Simply Save SBI Credit Card Benefits in Hindi

Simply Save SBI Credit Card Benefits in Hindi: दोस्तों, क्या आप एसबीआई के ग्राहक हैं और क्या आप एक अच्छा Benefits देने वाला क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए सबसे बेहतर Simply Save SBI Credit Card है, लेकिन यह बेहतर क्यों है, इसको मैंने इस लेख में SBI simply save credit card benefits को बताकर साबित कर दिया है |

जी हां, आप सही सोच रहे हैं मैंने इस लेख में simply save credit card benefits पूरी अच्छी तरह से बताया गया  है और Online Apply कैसे करते हैं? यह भी जानने को मिलेगा |

दोस्तों, यदि आप ऑनलाइन खरीदारी करने के साथ travel करते हैं तो आपके लिए सबसे बेहतर SBI Prime Credit Card होगा |

मैंने इस लेख को लिखने से पहले बहुत सारे आर्टिकल को पढ़कर देखा, उन आर्टिकल में जानकारी तो सही बताई गई थी, लेकिन लेख ऐसा लिखा गया था इसको पढ़कर कुछ समझ में नहीं आ रहा था |

इसीलिए मैं यह नहीं चाहता कि आपको doubts पूरी तरह से Clear ना हो, आपको यह लेख समझ में ना आए | इसीलिए मैंने इस लेख में बहुत ही आसान भाषा में अपने शब्दों को आप को समझाने की कोशिश की है |

बिना देर किए चलिए शुरू करते हैं!

SBI Simply Save Credit Card Key Highlights

दोस्तों, हम बारी बारी से इस credit card को अच्छी तरह से समझते हुए अपना concept पूरी तरह से clear करेंगे | एक बात तो पूरी तरह से साफ है कि यह Credit Card उस व्यक्ति के लिए सबसे बेहतर है जो व्यक्ति ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या ऑनलाइन शॉपिंग करता है |

नीचे कुछ आपके लिए ऐसे की Key Highlights बताए जा रहे हैं, जिनको आप पढ़कर इस SBI simply save credit card benefits की एक समझ पाएंगे|

  • यह एक Lifestyle Credit Card है जो आपको Minimum Renewal Fee के साथ मिलता है |
  • इसमे Milestone को पूरा करने पर आपको Annual Fee की छूट मिल जाती है |
  • आप जितना ज्यादा इस कार्ड को Online में use करेंगे उतना ज्यादा आपको Reward Points मिलेगा |
  • इस Simply Save SBI Card के Banking Facility बहुत ही अच्छी है |

इन Key Highlights को पूरे विस्तार से जानने के लिए आगे पढ़ें |

Simply Save SBI Credit Card Benefits in Hindi

Simply Save SBI Credit Card Benefits in Hindi

मैं उम्मीद करता हूं कि ऊपर बताए गए सभी जरूरी बात आपको आप समझ चुके होंगे और अब finally हम जानेंगे कि SBI Simply Save Credit Card benefits क्या है? इसके बारे में नीचे आपको विस्तार से बताया गया है |

1. Welcome Benefit

यह क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाने के बाद, यदि आप 60 दिनों के अंदर इस क्रेडिट कार्ड के सहायता से ₹2000 खर्च करते हैं तो आपको 2000 bonus reward points दिए जाएंगे |

2. Lifestyle Benefits

दोस्तों, यदि आप इस कार्ड की सहायता से movies, departmental stores, grocery और dining  से जगह पर खर्च करते हैं तो आपको प्रत्येक ₹150 खर्च करने पर 10x reward points दिया जाएगा |

इसके अलावा, यदि आप इस कार्ड की सहायता से Other Categories खर्च करते हैं, तो आपको प्रत्येक ₹150 खर्च करने पर 1reward points दिया जाएगा|

3. Renewal Fee Waiver

दोस्तों, यदि आप SBI Simply Save Credit Card की सहायता से ₹1,00,000 से अधिक spend करते हैं तो आपके इस SBI Simply Save Credit Card Annual Fee, ₹499 माफ कर दिया जाएगा |

लेकिन यह छूट सिर्फ 2 साल के लिए ही applicable है उसके बाद से आपको SBI Simply Save Credit Card Annual Fee देना होगा |

4. Fuel Benefits

दोस्तों, यदि आप किस SBI Simply Save Credit Card की मदद से इंडिया के किसी भी पैट्रोल स्टेशन पर जाकर ₹500 से ₹3000 के बीच पेट्रोल भरवा आते हैं तो आपको उसमें से एक 1% की Fuel surcharge दी जाएगी |

5. Global Acceptance

आप इस क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Save Credit Card) को सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि Overall world में इस्तेमाल कर सकते हैं | आप किसी विदेश में चले जाएं, इस क्रेडिट कार्ड को आप Online Shopping या अन्य दूसरी खरीदारी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं|

6. Balance Transfer

दोस्तों, आप इस क्रेडिट कार्ड के सहायता से अपने एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर बहुत ही Low Interest Rate में कर सकते हैं |

7. Flexipay

दोस्तों, इस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से यदि आप ₹2500 से अधिक खरीदारी करते हैं तो आप चाहे तो अपनी खरीदारी वह EMI में Convert कर सकते हैं और एक time period चुनकर, उस समय अवधि में अपना पैसा चुका सकते हैं |

Simply Save SBI credit card Fees and Charges in Hindi

दोस्तों, आपने इस simply save credit card benefits अच्छी तरह से जान चुके हैं, लेकिन आपको SBI Simply Save credit card Chargeको जानना होगा |

जिससे कि आप यह decide कर पाए क्या SBI simply save credit card मेरे लिए सही है? क्या यह चार्ज है मैं चुका पाऊंगा? इसीलिए मैंने SBI simply save credit card charge नीचे बता दी है|

Type of ChargeFee
Annual feeRs.499
Renewal feeRs.499
Finance chargeUp to 3.50% per month (42% per annum)
Cash advance fee 2.5% of the transaction amount or Rs. 500 (whichever is higher)
Cash payment feeRs.250
Overlimit2.5% of overlimit amount or Rs.600 (whichever is higher)
Late paymentRs.0 to Rs.500: NIL
Rs.500 to Rs.1,000: Rs.400
Rs.1,000 to Rs.10,000: Rs.750
Rs.10,000 to Rs.25,000: Rs.950
Rs.25,000 to Rs.50,000: Rs.1,100
Rs.50,000 and above: Rs.1,300
Payment dishonor fee2% of the amount (minimum of Rs.500)
Cheque payment feeRs.100
Statement retrievalRs.100 per statement which is over 2 months old
Card replacementRs.100 to Rs.250
Fee for increasing credit limitRs.200 per request for increase
Dynamic and static conversion fee3.50% (except for SBI Elite and Aurum credit cards)
1.99% SBI Elite and Aurum credit cards)
These charges are applicable for transactions greater than or equal to Rs.1,000.
Network change feeRs.200 per request for network upgrade or network downgrade
Foreign currency transaction fee3.50% (except for SBI Elite and SBI Aurum credit cards)
1.99% (SBI Elite and Aurum credit cards)
Rewards redemption feeRs.99 (only on cash redemption, gifts, and specific vouchers)
Overdue finance charge3.65% per month (43.8% per annum)

ध्यान दें: दोस्तों, यहां कुछ SBI Simply Save Credit Card के कुछ जरूरी Charge बताए गए हैं इसके अलावा आपको कई तरह से चार्ज देना पड़ता है | अधिक जानकारी जाने के लिए आप SBI Bank की Official Website पर Visit करें |

Documents required for Simply Save SBI credit card In Hindi

SBI simply save credit card apply करने से पहले आपके पास कुछ जरुरी documents होने चाहिए |

  • Identity proof
  • Income proof document
  • Bank statement
  • Address proof
  • PAN card
  • Passport size photograph

यदि यह दस्तावेज आपके पास है तो आप sbi simply save credit card apply करने के लिए पूरी तरह योग हैं, Apply कैसे करते हैं? इसको आगे बताया गया है |

Eligibility for Simply Save SBI credit card In Hindi

दोस्तों, अब यदि आप आप Simply save SBI credit card को अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास यह Eligibility  होना चाहिए |

  • Apply करने वाला व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए |
  • उस व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से कम और 70 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए |
  • उस व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए |
  • उस व्यक्ति के पास एक अच्छा Income Source होना आवश्यक है |

यदि आपके पास यह पात्रता है तो आपको SBI Simply Save Credit Card Apply करने में कोई परेशानी नहीं आएगी, लेकिन अभी भी आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत है जो आगे बताया गया है |

How to Apply for Simply Save SBI Credit Card Online In Hindi?

दोस्तों, Online Apply करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:

Step 1: सबसे पहले आप SBI Card की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं |

Step 2: अब आप Apply पर क्लिक करके Apply Now पर क्लिक करें |

Step 3:  अब आपके सामने एसबीआई बैंक की सभी Credit Card Apply करने के लिए दिख रहा होगा |

Step 4: उसमें से आप Simply Save SBI Credit Card को सेलेक्ट करें |

Step 5: आपसे पूछे जाने वाले सभी डिटेल्स को इंटर करके, अपने फॉर्म को Submit कर दे |

यदि आपको SBI Simply Save Credit Card Apply Online करने में कोई कोई परेशानी आ रही है तो आप SBI Credit Card Customer Care Number पर Call कर सकते हैं, एसबीआई का कस्टमर केयर नंबर इस लेख के आखिरी में है |

Simply Save SBI Credit card customer care number

यदि आपको इस SBI Simply Save Credit Card से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप SBI Simply Save Credit Card Customer Care Number 1860-180-7777 पर Call कर सकते हैं |

SBI Simple Save Credit Card Customer Care Number: 1860-180-7777

FAQs

क्या SBI Simply Save Credit Card से कैश निकाल सकते है?

जी हां, आप SBI Simply Save Credit Card से कैश निकाल सकते है, लेकिन पैसे निकालने के लिए ग्राहक को 2.5% या ₹450 तक का लेनदेन शुक्ल देना होता है |

SBI Simply Save Credit Card Apply करने से पहले क्या करना चाहिए?

SBI Simply Save Credit Card Apply करने से पहले आप इस क्रेडिट कार्ड के Benefits, Charges, Documents और पात्रता देखना चाहिए |

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने में कौन से दस्तावेज लगते हैं?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपके पासIdentity proof, Income proof document, Bank statement, Address proof, PAN card और Passport size photograph जैसे जरूरी दस्तावेज होने चाहिए |

Conclusion

दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आपको Simply save SBI credit card benefits in hindi में समझ में आ गया होगा, और इस क्रेडिट कार्ड से संबंधित जितनी भी जानकारी इस लेख में आपके साथ share की थी वह सभी आपको समझ में आ आया होगा |

आप SBI simply save credit card की अच्छी तरह से charge देखना है, उसके बाद डाक्यूमेंट्स, उसके बाद अपनी income को उसके बाद कोई action लेना है |

SBI simply save credit card apply करने के बाद क्या करना चाहिए | सभी जानकारी जानने के लिए हमारी Telegram Channel से जुड़े | वहां पर आपको इससे संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध है |

आपका बहुत धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |