Instagram Ko Facebook Se Kaise Hataye | इंस्टाग्राम को फेसबुक से कैसे हटाए

क्या आप जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम को फेसबुक से कैसे हटाए? तो इस लेख में आप अंत तक बने रहिएगा |

इंस्टाग्राम और फेसबुक दो ऐसे social media platforms हैं जो इंडिया बहुत लोकप्रिय हैं। लोग आम तौर पर अपने Facebook accounts को अपने Instagram accounts से लिंक करते हैं

शायद आप Instagram का इस्तमाल नहीं कर रहे हैं और नहीं चाहते हैं कि आपका Instagram activity फेसबुक पर दिखायी दे या फिर आप चाहते हैं कि दोनों प्लेटफॉर्म अलग – अलग रहें।

इसका कारण कुछ भी हो सकता है, यहां आपको बताया जा रहा है कि आप किस तरह से अपने Instagram को facebook से हटा सकते है।

तो चलिए शुरू करते हैं!

Instagram Ko Facebook Se Kaise Hataye – 2024 का नया तरीका

दोस्तों, इंस्टाग्राम को फेसबुक से हटाना बहुत ही आसान है और इसके Steps तो इतनी आसान है जिनको देखकर आप बहुत खुश होंगे नीचे steps by step पूरे विस्तार से बताया गया है कि Instagram Ko Facebookसे कैसे हटाए, तो कृपया मेरे steps को फॉलो करें |

  • Instagram को open करें
  • Profile page पर जाएं
  • Three horizontal lines पर click करें
  • Privacy andSetting पर जाएं
  • Account पर click करें
  • Sharing to others Apps पर click करें
  • Facebook पर click करें

Step 1: Instagram को open करें

सबसे पहले, अपने मोबाइल पर Instagram app को Open करें। अगर आप Android moblie इस्‍तेमाल कर रहे हैं, तो आपको इंस्‍टाग्राम ऐप को app drawer  या अपने home screen पर मिलेगा।

अगर आप iPhone  इस्‍तेमाल कर रहे हैं, तो आपको Instagram app अपने home screen पर मिलेगा। Instagram app को open करें |

Step 2: Profile page पर जाएं

जब आप Instagram app को Open कर लें, तो आपको स्क्रीन के bottom right corner में अपनी profile picture देखेंगे।

Step 3: Three horizontal lines पर click करें

आपके profile page के टॉप right corner में तीन horizontal lines  होंगी।

Step 4: Privacy andSetting पर जाएं

Instagram menu में scroll करते हुए privacy and Setting विकल्प को खोजें।

Step 5: Account पर click करें

इंस्टाग्राम सेटिंग्स menu में, आपको कुछ option दिखाएंगे। अपने Instagram account setting को देखने के लिए “अकाउंट” ऑप्शन पर टैप करें।

Step 6: Sharing to others Apps पर click करें

अपने Instagram account setting में, आपको कुछ option दिखाएंगे। “Sharing to others Apps ” पर click करें, ताकि आप देख सकें कि आपके Instagram account से किस-किस social media platforms  को link किया गया है।

Step 7: Facebook पर click करें

Sharing to others Apps menu में “फेसबुक” विकल्प पर click करें, ताकि आप अपने फेसबुक अकाउंट की सेटिंग को देख सकें।

Step 8: इसके बाद आप Account Center पर क्लिक करें |

Step 9: जब आप Account Center में आ जाएंगे तो उसमें आप Account और Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Step 10: अब आप Facebook Profile पर क्लिक करें |

Step 11: अब आप Remove Facebook from Account Center पर क्लिक करें |

Step 12: Next Page में आप Continue पर क्लिक करें |

Step 13: इसके बाद आप Remove के ऑप्शन पर क्लिक करें |

अब आपका Facebook Account अपने आप ही आपके Instagram से हट जाएगा मतलब कि डिस्कनेक्ट हो जाएगा |

Also Read:

Instagram को Facebook से हटाने के फायदे

Instagram Ko Facebook Se Kaise Hataye

दोस्तों, जब आप इंस्टाग्राम को फेसबुक अकाउंट से हटाने की सोचते हैं तो आपको एक सबसे बड़ा फायदा होता है | वह फायदा यह होता है कि जब आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करेंगे तो फेसबुक पर शेयर नहीं होती है |

क्योंकि जब आपका Instagram account, फेसबुक अकाउंट में जुड़ा होता है तो Instagram account पर शेयर करने वाली कोई भी चीज फेसबुक पर automatically show करने लगती है |

FAQ?

इंस्टाग्राम को फेसबुक से हटाने का क्या करण होता है?

इंस्टाग्राम पर फेसबुक से हटाने के अनेक कारण हो सकते हैं, लेकिन सबसे मुख्य कारण होता है कि जब हम इंस्टाग्राम को फेसबुक से हटा देते हैं तो हमारे द्वारा की जाने वाली पोस्ट फेसबुक Show नहीं करती है |

क्या इंस्टाग्राम को फेसबुक से हटाने पर फेसबुक डिलीट हो जाता है?

नहीं, इंस्टाग्रामको फेसबुक से हटाने पर फेसबुक डिलीट नहीं होता है| यदि आप चाहते हैं फेसबुक को डिलीट करना है तो आपको इससे अलग से डिलीट करना होगा |

क्या मैं इंस्टाग्राम से फेसबुक को हटाने के बाद फेसबुक को उपयोग कर सकता हूं?

हां, आप इंस्टाग्राम से फेसबुक को हटाने के बाद फेसबुक को उपयोग कर सकता है |

क्या इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने पर फेसबुक अकाउंट भी डिलीट हो जाता है?

नहीं, इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने पर फेसबुक अकाउंट नहीं डिलीट होता है, उसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं |

Conclusion

दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि अभी तक आप मेरे लेख को पढ़कर इंस्टाग्राम को फेसबुक से हटा चुके होंगे |

Banking और Tech Related आप कोई भी आर्टिकल चाहते हैं तो मुझे Comment Box में जरूर बताएं | हम उस पर अगले ही दिन आपके लिए आर्टिकल लिखेंगे | यह मेरा वादा है |

हमारी पूरी टीम के सिर्फ एक ही कोशिश रहती है कि हम अपने ग्राहकों को सही जानकारी के साथ आसान भाषा में समझाएं |

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद| आप अब से अगले लेख में मुलाकात होगी |

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |