इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाते हैं 2024 – नया तरीका

Instagram Par Id Kaise Banate Hain : दोस्तों, क्या आपको Instaram Id बनाने नहीं आता है और आप इसे 1 मिनट के अंदर करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत मजेदार होने वाला है |

क्योंकि इस लेख में बताया गया है कि 2024 में आप इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाते हैं? इसी के साथ इसे करने के मैंने जो तरीके बताए हैं, जो आपको कहीं नहीं मिलेंगे |

इंस्टाग्राम पर Id बना लेने के बाद आपको अपना Instagram Account Grow करना होता है | तभी आप इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो और स्टोरी शेयर करके दुनिया भर में अपने फ्रेंड के साथ Connect हो सके और इंस्टाग्राम पर रील बनाकर पैसे भी कमा सके |

इसी के साथ यदि आपको Instaram से जल्दी पैसे कमाना है तो आप Instagram पर Fake Followers बढ़ा सकते हैं, जो कि बहुत आसान है |

तो चलिए शुरू करते हैं और जान लेते हैं जल्दी से की इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाते हैं?

इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाते हैं 2024

Instagram Par Id Kaise Banate Hain 2023

दोस्तों, इंस्टाग्राम पर आईडी बनाकर आप फोटो और वीडियो को शेयर कर सकते हैं | आजकल तो इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए इंस्टाग्राम पर रील बनाकर पैसे कमा सकते हैं |

इसके साथ ही आप इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट बना सकते हैं | यदि आपने जगह इंस्टाग्राम पे आईडी बना लिया तो आप कोलैबोरेशन भी दूसरों के साथ करके ज्यादा से ज्यादा इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाकर Famous हो सकते हैं |

जैसे कि आप हमारे लेख पर पुराने होंगे तो आप जानते होंगे कि मैं ज्यादा लेख को घुमाता, फिराता नहीं हूं | सीधे main topic पर बात करता हूं, तो जल्दी से इसे भी निपटा लेते हैं |

  • Instagram App Install करें
  • Instagram App Open करे
  • Phone Number और Email Address Enter करे
  • Confirmation Code Enter करे
  • Name और Password Enter करे
  • Username Create करे

Step 1: Instagram App Install करें

Instagram Par Id Kaise Banate Hain 2023

दोस्तों, सबसे पहले आप Instagram App को अपने एंड्राइड में Google Play Store की सहायता से Install कर ले |उसके बाद Install के बटन पर क्लिक करें |

यदि आप Instaram अकाउंट Business या Brand के लिए  बना रहे हैं तो सबसे पहले आप Personal Instagram Account बनाएं, उसके बाद आप बिजनेस और क्रिएटर प्रोफाइल में इसे बदल दें |

Step 2: Instagram App Open करे

दोस्तों, Instaram ऐप को इंस्टॉल कर लेने के बाद आप अपने मोबाइल में Instagram App को Open करें |

Instagram Par Id Kaise Banate Hain

उसके बाद Create New Account पर क्लिक करें |

इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाते हैं 2024 - नया तरीका

Step 3: Phone Number और Email Address Enter करे

Instagram Par Id Kaise Banate Hain 2023

दोस्तों, अब आपको अपने अकाउंट को Verify करने के लिए कुछ इंफॉर्मेशन प्रोवाइड करनी होगी |

जैसे कि सबसे पहले आप Phone tab पर क्लिक करके अपना Phone Number Enter करें उसके बाद नीचे Email Tab पर क्लिक करके Email Address Enter करें |

सभी इंफॉर्मेशन इंटर कर लेने के बाद आप नीचे Next के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Instagram Par Id Kaise Banate Hain

शायद कभी काम पड़ सकता है : दोस्तों, यदि आपको Instaram की Id Delete करने की आवश्यकता पड़ जाए तो हमारे लेख को पढ़ सकते हैं |

Step 4: Confirmation Code Enter करे

दोस्तों, अब आपको Instaram आपके Phone Number पर S.M.S या Email के द्वारा Confirmation Code Send करेगा, इसको आप Code Field में इंटर कर दें |

यदि आपके पास Confirmation Code नहीं आता है तो आप Resend Confirmation Code पर क्लिक करें |

दोस्तों, Code Enter कर लेने के बाद नीचे Next के बटन पर क्लिक करें |

Instagram Par Id Kaise Banate Hain

Step 5: Name और Password Enter करे

दोस्तों, आपको अपना नाम और पासवर्ड इंटर करना है तो सबसे पहले आप अपना Name Enter करें उसके बाद नीचे Password Enter करें अपना पासवर्ड यूनिक रखे और स्ट्रांग बनाएं |

उसके बाद से नीचे Continue and sync contacts पर क्लिक करें |

Instagram Par Id Kaise Banate Hain

दोस्तों, अब आप अपना Birthday Enter करें आप month, day और year को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करे |

Instagram Par Id Kaise Banate Hain

आपके लिए बहुत जरूरी बात: यदि आप Instaram का Password भूल जाते हैं तो क्या करना चाहिए इसको मैंने अच्छी तरह से अपने लेख में बताया है |

Step 6: Username Create करे

दोस्तों, अब आपके सामने जो पेज खुला है उसमें आप Sign Up के नीचे Change Username पर क्लिक करें |

अब आपको अपना Username Create करना है आप अपने यूजरनेम में Letters, Number इंटर करें |

Username enter कर लेने के बाद नीचे Next पर क्लिक करें |

Instagram Par Id Kaise Banate Hain

अब आपको Profile Photo को सेलेक्ट करना है इसके लिए आप Add a Photo के ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर फोटो सेलेक्ट करके सेव कर ले, उसके बाद Next पर क्लिक करें

अब आपका Instagram Account login हो चुका है और इसी के साथ Instaram की Id बन चुकी है हम आप अपना Instaram अकाउंट को इस्तेमाल कर सकते हैं |

दोस्तों, आखिरकार आप जान चुके हैं कि Instaram Par Id Kaise Banate Hain.

इसकी आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है: दोस्तों, आप भी जान ले Instaram Username कैसे चेंज करें?  क्योंकि आपको यूजरनेम शायद कभी चेंज करने की आवश्यकता पड़ जाए |

यह आपके लिए बहुत जरूरी है: जब आप अपना Instaram पर Id बना लेते हैं तो आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम पर 1k Followers बढ़ाना होता है, लेकिन यह कैसे होगा? इसको मैंने अच्छे तरीके से अपने लेख में बताया है |

FAQs

इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे बनता है बताइए?

इंस्टाग्राम पर Id बनाने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ऐप को इंस्टॉल करके ओपन करके न्यू अकाउंट क्रिएट कर लेना है उसके बाद कंफर्मेशन कोड इंटर करके नेम और पासवर्ड इंटर कर ले, आखरी में यूजर नेम क्रिएट करना है |

कंफर्मेशन कोड नहीं आ रहा है क्या करें?

कंफर्मेशन कोड नहीं आने पर आपने Resend Confirmation Code पर क्लिक करें |

कंफर्मेशन कोड कहां आएगा?

कंफर्मेशन कोड आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा या ईमेल के द्वारा इंस्टाग्राम भेजेगा |

इंस्टाग्राम ऐप को कहां से इंस्टॉल करें?

इंस्टाग्राम ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं |

कंप्यूटर से इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे बनाते हैं?

कंप्यूटर से इंस्टाग्राम Id बनाने के लिए सबसे पहले आपने इंस्टाग्राम के Official Website पर जाना होगा, उसके बाद कुछ स्टेप को फॉलो करके आप इंस्टाग्राम न्यू अकाउंट क्रिएट कर लेंगे |

Conclusion

दोस्तों, आपने इस लेख में अच्छी तरह से जाना है कि इंस्टाग्राम पर न्यू आईडी कैसे बनाएं? मैंने इसको बहुत ही अच्छे से स्टेप बाय स्टेप पर आपको बताया है |

यदि आपको यह लेख इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाते हैं, अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, मुझे कमेंट करें |

यदि आपका Instaram पर New Account हमारे बताए गए मेथड से नहीं बन रहा है तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं मैं आपके लिए Instaram पर New Account कैसे बनाएं, इसके लिए नया मेथड लेकर आऊंगा |

ऐसे ही और Instaram से संबंधित लेख जाने के लिए हमारे वेबसाइट पर जरूर आए हमारे वेबसाइट पर अधिक से अधिक आपको Instaram से संबंधित पोस्ट देखने को मिलेंगे |

दोस्तों, आज के लिए सिर्फ इतना ही, मिलते हैं अगले लेख में | तब तक के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया !

Scroll to Top