HDFC Indigo Credit Card Benefits In Hindi : दोस्तों, क्या आप हवाई यात्रा ज्यादा करते हैं और अभी आप किसी क्रेडिट कार्ड की तलाश में है तो आपके लिए सबसे Best HDFC Indigo Credit Card होगा, लेकिन यह ही क्यों?
क्योंकि HDFC Credit Card Benefits बहुत सारे हैं, जिससे कि आप हवाई यात्रा करते समय बहुत सारे लाभ उठा सकते हैं |
HDFC Indigo Credit Card, Indigo Airlines और HDFC Bank के collaborated होने पर बनाया गया है, जिसका नाम 6E Reward है | HDFC Indigo Credit Card को इस्तेमाल करते तो आपको बहुत सारे Reward Benefits, Welcome Benefits और Flight benefits मिलती है |
इसीलिए आज के इस लेख में हम सिर्फ HDFC Credit Card Benefits के फायदे के बारे में अच्छी तरह से जानेंगे और इसके साथ ही इस पर लगने वाले HDFC Indigo Credit Card Charges भी जान लेंगे |
तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं!
कृपया ध्यान दें: दोस्तों, यदि आप ऐसे ही फायदे देने वाले क्रेडिट कार्ड चाहिए तो आप Tata Plus HDFC Credit Card Benefits जरूर पढ़ें, इसमें भी आपको बहुत ही अच्छा बेनिफिट मिल जाता है |
HDFC Indigo Credit Card Benefits In Hindi – 10 सबसे अच्छे लाभ

दोस्तों, सबसे पहले हम एचडीएफसी इंडिगो क्रेडिट कार्ड के फायदे जानेंगे, उसके बाद हम HDFC Indigo Credit Card Charges जानेंगे |
HDFC Indigo Credit Card Benefits को एक-एक करके पूरे विस्तार से नीचे बताया गया है | मैंने आपके आसानी के लिए बहुत ही Research के साथ एक अच्छा लेख तैयार किया है |
1. Welcome Benefits
दोस्तों, HDFC Indigo 6E Credit Card लेते हैं, आपको Welcome Benefits में 1 free 6E Prime voucher मिलता है, जिसका उपयोग आम Indigo Airlines पर कर सकते हैं |
2. 2% 6E Rewards Benefits
दोस्तों, यदि आप HDFC Indigo Credit Card की मदद से Dining, Entertainment और Grocery जैसे जगहों पर पैसे खर्च करते हैं तो आपको 2% 6E Rewards दिया जाता है |
3. 2.5% 6E Rewards
आप HDFC Indigo Credit Card के मदद Indigo Mobile App और Indigo website ऐसे जगहों पर पैसे खर्च करते हैं तो आपको 2.5% 6E Rewards दिया जाता है |
दोस्तों, 2.5% 6E Rewards क्रेडिट कार्ड के फायदे में से बहुत ही अच्छा है | इसीलिए इस लेख में है मैंने HDFC Indigo Credit Card Online Apply कैसे करें? इसको अच्छी तरह से बताया है |
4. IndiGo flight ticket Benefits
दोस्तों, आप अपने इंडिगो क्रेडिट कार्ड की मदद से 3 महीनों में प्रत्येक महीने में 3 या उससे अधिक लेनदेन करते हैं तो आपको एक complimentary IndiGo flight ticket voucher (Rs.1,500) का मिलता है |
मतलब कि आपको ₹1,500 का IndiGo flight ticket voucher Free में दिया जाता है, इसका आप इस्तेमाल IndiGo flight ticket Booking करने में कर सकते हैं |
5. Flight Benefits
दोस्तों, Indigo Mobile App और Indigo Website के माध्यम से आप सभी Domestic Flight Bookings Via कर सकते हैं और इसके लिए सिर्फ आपको ₹100 देने होंगे, जोकि बहुत अच्छा है, नहीं तो Other Credit Card में यह Fee थोड़ा ज्यादा होता है |
6. Fuel Benefits
दोस्तों, यदि आप HDFC Indigo Credit Card के मदद से Fuel भरवाते हैं तो सभी fuel transactions पर आपको 1% का fuel surcharge की छुट दी जाती है लेकिन आपका सभी fuel transactions ₹400 से कम नहीं होना चाहिए |
7. Smart EMI
दोस्तों, यदि आप HDFC Indigo 6E Credit Card की मदद से एक बड़े पैमाने पर पैसे खर्च करते हैं, तो आप उसे आसानी से EMI पर Convert कर सकते हैं, लेकिन इसमें कुछ Terms and Condition हैं |
8. Zero Lost card liability
दोस्तों, यदि HDFC Indigo 6E Credit Card खोने के दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में है तो आप 24-hour Call Centre पर तुरंत कॉल करके Report करें |
आपके क्रेडिट कार्ड पर किसी भी तरह की धोखाधड़ी पर आप पर कोई responsibility नहीं दी जाती है, मतलब कि आपका क्रेडिट कार्ड बिल्कुल Secure है |
9. Interest Free Credit Period
दोस्तों, यदि आप HDFC Indigo 6E Credit Card से कोई सामान खरीदारी करते हैं तो उस खरीदारी की तारीख से 50 दिनों के अंदर आपसे कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा |
10. Contactless Payment
दोस्तों, HDFC Indigo Credit Card से आप आसानी से retail outlets पर contactless payments, facilitating fast, convenient and secure payments की एक बेहतरीन सुविधा मिल जाती है |
आपका क्रेडिट कार्ड contactless है या नहीं | इसको देखने के लिए आप अपने क्रेडिट कार्ड पर contactless Network Symbol को देखें |
आपके लिए बहुत जरूरी बात: दोस्तों, HDFC Indigo Credit Card में आपको कुछ Terms and Condition भी दिए जाते हैं इसको पढ़ने के लिए आप HDFC bank के Official Website पर जाएं |
HDFC Indigo Credit Card Charges और Fees क्या है
दोस्तों, HDFC Indigo Credit Card Online Apply करने से पहले आप सबसे पहले HDFC Indigo Credit Card Charges है जरूर पढ़ लें, क्योंकि इस कार्ड को अप्लाई करने से पहले आपके लिए सबसे जरूरी काम यही है |
नीचे दिए गए Chart में आपको HDFC Indigo Credit Card Charges, Fee और HDFC Indigo Credit Card Limit सब कुछ बताया गया है |
Type of Charge | Fee |
Annual Fee | Rs.700 |
Renewal Fee | Rs.700 |
Late Payment Fee | Less than Rs.100: Nil Rs.100 to Rs.500: Rs.100 Rs.501 to Rs.5,000: Rs.500 Rs.5,001 to Rs.10,000: Rs.600 Rs.10,001 to Rs.25,000: Rs.800 Rs.25,001 and above: Rs.950 |
HDFC Indigo Credit Card की जरुरी दस्तावेज क्या है
HDFC Indigo Credit Card के फायदे उठाने से पहलेआपके पास कुछ जरुरी Documents होने चाहिए | जो नीचे दिए गए है:
- Identity proof: Aadhaar Card, Driving License, Voter ID आदि |
- Income proof document: Salary slips (3 months से जादा पुराना नहीं) bank passbook records, Bank statement
- आदि |
- Address proof: Ration Card, Passport, Aadhar card आदि |
- Passport size photograph
लेकिन अभी भी आप करने के लिए HDFC Indigo Credit Card Apply करने के लिए पूरे योग नहीं है, आप इस लेख में आगे बताइए पात्रता को भी पूरा करना होगा |
इसमें आपको फायदा है: दोस्तों, यदि आप चाहते हैं कि कम क्रेडिट कार्ड पर चार्ज देना पड़े और अधिक बेनिफिट मिल जाए तो आप SBI SimplyClick Credit Card Benefits और Charges जरूर पढ़ें, इसके लिए मैंने अलग से लेख लिखा है |
HDFC Indigo Credit Card की पात्रता क्या है
दोस्तों, HDFC Indigo Credit Card Apply करने से पहले आपके पास नीचे दिए गए पात्रता होने चाहिए, तभी आप HDFC Indigo Credit Card के फायदे के लाभ उठा सकते हैं |
Indian Salaried व्यक्ति के लिए पात्रता
- उस व्यक्ति की उम्र कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 60 वर्षों तक होना चाहिए |
- उस व्यक्ति की Monthly Income ₹50,000 से अधिक होना चाहिए |
Indian Self Employed व्यक्ति के लिए पात्रता
- उस व्यक्ति की उम्र कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 65 वर्षों तक होना चाहिए |
- उस व्यक्ति की Annual Income ₹7.2 लाख से अधिक होना चाहिए |
HDFC Indigo Credit Card Online Apply करने के लिए इस लेख को आगे पढ़ें |
क्या आप क्रेडिट कार्ड में ज्यादा बेनिफिट पाना चाहते हैं: दोस्तों, यदि आप क्रेडिट कार्ड में ज्यादा बेनिफिट पाना चाहते हैं तो आप SBI Simply Save Credit Card या HDFC Freedom Credit Card को अप्लाई कर सकते हैं, इसके Benefits जाने के लिए हमारे लेख को जरूर पढ़ें |
HDFC Indigo Credit Card Online Apply कैसे करे – 1 मिनट में जाने
दोस्तों, HDFC Indigo Credit Card Online Apply करना कोई बड़ी बात नहीं है आप HDFC Indigo Credit Card Online बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हैं |
इसके लिए सबसे पहले आप HDFC Bank के Official Website पर जाएं, उसके बाद Credit Card के ऑप्शन में जाकर के HDFC Indigo Credit Card को सेलेक्ट करके आप उसे Apply करें |
यदि आपको HDFC Indigo Credit Card Apply करने में कोई भी परेशानी आ रही है तो आप पर HDFC Indigo Credit Card Customer Care Number पर कॉल कर सकते हैं, जो इस लेख में आगे बताया गया है |
HDFC Indigo Credit Card Customer Care Number क्या है
यदि आपको इस HDFC Indigo Credit Cardसे संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप HDFC Indigo Credit Card Customer Care Number 1800 202 6161 पर Call करे |
क्या आप Travel ज्यादा करते हैं: दोस्तों, यदि आप ट्रेवल ज्यादा करते हैं तो आपके लिए सबसे ज्यादा बेनिफिट देने वाला है SBI Plus Credit Card होगा इसके मिनिफिट जाने के लिए हमारे लेख को पढ़ें |
FAQs on HDFC Indigo Credit Card
HDFC Indigo Credit Card की Annual Fee कितनी है?
HDFC Indigo Credit Card की Annual Fee ₹700 है | इसके अलावा इतनी HDFC Indigo Credit Card में आपको कई तरह के चार्ज देने पड़ते हैं इसके लिए आप हमारी पोस्ट को पढ़ें |
HDFC Indigo Credit Card के Welcome Benefits में क्या मिलता है?
HDFC Indigo Credit Card के Welcome Benefits 1 free 6E Prime voucher मिलता है, जिसका उपयोग आम Indigo Airlines पर कर सकते हैं |
HDFC Indigo Credit Card Apply कहां से करें?
HDFC Indigo Credit Card Apply करने के लिए आप एचडीएफसी बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसे अप्लाई कर सकते हैं |
HDFC Indigo Credit Card Apply करने के लिए Monthly Income कितनी होनी चाहिए?
यदि आप salaried person है, तो HDFC Indigo Credit Card Apply करने के लिए Monthly Income कम से कम ₹50,000 तो होना ही चाहिए |
HDFC Indigo Credit Card चोरी हो जाने पर क्या करें?
HDFC Indigo Credit Card चोरी हो जाने पर आप तुरंत एचडीएफसी बैंक के 24-hour call centre पर कॉल करके Report करें और अपने नजदीक के पुलिस स्टेशन पर जाकर इसका रिपोर्ट लिखवाए |
Conclusion
दोस्तों, इस लेख में आपने बहुत कुछ जाना है, मुझे उम्मीद है कि यह सब जानकारी पाने के बाद आपका बहुत अच्छा लग रहा होगा | यदि मेरा कहना सही है तो कमेंट बॉक्स में Hii जरूर लिखिए गा |
आपने HDFC Indigo Credit Card के फायदे और HDFC Indigo Credit Card Charges बहुत अच्छी तरह से समझा है |
दोस्तों मेरा कहना है कि यदि आप इस लेख को पढ़ने के बाद भी HDFC Indigo Credit Card Apply करने में सोच रहे हैं तो आप इतना सोचे कि यह क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए बनाया गया है जो लोग अधिकतर हवाई यात्रा करते हैं |
दोस्तों HDFC 6E Indigo Credit Card से संबंधित अभी भी आपको बहुत सारी जानकारी पता होनी चाहिए जो हमारे Telegram Channel पर मिलेगा तो अभी तुरंत हमारे Telegram Channel से जुड़े |