इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए – बिल्कुल फ्री में

दोस्तों, क्या आप Instagram पर फेक फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं? लेकिन आप नहीं जानते कि इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? तो इस लेख से आपको बहुत मदद मिलने वाली है |

इंस्टाग्राम आज के दुनिया में एक ऐसी Social Media Platform है, जहां करोड़ों लोग active users होते हैं | Instagram बिजनेस के लिए अनेक Product Promote करने का एक बहुत अच्छा तरीका बन चुका है |

लेकिन, क्या आप जानते हैं यह काम इतना भी आसान नहीं है जितना आप समझते हैं | यहां पर आपको followers चाहिए होते हैं, इसीलिए कई लोग fake followers का सहारा लेते हैं | और इसी के साथ इससे पैसे भी छपते हैं |

यह ही नहीं आप चाहे तो Instagram Like और Instagram Reels से पैसे कमा सकते हैं | हालांकि, इसमे थोड़ा Risk है लेकिन हम तो Risk से खेलते हैं |

इस लेख में हम पूरे विस्तार से जानेंगे कि Instagram पर fake followers कैसे बढ़ाए और इससे संबंधित बहुत सारी जानकारियां भी जानेंगे |

Contents show

इंस्टाग्राम पर Fake Followers क्यों बढ़ाते हैं?

इंस्टाग्राम पर Fake Followers क्यों बढ़ाते हैं

दोस्तों, Instagram पर fake followers बढ़ाने का सबसे बड़ा reasons होता है कि वह व्यक्ति अपना बिजनेस या कोई brand बढ़ाना चाहता है तो fake followers के द्वारा easily popular कर सकता है |

Instagram आपके followers को ही देखकर आपके brand या business को famous करता है | इसके अलावा Instagram पर fake followers बढ़ाने के एक और कारण है कि लोग Instagram fake followers बढ़ाकर पैसे भी कमाते हैं |

Instagram Par Fake Followers Kaise Badhaye 2023

Fake followers वे followers होते हैं जो दरअसल artificially बनाया गया है | एक शब्द में कहे तो हुए आपके followers inactive होते हैं और आपके content से जुड़े नहीं होते हैं |

मेहनत नहीं, सिर्फ पैसा है: दोस्तों, आप 1 दिन में Instagram 1K Followers बढ़ा सकते हैं मैंने अपने लेख में इसको स्टेप बाय स्टेप बताया है, बढ़ाने के बाद तो सिर्फ पैसा ही पैसा है |

इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए – बिल्कुल फ्री में

आपको अच्छी तरह से जानते हैं कि इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स खरीदना है recommend नहीं किया जाता है, लेकिन कुछ ऐसे तरीके होते हैं जिससे आप इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं | उन तरीकों को “grey-hat” tactics के नाम से जाना जाता है |

इनसे आप अपने इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स तेजी से बढ़ा सकते हैं | नीचे कुछ तरीके बताए जा रहे हैं जिनसे आप इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं |

Method 1: Instagram Fake Accounts बनाकर

सबसे पहले तरीका यह है कि Instagram पर fake followers बढ़ाने के लिए आप fake account से बनाना शुरू कर दे | यह तरीका बहुत ही काम आता है |

यदि आपको fake account बनाने नहीं आता तो आप export से fake accounts बनवा सकते हैं और इसके बदले हुए आपसे कुछ पैसे भी ले सकता है |

Method 2: Fake Followers खरीद कर

दूसरा तरीका यह है कि आप से Fake Followers खरीदना शुरू कर दें | यह तरीका बहुत ही आसान है और ज्यादा से ज्यादा लोग यही तरीका को अपनाकर पैसे कमा रहे हैं |

यदि आपको fake followers खरीदना नहीं आता तो आप export से fake followers खरीद सकते हैं और इसके बदले वे आपसे कुछ पैसे भी ले सकता है |

Method 3: Grow Social App के द्वारा Followers बढ़ाएं

दोस्तों, Grow Social App आपके पास Direct Fake Followers बढ़ाकर नहीं देता है हालांकि इसकी मदद से आप बहुत तेजी से Instagram Followers बढ़ा सकते हैं |

इसमें जो नए Latest Features कुछ समय पहले आए हैं वह बहुत कमाल के हैं | मेरी राय से आप अभी इसी समय Grow Social Website सर्च करके उसके Grow Social App Latest Features जरूर पढ़ें, आपके होश उड़ जाएंगे |

इसकी मदद से आप इंस्टाग्राम पर automatic direct messages अपने Followers को कर सकते हैं | इसके साथ ही यह linking और tags आपको create करके दे देता है |

यह नहीं इसमें आपको schedule post का भी ऑप्शन मिलता है मतलब कि आपने एक समय पर इस पोस्ट को जाना है, select कर दिया | वह उस समय पर Post Upload हो जाएगा, आपका उस समय फोन या कंप्यूटर ऑन हो चाहे ना हो |

Method 4: Get Insta App के द्वारा Followers खरीदकर

दोस्तों, आज के जमाने में मेरे ख्याल से जो सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐप यूज होता है तो उसका नाम Get Insta है |

क्योंकि इस वेबसाइट पर जाकर आप Followers खरीद सकते हैं, हालांकि दाम कुछ ज्यादा नहीं है, आप उसे आसानी से Pay कर सकते हैं |

इतना ही Get Insta App के द्वारा आप फॉलोअर्स के साथ Like भी खरीद सकते हैं | मेरे ख्याल से आपको अभी Get Insta वेबसाइट पर जाकर इन सब के बारे में थोड़ा जानना होगा, तभी आपकी समझ बढ़ेगी |

