Ujjivan Small Finance Bank Zero Balance Account Open Online

भारतीय टेक्नोलॉजी ने बहुत से कामों का आसान कर दिया है, जिसमें से एक काम है कि हम कभी भी अपने मोबाइल से किसी भी बैंक में Account खोल सकते हैं |

Ujjivan Small Finance Bank सुविधा दे रहा है, कि आप घर बैठे अपने मोबाइल से Zero Balance Account आसानी से खोल सकते हैं |

तो आज किस आर्टिकल में जानेंगे कि Ujjivan Small Finance Bank Zero Balance Account खोलने के लिए आपको किस दस्तावेज की जरूरत होगी और आपको इस बैंक में अकाउंट खुलवाने के फायदे और नुकसान क्या है और भी बहुत सारी जानकारी दी है |

तो इस आर्टिकल को आप पूरा जरूर पढ़िए |

तो चलिए शुरू करते हैं !

Ujjivan Small Finance Bank Zero Balance Account Open Online

उज्जवल स्मॉल फाइनेंस बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |

Step 1: Ujjivan Bank के Offical Website पर जाएं

सबसे पहले आप  Ujjivan Small Finance Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं |

इसके बाद  नीचे Saving Account पर क्लिक करें |

Ujjivan Small Finance Bank Zero Balance Account Open Online

इसके बाद आप Residential Pincode भरें |

Step 2: मोबाइल नंबर और Email Id भरें

इसके बाद आप अपना Mobile Number भरे और नीचे Continue पर क्लिक करें |

Ujjivan Small Finance Bank Zero Balance Account Open Online

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उस OTP को भरकर Submit पर क्लिक करें |

Ujjivan Small Finance Bank Zero Balance Account Open Online

इसके बाद आप अपना Email ID भरे और नीचे Continue पर क्लिक करें |

Ujjivan Small Finance Bank Zero Balance Account Open Online

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर Email OTP आएगा, उस OTP को भरकर Submit पर क्लिक करें |

Ujjivan Small Finance Bank Zero Balance Account Open Online

Step 3: आधार और पैन कार्ड नंबर भरे

इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर और पैन नंबर भरे और नीचे मांगे जा रहे Terms And Condition को सिलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें |

Ujjivan Small Finance Bank Zero Balance Account Open Online

आप अपना Aadhaar OTP भरकर Submit पर क्लिक करें |

Ujjivan Small Finance Bank Zero Balance Account Open Online

Step 4: Personal Details भरें

इसके बाद आप अपना Personal Details भरें |

Ujjivan Small Finance Bank Zero Balance Account Open Online

इसके बाद नीचे Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Step 5: Nominee Details भरें

अब आप अपना Nominee Details भरें |

Ujjivan Small Finance Bank Zero Balance Account Open Online

अब नीचे दिए गए Terms And Condition को Accept करके Continue पर क्लिक करें |

Ujjivan Small Finance Bank Zero Balance Account Open Online

अब आप Proceed पर क्लिक करें |

Ujjivan Small Finance Bank Zero Balance Account Open Online

इसके बाद आपका रिज्यूमे स्मॉल फाइनेंस बैंक में अकाउंट ओपन हो चुका है |

Step 6: फुल केवाईसी करें

अधिक लाभ उठाने के लिए आपको 1 साल के अंदर Full KYC करवाना जरूरी है|

सूचना:- यदि आप उज्जवल स्मॉल फाइनेंस बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलते हैं तो 1 साल के अंदर आपको फुल केवाईसी करना होगा नहीं तो आपका अकाउंट बैंक की तरफ से बंद कर दिया जाएगा |

jjivan Small Finance Bank Zero Balance Account  Kholne Ke Liye Eligibility

उज्जीवन डिजिटल जीरो बैलेंस खाता खुलवाने के लिए आपको निम्नलिखित Eligibility Criteria को पूरा करना होगा | यदि

  • आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक है |
  • आप एक भारतीय नागरिक हैं |
  • एक Pan Card और Adhar Card हो |
  • आपके पास एक Moblie Number है जो आपके आधार से जुड़ा है |

Ujjivan Bank Zero Balance Account Kholne Ke Liye Documents

Ujjivan Bank Zero Balance Account खुलवाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज आपके पास होना चाहिए|

Ujjivan Bank में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए ग्राहकों को अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्यकता होगी। साथ ही, ग्राहक के पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर होना चाहिए।

Ujjivan Small Finance Bank Zero Balance Account Benifits

Instant Account Opening

आप सिर्फ अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते हैं और आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए, क्योंकि उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिससे आपको Verify किया जाता है |

No Minimum Balance Requirement

इसमें आपको करने Minimum balance की आवश्यकता नहीं है | इसका मतलब यह है कि आपको एक भी रुपए बैंक में रखना जरूरी नहीं है |

It Requires No Initial Deposit

इसमें आपको बैंक अकाउंट खुलवा के समय एक भी रुपए जमा करने की आवश्यकता नहीं है |

Free Debit Card

इसमें आपको बैंक की तरफ से एक फ्री में Debit Card दिया जाएगा जिसका 1 साल के लिए कोई भी आपको शुल्क नहीं देना होगा |

Nomination Facility

इसमें आपको नॉमिनी ऐड करने की Facilities है, जोकि कोई-कोई बैंकों में नहीं दी जाती है |

Accident cover

इसमें आपको Accidental cover मिलता है जो कि कभी आपके एक्सीडेंट होने पर आपको ₹1,00,000 तक का Insurance मिलेगा |

Ujjivan Small Finance Bank Interest Rate कितना है?

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 4% से 6.50% के बीच ब्याज दर प्रदान करता है। यह 1 लाख रुपये तक की जमा राशि के लिए 4% की ब्याज दर प्रदान करता है।

AmountInterest Rate (pa)
Up to 1 lakhs4%
1 Lakh to 5 Lakh5.00%
5 lakhs to 50 lakhs5.25%
50 lakhs to 5 crores6.25%
5 crores6.50%

यह भी पढ़ें:-

Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account कैसे खोले?

Fi Money Bank Zero Balance Account कैसे खोले?

Fincare Bank Zero Balance Account कैसे खोले?

Ujjivan Small Finance Bank Customer Care Number क्या है?

Customer Service Number: 1800 208 2121

NRI Helpline Number: 080 6868 2121

Our Customer Care Email ID: customercare[at]ujjivan.com

Conclusion

Hello Friends ! आपको इस आर्टिकल में क्या अच्छा जाने को मिला नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अपने दोस्तों को भी साथ है जानकारी जरूर शेयर करें |

मुझे तो यही उम्मीद है कि आप Ujjivan Small Finance Bank Zero Balance Account खोल चुके होंगे |

 यदि अभी भी आपको किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं जिससे कि आपको प्रश्न के उत्तर को लेकर मैं तुरंत एक नया Article कर बना सकूं |

इस आर्टिकल को अंत पढ़ने के लिए बहुत ही धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |