दोस्तों, यदि आप Instagram user हैं और आपको इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने की जरूरत है, लेकिन आपको नहीं पता इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें? तो सिर्फ आपको यह लेख पूरा पढ़ना है |
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के digital युग में social media हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है |
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपना जो Instagram Account Permanently Delete करना चाहते हैं, वैसे लोगों के लिए यह लेख बहुत सही है |
इस लेख में पूरे विस्तार से Step By Step बताया गया है कि Instagram Id बंद कैसे करे?
तो चलिए शुरू करते हैं |
ध्यान दे :- अपने Instagram Account Delete करने से पहले आप अपने profile, post, followers और उसके साथ जुड़े सारी data का एक backup बना ले क्योंकि Instagram Account Permanently Delete होने के बाद यह सभी Informational Data Delete हो जाती हैं |
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें 2024
Instagram की Permanently Id Delete करने के लिए हमें कुछ step को follow करना होता है |
नीचे पूरे विस्तार से इन steps को बताया गया है | सिर्फ आपका हमारे दिए गए steps को follow करना है |
Step 1: सबसे पहले आप Instagram Account में लॉगिन करें और open करे | उसके बाद ऊपर Three Dot पर click करे |

Step 2: उसके बाद Setting and Privacy पर click करना है |

Step 3: उसके बाद Account Center पर click करना है |

Step 4: उसके बाद Personal Details पर click करे |

Step 5: उसके बाद Account Ownership And Control पर click करे |

Step 6: उसके बाद Deactivation or deletion पर click करे |

Step 7: उसके बाद जो Instagram Account Delete करना चाहते है उस पर click करे |

Step 8: उसके बाद Delete Account पर select करके Continue पर click करे |

Step 9: उसके बाद कोई एक reason दे और Continue पर क्लिक करे |

Step 10: उसके बाद Password डालकर Confirm करने पर Instagram Account Delete हो जाएगा |
ध्यान दें: अपना Instagram Id Delete करने के बाद आपकी सारी Data जैसे की Photos, Videos, Comment, Like और Followers सभी को permanent तौर पर डिलीट कर दिया जाता है | आप अपना account reactivate नहीं कर सकते हैं | साथ ही इंस्टाग्राम अपने servers से आपके अकाउंट को डिलीट करने में 90 दिन तक का समय ले सकता है |
इंस्टाग्राम की आईडी डिलीट कैसे करें Temporarily

यदि आप इसे Temporarily पर Instagram Account Delete करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps को follow करें |
- Step 1: सबसे पहले आप Instagram Account में लॉगिन करें और open करे |
- Step 2: उसके बाद ऊपर Three Dot पर click करे | उसके बाद Setting and Privacy पर click करना है |
- Step 3: उसके बाद Account Center पर click करना है |
- Step 4: उसके बाद Personal Details पर click करे |
- Step 5: उसके बाद Account Ownership And Control पर click करे |
- Step 6: उसके बाद Deactivation or deletion पर click करे |
- Step 7: उसके बाद जो Instagram Account Delete करना चाहते है उस पर click करे |
- Step 8: उसके बाद Deactivate Account पर select करके Continue पर click करे |
- Step 9: उसके बाद कोई एक reason दे और Continue पर क्लिक करे |
- Step 10: उसके बाद Password डालकर Confirm करने पर Instagram Account Delete हो जाएगा |
Also Read:
Instagram Par Fake Followers Kaise Badhaye
Instagram Id Ka Password Kaise Pata Kare
Instagram Par Online Hide Kaise Kare
Instagram Ko Facebook Se Kaise Hataye
FAQs
इंस्टाग्राम की आईडी डिलीट कैसे करें?
सबसे पहले Instagram Account में Login करें >> Setting and Privacy >> Account Center >> Personal Details >> Account Ownership And Control>>Delete Account >>Password.
क्या Instagram Id Delete करने के बाद Recover किया जा सकता है ?
नहीं, Instagram Id Delete करने के बाद Recover नहीं किया जा सकता है |
इंस्टाग्राम आईडी को डिलीट होने में कितने समय लगते हैं?
Permanent तौर पर देखा जाए तो इंस्टाग्राम आईडी को डिलीट होने में 90 दिन लग सकते हैं |
Conclusion
दोस्तों, आपने इस लेख में बहुत अच्छी तरह से जाना है कि इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें?
आपने अभी जाना है कि Instagram Account Delete करने से पहले क्या करना चाहिए और temporary basis पर Instagram ki id delete कैसे कर सकते हैं |
यदि आपको यह लेख पसंद आया तो हमारे Telegram Channel से जरूर जुड़े और अपने दोस्तों के साथ इंस्टाग्राम, फेसबुक या टेलीग्राम से इसे जरूर Share करें |
यदि आपको कोई भी समस्या आती है तो नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताएं हम आपको जल्दी ही Reply देंगे |
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद |