Instagram Par Blue Tick Kaise Kharide (सिर्फ 5 मिनट में)

Instagram Par Blue Tick Kaise Kharide: दोस्तों, बहुत से लोगों के मन में पहले इच्छा थी कि शायद इंस्टाग्राम पर उन Famous लोगों की तरह ही Instagram पर मेरा फोटो के आगे Blue Tick लग जाए पर सवाल था कि कैसे इतना जल्दी कोई Famous बन सकता है और कैसे इतनी आसानी से हम Blue Tick लग सकता है |

लेकिन सुनकर आप हैरान हो जाएंगे कि अब आप Instagram पर Blue Tick खरीद सकते हैं, पर आपके मन में अभी भी सवाल है कि कैसे?

तो चिंता मत कीजिए आज आप इस लेख में जानेंगे कि Instagram Par Blue Tick Kaise Kharide यह प्रक्रिया बहुत ही आसान तरीके से जानने वाले हैं और कुछ मिनटों में ही आप Instagram पर Blue Tick खरीद कर अपनी इच्छा पूरा कर लेंगे |

Instagram Par Blue Tick Kaise Kharide

इसके साथ आप यह भी जानेंगे कि Instagram पर Blue Tick खरीदने का अवसर नहीं नहीं मिला हो तो आप कैसे Instagram पर Blue Tick खरीद सकते हैं |

तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं !

Instagram Par Blue Tick Kaise Kharide 2024

दोस्तों, इधर उधर की बातें अब करना बंद करते हैं चलिए अब मेन टॉपिक पर बात करते हैं | आपको Instagram पर Blue Tick खरीदने के लिए नीचे दिए गए बस कुछ Step को Follow करना है |

दोस्तों अगर आप भी हमारी तरह Instagram Par Real Followers बढ़ाने की सोच रहे है तो मैंने 11 secrets तरीका बताया हु जिसे आप जाकर पढ़ सकते है |

Step 1: Profile में 3 लाइंस पर Click करें

Instagram Par Blue Tick Kaise Kharide

सबसे पहले आप इंस्टाग्राम के profile पर जाकर 3 लाइंस दिखेगा उस पर Click करें |

Step 2: Meta Verified पर Click करें

Instagram Par Blue Tick Kaise Kharide

इसके बाद आप Meta Verified के Option पर क्लिक करें | Meta Verified पर क्लिक करते ही आपको कई सारे इसके फायदे देखने को मिलेंगे |

जिसमें आप सबसे नीचे Sign Up के button पर क्लिक करें |

Instagram Par Blue Tick Kaise Kharide

Step 3: Pay करें

जैसे ही आप subscribe के button पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया interface खुल जाएगा जिसमें लिखा होगा कि Blue Tick खरीदने के लिए आपको कितना रुपया Pay करना है |

Instagram Par Blue Tick Kaise Kharide

 उसमें लिखा होगा कि आपको per month ₹699.00 Pay करना है | इसके बाद आपको Pay Now पर क्लिक करना है |

Instagram Par Blue Tick Kaise Kharide

Pay Now पर क्लिक करते ही आपको बहुत सारा Option मिलेगा | जिससे आप Instagram के लिए पैसा दे सकते हैं | जैसे Credit /debit card से, paytm wallet से, UPI या Redeem code से भी पैसा दे सकते हैं |

Step 4: Confirm Your Identity पर क्लिक करें

इसके बाद Meta Verified के लिए आपको Confirm Your Identity पर क्लिक करें |

Step 5: Profile Information की पुष्टि करें

इसके बाद Profile में अपना नाम चेंज करें | आप वही नाम रखें जो आधार कार्ड और पैन कार्ड में आपका नाम है |

ध्यान रखें कि Profile में clear photo लगाएं ताकि Aadhaar card और Pen card से आपका photo matche करता हो ताकि  इंस्टाग्राम वेरीफाइड आसानी से हो सके |

इसके बाद आपको set up two factor authentication को इनेबल करना है | जब यह तीनों आप कंप्लीट कर लोगे तो उसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है |

इसके बाद Account Review In Progress का ऑप्शन मिलेगा आपको फिर से Next पर क्लिक करना है |

Step 6: Confirmation करें

इसके बाद आपको चार Option मिलेगा जिसमें आपको Driving License, Passport, National ID, Card Status आपको आपको इसमें से किसी एक पर Tick करना है |इसके बाद आप उस फोटो को खींच कर Submit बटन के Option पर क्लिक करें |

इसके बाद Identity confirmation in progress मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा की 48 घंटे में वेरीफाइड हो जाएगा |

दोस्तों अगर आप अपने Instagram Par Fake Followers बढ़ाकर Famous होना चाहते हैं तो इस पर मैंने एक आर्टिकल लिखा हुआ है जाकर उसे जरूर पढ़ें |

Instagram पर Blue Tick खरीदने के लिए Meta Verified का ऑप्शन नहीं मिला तो क्या करें

Instagram Par Blue Tick Kaise Kharide

दोस्तों, यदि आपको Instagram पर Blue Tick खरीदने के लिए Meta Verified का ऑप्शन मिल जाता है तो आप Instagram पर Blue Tick खरीद सकते हैं |

 यदि आपको Meta Verified का ऑप्शन नहीं मिलता है तो आप Blue Tick नहीं खरीद सकते हैं | आपको Meta Verified का ऑप्शन नहीं मिला तो आप Instagram को notification भेज सकते हैं |

इसके लिए आपको जिस व्यक्ति को Instagram पर Blue Tick खरीदने का अवसर मिल गया है उसके profile पर जाना होगा | इसके बाद नीचे दिए गए इन Step को फॉलो करें |

Step 1: Profile में 3 लाइंस पर Click करें

सबसे पहले आप इंस्टाग्राम के profile पर जाकर 3 लाइंस दिखेगा उस पर Click करें |

Step 2: Wait List for Meta Verified Click करें

इसके बाद आपको नीचे एक ऑप्शन मिलेगा Wait List for Meta Verified पर आपको क्लिक करना है |

जैसे ही आप Wait List for Meta Verified पर क्लिक करेंगे वैसे ही Instagram पर notification चला जाएगा और आप waiting list में आ जाएंगे |

आपको waiting list में इसलिए रखा जाएगा क्योंकि 1 दिन में लाखों लोग Instagram पर Blue Tick खरीद रहे हैं |

इसके बाद आपको meta verified ऑप्शन मिलने के बाद आपको आपको कई सारे इसके फायदे देखने को मिलेंगे | जैसे आपको verified Badge मिल जाएगा |

इसके साथ ही आपका अकाउंट और अधिक सुरक्षित हो जाएगा कोई भी आपके अकाउंट को हैक नहीं कर सकता है

इसके अलावा आपको unique stickers भी मिलेगा |

दोस्तों अगर आपके Instagram Post Par Likes नहीं आ रहे हैं तो आप हमारे बताए गए तरीके अपनाये जो मैंने आर्टिकल में बताया है |

Instagram पर Blue Tick खरीदने के लिए ध्यान रखें यह बातें

दोस्तों, जल्दी से Instagram पर Blue Tick खरीदने के लिए आपको नीचे दिए गए बातों को ध्यान रखना होगा |

  • Profile में आपका Photo clear होना चाहिए |
  • Profile में वही नाम रखें जो आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड में हो |

यदि आप यह दोनों चीज सही से करते हैं तो 48 घंटे में आपको Instagram पर Blue Tick मिल जाएगा नहीं तो आपको नहीं मिलेगा |

यह भी पढ़ें:

इंस्टाग्राम पासवर्ड भूल गए तो क्या करे

इंस्टाग्राम में ब्लॉक लिस्ट कैसे देखें

इंस्टाग्राम पर यूजरनेम कैसे चेंज करें

FAQs

क्या Facebook और Twitter ट्विटर पर भी Blue Tick खरीद सकते हैं?

हां, आप इंस्टाग्राम की तरह ही Facebook और Twitter पर भी Blue Tick खरीद सकते हैं | इसके लिए आपको per month ₹699.00 Pay करना होगा |

Instagram पर Blue Tick खरीदने के लिए कितना पैसा Pay करना होगा?

Instagram पर Blue Tick खरीदने के लिए आपको per month ₹699.00 Pay करना होगा |

Instagram पर पैसा Pay करने के बाद कितने घंटे में Blue Tick मिल जाएगा?

Instagram पर पैसा Pay करने के बाद 48 घंटों में Blue Tick मिल जाएगा |

क्या Instagram पर Blue Tick खरीदने के लिए per month पैसा देना पड़ेगा?

हां, आपको Instagram पर Blue Tick खरीदने के लिए per month ₹699.00 Pay करना होगा |

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपको Instagram Par Blue Tick Kaise Kharide अच्छे से समझ में आ गया होगा | यदि आपको इंस्टाग्राम से संबंधित और भी जानकारी पानी है तो हमारे वेबसाइट पर जरूर आए |

 यदि आपको यह लेख पसंद आया होते हो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें | यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई समस्या आती है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं |

 हम आपके सवाल 1 घंटे में दे देंगे | इस लेख में बस इतना ही फिर अगले लेख में मुलाकात होगी |

Scroll to Top