Union Bank ATM Form Kaise Bhare 2024 | यूनियन बैंक एटीएम फॉर्म कैसे भरें

Union Bank ATM Form Kaise Bhare : आज के समय में लगभग सभी के पास ATM Card उपलब्ध है | ऐसा इसीलिए की एटीएम कार्ड की मदद से आप एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं और जमा भी कर सकते हैं | इसकी मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं |

क्या आपको पता है पहले बहुत से बैंकों में एटीएम कार्ड अप्लाई करने में बहुत दिक्कत होती थी और कुछ बैंकों में यह दिक्कत अभी भी होती है लेकिन यूनियन बैंक एटीएम कार्ड फॉर्म भरने में आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है |

आज के इस लेख के द्वारा मैं आपको पूरे विस्तार से बताने वाला हूं कि यूनियन बैंक एटीएम फॉर्म कैसे भरें? और इससे संबंधित सभी प्रश्न आप इस लेख में जानेंगे |

तो चलिए शुरू करते हैं !

Contents show

यूनियन बैंक का एटीएम फॉर्म भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें?

यूनियन बैंक का एटीएम फॉर्म भरने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें जानना आवश्यक है | जिससे कि आप आसानी में Union Bank ATM Form Fill Up कर सकते हैं |

यूनियन बैंक का फार्म भरने से पहले आपके पास पासबुक, पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है |

दोस्तों, यह सब डाक्यूमेंट्स आपके पास है तो आप यह यूनियन बैंक का एटीएम फॉर्म भरने सकते हैं |

अब आपके पास 2 तरीके है या तो आप बैंक जाकर फार्म ले लेकर भरे या तो union bank atm form pdf download कर सकते हैं

यूनियन बैंक में खाता कैसे खोलें

Union Bank ATM Form Kaise Bhare 2024 – 5 मिनट में

Union Bank ATM Form Kaise Bhare 2023

दोस्तों, Union Bank ATM Form भरने के लिए हमारे बताए गए Simple Steps को आप Follow करके आसानी से भर सकते हैं | तो आइए जाने कैसे :-

दोस्तों, यूनियन बैंक का फार्म आप दो तरीको से भर सकते हैं :-

  1. Offline
  2. Online

दोस्तों, यह बात जानकर आपको हैरानी होगी कि यह दोनों तरीके हैं आसान है | तो चलिए हम पहले जान लेते हैं कि यूनियन बैंक का फॉर्म ऑफलाइन कैसे भरें?

Method 1: ऑफलाइन

आपको इस फार्म में दोनों साइड डिटेल्स भरनी हैं, लेकिन पहले पेज की बात करें तो आपको सिर्फ जानकारी ही भरनी है |

Union Bank ATM Form Font Page fill up

Branch Name:- इसमें आपको अपनी ब्रांच का नाम लिखना है |

Date of Application:- इसमें आप वह तारीख लिखिए जिस दिन आप इस फार्म को भर रहे हैं |

Name:- इसमें अपना पूरा नाम लिखें |

Date of Birth:- इसमें अपना जन्मतिथि का दिनांक लिखें |

Father Name / Spouse Name:- इसमें अपने पिता का नाम लिखिए या फिर अपने पार्टनर का नाम लिखें |

Name Desired on Debit Card:- आप अपना एटीएम पर जो नाम लिखना चाहते हैं वह नाम यहां पर लिखें |

Address (O):- यहां पर अपना पूरा एड्रेस डालें जिससे कि एटीएम कार्ड इस एड्रेस पर आ सके |

Pin:- अपने जिला का पिन कोड आप यहां पर लिखें |

Address (R):- जो आपने Address (O) लिखा है, Same वही ऐड्रेस इसमें लिखें |

Tel. No.(R) Tel. No. (O):- इन दोनों को आप खाली छोड़ दें |

Mobile Number:- यहां पर अपना मोबाइल नंबर लिखें  |

E-mail ID:- इसमें आप अपना ईमेल आईडी लिखें |

I would like to receive my Card and PIN Mailer at (Please Tick one option):- इसमें आप Residential Address पर Tick करें |

Name of the Nominee:- आप जिसको नॉमिनी बनाना चाहते हैं उसका यहां पर पूरा नाम डालें | आप चाहे तो नॉमिनी में अपने माता- पिता, भाई -बहन किसी को भी चुन सकते हैं |

Relationship:- इसमें आपको अपने और नॉमिनी का रिश्ता बताना है, कि आपका और नॉमिनी में क्या रिश्ता है वह यहां लिखें |

If nominee is minor Date of Birth :- यदि आप नॉमिनी किसी छोटे बच्चे को बनाए हैं तो उसका जन्मतिथि यहां पर डाल दें अन्यथा इसे छोड़ दें |

Name of the Guardian:- यदि आपका नॉमिनी कोई बच्चा है तो उसके माता पिता का नाम यहां पब्लिक है अथवा इसे भी छोड़ दे |

आप आपका फार्म का पहले पेज समाप्त हो चुका है अब दूसरे पेज की ओर चलते हैं और इसमें भी जानकारी कैसे भरें इसकी पूरी जानकारी जानते हैं |

Union Bank ATM Form back Page fill up

Date:- जिस दिन आप या फार्म भर रहे हैं उस दिन का दिनांक लिखें |

Signature For First Applicant:- यहां पर अपना सिग्नेचर करें |

Place:- इसमें अपने शहर या जिले का नाम लिखें |

Signature For Second Applicant;- यदि आप का जॉइंट अकाउंट है तो उस व्यक्ति का यहां पर सिग्नेचर करवाएं |

बस आपका काम समाप्त हो गया, अब जो करना है बैंक वाले करेंगे आप इसे बैंक में जाकर जमा कर दीजिए |

Union Bank KYC Form Kaise Bhare In Hindi 

यूनियन बैंक एटीएम फार्म जमा कैसे करें?

आपने अपना यूनियन बैंक का एटीएम फॉर्म अच्छे तारिके से भर लिया है तो आप ऊपर बताए गए सभी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी के साथ अपने ब्रांच में जाकर जमा कर देना है |

यह भी पढ़ें:- बैंक ऑफ महाराष्ट्र एटीएम फॉर्म कैसे भरें

Method 2: ऑनलाइन

#Step1:- यूनियन बैंक में ऑनलाइन का फार्म भरने के लिए आपको सबसे पहले यूनियन बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर कर सीधे वेबसाइट पर जा सकते हैं |

#Step2:- अब हम पेज में Apply Menu में आप Online Debit Card Application लिंक पर क्लिक करें |

#Step3:- इसके बाद आप अप्लाई फोन ऑनलाइन डेबिट कार्ड पर क्लिक करें |

#Step4:- आप आप अपना Account Number और Captcha भरकर OK पर क्लिक करें |

#Step5:- जैसे ही आप OK पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपके Resigreted Mobile Number पर एक OTP  भी आएगा उसको OTP हो यहां भरकर Confirm पर क्लिक करें |

#Step6:- जैसे ही आप OTP Verify करते हैं आपके स्क्रीन पर आपकी कुछ डिटेल्स दिखाई देगी | उसके बाद किसी एक पहचान पत्र (आधार या पैन कार्ड ) को सेलेक्ट करके उसका नंबर और अपनी जन्मतिथि डालें |

#Step7:- अब आप RuPay, VISA और MasterCard में से किसी एक को सेलेक्ट करके अपना नाम भरे और जहां पर अपना एटीएम प्राप्त करना चाहते हैं वहां का पूरा एड्रेस डालें इसके बाद आप Confirm पर क्लिक करें |

सिटी यूनियन बैंक में एटीएम कार्ड ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें?

सिटी यूनियन बैंक के एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, आपके पास बैंक में बचत या चालू खाता होना चाहिए।

यदि आपके पास खाता है, तो आप बैंक के ऑनलाइन वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं और एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के चरणों का पालन कर सकते हैं। आप सिटी यूनियन बैंक की शाखा में जा सकते हैं और एटीएम कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

इलाहाबाद बैंक एटीएम फॉर्म कैसे भरें

यूनियन बैंक एटीएम कार्ड ऑनलाइन कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

सिटी यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड प्राप्त करने के लिए, आपके पास बैंक में बचत या चालू खाता होना चाहिए। यदि आपके पास खाता नहीं है, तो आप सिटी यूनियन बैंक की शाखा में जाकर खाता खोल सकते हैं।

एक बार आपका खाता खुल जाने के बाद, आप एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन या शाखा में आवेदन कर सकते हैं।

अगर मुझे अपना एटीएम कार्ड कभी नहीं मिला तो मैं क्या करूं?

यदि आपका सिटी यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड कभी नहीं आता है, तो आप बैंक की ग्राहक सेवा टीम से संपर्क कर सकते हैं और अपने कार्ड की स्थिति के बारे में पूछ सकते हैं।

यूनियन बैंक एटीएम से कितना निकाल सकता हूं?

सिटी यूनियन बैंक के एटीएम से आप कितनी राशि निकाल सकते हैं, यह आपके खाते के प्रकार और बैंक और आपके पैसा निकालने सीमा पर निर्भर करता है।

आप बैंक के ऑनलाइन वेबसाइट  पर लॉग इन करके या बैंक शाखा में जाकर अपनी  निकासी सीमा की जांच कर सकते हैं।

यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड खो जाने पर क्या करें?

यदि आपका सिटी यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड खो जाता है, तो आपको तुरंत बैंक की ग्राहक सेवा टीम से संपर्क करना होगा और गुम होने की सूचना देनी होगी। उसके बाद आपका पुराना वाला एटीएम कार्ड बंद हो जाएगा और आपके लिए नया एटीएम कार्ड आपके एड्रेस पर पहुंच जाता है

PNB ATM Form Kaise Bhare

एक महीने में कितनी बार एटीएम से पैसे निकाल सकता हूं?

एक महीने में आप सिटी यूनियन बैंक के एटीएम से कितनी बार पैसा निकाल सकते हैं, यह आपके खाते के प्रकार और बैंक द्वारा निर्धारित निकासी सीमा पर निर्भर करता है।

यूनियन बैंक एटीएम कितने दिन में आ जाता है?

अगर आपका Personalised ATM Card के लिए अप्लाई करने पर 10 से 15 दिनों के भीतर आपका एटीएम आपको एड्रेस पर मिल जाएगा | अभी के टाइम में लगभग सभी बैंक Personalised ATM Card अप्लाई करने के बाद 7 से 15 दिनों के भीतर पोस्ट ऑफिस के जरिये आपके एड्रेस पर भेज देते है |

निष्कर्ष

दोस्तों, आपने इस आर्टिकल में कुछ महत्वपूर्ण बातें और Union Bank ATM Form Kaise Bhare यह पूरे विस्तार से जाना है |

मुझे पूरा उम्मीद है कि आप हमारे बताए गए स्टेप को फॉलो करके यूनियन बैंक का एटीएम फॉर्म भर लिया होगा |

यदि आप इस आर्टिकल को पढ़कर यूनियन बैंक का एटीएम फॉर्म भर लिया है तो हमें Comment Box में जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले |

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

FAQs

क्या यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं?

हां, आप यूनियन बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

क्या यूनियन बैंक का एटीएम फार्म भरने के लिए दस्तावेज लगेगा?

हां, आपको यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड फार्म भरने के लिए पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड का फोटो कुछ और डाक्यूमेंट्स भी जाएंगे लगेंगे |

एटीएम कितने साल की उम्र में बनता है?

एटीएम कार्ड लगभग सभी बैंकों में 18 उम्र से अधिक व्यक्तियों का बन जाता है |

एटीएम कार्ड बनवाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

एटीएम कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले क्या आप उस बैंक में अकाउंट खुलवाना पड़ेगा उसके बाद आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन है एटीएम फार्म भर के अप्लाई करना होगा |

एटीएम कार्ड कितनी उम्र मे बनता है?

कुछ बैंक 10 से लेकर 18 वर्ष की उम्र वाले बच्चो को एटीएम कार्ड प्रोवाइड कर देता है, लेकिन अधिकांश बैंक अठारह वर्ष के उपर वाले खाताधारको को एटीएम कार्ड जारी करता है |

यूनियन बैंक का एटीएम फॉर्म क्या है?

यूनियन बैंक का एटीएम फॉर्म एक ऐसा फॉर्म है जिसका उपयोग यूनियन बैंक के एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए किया जाता है।

यूनियन बैंक के एटीएम फॉर्म पर कौन सी जानकारी भरनी आवश्यक है?

यूनियन बैंक के एटीएम फॉर्म पर निम्नलिखित जानकारी भरनी आवश्यक है:
नाम
पता
फ़ोन नंबर
मेल पता
आधार कार्ड
हस्ताक्षर
केवाईसी दस्तावेज (पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, पहचान प्रमाण, पता प्रमाण)

यूनियन बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें?

यूनियन बैंक का एटीएम फार्म भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
अपना नाम, पता, फोन नंबर और ईमेल पता भरें।
अपना आधार नंबर दें।
अपना हालिया पासपोर्ट आकार का फोटो चिपकाएं।
अपना पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट) और पता प्रमाण (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, उपयोगिता बिल) संलग्न करें।
प्रपत्र पर हस्ताक्षर करें।

यूनियन बैंक का एटीएम फॉर्म कहां से मिल सकता है?

आप यूनियन बैंक का एटीएम फॉर्म यूनियन बैंक की किसी भी शाखा से प्राप्त कर सकते हैं या उनकी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या यूनियन बैंक की वेबसाइट के माध्यम से एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूं?

हां, आप यूनियन बैंक की वेबसाइट के माध्यम से एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बस अपने खाते में लॉग इन करें और एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के चरणों का पालन करें।

क्या यूनियन बैंक के एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए कोई शुल्क है?

हां, यूनियन बैंक के साथ एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने का शुल्क है। आपके द्वारा चुने गए एटीएम कार्ड के प्रकार के आधार पर शुल्क भिन्न हो सकता है। आप यूनियन बैंक की वेबसाइट पर या बैंक प्रतिनिधि के साथ शुल्क विवरण की जांच कर सकते हैं।

फॉर्म भरने के बाद एटीएम कार्ड प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

फॉर्म भरने और आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद आपका एटीएम कार्ड प्राप्त करने में आमतौर पर 7-10 कार्य दिवस लगते हैं।

क्या मैं अपने यूनियन बैंक के एटीएम कार्ड का उपयोग भारत के बाहर कर सकता हूँ?

हां, आप यूनियन बैंक के एटीएम कार्ड का उपयोग भारत के बाहर कर सकते हैं। हालांकि, आप अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए अतिरिक्त शुल्क लगा सकते हैं। यह अनुशंसा की जाती है कि विदेश में अपने कार्ड का उपयोग करने से पहले शुल्क और सीमा की जांच बैंक से कर लें।

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |