SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi (2024 में)

SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi: दोस्तों, क्या आप एक अच्छा क्रेडिट कार्ड ढूंढ रहे हैं, जो आपको बहुत सारी सुविधाएं देता हो तो आपके लिए सबसे बेहतर एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड है, लेकिन इस कार्ड में क्या खास बात है?

SBI prime credit card की खास बात यह है कि इस समय मिलने वाले हैं benefits बहुत ही अच्छी है, ठीक वैसे ही जैसे low annual fee में SBI Simply Click Credit Card और SBI simply save credit card थे |

अगर आप Online खरीदारी ज्यादा करते हैं तो आप ऊपर दिए गए तीनों क्रेडिट कार्ड में से किसी को भी apply कर सकते हैं |

वहीं दूसरी ओर यदि आप reward points, welcome bonus, milestone benefits, Insurance benefits, जैसे Benefits पाना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेहतर SBI prime credit card apply करना होगा | लेकिन एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड का annual fee बहुत ज्यादा है

आज के इस लेख में हम जानेगे की SBI prime credit card benefits in hindi क्या है, और SBI Prime Credit Card Charges, SBI Prime Card Limit क्या है इसके अलावा और भी बहुत सारी जानकारी इस लेख में आपको मलेगी |

 तो चलिए बिना देर के जानते है !

SBI Prime Credit Card Key Highlights In Hindi

SBI prime credit card एसबीआई के premium credit cards बनाया गया है जो कि उन लोगों के लिए सबसे बेहतर है जो लगातार travel करते हैं और उन लोगों के लिए भी जो online purchase ज्यादा करते हैं |

निचे आपको SBI prime credit card benefits in hindi के कुछ Key Highlightsबताए जा रहे हैं:

  • इस कार्ड में आपको Welcome Gift में ₹3000 का e-gift voucher दिया जाता है |
  • इस कार्ड (SBI Prime Credit Card) में Lucrative PRIME Reward Points system है, जैसे कि आप एक बहुत ही अच्छा Reward Points प्राप्त कर सकते हैं |
  • यदि आप 1 साल में इस क्रेडिट कार्ड की सहायता से ₹3,00,000 खर्च करते हैं तो आपकी अगली साल की SBI Prime Credit Card Annual Fee माफ कर दी जाएगी |
  • यदि आप 3 महीनों में इस प्रकार की सहायता से ₹50,000 खर्च करते हैं तो आप Pizza Hut voucher ₹1,000 पा सकते है |

इस लेख में आ गए हम SBI Credit Card Limit क्या है? और SBI prime credit card benefits इस के बारे में पूरी विस्तार से जानेंगे | आप इसलिए को पढ़ना जारी रखें |

SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi

दोस्तों, अब चलिए एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के बेनेफिट्स जान लिते हैं नीचे आपको एक-एक करके सभी SBI Prime Credit Card Benefits विस्तार से बताए गए हैं, तो बिना देर के पढ़ना शुरू कीजिए |

1. Welcome Bonus

दोस्तों , इस क्रेडिट कार्ड में आपको Welcome के तौर पर एक Welcome Gift दिया जाता है, इस Welcome Gift में ₹3000 का e-gift voucher दिया जाता है |

इस e-gift voucher को आप Bata, Marks and Spencer, Hush Puppies, Pantaloons, Yatra.com पर इस्तेमाल कर सकते हैं |

2. Birthday Benefit

SBI Prime Credit Card में आपको अपने Birthday पर ₹100 spend करने पर आपको 20 Reward Points मिलता है |

3. Milestone Benefits

यदि आप इससे क्रेडिट कार्ड की सहायता से 3 महीनों में ₹50,000 खर्च करते हैं तो आपको ₹1,000 का Pizza Hut voucher दिया जाएगा |

इसके साथ ही यदि आप 1 साल में इस कांड को इस्तेमाल करके ₹5,00,000 खर्च कर देते हैं तो आपको ₹7,000 का Yatra या Pantaloons का gift vouchers दिया जाएगा |

4. Hotel Stay Benefits

किसी भी होटल में रजिस्ट्रेशन करने पर आपको 10,000 Welcome Points दिया जाता है | और इसके साथ ही इस कार्ड के सहायता से किसी भी Hotel Website पर Booking करने पर आपको ठीक उसी समय 10% का Discount दिया जाएगा |

आप अपने फास्ट होटल और 15,00 bonus points मिलेगा और इसके अलावा night stay पर ₹1,000 मिलेगा |इस कार्ड की सहायता से आप किसी भी hotel में participate करते हैं तो आप के प्रत्येक ₹100 खर्च पर आपको 10 points दिया जाएगा |

5. Insurance Benefits

दोस्तों, आपके साथ किसी भी air accident होने पर आपको Air accident insurance ₹50,00,000 का cover दिया जाएगा और यदि आपके क्रेडिट कार्ड से कोई fraud होता है तो आपको ₹1,00,000 का cover दिया जाएगा |

6. Accepted Globally

दोस्तों, आप SBI prime Credit Card का इस्तेमाल पूरे world  में कर सकते हैं | मतलब कि आप किसी भी देश में रहकर SBI prime Credit Card का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं |

7. Card Replacement Facility

दोस्तों, इस क्रेडिट कार्ड की सबसे बेहतरीन लोगों में से एक Card Replacement Facility है | मतलब यदि आपका कार्ड Lost होता है तो आप अपना SBI prime Credit Card किसी भी जगह पर रहकर और किसी भी समय Replace कर सकते हैं |

8. Add-on Cards

दोस्तों, आप बिना अधिक Annual Fee से भुगतान की है, अपने family के किसी दो सदस्यों का SBI prime Credit Card बनवा सकते हैं, लेकिन वह 18 साल से कम नहीं होना चाहिए |

SBI Prime Credit Card Fees and Charges in Hindi

दोस्तों, अब चलिए बिना देर किए SBI prime credit card charges जान लेते हैं क्योंकि SBI prime credit card fee और charges, जानना हमारे लिए बहुत जरूरी हो जाता है, जब हम इस क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करते हैं |

Type of ChargeAmount
Annual feeRs.2,999
Renewal feeRs.2,999
Add-On card feeNil
Cash advance fee2.5% of the amount withdrawn or Rs.500 (Domestic ATMs)
2.5% of the amount withdrawn or Rs.500 (International ATMs)
Finance Charges3.50% per month or 42% per annum
Payment dishonor fee2% of the payment amount; minimum of Rs.450
Statement requestRs.100 per statement (more than 2 months old)
Cash payment feeRs.250
Late payment feeFrom Rs.0 to Rs.500 – Nil
More than Rs.500 up to Rs.1,000 – Rs.400
More than Rs.1,000 up to Rs.10,000 – Rs.750
More than Rs.10,000 up to Rs.25,000 – Rs.950
More than Rs.25,000 up to Rs.50,000 – Rs.1,100
More than Rs.50,000 – Rs.1,300
Cheque payment feeRs.100
Over limit fee2.5% of the over limit amount; minimum of Rs.600
Rewards redemption feeRs.99
Foreign currency transaction3.50%

Documents required for SBI Prime Credit Card Hindi

SBI prime credit card apply करने से पहले आपके पास कुछ जरुरी documents होने चाहिए |

  • Identity proof
  • Income proof document
  • Bank statement
  • Address proof
  • PAN card
  • Passport size photograph

यदि यह दस्तावेज आपके पास है तो आप SBI prime credit card apply करने के लिए पूरी तरह योग हैं |

Eligibility for SBI Prime Credit Card In Hindi

दोस्तों, अब यदि आप आप SBI Prime Credit Card को अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको SBI Prime Credit Card Apply करने के लिए आपके पास यह Eligibility  होना चाहिए |

  • SBI Prime Credit Card Apply करने वाला व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए |
  • उस व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से कम और 70 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए |
  • उस व्यक्ति का Credit Score अच्छा होना चाहिए |
  • उस व्यक्ति के पास एक अच्छा Income Source होना आवश्यक है |

अभी भी आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत है जो आगे बताया गया है |

How to Apply for SBI Prime Credit Card Online In Hindi?

दोस्तों, SBI Prime Credit Card Apply करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:

Step 1: सबसे पहले आप SBI Card की Official Website पर जाएं |

Step 2: अब आप Apply पर क्लिक करके Apply Now पर क्लिक करें |

Step 3:  अब आपके सामने एसबीआई बैंक की सभी Credit Card Apply करने के लिए दिख रहा होगा |

Step 4: उसमें से आप SBI Prime Credit Card को सेलेक्ट करें |

Step 5: आपसे पूछे जाने वाले सभी डिटेल्स को इंटर करके, अपने फॉर्म को Submit कर दे |

यदि आपको SBI Prime Credit Card Apply Online करने में कोई कोई परेशानी आ रही है तो आप SBI Credit Card Customer Care Number पर Call कर सकते हैं |

SBI Prime Credit Card Card customer care number

यदि आपको इस SBI Prime Credit Card Card से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप SBI Prime Credit Card Card Customer Care Number 1860-180-7777 पर Call कर सकते हैं |

SBI Prime Credit Card Card Customer Care Number: 1860-180-7777

FAQs on SBI Prime Credit Card

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नुकसान क्या है?

दोस्तों, एसबीआई के किसी भी Credit Card में आपको अधिक Annual Fee देना पड़ता है और इसके साथ ही इसमें लगने वाले Fee and Charges की इसकी जानकारी आप एसबीआई के Official Website पर जाकर जाने |

क्या एसबीआई की प्राइम क्रेडिट कार्ड में Add-on-cards की सुविधा है?

जी हां, एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड में Add-on-cards की सुविधा उपलब्ध है | अपने family के किसी दो सदस्यों का SBI prime Credit Card बनवा सकते हैं, लेकिन वह 18 साल से कम नहीं होना चाहिए |

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड में Welcome Benefits में क्या मिलता है?

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड में आपको Welcome Benefits में ₹3,000 का e-gift voucher दिया जाता है |

Conclusion

दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपको बहुत पसंद आई होगी, क्योंकि इस लेख में मैंने वह सभी जानकारियां बता दी है, जो आपके लिए सबसे जरूरी है और अधिक जानकारी जानने के लिए आप SBI Card का Official Website पर जाएं |

SBI Prime Credit Card के लाभ और Fee and Charges पर ज्यादा गौर कीजिएगा, क्योंकि इन दोनों पर ध्यान ना देने पर एक मुसीबत खड़ी हो जाती है |

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया है कि यदि आप Online खरीदारी ज्यादा करते हैं तो आपके लिए सबसे बेस्ट SBI Simply Credit Card रहेगा |

SBI Prime Credit Card से संबंधित हर Latest Update में रहने के लिए हमारे Telegram से जुड़े और हमारे Social Media को Follow करें, वहां पर आप Notification के द्वारा और एक Latest Update आप तक पहुंचाई जाएगी |

आपका बहुत ही धन्यवाद ! अब आपसे अगले लेख में मुलाकात होगी |

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |