दोस्तों, यदि आप Online Shopping ज्यादा करते हैं और आप किसी ऐसे Credit Card की तलाश कर रहे हैं, जिसमें ऑनलाइन शॉपिंग रीवार्ड प्वाइंट्स जैसे बहुत सारे फायदे मिलते हो, तो आपके लिए सबसे बेहतरीन HDFC Freedom Credit Card होगा | क्यों?
दोस्तों, मैंने इस क्रेडिट कार्ड मैं बहुत सारे फायदे देखे हैं, जो आज के इस लेख में पूरे विस्तार से मैं आपको बताऊंगा |
इस लेख में मैं पूरे विस्तार से बताऊंगा कि HDFC Freedom Credit Card के फायदे क्या है और HDFC Freedom Credit Card Limit और Charges क्या है और भी बहुत कुछ |
तो चलिए बिना देर के जानते हैं जी आखिरकार HDFC Freedom Credit Card को बहुत अच्छा की माना जाता है? इसमें कितने फायदे होते हैं? क्या सभी क्रेडिट कार्ड से इसमें फायदे ज्यादा मिलते हैं?
क्या आपको इसकी जरुरत है: दोस्तों, यदि आप Online Shopping, Travel करते हैं, तो आपके लिए सबसे बेहतर Tata Neu Plus HDFC Credit Card होगा | लेकिन इसमे क्या खास बात है इसको जानने के लिए हमारे Post को पढ़े |
HDFC Freedom Credit Card Benefits In Hindi

दोस्तों, सच बोला जाए तो HDFC Freedom Credit Card के फायदे बहुत सारे हैं, इसलिए मैंने कुछ मुख्य Benefits नीचे बताया है | मतलब कि मैंने वह फायदे बताए हैं जो इस HDFC Freedom Credit Card Benefits में सबसे जरूरी है |
1. Annual and Renewal Benefits
यदि आप इस क्रेडिट कार्ड की मदद से 1 साल में ₹90,000 खर्च करते हैं तो आपको ₹1,000 का Gift Voucher दिया जाएगा |
इसके अलावा यदि आप 1 साल में ₹60,000 खर्च करते हैं तो अगली साल की Membership fee माफ कर दी जाएगी |
2. Welcome Benefit
दोस्तों, इस क्रेडिट कार्ड में वेलकम बेनिफिट में आपको 500 Reward Points दिए जाते हैं जिनका आप उपयोग ग्रोसरी रेलवेज और मूवी जैसे ऊपर खर्च कर सकते हैं |
3. 25X Reward Points
दोस्तों, इस HDFC Freedom Credit Card के सबसे बेहतरीन बेनिफिट्स 5x Reward Points है यह Reward Points आपके जन्मदिन की तारीख पर मिलता है | जिनका आप ही उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कर सकते हैं |
4. 10X Reward Points
दोस्तों, यदि आप इस HDFC Freedom Credit Card की मदद से PayZapp और SmartBUY App से कोई सामान purchases करते हैं तो आपको 10x का Reward Points मिलता है |
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि PayZapp Online Payment App है | जिसमें आपको पैसे खर्च करने में कुछ ऑफर भी मिल जाते हैं |
5. 5X Reward Points
दोस्तों, यदि आप इस क्रेडिट कार्ड की मदद से dining, grocery, railway bookings, taxi bookings और movie जैसे जगह पर पैसे खर्च करते हैं तो आपको 5x Reward Points दिया जाता है जो कि इस क्रेडिट कार्ड का बहुत अच्छा Benefits है |
6. Renewal Bonus
दोस्तों, जब आप इस HDFC Freedom Credit Card Renewal fee Pay करते हैं तो उसी समय आपको 500 Reward Points का Renewal Bonus दिया जाता है |
दोस्तों, जैसा कि मैंने आपको बताया कि आपका हर एक Reward Points आपके लिए बहुत जरूरी है, इसका आप बहुत ही अच्छा लाभ उठा सकते हैं |
सभी Terms and Condition को पढ़ने के लिए एचडीएफसी बैंक ऑफिशल वेबसाइट पर जरूर Visit कीजिएगा |
7. Fuel Benefits
दोस्तों, यदि आप ₹400 से ₹5000 के बीच Fuel भरवाते हैं तो आपको 1% का Fuel surcharge छूट दी जाती है | Fuel Benefits के बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए एचडीएफसी बैंक ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें |
दोस्तों, आमतौर पर Fuel Benefits सभी बैंकों के क्रेडिट कार्ड में दिया जाता है | यदि आप HDFC indigo Credit Card लेंगे तो उसमें भी Fuel Benefits दिया जाएगा |
8. Renewal fee Offer
दोस्तों, यदि आप इस क्रेडिट कार्ड के मदद से 1 साल में ₹50,000 खर्च कर देते हैं तो आपका HDFC Freedom Credit Card Renewal fee माफ कर दिया जाएगा |
आपने देखा कि इस क्रेडिट कार्ड में कितना बेहतरीन बेनिफिट मिलता है यदि आप Renewal Fee Pay करते हैं तभी भी आपको Benefits दिया जाता है और यदि आप 1 साल में ₹50,000 खर्च करते हैं तो तभी मैं आपको Benefits दिया जाता है |
तो दोस्तों यदि आप इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने की सोच रहे हैं तो Fee and Charges को पढ़कर तुरंत अप्लाई कर दीजिएगा |
9. Zero lost Card liability
यदि HDFC Freedom Credit Card Lose हो जाने पर तो आप 24 घंटे के अंदर Report करके Zero Lost Card Liability का लाभ उठा सकते हैं |
दोस्तों, यदि आप इस क्रेडिट कार्ड के अप्लाई करने को सोच रहे हैं तो आपके लिए यह बहुत ही अच्छा होगा | क्योंकि इसमें आपको क्रेडिट कार्ड से संबंधित बहुत सारी फैसिलिटी दी जाती हैं और इसमें आप का क्रेडिट कार्ड बिल्कुल Secure रहता है |
10. Interest Free Credit Period
दोस्तों, HDFC Freedom Credit Card लेने की तारीख से 50 दिनों के अंदर इस कार्ड पर कोई Interest Rate नहीं लगेगा | मतलब कि यहां इसका Interest-free Credit Period Benefits माना जा सकता है |
लेकिन दोस्तों इस समय खुद से Terms and Condition है | इस टर्म्स एंड कंडीशन को जाने के लिए आपको HDFC bank के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और इसके बारे में जानकारी लेनी होगी |
कृपया ध्यान दे: क्या आप हवाई यात्रा ज्यादा करते हैं, तो आपके लिए सबसे बेहतर HDFC Indigo Credit Card होगा, क्योंकि HDFC Indigo Credit Card Benefits बहुत सारे हैं, सभी Benefits जानने के लिए हमारे लेख को पढ़े |
HDFC Bank Freedom Credit Card Limit क्या है
दोस्तों HDFC Bank Freedom Credit Card Limit पूरी तरह से एचडीएफसी बैंक एचडीएफसी फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के डिस्क्रीशन पर निर्भर रहता है, इसी के साथ HDFC Bank Freedom Credit Card Limit निर्धारित करने से पहले बैंक कुछ factors को ध्यान में रखती है |
जैसे कि आपका क्रेडिट स्कोर कितना है, आपका क्रेडिट रिपोर्ट चेक करती है और उसी के साथ यह भी देखती है कि क्या आपके पुराने Repayment बिल्कुल सही है और क्या आप पर तत्काल में कोई Loan है या नहीं |
HDFC Freedom Credit Card Fees and Charges क्या है
दोस्तों, HDFC Freedom Credit Card Fees and Charges जानने के लिए नीचे दिए गए Chart को ध्यान से देखें |
दोस्तों मैं आपसे एक बात बता रहा हूं वह बात यह है कि मैंने इस क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले पूरे Charges नहीं बताया है मैंने यहां पर कुछ मुख्य HDFC Freedom Credit Card Charges बताया है |
Type of Charge | Amount |
Annual fee | Rs.500 |
Interest-free period | Up to 50 days |
Minimum repayment amount | 5% or a minimum of Rs.200 |
Charges on revolving credit | 3.49% per month |
Cash advance limit | 40% of the credit limit |
Late payment charges | If the statement balance is less than Rs.100 – Nil Balance between Rs.100 and Rs.500 – Rs.100 Balance between Rs.500 and Rs.5,000 – Rs.500 Balance between Rs.5,001 and Rs.10,000 – Rs.600 Balance between Rs.10,001 and Rs.25,000 – Rs.800 More than Rs.25,000 – Rs.950 |
Additional card fee | Free |
Payment return charges | 2% of the payment amount subjected to a minimum of Rs.450. |
Rewards redemption fee | Rs.99 per redemption request |
Charges on over limit account | 2.5% of the over limit amount subjected to a minimum of Rs.500 |
Cash advance charges | 2.5% of the amount withdrawn or Rs.500, whichever is higher |
Balance transfer processing charges | 1% of the balance transfer amount or Rs.250. The higher amount will be taken. |
Outstation cheque processing charges | Cheque value of up to Rs.5,000 – Rs.25 Cheque value of more than Rs.5,000 – Rs.50 |
Cash processing fee | Rs.100 |
Reissue of a stolen, lost or damaged card | Rs.100 |
Railway ticket purchase fee | 1.8% of the transaction amount + GST |
Foreign currency transactions | 3.50% |
Fuel transaction charges | Rs.250 per statement cycle will be waived off |
दोस्तों, सभी HDFC Freedom Credit Card Charges जाने के लिए आप एचडीएफसी बैंक Official Website पर जरूर भी Visit कीजिए |
क्या आप इस Credit Card को Apply करना चाहेगे: दोस्तों, यदि आपको इस Credit Card में charge अधिक लग रहा है तो आप SBI Simplyclick Credit Card Benefits और Charges को जरुर पढ़े, क्योंकि इसमे Benefits बहुत सारे है |
HDFC Freedom Credit Card Customer Care Number क्या है
यदि आपको इस HDFC Freedom Credit Card से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप HDFC Freedom Credit Card Customer Care Number 1800 202 6161 पर Call करे |
FAQs on HDFC Freedom Credit Card
HDFC Freedom Credit Card Annual Fee कितना है?
HDFC Freedom Credit Card Annual Fee ₹500 हैं | लेकिन यदि आप इस क्रेडिट कार्ड की मदद से1 साल में ₹90,000 खर्च करते हैं तो आपको ₹1,000 का Gift Voucher दिया जाएगा |
क्या HDFC Freedom Credit Card Free है?
नहीं, HDFC Freedom Credit Card Free नहीं है | हालांकि यदि आप 1 साल में ₹50,000 से अधिक इस क्रेडिट कार्ड की मदद से पैसे खर्च करते हैं तो यह बिल्कुल HDFC Freedom Credit Card Free है |
HDFC Freedom Credit Card Customer Care Number की कैसे मदद ले?
दोस्तों, HDFC Freedom Credit Card Customer Care Number 1800 202 6161 पर Call करके आप इस क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर नंबर की मदद ले सकते हैं | आपको कोई भी प्रश्न पूछना है आप आप Customer Care Number पर कॉल करके पूछ सकते हैं |
Conclusion
दोस्तों, आप इस लेख में बहुत अच्छी तरह से जाना है कि HDFC Freedom Credit Card Benefits क्या है और इसी के साथ इसमें आपने बहुत कुछ जान लिया है |
यदि आपको यह लेख पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में Hello जरूर लिखें | क्योंकि आप एक कमेंट बॉक्स को पढ़कर हमें लेख लिखने में बहुत मजा आता है |
HDFC Freedom Credit Card से संबंधित सभी लेटेस्ट अपडेट 1 मिनट के अंदर जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जरुर जुड़े |
आपका बहुत ही धन्यवाद ! आज का दिन आपका बहुत शुभ हो!