दोस्तों, क्या आप भी चाहते हैं कि फोन आते समय Ringtone बजे ताकि आपको फ़ोन आने का पता चल जाए या फिर आपको फोन में रिंगटोन लगाना अच्छा लगता है |
फोन में रिंगटोन लगाना बहुत ही आसान है, लेकिन हो सकता है आपके लिए अभी कठिन हो, इसीलिए आप इस लेख में यह जानेंगे कि फोन में रिंगटोन कैसे लगाएं?
इसके अलावा आपयदि नहीं चाहते कि फोन आते समय रिंगटोन बजे बस वाइब्रेट हो तो इस समस्या का हल भी आपको नीचे दिए गए सामान्य प्रश्न में जाने को मिल जाएगा |
तो चलिए दोस्तों इस लेख को जल्दी से खत्म करते हैं और आपके Phone Mein Ringtone Kaise Lagaen यह जानते हैं |
फोन में रिंगटोन कैसे लगाएं?

दोस्तों, फोन में रिंगटोन लगाने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करें, जो कि बेहद ही आसान है |
Step 1: सबसे पहले अपने फोन में setting को open करें |
Step 2: इसके बाद sound and vibration पर क्लिक करें |
Step 3: इसके बाद phone ringtone पर क्लिक करें |
Step 4: इसके बाद यदि आप single sim के फोन रिंगटोन सेटिंग करना चाहते हैं तो single sim setting को enable कर दीजिए |
Step 5: यदि आपको जो मोबाइल के कंपनी की तरफ से रिंगटोन दिए गए हैं, उन्हें लगाना चाहते हैं तो अपने पसंद के रिंगटोन पर क्लिक करें |
Step 6: यदि आपको गैलरी से रिंगटोन लगाना है, तो choose local ringtone पर क्लिक करें |
Step 7: इसके बाद file manager, audio file या फिर आप music से जिसमें आप म्यूजिक रखे उस पर क्लिक करें |
Step 8: इसके बाद अपने मनपसंद रिंगटोन पर जो भी आप Gallery में सेव गाने रखे है, उस पर क्लिक करें |
ध्यान दे बाते : दोस्तों, आजकल तो मामूली बात हो गई मोबाइल का हैंग करना, अगर मोबाइल हैंग करे तो क्या करें चाहिए इसको जानने के लिए हमारा आर्टिकल पढ़े |
Samsung Galaxy फोन में रिंगटोन कैसे लगाएं
दोस्तों, अलग-अलग फोन में रिंगटोन लगाना हो सकता है कि अलग-अलग Step में हो, लेकिन लगभग सभी फोन में कुछ Step के बदलाव में फोन में रिंगटोन आसानी से लग जाता है |
यदि आपको Samsung Galaxy Phone में रिंगटोन लगाना है तो नीचे दिए गए Step को Follow करें |
Step 1: सबसे पहले अपने फोन में setting app को ओपन करें |
Step 2: इसके बाद sound and vibration पर क्लिक करें |
Step 3: इसके बाद ringtone पर क्लिक करें |
Step 4: इसके बाद सबसे ऊपर right corner में प्लस के चिन्ह पर क्लिक करें |
Step 5: इसके बाद Sound picker मेनू आप्शन को ओपन करे |
Step 6: इसके बाद file manager, audio file या फिर आप music से जिसमें आप म्यूजिक रखे उस पर क्लिक करें |
Step 7: इसके बाद अपने मनपसंद रिंगटोन पर जो भी आप गैलरी में सेव गाने रखे है, उस पर क्लिक करें |
इन Step को Follow करते ही आपके फोन में रिंगटोन आसानी से लग जाएगा, जिस तरह कि आजकल इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक आसानी से खरीद सकते हैं |
यह भी पढ़े : यदि आपको इंस्टाग्राम पर चैट कैसे डिलीट करें इसको जानने के लिए हमारा आर्टिकल पढ़े |
और हां दोस्तों एक और बात यदि आप पैसा कमाने के साथ नाम भी कमाना चाहते हैं, तो इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स और फेक फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए |
इसके साथ Instagram reels को वायरल करके आप पैसा कमा सकते हैं | इसके साथ ही नाम भी कमा सकते हैं |
FAQs
फ़ोन में रिंगटोन न बजने के लिए क्या करे?
फ़ोन में रिंगटोन न बजने के लिए आप सबसे पहले अपने फोन में सेटिंग ऐप को ओपन करें >> sound and vibration पर क्लिक करें >> phone ringtone >> non option पर क्लिक करें |
फ़ोन में रिंगटोन बजने के बजाये सिर्फ वाइब्रेट हो इसके लिए क्या करे?
फ़ोन में रिंगटोन बजने के बजाये सिर्फ वाइब्रेट हो इसके लिए आप सबसे पहले अपने फोन में setting app को ओपन करें >> sound and vibration पर क्लिक करें >> phone ringtone >>also vibrate for call पर क्लिक करें |
फ़ोन में रिंगटोन सेट करने वाला एप्प कौन सा है?
फ़ोन में रिंगटोन सेट करने वाला एप्प Zedge Apps, Mobcup App, Tik tokk ringtone App या फिर कई सारे ऐसे एप्प है, जिनकी मदद से आप फ़ोन में रिंगटोन सेट कर सकते है |
फोन में रिंगटोन कैसे लगाएं?
फोन में रिंगटोन लगाने के लिएसबसे पहले अपने फोन में setting app को ओपन करें >> sound and vibration पर क्लिक करें >> phone ringtone >> single sim setting को enable करके जो भी रिंगटोन लगाना चाहते है, उस पर क्लिक करे |
Conclusion
आज की लेख में हमने जाना कि फोन में रिंगटोन कैसे लगाएं? इसके अलावा हमने कुछ इससे संबंधित सामान्य प्रश्न भी देखने को मिले | यदि आपको अभी भी फ़ोन में रिंगटोन कैसे लगाएं इससे संबंधित कोई प्रश्न जानना है, तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं |
हम आपके सवालों का जवाब 1 घंटे में दे देंगे | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें | इस लेख में बस इतना ही फिर अगले नए लेख में मुलाकात होगी |
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !