दोस्तों, आज के समय में व्हाट्सएप कौन नहीं चलाता लेकिन कई लोगो के लिए व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होना और अपना लास्ट सीन दिखाना एक बड़ी समस्या हो सकती है।
बहुत से लोग चाहते हैं कि उनका ऑनलाइन स्टेटस दूसरों को न दिखे, ताकि वे बिना किसी को बताए ही व्हाट्सएप पर रह सकें।
इसलिए आज की इस आर्टिकल में, हम आपको एक नए तरीके से WhatsApp Par Online Na Dikhe इसके बारे में बताएंगे ताकि लोग ताकि लोफ व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिखे।
तो चलिए इस लेख को जल्दी से शुरू करते है |
WhatsApp Par Online Na Dikhe 2024

दोस्तों, WhatsApp एक ऐसा मैसेजिंग एप्लिकेशन है, जो हम सभी रोज़ाना इसका इस्तेमाल अपने दोस्तों और परिवार से बात करने के साथ फोटो और विडियो शेयर करते है |
इसके साथ ही व्हाट्सएप में एक ऐसा फीचर है Hide Last Seen जिसकी मदद से हम अपने लास्ट सीन को छुपा सकते हैं, इसका मतलब है कि जब हम इसका मतलब है कि हम अब किसी को व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन ही दिखेंगे।
तो आइए, जानते हैं कैसे हम व्हाट्सएप पर ऑनलाइन नहीं दिख सकते हैं।इस नए फीचर का उपयोग करना बहुत ही आसान है।
- WhatsApp Open करे
- Settings पर जाएं
- Privacy को चुनें
- Last Seen And Online को चुने
- Nobodyऔर Last Seen को OFF करे
इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन नहीं दिखेंगे।
Step 1: WhatsApp Open करे
सबसे पहले, अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप खोलें |
Step 2: Settings पर जाएं
उसके बाद, ऊपर में दिखाई देने वाले 3 डॉट्स पर क्लिक करें और Settings पर जाएं।

Step 3: Privacy को चुनें
अब Privacy पर क्लिक करें |

Step 4: Last Seen And Online को चुने
इसके बाद Last Seen And Online पर क्लिक करे |

Step 5: Nobodyऔर Last Seen को OFF करे
इसके बाद, आप सबसे पहले Nobody फिर last seen को OFF कर सकते हैं।

इस तरीके से आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन ही दिखेंगे। यह फीचर खासकर उन लोगो के लिए ज्यदा आच्छा है जो अपनी ऑनलाइन हो इसकी जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं।
FAQs
क्या यह सेटिंग अन्य लोगों को मेरे ऑनलाइन होने की जानकारी नहीं देगी?
हाँ, जब आप इस सेटिंग का उपयोग करके अपने लास्ट सीन को छुपा लेते हैं, तो आपकी ऑनलाइन होने की जानकारी दूसरों को नहीं दिखेगी।
क्या मैं इस सेटिंग को कभी भी बदल सकता हूँ?
हाँ, आप कभी भी इस सेटिंग को बदल सकते हैं। आप व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाकर इसे बदल सकते हैं।
क्या यह सेटिंग मेरे चैट्स पर कोई प्रभाव डालेगी?
नहीं, यह सेटिंग सिर्फ आपकी ऑनलाइन होने की जानकारी दूसरों को नहीं देती है और आपके चैट्स पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने देखा कि WhatsApp Par Online Na Dikhe यानि व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होने के बावजूद अपना लास्ट सीन छुपा सकते हैं।
आशा है कि यह आर्टिकल आपके लिए सहायक होगा और आप व्हाट्सएप का अधिक से अधिक उपयोग कर पाएंगे।
यदि आपको इस लेख से अभी भी समस्या आती है, तो हमारे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरुर बताए |
यदि आपको ऐसी जानकारी पानी है तो हमारे वेबसाइट पर जरुर आए | आपका इस लेख को अंत तक पढने के लिए बहुत ही धन्यवाद!