Method 5: Buffer App के द्वारा Followers बढ़ाएं

दोस्तों, आज के लिस्ट में जो सबसे आखरी Followers तेजी से बढ़ाने वाला ऐप है तो उसका नाम Buffer है | इसको आप इस्तेमाल करके अपने Instagram Post, Stories, और Reels को schedule पर लगा सकते हैं |

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट जो शेड्यूल में First Comment भी डाल सकते हैं | इसके जरिए आप बहुत तेजी से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं |

यह ही नहीं Buffer App के साथ आप Hashtags को Create भी कर सकते हैं जैसे कि मैंने अपने बहुत से लेख में बताया है कि हैशटैग का कितना महत्व होता है |

इसके अलावा इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं,  सभी को मैं बता नहीं सकता आपको Buffer वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में थोड़ी जानकारी तो लेनी होगी |

दोस्तों, मेरे बताए गए कुछ तरीकों से मुझे उम्मीद है कि आपको Instagram Par Fake Followers Kaise Badhaye अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा और क्या इसमें खतरा है यह भी |

Also Read:

Instagram Id Ka Password Kaise Pata Kare

Instagram Par Username Kaise Change Kare

Instagram Par Blue Tick Kab Milta Hai

क्या इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स बढ़ाने से अकाउंट डिलीट हो जाएगा?

दोस्तों, बहुत लोगों की समस्या यह है कि, जब मैं इंस्टाग्राम पर Fake Followers बढ़ाते समय मेरे अकाउंट डिलीट ना हो, इसीलिए दोस्तों इसका भी मैंने Solution ढूंढ लिया है |

इसके लिए आप Fake Followers बढ़ाने के साथ Instagram Real Followers पर बढ़ाना शुरू कर दें, इससे इंस्टाग्राम को आपके अकाउंट पर शक नहीं होगा और आप अपना काम करते रहेंगे |

इसके अलावा अपने अकाउंट को और सुरक्षित रखने के लिए आप Instagram Stories Views ज्यादा लाएं |

आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि यह कैसे लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है, मैंने इसके लिए भी अलग से लेख लिख दिया है |

मेरे बातों को ना मानते हुए, यदि आप इसी तरह ज्यादा Fake Followers Daily बढ़ाने लगेंगे तो आपका Account Delete भी हो सकता है |

इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स बढ़ाने बढ़ाने के क्या नुकसान है

दोस्तों, मैंने पहले ही कहा था कि इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स बढ़ाने जब आप बढ़ाते हैं तो वह fake followers आपके content से जुड़े नहीं होते हैं, इससे आपका engagement rate कम होने लगता है |

आपका content ज्यादा audience तक नहीं पहुंच पाता है | इसी वजह से Instagram के algorithms fake followers को easily पहचान लेते हैं | यदि पहचान लिए तो आपके account को suspend भी कर सकते हैं |

Fake Followers से बचने के टिप्स

इंस्टाग्राम पर Fake Followers से बचने के लिए नीचे दिए गए कुछ tips को याद रखें | ये tips आपके बहुत काम आने वाले हैं |

  • अपने अकाउंट का private रखें |
  • जितना हो सके अपने followers के साथ interact करें |
  • एक बात ध्यान रखें कि सिर्फ अपने niche से related hashtags का उपयोग करें |
  • अपने अकाउंट को regularly update करते रहे |

FAQs

क्या Fake Followers बढ़ाने से हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट को कोई नुकसान पहुंचती है?

हां, Fake Followers बढ़ाने से हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट को कोई नुकसान पहुंचती है| यह पूरी तरह से illegal तरीका है इससे आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को बंद कर दिया जा सकता है |

क्या Fake Followers बढ़ाने से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Popular किया जा सकता है?

हां, Fake Followers बढ़ाने से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को popular किया जा सकता है | इसे आप अपनी ब्रांड या बिजनेस को प्रमोट भी कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं |

फेक फॉलोअर्स के कारण इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट होने से कैसे बचाएं?

इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट रखें जितना हो सके फॉलोवर्स के साथ इंटरेक्ट करें, उसके साथ ही हमेशा अपडेट करते रहें और ज्यादा फेक फॉलोअर्स ना बढ़ाएं |

फेक फॉलोअर्स बढ़ाना ज्यादा अच्छा है कि रियल फॉलोअर्स?

इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ाना अच्छा है इससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट सुरक्षित रहता है, इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स बढ़ाने से आपका अकाउंट डिलीट भी हो सकता है |

क्या इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपकी सहायता लिया जा सकता है?

जी हां, आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कुछ famous app की सहायता ले सकते हैं, जैसे कि Get Insta, Buffer और Grow Social App है |

Conclusion

दोस्तों, इस लेख में अपनी अच्छी तरह से जाना है कि इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? और इनसे संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त की है |

जैसा कि मैं आखरी बार कहता हूं कि फेक फॉलोअर्स बढ़ाना illegal तरीका है इससे अपने account को बंद किया जा सकता है | तो मेरे सुझाव है कि जितना हो सके आप फेक फॉलोअर्स ना बढ़ाएं |

यदि यह लेख पसंद आया हो तो हमारी Telegram channel से जुड़े और अपने दोस्तों के साथ share करें |

Banking से संबंधित सभी जानकारी इस Website पर उपलब्ध है | कोई भी समस्या आने पर नीचे दिए गए Comment Box में जरूर पूछें हम जल्दी Reply देंगे |

आपका बहुत ही धन्यवाद! आप किसी अगले लेख में मिलते हैं |

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |