व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाए? – Whatsapp Channel Kaise Banaye

Whatsapp Channel Kaise Banaye: दोस्तों, अभी तक तो आपको पता चल ही गया होगा कि Whatsapp ने whatsapp new update channel लाया है |

लेकिन जरा सोचिए क्या होगा जवाब आपके दोस्त बोलेंगे कि क्या तुमने whatsapp channel update Use किया है?

तब उस समय आपके मन में सिर्फ एक ही सवाल होगा कि आखिरकार यह Whatsapp Channel क्या है और Whatsapp Par Channel Kaise Banaye.

तो आपके इसी सवाल को लेकर आज के इस लेख में हम Whatsapp Channel क्या है और व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाए ताकि आप इसके बारे में पूरी तरह से समझ जाए |

इसके अलावा आखिरकार Whatsapp New Channel Feature क्या है की लोग इसको इतना use क्यों रहे है और भी कई सवाल जो कि सामान्य प्रश्न में बताने वाले हैं |

तो चलिए बिना समय  गवाए इस लेख  को शुरू करते हैं

Introduction

दोस्तों, जैसे Telegram पर आप Channel बनाते हैं, Instagram पर broadcast channel बनाते हैं, ठीक उसी तरह अब Whatsapp पर भी अपना Channel बना सकते हैं |

आप इसमें अपनी photo, video को बनाकर Share कर सकते हैं | अगर इस पर audience आएगा तो आप YouTube channel पर subscribe बढ़ाकर YouTube से पैसे भी कम सकते है |

दोस्तों, जब आप व्हाट्सएप ओपन करेंगे तो अपडेट नजर आएगा, उस पर क्लिक करते ही कुछ फेमस लोगों का व्हाट्सएप चैनल दिखेगा |

यह Whatsapp Channel सिर्फ वही लोग का दिखेगा जो बहुत ज्यादा Famous है | जैसे कुछ news channel कुछ Famous Hero और YouTube channel आदि |

दोस्तों, अब आपके मन में एक ही सवाल होगा कि आखिर कौन लोग Whatsapp Channel बना सकते हैं, तो इसके लिए आपको निचे जरुए पढना होगा |

दोस्तों, वैसे तो Find Channel Whatsapp भी Whatsapp Channel को ही आ जा रहा है | जब आप Whatsapp Open करते हैं और Update पर Click करते हैं, तो आपको Find Channel लिखा हुआ मिलेगा |

अब आप समझ गए होंगे कि आप Whatsapp Channel पर भी YouTube की तरह video देख सकते हैं और Instagram की तरह आप अपने Video और Photo डालकर Share भी कर सकते हैं  |

आप कुछ Popular लोगों Follow भी कर सकते हैं |

व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाए? – Step By Step

Whatsapp Channel Kaise Banaye

दोस्तों, Find Channel Whatsapp बनाना बहुत ही आसान है, पर ध्यान रहे हैं अभी कुछ Famous लोग जिनके Instagram पर Blue Tick लगा है या फिर वह बहुत ही Famous है सिर्फ उन्ही लोगो में अभी Create Channel का Option आया होगा, तब तक आप इंतजार करें |

जब तक Create Channel का Option ना आए, तब तक आप अपना Whatsapp पर Channel नहीं बना सकते हैं |

लेकिन फिर भी आपको Whatsapp Channel बनाना है, तो सबसे पहले आप Whatsapp Business में Channel बनाए ,इसके लिए आप नीचे जरूर पढ़ें |

  • Update पर Click करे
  • Plus पर Click करे
  • Channel Create करे

खैर इन सब बातों को छोड़िए आप जल्दी से Whatsapp Channel इन Step को Follow करके बना ले |

Step 1: Whatsapp Open करे

सबसे पहले Whatsapp को Open करके Update पर Click करे |

Step 2: Plus Icon पर Click करे

इसके बाद  + Icon पर Click करे | अब Create Channel पर Click करे |

Whatsapp Channel Kaise Banaye

Step 3: Create Channel करे

अब continue पर Click करे |

Whatsapp Channel Kaise Banaye

इसके बाद अपना whatsapp status, Channel का नाम, channel description लिखे और एक Icon add करके Create Channel पर Click करें |

Whatsapp Par Channel Kaise Banaye

इन Step को Follow करके Whatsapp पर Channel बना सकते हैं |

व्हाट्सएप पर अपना चैनल कैसे बनाए?

दोस्तों, यदि आप iphone Use करते हैं और Whatsapp Channel बनाना चाहते हैं,

  • Whatsapp Open करे
  • Plus icon पर Click करे
  • Get Started पर Click करे
  • Channel बनाए
  • Create Channel पर Click करे

तो आप इन Step को Follow करें |

Step 1: Whatsapp Open करे

सबसे पहले अपने iphone में Whatsapp Open करके नीचे Right में Update पर Click करें|

Step 2: Plus icon पर Click करे

इसके बाद Plus icon पर Click करें | अब Create Channel Option को Select करें|

Step 3: Get Started पर Click करे

इसके बाद Get Started पर Click करके Service और privacy policy को Accept करें|

Step 4: Channel बनाए

इसके बाद अब अपना whatsapp status, Channel का नाम, channel description लिखे और एक Icon add करें |

Step 5: Create Channel पर Click करे

इसके बाद Create Channel पर Click करके Process को Complete करें |

आप इन Step को Follow करके आसानी से iphone में whatsapp Channel बना सकते हैं |

Chrome पर Whatsapp Channel कैसे बनाये

दोस्तों, यदि आप browser में WhatsApp web Open करना चाहते हैं और Channel बनाना चाहते हैं |

इसके लिए आपको कुछ Step को Follow करना होगा |

Step 1: WhatsApp web Open करे

सबसे पहले अपने browser में WhatsApp web Open करके Channel पर Click करें |

Step 2: Plus icon पर Click करे

इसके बाद Plus icon पर Click करें | अब Create Channel Option को Select करें|

Step 3: Get Started पर Click करे

इसके बाद Get Started पर Click करके Service और privacy policy को Accept करें|

Step 4: Channel बनाए

इसके बाद अब अपना whatsapp status, Channel का नाम, channel description लिखे और एक Icon add करें |

Step 5: Create Channel पर Click करे

इसके बाद Create Channel पर Click करके Process को Complete करें |

आप इन Step को Follow करके आसानी से Chrome पर whatsapp Channel बना सकते हैं |

How To Create Channel In Whatsapp Business

दोस्तों, Whatsapp Business में Channel Create करने के लिए सबसे पहले आपको Whatsapp Business अकाउंट में Channel बनाना होगा |

इसके लिए आप इन Tips को ध्यान में रखें, तभी आप Whatsapp Business पर Channel Create कर सकते हैं |

  • सबसे पहले Whatsapp Business ऐप में आप अकाउंट क्रिएट करें |
  • दूसरा यह कि आपका जो Whatsapp Business Account है वह वेरीफाई होना चाहिए | इसका मतलब यह है कि इसके आगे ग्रीन टिक लगा होना चाहिए |
  • Whatsapp Channel Create करने के लिए आपके गूगल में आर्टिकल रैंक करना चाहिए या फिर इंस्टाग्राम पर BlueTick होना चाहिए तभी आप Whatsapp Channel बना सकते हैं |

Whatsapp New Channel Feature

दोस्तों, पुराने वाले व्हाट्सएप से जो Whatsapp New Channel आया है, उसमें बहुत सारे Feature हैं, जिनके कुछ खास फीचर्स निचे दिए गए हैं |

  • दोस्तो, आप व्हाट्सएप चैनल में फोटो, वीडियो ऑडियो और डॉक्यूमेंट पोस्ट कर सकते हैं |
  • दूसरा यह है की आप WhatsApp Channel में अपनी वीडियो को शेयर भी कर सकते हैं |
  • WhatsApp Channel से अपने प्रोडक्ट और सर्विस का प्रचार भी कर सकते हैं |
  • आप WhatsApp Channel में Group बना सकते हैं |
  • आप WhatsApp Channel से knowledge भी ले सकते हैं |
  • आप फेमस लोगो को Follow भी कर सकते हैं |

व्हाट्सएप चैनल कैसे खोजें

दोस्तों, व्हाट्सएप चैनल को खोजना बहुत ही आसान है | आपको बस इन टिप्स को पढ़ना होगा |

  • Step 1: सबसे पहले Whatsapp को ओपन करें |
  • Step 2:अब update पर Click करें |
  • Step 3:अब आपको Whatsapp Channel नीचे नजर आ जाएगा |

WhatsApp Channels को Follow कैसे करे?

व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना बहुत ही आसान है ,आपको बस इन Step को फॉलो करना होगा |

Step 1: सबसे पहले Whatsapp ओपन करें |

Step 2: इसके बाद अब update पर Click करें |

Step 3: अब See All पर Click करें |

Whatsapp Channel Kaise Banaye

Step 4: अब जिस किसी को भी फॉलो करना है, उसके आगे Plus Icon पर Click करें |

Whatsapp Channel Kaise Banaye

इन Step को फॉलो करते ही आप व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते हैं |

FAQs on how to make channel on whatsapp

क्या व्हाट्सएप चैनल का उपयोग करना सुरक्षित है?

हा, व्हाट्सएप चैनल का उपयोग करना सुरक्षित है |

क्या व्हाट्सएप चैनल में टेलीग्राम चैनल जैसा है?

नहीं, व्हाट्सएप चैनल में टेलीग्राम चैनल जैसा नहीं है, लेकिन थोड़ा बहुत उस से मिलता जुलता है |

आपको व्हाट्सएप चैनल क्यों बनाना चाहिए?

व्हाट्सएप पर सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स है, इसीलिए आपको व्हाट्सएप चैनल बनाना चाहिए |

Conclusion

दोस्तों अभी तक आपने समझ गया होगा की व्हाट्सएप चैनल क्या है और व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाए?

व्हाट्सएप चैनल बनाने के बहुत सारे फायदे भी है इसीलिए अगर आपके पास व्हाट्सएप चैनल बनाने का ऑप्शन आता है तो आप इसे जरूर बनाएं |

लेकिन दोस्तों कितने लोग इससे परेशान हो गए हैं जैसे कि वह WhatsApp Channel Kaise Hataye यह जानना चाहते हैं तो इसके लिए भी मैंने कहा कि कल लिखा हुआ है अगर आप अपना व्हाट्सएप चैनल डिलीट करना चाहते हैं तो वह आर्टिकल जाकर पढ़ सकते हैं |

दोस्तों ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट पर आते रहिए और हम आपको अच्छे से अच्छे इंफॉर्मेशन देते रहेंगे ताकि आप अपना इंफॉर्मेशन बढ़ा सकें तो यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद |

Scroll to Top