Video Banane Wala Apps 2024 – 10 नया ऐप

आपको पता होगा की youtube पर विडियो बनाना हो या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर, सभी जगह विडियो की क्वालिटी, एडिटिंग पर जादा ध्यान दिया जाता है खासकर जब हमें follower या subscribe बढ़ाने हो |  

इसीलिए मैने इस लेख में कुल 10 ऐसे video banane wala apps बताया हूँ जिसकी मदद से कम समय में अच्छी एड्टिंग कर सकते है | इसके लिए न आपको कंप्यूटर और लैपटॉप की जरुरत है सिर्फ आपके पास एक मोबाइल होना चाहिए |

मैने सिर्फ आपके लिए चार दिन रिसर्च करके ये ऐप निकाले है जो बिलकुल नए और advanced feature देते है |

तो चलिए एक-एक के बारे में अच्छी तरह जान लेते है |

Video Banane Wala Apps 2024

Video Banane Wala Apps

विडियो बनाने वाले ऐप में मैने जो ऐप बताया है उनकी लिस्ट आपको नीचे दिख रही होगी | जिन पर हम एक-एक करके सभी के feature और फायदे जानेगे | मैने आपको इस लेख में टेबल की मदद से ऐप के बारे में जानकारी भी दी है |

  • YouCut
  • Vidma Video Studio
  • mAst
  • Noizz
  • Vido
  • VN – Video Editor & Maker
  • InShot Video Editor
  • VITA
  • InMelo
  • Video.Guru

YouCut Video Editing App

हमारे टॉप 10 के लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर YouCut Video editor app है जिसकी मदद से आप आसानी से विडियो में video filters लगा सकते है और इसमे आपको विडियो एडिट करने के लिए advanced video editing tools भी देये है |

तो चलिए इसके कमाल की feature सबसे पहले जान लेते है |

  • इस ऐप में आपको video speed control और video meger देखने को मिलती है |
  • इस ऐप में आप आसानी से विडियो के बैकग्राउंड को बदल सकते है |
  • इस ऐप में rotate video, flip video, video cropper और share video के feature देखने को मिलते है |
  • इस ऐप की मदद से आप अपनी विडियो में Music add कर सकते है |
  • विडियो की Quality improve करने के लिए इसमे video color adjust का आप्शन भी है |
Video Banane Wala Apps 2024 - 10 नया ऐप

सबसे कमाल की बात तो यह है की इस ऐप में विडियो save करने के बाद कोई watermark नहीं आता और न ही विडियो एडिट करते समय कोई ads देखने को मिलेंगे |

App name YouCut Video Editing App
Rating 4.6 star
Reviews 6.84 Million
Downloads100M+
Install Path Google Playstore

Vidma Video Studio

मोबाइल से विडियो एडिट करके Instagram पर या YouTube पर विडियो डालने के लिय Vidma video studio app आपके लिए बहुत अच्छा है | क्योंकि vidma के साथ आप आसानी से video का कलर adjust कर सकते है |

इतना ही नहीं, इस app में और बहुत सारे वीडियो एडिट करने के लिए advanced tools दिए गए हैं | जिनमें से कुछ feature नीचे बताया है |

  • इस app में आप आसानी से विडियो में Text animation कर सकते है |
  • इस ऐप में trending video effects देखने को मिलेगा |
  • इस ऐप में आपको stylish video filters देखने को मिलेगा, जिससे आपकी विडियो की quality improve होगी |
  • अपने विडियो को बेस्ट बनाने के लिए आप fancy stickers भी इस ऐप में है |
  • विडियो में slow motion न हो तो मजा ही नहीं आता इसीलिए इसमे smooth transitions का आप्शन भी मिलेगा |
Video Banane Wala Apps 2024 - 10 नया ऐप

दोस्तों, बात आती है की इसे install कहा से करे? तो इसका बहुत सिंपल जवाब है इसके लिए आप Google Playstore पर जाए |   

App name Vidma Video Studio
Rating 4.7 star
Reviews 215K
Downloads10M+
Install Path Google Playstore

mAst Video Editor

हमारे लिस्ट में तीसरे नंबर पर mast video editor है क्योंकि इसके साथ आप आसानी से अलग-अलग clips और video में effects लगा सकते है | इस ऐप के माध्यम से आप विडियो की audio को भी customize कर सकते है |  

तो चलिए इस ऐप में major features सबसे पहले जान लेते है |

  • इस ऐप में विडियो एडिट करने के लिए advanced video editing tools दिए गए है |
  • इस ऐप में आप अपने विडियो के ऑडियो को एडिट कर सकते है जिसमे आप ऑडियो में sound effects लगा सकते है |
  • इस ऐप में color grading करने के लिए भी tools दिए गए है |
  • इस आप के माध्यम से अपने विडियो में stylish video filters, animation और transition लगा सकते है |
  • इस ऐप में fast and slow का आप्शन भी देखने की मिलाता है |
Video Banane Wala Apps 2024 - 10 नया ऐप

अब चलिए इस ऐप का एक overview देख लेते है |

App name mAst Video Editor
Rating 4.1 star
Reviews 561K
Downloads100M+
Install Path Google Playstore

Noizz Video Editing App

विडियो में color adjust करना बहुत जरुरी होता है जब आप youtube video बनाते है | विडियो में स्लो मोशन तो कही फ़ास्ट रखना भी जरुरी होता है | तो यदि आप इन सब चीज को अपने से customize करना चाहते है तो noizz video editing app आपके लिए बहुत अच्छा है |

तो चलिए सीके भी कुछ advanced feature एक नजर में देख लेते है |

  • छोटे विडियो में विडियो एडिट करने के लिए इसमे बहुत से tools दिए गए है |
  • विडियो में animation effects या transition effect लगाने के लिए इस ऐप में उसके फीचर दिए गए है |
  • इस ऐप के साथ अपने विडियो की quality improve करने के साथ audio की क्वालिटी improve कर सकते है |
  • विडियो एडिट करने के लिए layer का आप्शन भी मिलाता है |
Video Banane Wala Apps 2024 - 10 नया ऐप

अब चलिए इस ऐप का एक overview देख लेते है |

App name Noizz Video Editing App
Rating 3.9 star
Reviews 764K
Downloads100M+
Install Path Google Playstore

Vido

Vido एक short video editor app है | इसकी मदद से आप अपने विडियो में filters के साथ music effects और video की quality में improve कर सकते है | मेरे हिसाब से आपकी विडियो में दो या तीन ऐसे चीज होते है जो आपकी विडियो की quality में improve कर सकते है |

सबसे पहले तो आपकी विडियो में color grading और sound अच्छी होनी चाहिए | तो इसीलिए video की quality इमप्रोवे करने के लिए आप इस ऐप को जरुर इस्तमाल करे |

Video Banane Wala Apps 2024 - 10 नया ऐप

अब चलिए इस ऐप की best feature जान लेते है |

  • इस ऐप में lyrical video status बनाने का आप्शन मिलाता है |
  • इसके अलावा birthday video status and anniversary video status का आप्शन भी इस ऐप में है |
  • इसमे advanced feature में आपको magical video status and  MV video status देखने को मिलता है |
  • इसके अलावा दूसरे सभी ऐप की तरह इसमे भी sound effects, animation, transition effects और layer का फीचर देखने को मिलाता है |

नीचे इस ऐप का एक Overview टेबल के माध्यम से दिखाया गया है |

App name Vido Video Editing App
Rating 4.0 star
Reviews 425K
Downloads100M+
Install Path Google Playstore

VN – Video Editor & Maker

इस ऐप में जितने आपको फीचर देखने को मिलेगे उतने किसी ओर ऐप में नहीं देखने को मिलेगे | विडियो एडिटिंग करने के लिए आप जरुर इस ऐप को Install करे | तो चलिए सबसे पहले इसके advanced feature को जानते है |

  • इस ऐप में filter adjustment, key frame animation, reverse & zoom function और 19 अलग-अलग animation effects देखने को मिलेगे |
  • इसके अलावा इसमे text effects, subtitle effects भी है |
  • सबसे अच्छा फीचर तो यह है की इस ऐप को चलने को कोई difficulty नहीं आती है |
  • आप अपने विडियो के quality improve करने के लिए इसके speed adjustment आप्शन का फायदा उठा सकते है |
Video Banane Wala Apps 2024 - 10 नया ऐप

चलिए इस ऐप का एक टेबल के माध्यम से Overview देख लेते है |

App name VN – Video Editor & Maker
Rating 4.5 star
Reviews 2.56M
Downloads100M+
Install Path Google Playstore

InShot Video Editor

Inshot एक बहुत ही advanced featured देने विडियो एडिटिंग वाला ऐप है जो लगातार famous होते जा रहा है | क्योंकि इसमे जो विडियो एडिट करने के लिए टूल्स दिए गए है वह बेहद ही कमाल की है |

तो चलिए सबसे पहले हम इसके कुछ advanced feature के बारे में जानते है |

  • इसमे आप विडियो का आसानी से splitting कर सकते है |
  • इस ऐप में video trimming का आप्शन देखने की मिलाता है |
  • इस ऐप में आप विडियो के clips को merge कर सकते है |
  • इस ऐप में आपको filters, adjust, retouch, canvas, volume, music, text, stickers को अपने विडियो में लगाने का आप्शन मिलाता है |
Video Banane Wala Apps 2024 - 10 नया ऐप

इसके अवला इस ऐप में और भी बहुत सारे फीचर है | नीचे आपको इस ऐप का एक Overview दिया जा रहा है |

App name InShot Video Editor
Rating 4.7 star
Reviews 19.4M
Downloads500M+
Install Path Google Playstore

VITA

यदि आप चाहते है अपने विडियो में music effects, voice effects, filters और animation effects लगाना तो VITA video editing app आपके लिए बहुत ही अच्छा है | क्योंकि इस ऐप में यह सभी फीचर देखने को मिलते है |

कुछ इसमे से फीचर नीचे दिए गए है |

  • Music effects
  • Voice effect
  • Animation & Transition
  • Text effects customize
  • Slow & Fast motion
  • Merge clips
  • Add filters
Video Banane Wala Apps 2024 - 10 नया ऐप

Video banane wala apps में इस ऐप को जरुर Install करे और आज से ही इस्तमाल करे |

InMelo

दोस्तों, जब से यह ऐप आया यह लगातार famous होते जा रहा है | क्योंकि इसमे कुछ advanced feature के साथ इसके interface को समझना बहुत ही आसान है | ऐसे बहुत से ऐप है जो advanced feature तो देते है लेकिन उसके interface को समझना बहुत ही कठिन होता है |

Video Banane Wala Apps 2024 - 10 नया ऐप

लेकिन इस ऐप में ऐसा बिलकुल नहीं है आप इसके सभी video editing tools को आसानी से use कर सकते है | इसमे भी वह सभी tools है जो ऊपर के बताए गए ऐप में थे |

Video.Guru

विडियो बनाने वाला ऐप में सबसे लास्ट में Video.Guru ऐप है | इस ऐप में भी आपको animation effect, transition effect, filters और video की quality improve करने के लिए बहुत सारे tools दिए गए है | इसे आप आसानी से google playstore से Install कर सकते है |

FAQs

क्या विडियो बनाने वाला ऐप को इस्तमाल करने के लिए पैसा देना पड़ेगा?

जी नहीं, विडियो बनाने वाला ऐप को इस्तमाल करने के लिए पैसा देने की जरुरी नहीं है |

क्या विडियो बनाने वाला ऐप में साउंड को भी एडिट कर सकते है?

जी हाँ, कुछ ऐसे विडियो एडिटिंग ऐप है जिसके अन्दर आप विडियो की साउंड को भी एडिट कर सकते है |  

क्या विडियो बनाने वाला ऐप से विडियो बनाने पर वॉटरमार्क आता है?

जादातर विडियो बनाने वाले ऐप में विडियो बनाने पर वॉटरमार्क आता है लेकिन कुछ ऐसे भी विडियो एडिटिंग ऐप है जिसके अदंर विडियो बनाने पर कोई वॉटरमार्क नहीं आता है |  

Conclusion

दोस्तों, इस लेख में हमने video banane wala apps के बारे में अच्छी तरह से जाना है | ये सभी विडियो एडिटिंग करने के लिए अच्छे है | यदि इस लेख में कोई भी परेशानी आती है तो कृपया करके नीचे comment box में जरुर बताए | मै आपको जल्दी ही reply दूंगा |

यदि आपको यह लेख अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ इस लेख को शेयर करे | ऐसे ही लेटेस्ट इनफार्मेशन जानने के लिए आप हमारे Telegram channel से जुड़े |

आपका बहुत ही धन्यवाद !

Scroll to Top