एसबीआई बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरे 2024 | SBI KYC Form Kaise Bhare

हेलो दोस्तों, क्या आपका बैंक अकाउंट State Bank Of India में है? और क्या आप जानना चाहते हैं कि एसबीआई बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरे?    

तो आज के इस आर्टिकल में मैंने बहुत ही आसानी के साथ आपको बताया है कि एसबीआई बैंक का केवाईसी फॉर्म कैसे भरें और इस फार्म को भरने के लिए मैंने तीन भागों  में बांट दिया है जिससे कि आपको फार्म भरने में आसानी होगी |

दोस्तों, यदि आपने SBI Bank KYC Form घर पर नहीं लाया है तो मेरे ख्याल से आप SBI Online KYC भी कर सकते हैं |

तो चलिए शुरू करते हैं

एसबीआई बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरे 2024 – 1 मिनट में

दोस्तों, SBI Bank KYC Form भरते समय आपके पास पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, Passport Size Photo डाक्यूमेंट्स होनी चाहिए क्योंकि इसके बिना SBI Bank KYC Form को भरने में परेशानी आ सकती है |

तो चलिए अब फार्म भरना शुरू करते हैं !

एसबीआई बैंक के ग्राहकों के लिए : दोस्तों, आपको कभी भी SBI Bank Mobile Number Change करने की आवश्यकता पड़ जाए तो आप हमारे लेख पर आ सकते हैं, अपने लेख में मैंने इसको अच्छी तरह से बताया है |

SBI Bank KYC Form Kaise Bhare

Step1: Identity Details

दोस्तों, SBI Bank KYC Form में जो सबसे जरूरी है, Details भरना जरूरी होता है, वह नीचे बताया गया है |

Photograph: सबसे पहले अपना Passport साइज का एक फोटो Right side में चिपकाए |

Name of applicant: इसमें आपको पासबुक पर आपका जो नाम है वह भरना है |

Father/Spouse name: इसमें आपको अपने पिताजी का नाम भरना है, यदि आप एक महिला हैं तो आप यहां पर अपने पति का नाम भरना है |

Gender: इसमें आपको Male (पुरुष) या Female (महिला)  के आगे टिक लगाना है |

Marital Status: अगर आप शादीशुदा है तो Married के आगे टिक लगाए, अगर आप सिंगल है तो उसके आगे टिक लगाए|

Date of birth: इसमें आपको अपने आधार कार्ड से देकर जन्मतिथि भरना है |

Nationality: इसमें आपको Indian पर टिक करना है |

Status:  इसमें आपको Resident पर टीका लगाना है |

PAN: इसमें आपको अपना पैन कार्ड नंबर भरना है |

Unique identification number / Aadhaar: इसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर भरना है |

Proof of identity submitted: आप अगर अपने आधार कार्ड देना चाहते हैं तो आधार के कार्ड के आगे टिक लगाएं और आप पैन कार्ड या वोटर आईडी देना चाहते हैं तो उस डॉक्यूमेंट का नाम लिखकर और उसका फोटो कॉपी साथ में सबमिट करना होगा |

यह भी पढ़े:- Jio Payment Bank Zero Balance Account कैसे खोले?

Step 2: Address details

Address for correspondence: इसमें आपको अपना एड्रेस भरना है जो आपके पासबुक में है |

City/town/ village: इसमें आपको अपने शहर, टाउन या गांव का नाम भरना है |

State: इसमें आपको अपना राज्य का नाम भरना है |

Country: इसमें आपको India भरना है |

Pin code: इसमें आपको पिनकोड भरना है अगर आप का पिन कोड नहीं मालूम है तो आप गूगल पर आसानी से सर्च कर सकते हैं |

Contact detail: इसमें आपको वह नंबर भरना है जो आप अपने बैंक के अकाउंट खोलते समय दिया होगा |

Permanent address: इसमें आपको आप जहां रहते हैं वहां का एड्रेस भरना है |

Proof of address: इसमें आपको एक Proof of address डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा | आप चाहे तो आधार कार्ड का कॉपी करवाकर उसे इसके साथ जमा कर सकते हैं |

आपके लिए बहुत जरूरी बात : दोस्तों, सभी ग्राहक को अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट देखते रहना चाहिए लेकिन क्या बैंक जाकर | नहीं, आप Mobile Se Bank Statement निकाल सकते हैं लेकिन कैसे?

Step 3: Other details

Gross annual income detail: इसमें आपको आप अपनी सालाना इनकम के आगे टिक लगाए|

Net Worth: इसमें आपको आप अपनी कुल संपत्ति लिखेंगे|

Occupation type: इसमें आप जो भी काम करते है उसके आगे टिक लगाए|

Please tick if applicable: इसमें आप कुछ न टिक करे अगर आप यह न हो तो|

Any other information: इसको आप खाली छोड़ दे|

Signature of applicants: इसमें आपको अपना हस्ताक्षर करना है |

दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि अभी तक आपने SBI Bank KYC Form भर लिया होगा यदि आपने SBI Bank Ka KYC Form भर लिया है तो मुझे कमेंट जरूर कीजिएगा |

यह बात ज्यादा लोगों को पता नहीं होता : दोस्तों, मैं वादा के साथ कह सकता हूं कि किसी को भी ठीक से यह पता नहीं होता है कि बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए?

FAQs

एसबीआई बैंक का केवाईसी फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या चाहिए?

एसबीआई बैंक का केवाईसी फॉर्म भरने के लिए आपके पास पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए |

क्या एसबीआई बैंक का केवाईसी ऑनलाइन कर सकते हैं?

जी हां, आप ईमेल के द्वारा एसबीआई बैंक का केवाईसी ऑनलाइन कर सकते हैं |

एसबीआई बैंक का फॉर्म ऑनलाइन कहां से डाउनलोड करें?

एसबीआई बैंक का फॉर्म सीबीआई बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं |

एसबीआई बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

एसबीआई बैंक से संबंधित कोई भी परेशानी आने पर आप एसबीआई बैंक का कस्टमर केयर नंबर 1800 1234 पर कॉल कर सकते हैं |

एसबीआई बैंक का केवाईसी फॉर्म कहां मिलता है?

एसबीआई बैंक का केवाईसी फॉर्म आपको एसबीआई बैंक ब्रांच पर मिल जाएगा |

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूं कि आप बहुत आसानी के साथ एसबीआई का केवाईसी फॉर्म भर चुके होंगे | और अगर आप SBI KYC Form के बारे में कुछ “पूछना चाहते हैं “ तो आप बैंक कर्मचारी से जाकर पूछ सकते हैं जब आप SBI Bank Ka KYC Form को जमा करने जाएंगे |

यदि आपको इस SBI Bank KYC Form को बढ़ते समय कोई परेशानी आ रहे हैं तो मुझे नीचे दिए गए “Comment Box “ में जरूर बताएं, और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले |

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |