Youtube Channel Se Kaise Paise Kamaye 2024

आपको जानकर हैरानी होगी कि जितना आप ब्लॉग्गिंग से, इंस्टाग्राम से और कहीं से पैसे नहीं कमा पाएंगे, उतना सिर्फ आप यूट्यूब चैनल से पैसे कमा लेंगे | लेकिन इसके लिए आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए कि यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?

इसीलिए आज के इस लेख में हम जानेंगे कि यूट्यूब पैसे कब देता है और youtube channel se kaise paise kamaye? इसी के साथ में आपको बताऊंगा कि यूट्यूब से सिर्फ ₹1000 रोज कैसे कमाए?

मैंने आपके लिए 4 दिन के research के बाद आज मैं आपको 5 तरीके यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के तरीके बताऊंगा, ऐसे के साथ में कुछ ऐसे टिप्स दूंगा जो मैंने पिछले कई सालों में अनुभव किया है|

यदि आप इस वेबसाइट पर पुराने हो तो आपको पता होगा कि मेरे बताने का तरीका कैसा है और यदि आप नए हो तो इस लेख को पढ़कर आप भी जान जाएंगे |

तो चलिए शुरू करते हैं !

YouTube Channel Se Kaise Paise Kamaye 2024

Youtube Channel Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों, एक beginner के तौर पर youtube channel से पैसे कमाने का तरीका सभी लोग google adsense बताते हैं और वह सही भी है, लेकिन जो इस समय यूट्यूब में new feature membership, youtube super chart और shopping आया है, इसको भी आपको जानना जरूरी है |

सबसे पहले आप इन तीनों के लाभ उठाएं, उसके बाद से youtube google adsense apply करें, तो चलिए जल्दी से जान लेते हैं कि यूट्यूब चैनल से कैसे पैसे कमाए?

  • Membership
  • YouTube Super Chat
  • Shopping
  • Google Adsense
  • Affiliate Marketing
  • Sponsorships Partnering with Brands
  • Merchandise Shelf

Membership

दोस्तों, आप यदि यूट्यूब से अच्छा खासा लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप कोई ऐसे चैनलों को ढूंढने जिससे आप मेंबरशिप ले सके | यदि आपने channel पसंद कर लिया है तो आप उस चैनल के membership से ले |

Youtube channel के membership लेने से चैनल से काफी सारे मुफ्त की चीज है आपको मिलती है | दूसरी तरफ youtube channel का owner आपको बहुत सारे खास फायदे भी देता है |

यह भी पढ़े : Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

यूट्यूब में मेंबरशिप क्या होता है?

दोस्तों, यूट्यूब में मेंबरशिप प्रोग्राम का एक ऐसी सुविधा होता है जिसे कंटेंट क्रिएटर्स मासिक सुक्ल के बदले अपने users को खास लाभ देते हैं जिसमें से अक्सर custom emoji, केवल मेंबरशिप लिए सदस्यों के लिए live chart, video और content जल्दी मिल जाते हैं |

YouTube Super Chat

यूट्यूब सुपर चार्ट से आप जल्दी ही फेमस हो सकते हो क्योंकि youtube super chat यूट्यूब में लेटेस्ट फीचर निकाला है |यूट्यूब में सुपर चैट से जब आप किसी को comment करते हो तो वह highlight हो जाएगा |

लेकिन उसके लिए आपको पैसा pay भी करना होगा | मान लीजिए कोई youtuber और अपने यूट्यूब चैनल पर live कुछ बता रहा है और आप भी उसे कुछ पूछना चाहते हो तो लाइव आने के कारण उस पर बहुत सारे comment आ रहे होंगे |

वैसे में आपका कमेंट शायद वो देख पाएगा, इसीलिए इस सिचुएशन है आप youtube super chat की मदद ले सकते हैं |आप उस पर super chat की मदद से पैसा पे करके अपना सबसे chat top पर ला सकते हैं जिससे कि वह आपको आपके सवाल का जवाब दे सके |

Shopping

यूट्यूब से पैसे कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है | हाल में ही यूट्यूब में नए फीचर्स लाया है, शॉपिंग का | यदि आप अपने यूट्यूब चैनल में किसी प्रोडक्ट का रिव्यू करते हैं तो आपके यूट्यूब चैनल के नीचे उसे प्रोडक्ट का लिंक आ जाएगा यूजर्स link पर क्लिक कर उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा |

इस तरह से शॉपिंग आज यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए बहुत जरूरी हो चुका है | लेकिन शॉपिंग से यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले कोई प्रोडक्ट का review वीडियो बनाना होगा |

मतलब कि आपका चैनल पूरा प्रोडक्ट रिव्यू वीडियो पर base होना चाहिए |अब चलिए आगे जानते हैं कि गूगल ऐडसेंस की मदद से यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इसके लिए आगे पढ़े |

Google Adsense

दोस्तों, यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे पुरान तरीका और सबसे आसान तरीका google adsense है | यदि आपके युटुब चैनल google adsense की मदद से मोनेटाइज हो जाता है तो आपके यूट्यूब चैनल चलते समय बीच में ad show होगा |

कोई users उस ad पर क्लिक करेगा तब आपको उसके पैसे मिलेंगे इस तरह से आप युटुब से पैसे कमा सकते हैं |

लेकिन दोस्तों गूगल ऐडसेंस लेना इतना आसान बात नहीं है | YouTube google adsense लेने के लिए कुछ शर्तें भी है जैसे youtube google adsense लेने के लिए आपके पास 3000 सब्सक्राइब, 4000 hours watch time होना चाहिए |

तो दोस्तों यदि आप यूट्यूब पर best quality content डालते हैं तो यह कोई बड़ी बात नहीं है | इसलिए आप अपना वीडियो कर length थोड़ा बड़ा रखे | यदि आप वीडियो length छोटा रखेंगे तो यह watch time पूरा होने में समय लगेगा |

Affiliate Marketing

दोस्तों, Affiliate marketing करके भी आप youtube से पैसे कमा सकते हैं | एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी प्रोडक्ट को सेलेक्ट करके उसको अपने लिंक में देते हो और कोई users उस link के द्वारा वह प्रोडक्ट को खरीदना है तो आपको कमीशन मिलता है, इसी को affiliate marketing करते हैं |

इसीलिए affiliate marketingसे youtube से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले कोई प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना होगा, उस प्रोडक्ट के niche पर आप सिर्फ वीडियो बनाए |

आप उस प्रोडक्ट के niche पर Review Video बना सकते हैं | उसके बाद अपने वीडियो में उस प्रोडक्ट के बारे में कुछ अच्छा बताएं जिससे कि यूजर्स उस प्रोडक्ट को खरीदने पर मजबूर हो जाए और आप कहे की नीचे लिंक दिया गया है|

यूजर्स उस लिंक के माध्यम से यदि उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो उस प्रोडक्ट आपको उस पर बहुत बड़ा कमीशन मिलेगा | प्रोडक्ट का प्राइस जितना ज्यादा रहेगा उसके हिसाब से आपको कमीशन भी मिलेगा |

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का पूरा प्रोसेस उदाहरण से जाने

Step 1: दोस्तों, मान लीजिए आज अपने YouTube Channel बना लिया |

Step 2: जैसे कि आप जानते हैं कि आपको YouTube से एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमाना है इसीलिए आप किसी प्रोडक्ट को डिसाइड करें, मान लीजिए अपने सिर्फ iPhone Mobile के niche को सेलेक्ट किया |

Step 3: अब सभी आईफोन प्रोडक्ट और जितने भी आईफोन के मोबाइल निकाल रहे हैं उसे पर Review Video बनाएं |

Step 4: प्रत्येक वीडियो में आईफोन के बारे में ज्यादा अच्छी-अच्छी बातें करें | वीडियो में बोले की इससे अच्छा मौका आपको कहीं नहीं मिलेगा इसीलिए इसे ख्रेदाने के लिए नीचे दिए गए लिंक की मदद ले |

Step 5: जब users आपके लिंग से उसे प्रोडक्ट को खरीद लेगा तो आपको बहुत बड़ा कमीशन मिलेगा जैसा कि मैं ऊपर बताया कि प्राइस के हिसाब से कमीशन मिलता है | आईफोन का प्राइस ज्यादा होता है इसलिए आपको ज्यादा कमीशन मिलेगा |

Sponsorships Partnering with Brands

दोस्ती, यदि आपको यूट्यूब चैनल से ज्यादा पैसे कमाने हैं तो आप sponsorships चुने, लेकिन इसके लिए आपको अपने चैनल को पॉपुलर बनाना होगा |

मतलब कि आपके चैनल को अधिकतर लोग जानते हो | इसके अलावा आपकी हर एक वीडियो पर ज्यादा View, like और Comments भी आते हो | पापुलैरिटी जब आपके पास ज्यादा हो जाएगा तो स्पॉन्सर आपको खुद ही कंटेंट करेंगे |

वह कहेंगे कि यह मेरे ऐड आप अपने वीडियो में चला दीजिए, उसके लिए मैं आपको पैसा दूंगा और आप उनसे पैसे की डील कर सकते हैं | उसके बाद वह ऐड से आप चाहे तो वीडियो के शुरू में या अंत में चला दे |

इस तरह से आप इन स्पॉन्सरशिप के माध्यम से एक अच्छा इनकम बना सकते हैं |

Merchandise Shelf

दोस्तों, Merchandise shelf के द्वारा आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसमें आपकी यूट्यूब चैनल को पॉपुलर होना बहुत आवश्यक है |

मान लीजिए आपके यूट्यूब चैनल बन गया तो आप किसी थर्ड पार्टी कंपनी को सेलेक्ट करें जो कपड़े बनाती हो और सबसे पहले आप अपना एक वेबसाइट बना ले | आप युटुब चैनल में उस कपड़े के बारे में यूजर्स को बताएं और खाए की आप इस वेबसाइट पर जाकर खरीदे |

यूजर्स उस लिंक के माध्यम से आप की वेबसाइट पर जाकर वह कपड़ा खरीदेगा और जिसने जिसे आपने third-party कंपनी से डील किया होगा वह थर्ड पार्टी कंपनी उसको कपड़े लाकर देगी, इसमें आपका भी प्रॉफिट होगा |

इस तरह से आपका यूट्यूब चैनल एक बहुत बड़ा ब्रांड में बदल जाएगा | इस काम में थोड़ा मुश्किल है लेकिन यदि आप इस काम को जान गए तो आप यूट्यूब से बहुत पैसे कमा सकते हैं |

YouTube 1000 Views Ka Kitna Paisa Deta Hai

दोस्तों, अब चलिए जान लेते हैं कि YouTube 1000 views कितने पैसे मिलते हैं? दोस्तों बात करें कि YouTube कितने View ऊपर कितना पैसा देता है इसका कोई निश्चित इनकम नहीं है |लेकिन YouTube 1000 views पर युटुब क्रिएटर को लगभग 18 डॉलर यानी 1558 तक कमाई हो सकती है |

अब तो आपको पता चल गया होगा कि यूट्यूब पैसे कब देता है? आप गूगल ऐडसेंस की मदद से पैसा कमा सकते हैं या मेरे बताएंगे सभी तरीके से पैसे कमा सकते हैं और जितने आपके यूट्यूब पर सब्सक्राइब ,लाइक भी होंगे उसके हिसाब से यूट्यूब पैसा देगा |

आपको जानना है कि 1 मिलियन व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं और यूट्यूब कितने व्यूज पर कितना पैसा देता है? इसके बारे में सभी जानकारी जानने के लिए आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं |

कितने सब्सक्राइबर होने पर यूट्यूब पैसा देता है?

यूट्यूब अकाउंट को मोनेटाइज करने के लिए सिर्फ आपको 500 सब्सक्राइब की जरूरत है और अगर आप वीडियो एडवर्टाइजमेंट से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए के पास 1000 सब्सक्राइब होना आवश्यक है |

इसके साथ ही सिर्फ सब्सक्राइब होने पर यूट्यूब पैसा नहीं देता है, इसके अलावा आपको कुछ शर्ते भी पूरी करनी होती हैं |

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए ध्यान रखें यह जरूरी बातें

यदि आपको यूट्यूब से अच्छा खासा पैसा कमाना है तो आपको सबसे पहले अपने यूट्यूब सब्सक्राइबर को बढ़ाना होगा और वीडियो पर लाइक और कमेंट को भी बढ़ाना होगा | नीचे कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं जिसकी मदद से आप यह सब कर सकते हैं |

  • यूट्यूब पर हमेशा Video Upload करें |
  • यूट्यूब वीडियो की Editing अच्छा करें |
  • यूट्यूब वीडियो में यूजर्स को Value दें |
  • यूट्यूब वीडियो में चेहरा दिखाकर बोले |
  • यूट्यूब वीडियो में जितना आसान भाषा में हो सके उतना आसान भाषा में यूजर्स को समझाएं |
  • यूट्यूब वीडियो के अंत में लाइक, सब्सक्राइब और कमेंट करने को बोले |

यूट्यूब से पैसे कब मिलते हैं?

दोस्तों, बात करे की यूट्यूब पैसे कब देता है तो यूट्यूब में 1000 सब्सक्राइबर होने पर और कुछ शर्ते को पूरा करने पर यूट्यूब आपको पैसे देता है |

इसके अलावा यदि आप मेरे बताए गए तरीको से यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं तो उनसे भी कमा सकते हैं | इसके अलावा आपको यह भी जानना जरूरी है कि यूट्यूब कितने व्यू पर कितने पैसे देता है |

क्या यूट्यूब हर महीने पैसे देता है?

यूट्यूब पर हर महीने पैसे मिलना कोई निश्चित नहीं है | यदि आप रेगुलर वीडियो डालते हैं और आपके वीडियो पर व्यूज बहुत ज्यादा आते हैं और आपके चैनल पर सब्सक्राइब भी बहुत ज्यादा है और आपका चैनल मोनेटाइज हो चुका है तो यूट्यूब हर महीने पैसे देगा |

FAQs

1 लाख व्यूज पर यूट्यूब कितने पैसे देता है?

यूट्यूब पर यदि हमेसा एक वीडियो डालते हैं और हर वीडियो पर 1 लाख व्यूज आते हैं तो आपको 1 लाख व्यूज पर एक यूट्यूब महीने का ₹30000 देता है |

यूट्यूब पैसे कब देता है?

यूट्यूब में यदि गूगल ऐडसेंस की बात करें तो जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा तब यूट्यूब में पैसे देता है |

यूट्यूब कितने व्यूज पर कितना पैसा देता है?

यूट्यूब में 1 लाख व्यूज पर ₹30000 देता है |

Conclusion

दोस्तों, कैसा लगा मेरे समझाने का तरीका है? यदि अच्छा लगा तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | जैसा कि इस लेख में हमने youtube channel se kaise paise kamaye जाते हैं? इस पर बहुत विस्तार से बात किया लेकिन आप इंस्टाग्राम चैनल से भी पैसा कमा सकते हैं|

यदि आपको दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सहायता से पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो कमेंट बॉक्स में सिर्फ उसका नाम बताएं अगले ही दिन उस पर एक पूरा लेख हाजिर हो जाएगा |

मेरे प्यारे दोस्त यदि आपको इस लेख में कुछ ना समझ में आया हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, मैं आपको उसे डिटेल में रिप्लाई दूंगा |

बहुत से लोग इस लेख को अंत तक नहीं पढ़े होंगे, यदि आपने यहां तक पहुंचा है तो आपका बहुत ही धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |