Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale 2024 | मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले

Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale : दोस्तों, क्या आप घर बैठे ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं, लेकिन क्या आपको नहीं पता कि मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले? तो यह लेख पूरा पढ़ें |

क्योंकि इस लेख में हमने 5 तरीके बताए हैं, जिनसे आप मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट आसानी से निकाल सकते हैं |

मैं जो तरीके बताऊंगा वह सभी एसबीआई पर होंगे, मैं एसबीआई के उदाहरण को लेकर मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले, इसकी पूरी जानकारी दूंगा |

मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट निकालने के जो तरीके हैं वह बहुत ही आसान है | यदि आप का एसबीआई में अकाउंट है तो आपके लिए यह जानना बहुत आसान हो जाएगा कि Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale.

तो चलिए शुरू करते हैं !

Contents show

मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले

Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale

दोस्तों, मैंने इस लेख में एसबीआई का उदाहरण दिया है | मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट निकालने के आमतौर पर 5 तरीके होते हैं, जो सभी बैंकों का लागू होते हैं |

  • Internet Banking
  • Mobile Banking
  • SBI Quick App
  • Whatsapp
  • SMS and Miss Call

जो नीचे दिए गए हैं:

1. Internet Banking

पहला तरीका इंटरनेट बैंकिंग है लगभग सभी बैंक (PNB, SBI, BOB) इत्यादि, मोबाइल से स्टेटमेंट निकालने के लिए यह सुविधा देती है | तो सबसे पहले हम भी इसी सुविधा के द्वारा मोबाइल से स्टेटमेंट निकालेंगे |

2. Mobile Banking

यदि आपका बैंक अकाउंट एसबीआई में है तो आप आसानी से एसबीआई योनो एप के द्वारा मोबाइल से स्टेट में निकाल सकते हैं, लेकिन सबसे पहले आपको एसबीआई योनो एप में यूजर नेम और पासवर्ड बनाना होगा |

3. SBI Quick App

SBI Quick App के द्वारा आप आसानी से मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट निकल सकते है, इसके लिए सबसे पहले आपको SBI Quick App Download करना होगा |

4. Whatsapp

मैंने एसबीआई का उदाहरण लिया है, यदि आप व्हाट्सएप से बैंक स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं तो आप बहुत आसानी से निकाल सकते हैं, इस लेख में मैंने इसे बहुत ही अच्छी तरह से बताया है |

5. SMS and Miss Call

मैंने एसबीआई का उदाहरण लिया है, यदि आप SMS and Miss Call से बैंक स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं तो आप बहुत आसानी से निकाल सकते हैं, इस लेख में मैंने इसे बहुत ही अच्छी तरह से बताया है |

अब चलिए इन 5 तरीकों को बारी-बारी से समझने की कोशिश करें और उन steps को देखे जिनको आप follow करके आसानी से Bank का Statement निकाल सकते हैं |

Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale 2024 – 1 मिनट में

मैने इसको SBI Bank पर बताया है | इंटरनेट बैंकिंग से स्टेटमेंट निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेट्स को फॉलो करें:

  • बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए
  • Continue to Login पर Click करे
  • Login करे
  • Account Statement पर Click करे
  • Date और Time को Select करे
  • Bank Statement देखे

Step 1: बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए

बैंक की वेबसाइट से बैंक का स्टेटमेंट ऑनलाइन निकालने के लिए सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा | यहाँ पर मैने SBI का Example दिया है |

Step 2: Continue to Login पर Click करे

अपने बैंक की official website के होम पेज पर आने के बाद अब Continue to Login पर Click करे |

Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale

Step 3: Login करे

अब आपको username और Password की मदद से Login करना होगा | username और Password enter करे, उसके बाद  Login पर click करे |

Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale

Step 4: Account Statement पर Click करे

अब आपके  सामने एक नया पेज open होगा, उसमे आप Account Statement पर Click करे |

Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale

Step 5: Date और Time को Select करे

अब आप Dateऔर Time को Select करे, जिस समय का Bank Account Statement निकलना चाहते है | यदि आप Last 6 months का स्टेटमेंट निकलना चाहते है तो आप Last 6 months को select करे |

Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale

Step 6: Bank Statement देखे

यदि आप Statement PDF Download करना चाहते है तो Download पर click करे, यदि आप Statement देखना चाहते है तो View पर click करने के बाद Go के बटन पर click करे |

इस तरह से आप Internet banking के द्वारा आसानी से Bank Account Statement निकला सकते है | यदि कोई परेशानी आती है तो कृपया Comment Box में जरुर बतलाये |

Yono App Se Bank Statement Kaise Nikale

मैने इसको SBI Bank पर बताया है,एसबीआई योनो एपसे स्टेटमेंट निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेट्स को फॉलो करें:

  • SBI YONO App में Login करे
  • My Accounts पर Click करे
  • Mini Statement पर Click करे
  • Transaction को देखे

Step 1: SBI YONO App में Login करे

सबसे पहले आपको username और Password की मदद से SBI YONO App में Login करना होगा | यदि आपको  SBI YONO App में username और Password Login करना नहीं आता है तो आप हमारी पोस्ट को पढ़े |

Step 2: My Accounts पर Click करे

SBI YONO App में Login होने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा, उसमे आप My Accounts पर Click करे |

Step 3: Mini Statement पर Click करे

My Accounts पर Click करने के बाद आपके सामने बहुत सारेoptions आएगे, उसमे से आप Mini Statementपर Click करे |

Step 4: Transaction को देखे

अब आप एसबीआई मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं जिसके अंतर्गत आपको 10 Recent Transaction देखने को मिलेंगे | यदि आप Statement PDF Download करना चाहते है तो Download पर click करे |

इस तरह से आप SBI YONO App के द्वारा आसानी से Bank Account Statement निकला सकते है | यदि कोई परेशानी आती है तो कृपया Comment Box में जरुर बतलाये |

SBI Quick App Se Bank Statement Kaise Nikale

SBI Quick App से स्टेटमेंट निकालने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:

  • SBI Quick App Download करे
  • Registration पर क्लिक करे
  • Mobile Number Enter करे
  • Account Services पर क्लिक करे
  • SMS पर क्लिक करे
  • SBI Account Number Enter करे
  • Bank Account Statement देखे

Step 1: SBI Quick App Download करे

सबसे पहले आपको आपने मोबाइल में SBI Quick App को Download करना होगा |

Step 2: Registration पर क्लिक करे

SBI Quick App को open करने के बाद Registration पर क्लिक करे |

Step 3: Mobile Number Enter करे

अब आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे, ध्यान रहे की मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से link होना चाहिए | मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Submit पर click करे | अब SMS App open होगा, आपको सिर्फ इसे Send करना है |

अब आपके मोबाइल पर एक मेसेज आएगा, उसमे SBI Quick Registration के जानकारी दी गई होगी |

Step 4: Account Services पर क्लिक करे

अब आपके सामने बहुत सारे options दिखेगे, उसमे आप Account Services पर क्लिक करे |

Step 5: SMS पर क्लिक करे

अब आपके सामने बहुत सारे options दिखेगे, 6-Month Account Statement के आगे SMS पर क्लिक करे |

Step 5: SBI Account Number Enter करे

अब आप SBI Account Number Enter और Password Enter करे, उसके बाद Submit पर click करे | इस PDF को Save करने के लिए Tab Generate PDF पर क्लिक करे |

Step 6: Bank Account Statement देखे

अब आपके मोबाइल पर एक मेसेज आयेगा, उसमे आपको बताया जायेगा की आपकी अकाउंट स्टेटमेंट मेल पर भेज दिया गया है |

Whatsapp Se Bank Statement Kaise Nikale

मैने इसको SBI Bank पर बताया है, Whatsapp से स्टेटमेंट निकालने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें:

सबसे पहले आप Whatsapp Number 90226 90226 phone में save करने के बाद Hi SBI लिखकर मेसेज करे | अब आपको एक Reply मिलेगा, जिसमे आपके अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमें और Whatsapp Services पर Registerका ऑप्शन लिखा आएगा।

यदि आपको अकाउंट बैलेंस जानना है तो आप सिर्फ 1 पर type करे | लेकिन इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको आपना नंबर रजिस्टर करना होगा | ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले आपने अकाउंट नंबर लिखकर और 7208933148 पर SMS भेजना होगा. 

लेकिन एक बात का ध्यान रखे की आप उसी नंबर पर मेसेज भेजे, जो नंबर बैंक के पास रजिस्टर है |

SMS और Miss Call Se Bank Statement Kaise Nikale

मैने इसको SBI Bankपर बताया है, SMS और Miss Call से स्टेटमेंट निकालने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें:

SMS: यदि आप SMS के द्वारा बैंक का स्टेटमेंट ऑनलाइन निकलना चाहते है तो सबसे पहले आपको आपने बैंक अकाउंट से link, Register Mobile Number से ‘MSTMT’ मैसेज टाइप करके 09223866666 इस नंबर पर Send करना है | कुछ समय बाद आप SBI Mini Statement, मोबाइल से ऑनलाइन निकल लेगे |

 Miss Call: सबसे पहले आपको आपने बैंक अकाउंट से link, Register Mobile Number से 09223866666 नंबर पर मिस कॉल करे | कुछ समय बाद आप SBI Mini Statement, आपको मिलेगी |

मैने नीचे आपके लिए टेबल बनाया है जिसमे बैंक का नाम के साथ कहा call करना है और उसका साथ ही SMS नंबर भी दिया है जिसकी मदद से आप अपने बैंक की बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है |

Bank Name Call और SMS Number
SBI (state bank of India)Call- 9223866666
SMS- 9223866666 पर ‘MSTMT’ SMS करें.
PNB (Punjab National Bank )Call- 1800-180-2223
SMS- 01202303090
BOB (Bank of Baroda)Call- 8468001122,
18005700.
HDFCCall- 1800-270-3355 1800-270-3377.
SMS- 5676712 पर ‘’TXN’ SMS करें.
Union Bank of India09223008486

बैंक के ऐप से स्टेटमेंट निकाले

दोस्तों, आप सभी को पता होगा की सभी बैंक ने अपने-अपने ऐप बनाए है | जिसपर आप अपने सभी ऑनलाइन कार्य कर सकते है | ठीक उसी तरह आप ऐप के द्बैंवारा स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं | नीचे मैने आपके आसानी के लिए बैंक का नाम और उसके ऐप के नाम दिए है |

FAQs

मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए सबसे पहले आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए >> Continue to Login पर Click करे >> Login करे >> Account Statement पर Click करे >> Date और Time को Select करे >> View पर Click करे | आप चाहे तो इस स्टेटमेंट को Download कर सकते है |

बैंक का स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे निकाले?

बैंक का स्टेटमेंट ऑनलाइन निकालने के लिए सबसे पहले आप Internet Banking Account में Login करे >> Account Statement पर Click करे >> Account Statement को Select करे >> Date और Time को Select करे >> View पर Click करे |

Conclusion

इस लेख में आपने अच्छी तरह से जाना है कि Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale और इससे संबंधित कुछ बातें भी जानी है |

मैने इस लेख में आपको 4 तरीके बताये है, आप जिस तरीके से चाहे उस तरीके से मोबाइल से बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकल सकते है | ये 4 तरीके बहुत ही आसान है |

यदि आपको यार एक अच्छा लगे तो अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा | इससे मुझे बहुत खुशी होगी |

कोई भी समस्या आने पर नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताएं | आप आपकी समस्या का समाधान जल्दी रिप्लाई करेंगे |

आपका बहुत ही धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |