इंस्टाग्राम पर यूजरनाम कैसे चेंज करे 2024 – सिर्फ 1 मिनट में

यदि आप Instagram User है और आप अपना इंस्टाग्राम पर Username चेंज करना चाहते हैं, लेकिन आप नहीं जानते हैं कि इस इंस्टाग्राम पर Username कैसे चेंज करें, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें |

हमें कई कारणों से Instagram Username चेंज करना पड़ जाता है जैसे कि हमारा पुराना Instagram यूजरनाम काफी ज्यादा दिन के हो गया है और हाल ही में हमने अपना नाम बदल लिया है तो हमें अपने Instagram पर यूजरनाम चेंज करने की जरूरत पड़ती है |

इस लेख में आपको पूरे विस्तार से step by step बताया गया है कि इंस्टाग्राम पर यूजरनाम कैसे चेंज करे और इससे संबंधित कई सारी जानकारी भी आपको शेयर की गई है |

तो चलिए बिना देर के शुरू करते हैं |

इंस्टाग्राम का Username क्यों चेंज करना चाहिए?

Instagram Par Username Kaise Change Kare

Instagram Change की process शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि Instagram Username चेंज करना क्यों जरूरी है, इसके कई कारण हो सकते हैं जिसको नीचे दिया गया है |

  • आपने कुछ दिन पहले ही नाम बदला हो |
  • आपका पुराना यूजरनेम बहुत लंबा हो जिससे कि आपको इस याद करने में बहुत मुश्किल होती हो |
  • आपको एक प्रोफेशनल यूजरनेम चाहिए |

अब हम आगे जानेंगे कि Instagram पर Username कैसे चेंज करें? इसके लिए आपको आगे पढ़ना होगा |

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए : यदि आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाना है तो वहां पर Instagram Reels बनाकर और Instagram Fake Followers बढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं, इन्हें अच्छी तरह से अपने लेख में बताया है |

इंस्टाग्राम पर यूजरनाम कैसे चेंज करे 2024 – 5 मिनट में

Instagram Par Username Kaise Change Kare

Instagram पर Username चेंज करना बहुत ही आसान है| नीचे आपको step by step पूरी तरह से बताया गया है, सिर्फ आपको हमारे steps को follow करना है और आप आसानी से Instagram username चेंज कर सकते हैं |

Step 1: Instagram Open करें

जिस अकाउंट में आप अपना user name बदलना चाहते हैं उस अकाउंट में आप अपने मोबाइल में Instagram App को Open करें |

Step 2: Profile में जाएं

अब आप अपने Instagram Profile में जाएं | इसके लिए आप Profile icon पर क्लिक करें, जो right side में ऊपर corner में दिया होता है |

Step 3: Edit Profile पर जाएं

जब आप प्रोफाइल पेज पर पहुंच जाएंगे तो आप Edit Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें, जो आपके Bio के नीचे दिया होता है |

Step 4: Username Edit करें

अपना Username edit करें, अपना नया यूजर नेम, username के ऑप्शन में इंटर करें | ध्यान रखें की आप किसी और का यूजरनेम इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं | आपका यूजरनेम सिर्फ आपके लिए होता है और यह सबसे यूनिक होना चाहिए |

Step 5: Username save करें

Username Edit करने के बाद आप उसे Save कर ले | Save करने के लिए Done बटन पर क्लिक करें | जो आपके स्क्रीन की top right corner में होता है | जैसे ही आप Done के बटन पर क्लिक करते हैं, आपका पुराना Username नया Username में Update हो जाएगा |

Step 6: Instagram Profile को चेक करें

आप तुरंत अपने Profile Page पर जाकर देखें कि क्या आपका नया Username Update हो गया है कि नहीं | आप अपना New Username अपने Profile picture के नीचे देख सकते हैं |

दोस्तों, अब आप ने आखिरकार Instagram पर Username Change कर लिया है आप चाहे तो Instagram Username कुछ अच्छा रख सकते हैं, जो कि आगे बताया गया है |

Instagram पर Username क्या रखे?

दोस्तों, आप अपने मुताबिक इंस्टाग्राम पर यूजरनेम कुछ भी रख सकते हैं, आपको यह पूछने की जरूरत नहीं है कि इंस्टाग्राम पर यूजर नेम क्या रखें?

आप चाहे तो गूगल पर सर्च यह keyword search कर सकते हैं, Instagram Stylish Font Generator और अपने मुताबिक Stylish Font सेलेक्ट कर सकते हैं |

लेकिन दोस्तों जब आप Instagram Username Change करते हैं तो आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी होगी जो आगे बताया गया है |

इंस्टाग्राम पर यूजरनेम चेंज करते समय इन बातों को ध्यान दें

दोस्तों, ऊपर बताएगा प्रोसेस के दौरान आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए |जो नीचे दिया गया है |

  • आपका पुराना Username किसी और यूजर के लिए available हो जाएगा |
  • आपका पुराना Username आपके नया यूजर नेम को redirect नहीं करेगा |
  • आपका पुराना Username इंस्टाग्राम पर Search नहीं होगा |

Also Read:

इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन हाइड कैसे करें

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कब मिलता है

इंस्टाग्राम को फेसबुक से कैसे हटाए

FAQs

इंस्टाग्राम यूजर नेम कैसे चेंज करें?

सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें >> प्रोफाइल में जाएं >> “Edit Profile” पर जाएं >> Username edit करें >> Username Change को save करें |

क्या इंस्टाग्राम यूजरनेम दोबारा चेंज किया जा सकता है?

हां, यदि यूजरनेम चेंज किए हुए 14 दिन से अधिक हो रहा है तो आप इंस्टाग्राम यूजरनेम दोबारा चेंज कर सकते हैं |

Conclusion

दोस्तों, इस लेख में अपनी जाना कि इंस्टाग्राम पर यूजरनाम कैसे चेंज करे? और इससे संबंधित बहुत जानकारी जानी है |

यदि आपको यह लेख अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें और हमारे Telegram Channel से जुड़ना ना भूलें |

यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई समस्या आती है तो नीचे दिए Comment Box में जरूर बताएं | हम आपके प्रश्न का उत्तर बहुत ही जान दे देंगे |

इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद |

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |