Instagram Story Views Kaise Badhaye 2024 – 10 Secret तरीके

क्या आपको अभी भी Instagram Story Views बढ़ाने में दिक्कत आ रही है, तो इस लेख में उस दिक्कत का पूरा समाधान है कुछ ऐसी trick है जो आपको कहीं नहीं मिलने वाले |

मतलब कि मैंने इस लेख में 10 Trick के साथ है बताया है की Instagram Story Views Kaise Badhaye हेडिंग तो आपको दूसरे लेख पर मिल जाएंगे लेकिन मेरे जो 4 साल का experience है, वह आपको कहीं नहीं मिलेंगे |

दोस्तों, यदि आपका मकसद इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का है तो आप Instagram Reels बनाकर और इंस्टाग्राम पर Fake Followers 1 दिन के अंदर में बढ़ाकर कमा सकते हैं |

लेकिन यदि आपको अपने Instagram Account को Brand बनाना है तो आपको Instagram Story Views बढ़ाना होगा | आपको इंस्टाग्राम पर Like और Followers बढ़ाने होंगे, मैंने लाइक और फॉलोअर्स इन सभी पर लेख लिख दिया है लेकिन Instagram Story Views Kaise Badhaye. अभी तक मैंने लेख नहीं लिखा था  |

इसीलिए चलिए इसको गहराई से समझ लेते हैं कि यह काम कैसे करता है?

Contents show

Instagram Story Views Kaise Badhaye 2024

Instagram Story Views Kaise Badhaye

तो चलिए दोस्तों उन तरीकों को देखते हैं और अच्छे से समझते हैं जो कई लोगों को नहीं पता होता है, इसी कारण से Instagram Story Views नहीं बढ़ पाता है, उम्मीद करता हूं कि आप वह गलती नहीं करेंगे |

दोस्तों, मैंने जो तरीके बताए हैं उनसे आप आसानी से 1 दिन के अंदर 500 Instagram Story Views Free में बढ़ा सकते हैं इसके लिए आपको किसी App की आवश्यकता नहीं पड़ेगी | तो चलिए शुरू करते हैं !

  • Instagram Reels Viral करें
  • Instagram Followers बढ़ाएं
  • Trending Hashtags का इस्तेमाल करें
  • Facebook पर शेयर करें
  • Instagam Story Daily डाले
  • Engaging Content बनाए
  • अपने Audience के साथ Interact करें
  • Influencers के साथ Collaborate करे
  • Profile पर Story का Promotion करे
  • Instagram Story Ads चलाएं

Instagram Reels Viral करें

दोस्तों, Instagram Story Views Free में बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको Instagram Reels Viral करना होगा |

जैसे ही आपका Instagram Reels Viral होगा आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा फॉलोअर्स आने लगेंगे, उसी कारण से आपके Instagram Story Views बढ़ने लगता है |

इंस्टाग्राम रिल्स वायरल कैसे करें? इसको समझना आपके लिए बेहद जरूरी है, इसीलिए मैंने इसके लिए अलग लेख लिखा है तो उसको सबसे पहले पढ़ें |

Instagram Followers बढ़ाएं

दोस्तों, जैसा कि मैंने आपको बताया है कि 1 दिन में 500 Instagram Story Views Free में बढ़ाने के लिए आपके पास दो तरीके हैं तो पहला तरीका है कि आप Instagram Fake Followers बढ़ा सकते हैं |

लेकिन यह तरीका शायद आपके Instagram Account को समस्या में डाल सकता है, लेकिन जो दूसरा तरीका है Instagram Real Followers बढ़ाना, वह बेहद आसान है |

Instagram Real Followers बढ़ाने के तरीके सिर्फ आपको पता होना चाहिए | इंस्टाग्राम रियल फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए, इसके लिए मैंने अलग से लेख लिखा है और उसमें मैंने कुछ ऐसे तरीके बताएं जिससे आप Instagram Real Followers बढ़ाकर पैसे भी कमा सकते हैं |

जितना अधिक आपके Instagram पर Instagram Followers होंगे, उतना अधिक आपके Instagram Story Views जल्दी से बढ़ेंगे |

Trending Hashtags का इस्तेमाल करें

Instagram Story Views Kaise Badhaye

Instagram Story Views कैसे बढ़ाए, इसका सबसे अच्छा उपाय है कि आप अपने Instagram Story में Trending Hashtags का इस्तेमाल करना शुरू कर दें |

मेरे कहने का मतलब यह है कि जो आप Instagram Story बना रहे हैं उससे संबंधित Instagram Story गूगल से सर्च करके निकाले और अपने Instagram Story में उसको use करें |

Trending Hashtags का इस्तेमाल करना अपने आप में एक बहुत बड़ा कला है, इसको कैसे इस्तेमाल किया जाता है?

इसको जानने के लिए आप मेरे Instagram पर 1k फॉलोअर्स 1 दिन में कैसे बढ़ाएं, इस लेख को पढ़े | मैंने इसमें पूरे विस्तार से Trending Hashtagsको समझाया है, स्टेप बाय स्टेप बताया है कि आपको कैसे क्या करना है |  

Facebook पर शेयर करें

दोस्तों, Instagram Story Views पर ज्यादा पाने के लिए आप अपने Instagram Story को Facebook पर जरूर शेयर करें |

यदि आपके फेसबुक पर Friends होंगे तो वह सभी आपके Instagram Story को देखेंगे और लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आ जाएंगे | यहां से आपके Instagram Story को अच्छी तरह से देख पाएंगे |

ऐसा नहीं है कि Instagram Story को फेसबुक पर शेयर करने से आपका सिर्फ Instagram Story Views बढ़ रहा है, थोड़ा दिमाग लगाइए यदि आपका Instagram Story पसंद आ जाता है तो आपके फॉलोअर्स भी जल्दी से बढ़ने लगेंगे और यदि आपके Followers जल्दी से बढ़ने लगेंगे तो आप कुछ समय बाद Instagram से पैसे भी कमाने लगेंगे |

Instagam Story Daily डाले

दोस्तों, सबसे ज्यादा लोग जहां मेहनत नहीं करना चाहते हैं वह है Instagam Story Daily Post करना, लेकिन यह सबसे जरूरी है यदि आपको Instagram Story Views बढ़ाना है तो आपको Instagam Story Daily डालना होगा |

Instagam Story Daily Post करने से कई फायदे होते हैं पहला तो आपके साथ यूजर्स बने रहते हैं दूसरा Instagam Storyपर View आता है तीसरा इंस्टाग्राम आपके अकाउंट को प्रमोट करता है |

इसीलिए आज से और अभी से इंस्टाग्राम पर Daily Story डालना शुरू कर दें |

पैसे कमाने के लिए एक चीज पर निर्भर मत रहे: दोस्तों, आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के साथ ही Youtube पर Subscribe बढ़ा कर पैसे कमा सकते हैं, जो बहुत ही आसान है क्योंकि मैंने जो तरीके बताए हैं वह आपको कहीं नहीं मिलेंगे |

Engaging Content बनाए

Instagram Story Views Kaise Badhaye

दोस्तों, अपने ऑडियंस का ध्यान attract करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram Story Creative और eye-catching विजुअल वीडियोस का इस्तेमाल करना होगा |

आप जितना अधिक Creative Content बनाएंगे, उतना ज्यादा उस पर Instagram Story Views आएगा | Instagram Story Views Kaise Badhaye इसका main tricks यही है |

मेन मुद्दा यही है कि आपका कांटेक्ट आपकी users को कितना अच्छा लगता है, तभी तो Views बढ़ेगा |

इंस्टाग्राम पोस्ट को जल्दी प्रमोट करने के लिए: इंस्टाग्राम आपके पोस्ट को कुछ कारण से प्रमोट करता है, मतलबी Instagram Boost Post क्या होता है हमारे लेख से जाने |

अपने Audience के साथ Interact करें

दोस्तों, यदि आप 500 Instagram Story Views Free में daily बढ़ाना चाहते हैं तो आप आज से comments, direct message और mention का जवाब देना शुरू कर दें |

आप जितना अधिक अपने ऑडियंस के साथ को connection बनाकर रखेंगे, उतना ही अधिक आपकी Instagram Story पर Views आएगा |

इसी के साथ Interactive features का इस्तेमाल करना आपके लिए शुरू में बहुत जरूरी है | इंस्टाग्राम पर polls, quizzes, question stickers  जैसे Interactive features available होते हैं जैसा कि आप जानते हैं |

आप इसको इस्तेमाल करके आसानी से अपने audience को encourage कर सकते हैं, जिससे कि आप की Story View बहुत जल्दी बढ़े |

Influencers के साथ Collaborate करे

आज बहुत से लोग Instagram Story View App के द्वारा बढ़ा रहे हैं, लेकिन यह ज्यादा दिन तक नहीं टिकेगा | एक दूसरा तरीका है जिससे आप बहुत जल्दी Instagram Story View बढ़ा सकते हैं |

वह तरीका है Influencers के साथ collaboration करना है, आप सबसे पहले बड़े following वाले Influencers या अकाउंट के साथ Collaborate करें |

यह  आपकी Instagram Story को एक बड़ा ऑडियंस प्रोवाइड कर सकता है | जिससे कि आपका Instagram Story बहुत जल्दी इनक्रीस हो सकता है | हां मानता हूं कि थोड़ा कठिन है, लेकिन इसमें फायदा भी बहुत ज्यादा है |

Profile पर Story का Promotion करे

Instagram Story Views Kaise Badhaye

दोस्तों,यह तरीका ज्यादा लोगों को पता नहीं होता है क्योंकि इस तरीके से ज्यादा अंतर नहीं पड़ता है लेकिन यह छोटा सा तरीका भी आपके लिए बहुत जरूरी है |

आप अपने Bio में call-to-function add जरूर करें या फिर आप अपने प्रोफाइल पर specific story highlights करना ना भूलें |  इससे क्या होता है कि आपके followers को आपकी current story पर ध्यान जाता है |

Instagram Story Ads चलाएं

दोस्तों, यह तरीका ऐसा है कि इस तरीके से आप पैसे भी कमा सकते हैं मतलब की Instagram Story Ads चलाएं  | इंस्टाग्राम में बहुत से advertising platform है जिसका उपयोग करके अपनी instagram story को आप आसानी से प्रमोट कर सकते हैं |

इससे क्या होता है कि इंस्टाग्राम पर Story Views तो बढ़ते हैं इसी के साथ आपका अच्छा खासा Income भी हो जाता है |

दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि Instagram Story Views Kaise Badhaye यह आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा, यदि हाँ, तो कमेंट जरूर कीजिएगा |

FAQs

क्या इंस्टाग्राम में ट्रेंडिंग हैशटैग्स को इस्तेमाल करने से इंस्टाग्राम स्टोरी व्यू बढ़ाता है?

जी हां, इंस्टाग्राम में ट्रेंडिंग हैशटैग्स को इस्तेमाल करने से इंस्टाग्राम स्टोरी व्यू बढ़ाता है, इसके साथ ही पोस्ट वायरल होने का चांस बढ़ जाता है |

क्या इंस्टाग्राम स्टोरी व्यू बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं?

जी बिल्कुल, इंस्टाग्राम स्टोरी व्यू बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं |

इंस्टाग्राम स्टोरी व्यू कैसे बढ़ाए?

इंस्टाग्राम स्टोरी व्यू बढ़ाने के लिए आप इंस्टाग्राम स्टोरी एड्स चलाएं , अपने ऑडियंस के साथ इंगेज करें, इसके साथ ही स्टोरी daily पोस्ट करना कभी ना भूले |

क्या इंस्टाग्राम स्टोरी को फेसबुक पर शेयर करने से व्यू बढ़ता है?

जी हां, इंस्टाग्राम स्टोरी को फेसबुक पर शेयर करने से व्यू बढ़ता है |

इंस्टाग्राम स्टोरी व्यू बढ़ाने के सबसे आसान 5 तरीके क्या है?

इंस्टाग्राम स्टोरी व्यू बढ़ाने के लिए यह पांच तरीके कुछ इस प्रकार है, इंस्टाग्राम स्टोरी ऐड चलाएं, इंस्टाग्राम स्टोरी daily पोस्ट करें ट्रेनिंग हेस्टैक का इस्तेमाल करें, Story को other सोशल मीडिया पर शेयर करें और फॉलोअर्स बढ़ाएं |

Conclusion

दोस्तों, इस लेख में आपने बिल्कुल अच्छी तरह से समझा है कि Instagram Story Views Kaise Badhaye मैंने आपको इसमें जो 10 तरीके बताए हैं जो आपके लिए बेहद जरूरी है |

इसीलिए मैं आप से उम्मीद करता हूं कि Instagram Story Views Kaise Badhaye आगे से इसमें कोई परेशानी नहीं आएगी मेरे ख्याल से हम तो आपको 500 Instagram Story Views फ्री में बढ़ाना कितना easy लग रहा होगा |

यदि आपको अभी भी इससे संबंधित कोई परेशानी आती है तो मुझे Comment Box में जरूर बताएं और हमारे Telegram Channel से जुड़े हैं, मैं आपको और भी कुछ trick बताऊंगा जो मैंने कई सालों में अनुभव किया है |

दोस्तों, आज के लिए सिर्फ इतना ही, फिर किसी अगले लेख में मुलाकात होगी |

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |