HDFC Moneyback Plus Credit Card Benefits in Hindi (लाभ, पात्रता, और दस्तावेज)

HDFC Moneyback Plus Credit Card Benefits in Hindi : दोस्तों, क्या आप ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा करते हैं और ऐसे में आप क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सबसे बेहतर HDFC Moneyback Plus Credit Card होगा | लेकिन इसमें क्या खास बात है?

इस क्रेडिट कार्ड की यह खास बातें की इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन शॉपिंग जैसे Swiggy, Amazon, Flipkart, Big Basket पर खरीदारी करते हैं तो आपको Reward Points और Cash Back बहुत ही ज्यादा मिलता है |

इसके अलावा Online Shopping के लिए एक और बेहतर Credit Card है जिसका नाम HDFC Freedom Credit Card है उसमें भी बहुत ही अच्छा Benefits मिलता है |

लेकिन आज के इस लेख में हम जानेंगे कि HDFC Moneyback Plus क्रेडिट कार्ड के फायदे और HDFC Moneyback Plus Credit Card Charges क्या है, इसके अलावा और भी बहुत कुछ |

तो देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं !

कृपया ध्यान दें: दोस्तों, यदि आप ऐसे ही फायदे देने वाले क्रेडिट कार्ड चाहिए तो आप HDFC Indigo Credit Card Benefits जरूर पढ़ें, इसमें भी आपको बहुत ही अच्छा बेनिफिट मिल जाता है |

HDFC Moneyback Plus Credit Card Benefits in Hindi – 10 सबसे अच्छे लाभ

HDFC Moneyback Plus Credit Card Benefits in Hindi

दोस्तों, हम HDFC Moneyback Plus Credit Card Benefits एक- एक करके समझने की कोशिश करेंगे और उसके बारे में बहुत ही अच्छा जानकारी लेंगे | मैंने आपके आसानी के लिए इसे सरल भाषा में इसे समझाया है |

तो चलिए HDFC Moneyback Plus Credit Card Benefits को अच्छी तरह से समझते हैं:

1. Welcome Benefit

दोस्तों, इस क्रेडिट कार्ड में हम सबसे पहले Welcome Benefit को जान लेते हैं तो दोस्तों Welcome Benefit में आपको 500 Cash Points मिलते हैं जिनका आप यूज Online Shopping करने के लिए कर सकते हैं |

दोस्तों, यह कोई खास बेनिफिट नहीं है लेकिन इस HDFC Moneyback Plus Credit Card के कितने फायदे हैं शायद उतने किसी और क्रेडिट कार्ड में नहीं होते होंगे |

2. 10x CashPoints

दोस्तों, 10x CashPoints को मैं आपको आसन भाषा में समझाने की कोशिश करो तो क्रेडिट कार्ड के कुछ Partner Brand है जैसे कि Reliance Smart Store, Flipkart, Swiggy, Amazon, और Big Basket हैं |

तो दोस्तों, यदि यहां पर Partner Brand पर अपने क्रेडिट कार्ड की मदद से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको 10x CashPoints मिलता है जिसका आप use उन्हीं Partner Brand पर बाद में कर सकते हैं |

क्या आप मेरी बात को समझ रहे हैं अरे समझ गए तो बहुत ही अच्छी बात है | अब चलिए हम अगले मैंने फिर से बारे में जानते हैं |

3. Gift voucher Rs.500 Benefit

दोस्तों, आप सभी एक Gift voucher को समझने की कोशिश करते हैं, तो दोस्तों इसको एक शब्द में बताने की कोशिश करो तो यदि आप इस क्रेडिट कार्ड की मदद से 1 साल में ₹50000 खर्च करते हैं तो आपको ₹500 का Gift voucher दिया जाता है मतलब यह आपको डायरेक्ट ₹500 दिए जाते हैं |

लेकिन यह मैंने यह Benefits सभी बैंकों में मिलता है | हालांकि इस क्रेडिट कार्ड मैं आपको जो Amount दिया रहता है वह थोड़ा कम रहता है, Other Credit Card के मुकाबले |

दोस्तों, एक तरह से देखा जाए तो यह आपको एक Task Complete करने को दिया जाता है इनको कंप्लीट करने पर आपको कुछ Benefits मिलता है ऐसे बेनिफिट को हम माइल Milestone Benefits के नाम से जानते हैं |

4. Two CashPoints Benefit

दोस्तों, आप चलिए हम Two CashPoints Benefit के बारे में जानते हैं | दोस्तों इस को समझना बहुत ही आसान है, जैसा कि मैं आपको बताना चाहूंगा यदि आप इस HDFC Moneyback Plus Credit Card की मदद से ₹150 खर्च करते हैं तो 2 CashPoints दिया जाता है, मतलब कि आप के प्रत्येक ₹150 पर 2 CashPoints मिलता है |

दोस्तों, इस HDFC Moneyback Plus Credit Card Benefits में कुछ दम है क्योंकि अधिकतर क्रेडिट कार्ड में यह बेनिफिट नहीं होता है |

5.  Fuel Benefits

दोस्तों, मेरे ख्याल से तो आप Fuel Benefits समझते होंगे इसको समझाना मुझे कोई खास नहीं लगता है | लेकिन यदि आप नहीं समझते तो मैं आपको बताता हूं कि यदि आप HDFC Moneyback Plus Credit Card की मदद से पेट्रोल भरवाते हैं तो आपको 1% का fuel surcharge छूट दिया जाता है |

लेकिन आप ज्यादा खुश मत होइए इस बेनिफिट्स को पाने के लिए कुछ Terms and Condition होते हैं उसको जाकर दिखये | यह यह यह Terms and Condition आपको एचडीएफसी बैंक ऑफिशल वेबसाइट पर मिल जाएगा |

यदि आप इस Fuel Benefits को पूरी अच्छी तरह से समझने के लिए अपनी जिगरीयार दोस्त की मदद लेना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा अगले ही दिन इस पर एक लेख हाजिर हो जाएगा |

6. Annual fee Offer

दोस्तों, अब हम Annual fee Offerकी बात करते हैं जैसे कि आपको नाम से समझ में आ रहा है कि वार्षिक शुक्ल पर कुछ छूट है | दोस्तों, बिल्कुल आपने सही पकड़ा है |

यदि आप इस HDFC Moneyback Plus Credit Card मदद से ₹50,000 1 साल में खर्च करते हैं तो आपकी इस क्रेडिट कार्ड पर लगाने वाले HDFC Moneyback Plus Credit Card Annual fee पूरी तरह से माफ कर दी जाएगी |

7. EMI Benefits

दोस्तों, यदि आप कोई सामान ज्यादा पैसों का है तो उसे वापस क्रेडिट कार्ड के मदद से खरीदते हैं तो इस HDFC Moneyback Plus Credit Card EMI Benefits यह है कि आप से EMI पर Convert कर सकते हैं |

लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ Terms and Condition को Follow करना होगा जोकि एचडीएफसी बैंक Official Website पर दिया है |

8. Zero Lost Card Liability Benefit

दोस्तों, इस क्रेडिट कार्ड में मिलने वाला Zero Lost Card Liability Benefit बहुत ही अच्छा है इसको समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन याद रखिए आप मेरे Website पर हैं इसलिए मैं इसको आप को समझा कर ही रहूंगा |

तो दोस्तों मान लीजिए यह दिए किशन दुर्भाग्यवश आप क्रेडिट कार्ड Lost हो जाता है या कोई Fraud हो गया है तो आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कस्टमर सर्विस पर 24 घंटे के अंदर कॉल कर दें, ऐसा करने पर क्रेडिट कार्ड से जो भी Fraud हुआ है आप पर कोई जिम्मेदारी नहीं होगी |

9. Renewal membership fee

दोस्तों, इस क्रेडिट कार्ड में आपको लेकर नहीं हुआ Renewal membership fee होता है लेकिन यदि आप एक साल में इस HDFC Moneyback Plus Credit Card की मदद से ₹50,000 खर्च कर देते हैं तो यह Renewal membership feeमाफ कर दिया जाएगा |

दोस्तों, जो व्यक्ति ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करता है उसके लिए यह एक साल में ₹50,000 खर्च करना कोई बड़ी बात नहीं होगी | शायद आप मेरी बात को समझ रहे होंगे |

10. Interest Free Credit Period

दोस्तों, सबसे आखरी बेनिफिट को चलिए जानते हैं, दोस्तों Interest Free Credit Period से समझ में आ रहा है कि इसमें कुछ Interest Rate को माफ किया जाएगा | आपने बिल्कुल सही पकड़ा है |

दोस्तों, मैं एक शब्द में समझाने की कोशिश करो तो आप जिस तारीख हो HDFC Moneyback Plus Credit Card खरीदते हैं उस तारीख से 50 दिनों तक कोई Interest Rate ऑफ पर नहीं लगता है |

इसीलिए Interest Free Credit Period इसका नाम पड़ा है|  क्या आप मेरी बात को समझ रहे हैं, बिल्कुल समझ रहे होंगे |

कृपया ध्यान दें: दोस्तों, और भी Benefits जानने के लिए एचडीएफसी बैंक ऑफिशल वेबसाइट पर Visit करें और HDFC Bank अपने बेनिफिट को कुछ दिनों बाद Change करती रहती है | इसलिए ऊपर दिए गए बेनिफिट्स को एक बार आप जाकर एचडीएफसी बैंक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जरूर चेक करें |

HDFC Moneyback Plus Credit Card Charges क्या है

दोस्तों, अब हमने HDFC Moneyback Plus Credit Card Benefits देख लिए हैं लेकिन यह आपके लिए काफी नहीं है, यदि आप इस HDFC Moneyback Plus Credit Card Online Apply करने की सोच रहे हैं तो आपके सबसे पहले एक HDFC Moneyback Plus Credit Card Charges को जाना होगा, जो नीचे बताया गया है |

Fee TypeDetails
Joining FeeRs.500
Finance Charges36% per month or 43.2% per annum
Annual FeeRs.500
Foreign Currency Markup Fee3.5% of the amount transacted
Rewards Redemption FeeRs.99 per redemption
Fuel Surcharge1%
Add-on Card FeeNA
Cash Advance Charged2.5% on the fund withdrawn
Late Payment ChargesLess than Rs.100: NIL
Rs.100 to Rs.500: Rs.500
Rs.501 to Rs.5,000: Rs.500
Rs.5,001 to Rs.10,000: Rs.600
Rs.10,001 to Rs.25,000: Rs.800
Rs.25,001 to Rs.50,000: Rs.1,100
Over Rs.50,000: Rs.1,300

दोस्तों, मैंने इस लेख में HDFC Moneyback Plus Credit Card के दस्तावेज कार्ड पात्रता क्या है यह नहीं बताया है क्योंकि एचडीएफसी बैंक के प्रत्येक क्रेडिट कार्ड के दस्तावेज और पात्रता लगभग समान होती है |

इसको जानने के लिए आप मेरी HDFC Moneyback Plus Credit Card के दस्तावेज और पात्रता क्या है इस लेख को पढ़े|

इसमें आपको फायदा है: दोस्तों, यदि आप चाहते हैं कि कॉम क्रेडिट कार्ड पर चार्ज देना पड़े और अधिक बेनिफिट मिल जाए तो आप SBI SimplyClick Credit Card Benefits और Charges जरूर पढ़ें, इसके लिए मैंने अलग से लेख लिखा है |

HDFC Moneyback Plus Credit Card Customer Care Number क्या है

यदि आपको इस HDFC Moneyback Plus Credit Card से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप HDFC Moneyback Plus Credit Card Customer Care Number 1800 202 6161 पर Call करे |

क्या आप क्रेडिट कार्ड में ज्यादा बेनिफिट पाना चाहते हैं: दोस्तों, यदि आप क्रेडिट कार्ड में ज्यादा बेनिफिट पाना चाहते हैं तो आप SBI Simply Save Credit Card या HDFC Freedom Credit Card को अप्लाई कर सकते हैं, इसके Benefits जाने के लिए हमारे लेख को जरूर पढ़ें |

FAQs on HDFC Moneyback Plus Credit Card

क्या HDFC Moneyback Plus Credit Card Offline Apply किया जा सकता है?

जी हां, आप अपने एचडीएफसी बैंक के नजदीकी बैंक ब्रांच पर जाकर HDFC Moneyback Plus Credit Card Offline Applyकर सकते हैं |

क्या HDFC Moneyback Plus Credit Card की मदद से पैसे निकाला जा सकता है?

हां, आप HDFC Moneyback Plus Credit Card की मदद से पैसे निकाल सकते हैं | लेकिन इसके लिए आपको अपने निकाले गए Amount की 2.5% Advance Charged देना होता है |

क्या HDFC Moneyback Plus Credit Card में Annual Fee माफ़ है?

नहीं, HDFC Moneyback Plus Credit Card Annual Fee माफ नहीं है, लेकिन यदि आप 1 साल में इस क्रेडिट कार्ड की मदद से ₹50,000 खर्च करते हैं तो इसकी Annual Feeमाफ कर दी जाएगी |

Conclusion

आपने इस लेख में बहुत ही अच्छी तरह से जाना है कि HDFC Moneyback Plus Credit Card Benefits In Hindi क्या है इसके अलावा आपने और भी बहुत कुछ जानना है |

लेकिन दोस्तों एचडीएफसी मनी बैक के अभी भी दो प्रकार हैं जोकि HDFC Moneyback Plus Credit Card तरह है फायदे देते हैं पहले का नाम HDFC Moneyback Credit Card है और दूसरे का नाम HDFC Business Moneyback Credit Card है |

दोस्तों यदि आपको HDFC Moneyback Credit Card Benefits और HDFC Business Moneyback Credit Card Benefits पर एक अलग से लेख चाहिए तो मुझे Comment Box में जरूर है बताएं | अगले दिन यह लेख इस वेबसाइट पर हाजिर हो जाएगा |

इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद ! आज का दिन आपका अच्छा गुजरे !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |