाने के लिए आप हमारे Telegram Chhanel से जुड़ सकते हैं |

आपने अपना कीमती समय देकर हमारे वेबसाइट को अंत तक पढ़ा | इसके लिए आपका बहुत ही धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |