Simplyclick SBI Credit Card Benefits in Hindi – लाभ, चार्जेस, दस्तावेज, आवेदन कैसे करे

क्या आप उन लोगों में से एक है जो ऑनलाइन शॉपिंग में ज्यादा इंटरेस्ट रखते हैं, तो आप के लिए सबसे उपयुक्त simplyclick SBI credit card का इस्तेमाल करना है, लेकिन ऐसे में सवाल उठता है यह ही क्यों?

दोस्तों, जैसे ही आप इस simplyclick SBI credit card को लेते हैं आपको तुरंत welcome benefit में ₹500 के amazon gift card दिया जाता है, जो आप online shopping में इस्तेमाल कर सकते हैं |

इसके अलावा इस कार्ड पर partner brand जैसे, Amazon, BookMyShow, Cleartrip, Lenskart आदि के जरिए shopping करने पर आपको बहुत सारे rewards points और benefits दिए जाते हैं |

दोस्तों, SBI Simplyclick credit card benefits की तो यह अभी शुरुआत थी, इस लेख में मैंने Simplyclick SBI Credit Card Benefits के बारे में एक-एक करके बताया है और इसके साथ ही SBI simply click credit card charges, और इस कार्ड को अप्लाई करने के लिए documents, eligibility तथा कुछ परेशानी आने पर SBI simply click credit card customer care number भी बताया गया है |

बिना देर की है चलिए शुरू करते हैं !

Credit Card Key Highlights In Hindi

दोस्तों, Simplyclick SBI Credit Card के फायदे तो बहुत सारे हैं लेकिन मैं एक overview देना चाहूं तो जो मुख्य फायदे हैं जिसके अंतर्गत आपको कई फायदे मिलते हैं, उनको नीचे बताया गया है |

लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है मैंने इसको Simplyclick sbi credit card benefits in hindi वाले heading में अच्छी तरह से बताया है |

  • आपको ऐसे में एक बहुत ही अच्छा milestone rewards मिलता है | मतलब कि आपको एक Task दिए जाते हैं उसे आप कंप्लीट कर देते हैं तो आपको offer और benefit दिए जाते हैं |
  • ऐसा कार्ड में आपको annual fee की छूट भी मिल जाती है |

आपके मन में एक सवाल अभी उठा रहा होगा कि वह milestone rewards कौन से हैं जिसको पूरा करने पर हमें Offer दिए जाते हैं, हमें Annual Fee की छूट कब मिलती है तथा क्या इस कार्ड के Other Benefit नहीं है? इन सभी सवालों के जवाब आपको आगे बताया गया है |

Simplyclick SBI Credit Card Benefits In Hindi 2024

Simplyclick SBI Credit Card Benefits एक Overview एक आपको ऊपर दिए गए हेडिंग से मिल गया होगा, लेकिन चलिए अब हम इसको Overview को विस्तार से जानते हैं |

मतलब की Simplyclick SBI Credit Card Benefits को विस्तार से एक-एक करके जानते हैं, क्योंकि इस लेख में आने का मकसद आपके लिए यह भी जानना था, इसलिए मैंने इसको विस्तार से बताया है |

1. Rewards point benefits

यदि आप Simplyclick SBI Credit Card को Partner Website (Amazon, BookMyShow, Cleartrip, Lenskart) जैसे जगह पर Online Shopping करते हैं तो आपको 10x Reward Points हर ₹100 खर्च पर मिलते हैं |

यदि आप Simplyclick SBI Credit Card को दूसरे Online Shopping पर इस्तेमाल करते हैं तो आपके द्वारा ₹100 खर्च करने पर आपको 1 Reward Points दिए जाएंगे |

2. Milestone rewards

दोस्तों, इसका Simplyclick SBI Credit Card में आपको एक ऑफर के तौर पर Milestone rewards दिया जाता है | मतलब कि यह एक आपके लिए ऐसा Task होता है, जिसको पूरा करने पर आपको Offer और Benefit मिलते हैं |

इसका मतलब कि यदि आप 1 साल में इस Simplyclick SBI Credit Card को इस्तेमाल करके ₹1 लाख  या ₹2 लाख खर्च करते हैं तो आपको e-Vouchers के तौर पर ₹2,000 दिए जाते हैं |

3. Annual fee waiver

दोस्तों, इस Simplyclick SBI Credit Card का 1 साल में Annual Fee (₹499) लिया जाता है, लेकिन यदि आप 1 साल में इस कार्ड (SBI Simplyclick Credit Card)  को इस्तेमाल करके ₹1 लाख  खर्च कर देते हैं तो आपका Simplyclick SBI Credit Card Annual Fee माफ कर दिया जाएगा |

4. Worldwide Acceptance

दोस्तों, आप इस Simplyclick SBI Credit Card को Internationally कर सकते हैं | मतलब कि आप सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि दूसरे देश में भी जाकर इस कार्ड (Simplyclick SBI Credit Card) को Online Payments करने के लिए कर सकते हैं |

5. Fuel benefit

दोस्तों, यदि आप इस SBI Simply click credit card को इस्तेमाल करके पेट्रोल भरवाते हैं तो आपको 1% का fuel surcharge माफ़ कर दिया जाएगा, लेकिन एक शर्त यह है कि 1% fuel surcharge तभी माफ़ किया जाएगा, जब आप ₹500 से लेकर ₹3000 के बीच में पेट्रोल भरवा आते हैं|

6. Flexipay Option

दोस्तों, यदि आप इस कार्ड को इस्तेमाल करके ₹2,500 से अधिक कोई सामान खरीदते हैं ,तो आप उसे EMI purchase में Convert कर सकते हैं, मतलब कि आप एक time select कर सकते हैं और उस time-period के अंदर थोड़ा-थोड़ा करके पैसा जमा कर सकते हैं |

7. Balance Transfer Facility

दोस्तों, बहुत ही काम Low Interest Rate पर आप SBI Simplyclick Credit Card से Other Bank में Balance Transfer कर सकते हैं |

आप इस लेख में हम आगे जानेंगे की SBI simply click credit card charges क्या है? जिससे कि आपको एक आईडिया लग जाए कि SBI simply click credit card apply करना क्या सही है या नहीं?

Simplyclick SBI Credit Card Fees and Charges In Hindi

दोस्तों, नीचे आपको Simplyclick SBI Credit Card Fee और Charges उसी तरह से बताया जा रहा है, तो कृपया आप इसे पूरा पढ़ना ना भूलें क्योंकि आधा अधूरा ज्ञान एक समस्या खड़ा कर सकता है |

  1. Simplyclick sbi credit card में annual Fee ₹499 है |
  2. इस credit card को Renewal कराने के लिए ₹499 है |
  3. इस Credit Card में आपसे Finance Charge 3.50% per month और 42% per annum है |
  4. इस Credit Card में आपसे cash payment fee Rs.250 लिया जाता है |
  5. Simplyclick credit card में 2.5% of Overlimit amount या Rs.600 है |
  6. इस credit card में आपसे payment dishonor fee 2% amount का या कम से कम Rs.500 है |
  7. यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड के 2 महीने पुरानी स्टेटमेंट चाहते हैं तो आपको statement retrieval Fee Rs.100 देना होगा |
  8. यदि आप card replacement करवाना चाहते हैं तो आपको card replacement fee से ₹100 से ₹250 तक देना पड़ता है |
  9. SBI Simply click credit card limit बढ़ाने के लिए आपको ₹200 request के लिए देना होगा |
Type of FeeFees
Annual feeRs.499 + GST
Renewal feeRs.499 + GST
Add-on feeNIL
Cash Advance fee2.5% or Rs. 500
Cash payment feeRs. 250 + taxes
Cash advance finance charges3.5% per month or 42% per annum
Dues between Rs.0-Rs.500NIL
Dues between Rs.500-Rs.1,000Rs.400
Dues between Rs.1,0000-Rs.10,000Rs.750
Dues between Rs.10,000-Rs.25,000Rs.950
Dues between Rs.25,000-Rs.50,000Rs.1100
Dues above Rs. 50,000Rs.1300
Overlimit fees2.5% or Rs. 600
Payment Dishonor fee2% or Rs. 500
Rewards redemption feeRs.99
Card replacement feeRs. 100 – Rs. 250
Credit limit increase feeRs. 200
Network change feeRs. 200
Cheque payment feeRs.100
Foreign currency transaction fee1.99% – 3.5%

ध्यान दें: दोस्तों, यहां कुछ Simplyclick SBI Credit Card के कुछ जरूरी Charge बताए गए हैं इसके अलावा आपको कई तरह से चार्ज देना पड़ता है | अधिक जानकारी जाने के लिए आप SBI Bank की Official Website पर Visit करें |

Eligibility for Simplyclick SBI Credit Card In Hindi

दोस्तों, अब यदि आप आप Simplyclick sbi credit card को अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Simplyclick SBI Credit Card Apply करने के लिए आपके पास यह Eligibility  होना चाहिए |

  • Simplyclick sbi credit card apply करने वाला व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए |
  • उस व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से कम और 70 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए |
  • उस व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए |
  • उस व्यक्ति के पास एक अच्छा Income Source होना आवश्यक है |

यदि आपके पास यह पात्रता है तो आपको Simplyclick sbi credit card apply करने में कोई परेशानी नहीं आएगी, लेकिन अभी भी आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत है जो आगे बताया गया है |

Documents Required For Simplyclick SBI Credit Card In Hindi

Simplyclick sbi credit card apply करने से पहले आपके पास कुछ जरुरी documents होने चाहिए |

  • Identity proof
  • Income proof document
  • Bank statement
  • Address proof
  • PAN card
  • Passport size photograph

यदि यह दस्तावेज आपके पास है तो आप SBI credit card apply करने के लिए पूरी तरह योग हैं |

How to Apply for Simplyclick SBI Credit Card Online In Hindi

Simplyclick credit card online apply करने के लिए नीचे हमारे बताये गए steps को follow करे |

Step 1: सबसे पहले आप SBI Card की official website पर जाएं |

Step 2: उसके बाद credit card के section में जाएं |

Step 3: उसके बाद SimplyCLICK SBI Credit Card को चुने |

Step 4: अब आप Apply Now पर Click करें |

Step 5: उसके बाद आपको पैन कार्ड, फोटोग्राफ, आधार नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स जैसे दस्तावेजों की Scanned Copy की जरूरत पड़ेगी |

Step 6: अब आप Start Apply Journey करने पर क्लिक करें |

Step 7: अब आप Simplyclick sbi credit card online apply कर चुके है |

इस कार्ड को अप्लाई करने के लिए आप अपने नजदीकी SBI branch पर required documents के साथ जाए और credit card apply करने की फार्म भरकर जमा कर दें |

अगर एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करना चाहते हैं तो हमारे लिखे गए पोस्ट पढ़े |

Simplyclick SBI Credit Card Customer Care Number

यदि आपको इस Simplyclick SBI Credit Card से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप Simplyclick SBI Credit Card Customer Care Number 1860-180-7777 पर Call कर सकते हैं |

SBI Simplyclick Credit Card Customer Care Number: 1860-180-7777

FAQs

क्या Simplyclick SBI Credit Card Lifetime Free है?

यदि आप Simplyclick SBI Credit Cardको ऑनलाइन इस्तेमाल करने से 1 साल में ₹1,00,000 खर्च कर देते हैं तो आपसे Simplyclick SBI Credit CardAnnual Fee नहीं लिया जाएगा | यदि इसी तरह से देखा जाए तो हर साल ₹1,00,000 खर्च कर देते हैं तो Simplyclick SBI Credit Card Lifetime Freeहै |

Simplyclick SBI Credit Card की Annual Fee कितनी है?

Simplyclick SBI Credit Card की Annual Fee ₹499 है|यह Annual Fee माफ़ कर दिया जायेगा यदि आप 1 साल में ₹1,00,000 Online Spends कर देते हैं |

SBI SimplyClick credit card apply कहां से करें?

SBI SimplyClick credit card applyआप एसबीआई क्रेडिट कार्ड की Official Website पर जा सकते हैं और वहां पर आप इसे अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले आप इसके Benefits and Charges जरूर देख लें |

Conclusion

दोस्तों, आपने इस लेख में Simplyclick sbi credit card benefits in hindi में अच्छी तरह से जान चुके हैं, लेकिन दोस्तों SBI Simplyclick credit card apply करने से पहले Simplyclick SBI credit card charges को अच्छी तरह से पढ़ कर और समझ ले और यह देख ले कि क्या आप इन चार्ज को समय पर देने के लिए योग्य है या नहीं |

इसके साथ ही आप हमारे Telegram Channel के साथ जुड़े क्योंकि इससे Credit Card से संबंधित कोई भी जानकारी आने पर आपको ठीक उसी समय notification के द्वारा सूचना पहुंचा दिया जाएगा | यदि लेख आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें, और हमारे social media पर फॉलो करें |

आपका बहुत ही धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |