Fi Bank Zero Balance Account Opening Online 2024

दोस्तों, क्या आप बिना बैंक जाए सिर्फ घर बैठे हैं Fi Bank Zero Balance Account खोलना चाहते हैं?

दोस्तों, Fi Bank आपको Zero Balance Account खोलने की सुविधा उपलब्ध कराता है | दूसरी तरफ देखा जाए तो यह बैंक आपको बहुत सारी फैसिलिटी उपलब्ध कराता है, जैसे कि-Free Debit Card, No Minimum Balance, Instant Account Opening, आदि |

यदि आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ते हैं तो आप Fi Bank Zero Balance Account Opening Online पूरी तरह से जान जाएंगे |

 तो चलिए शुरू करते हैं |

Fi Bank Zero Balance Account Opening 2024 – Details

लेख का नामFi Bank Zero Balance Account Opening Online
बैंक का नामFi Money (with Federal bank)
खाता खोलने का प्रकारZero Balance Account
खाता खोलने का तरीकाऑनलाइन (Online)
वेबसाइटhttps://fi.money/

दोस्तों, क्या आपको पता है कि Fi Bank में आप Zero Balance Account खोले सकते हैं या नहीं ? इसको जानने के लिए आप आगे पढ़े |

Also Read:- Jio Payment Bank Zero Balance Account कैसे खोले?

FI Bank में अकाउंट खोलने के लिए Eligibility

  1. व्यक्ति का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए |
  2. भारत का नागरिक होना चाहिए (Indian residents)
  3. Tax residents of India
  4. Valid identity proof होना चाहिए |

दोस्तों, क्या आप जानते हैं कि इस बैंक में अकाउंट खोलने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है ? और यदि यह आपके पास ना हो तो क्या होगा? इसको जानने के लिए आप आगे पढ़े |

Fi Bank में अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज़ – Documents

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आपके पास उस मोबाइल नंबर का होना आवश्यक है | जिससे आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक है |

दोस्तों, यदि आपके पास ऊपर बताएंगे दस्तावेज नहीं है तो आप Fi Bank Account नहीं खोल सकते हैं |

Also Read:- एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन कैसे करें?

अब आपने जान लिया कि Fi Bank Account खोलने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है |अब आगे हम जानेंगे कि Fi Bank Zero Balance Account कैसे खोलें? इसको जानने के लिए आप आगे पढ़े |

Fi Bank Zero Balance Account Opening Online 2024

दोस्तों, Fi Bank Account खोलना बहुत आसान है | आप सिर्फ घर बैठे अपने मोबाइल से कुछ स्टेप फॉलो करके Fi Bank Account खोल सकते हैं |

 तो चलिए जान लेते हैं कि ,वे कौन से Step आप Follow करेंगे तो, आप  Fi Bank में Zero Balance Account खोल लेंगे |

Step1:- Fi Money ऐप Install करे

  • सबसे पहले Moblie में Playstore App को Open करें |
  • Playstore ओपन होने के बाद सबसे ऊपर Search बार में Fi Money App को सर्च करें |
  • अब आप Fi Money App इंस्टॉल कर लीजिए |

Step2:- Fi Money ऐप में रजिस्ट्रेशन करना

दोस्तों, अब आपको सबसे पहले Fi Money App को Open करें | App खोलने पर आपको Sing Up का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें |

Fi Bank Zero Balance Account Opening Online 2024

अब अगली स्क्रीन पर अपना Moblie Number भरे | मोबाइल नंबर भरने के बाद, आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसको वेरीफाई करके OK, Got IT क्लिक करें |

अब आपको एक Email Id और Name आप लिखकर Next पर क्लिक करें |

Fi Bank Zero Balance Account Opening Online 2024

अगर इससे पहले आपसे Fi.Nite Code पूछे तो आप Continue Without Fi.Nite Code पर क्लिक करे |

Fi Bank Zero Balance Account Opening Online 2024

अब आपके अगली स्क्रीन पर Terms and conditions बताई जाएंगी, इन्हें पढ़कर Next पर क्लिक करें |

इसके बाद अपना डिटेल्स भरे |

Step3:- Fi Money Bank Account Details भरना

दोस्तों, अब आप Pan Card Number और  Date Of Birth भरे और Next पर क्लिक करें |

Fi Bank Zero Balance Account Opening Online 2024

इसके बाद आप अपने माता-पिता का नाम भरे और Add Nominee क्लिक करके अपने नॉमिनी का डिटेल्स भरे |

Fi Bank Zero Balance Account Opening Online 2024

दोस्तों, अब आपके अगली स्क्रीन पर Minimum KYC 10,0000 Deposit Limit की जानकारी दी जाएगी ,जो कि आप सिर्फ आधार कार्ड के द्वारा ही कर सकते हैं, इसके लिए Next पर क्लिक करें |

 इसके बाद आप अपना आधार कार्ड नंबर डालें | फिर Next पर क्लिक करें |

Fi Bank Zero Balance Account कैसे खोले

उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा | ओटीपी भरने के बाद Next पर क्लिक करें |

Fi Bank Zero Balance Account कैसे खोले 2023

OTP Verify होने के बाद आपसे एक वीडियो बनाने को कहा जाएगा जिसमें आपको चार अंक बोलने होंगे | अब स्क्रीन पर दिखाए गए 4 अंकों का नंबर बोले |

Step4:- Fi Money Bank Debit Card आर्डर करना

अगली स्क्रीन पर आपसे पूछा जाएगा कि आप अपना Debit Card पर क्या नाम रखना चाहते हैं और इसके बाद आप अपना Address भरे | यदि आप इसी एड्रेस पर डेबिट कार्ड मंगवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बॉक्स पर Check करें और Next पर क्लिक करें |

Fi Bank Zero Balance Account Opening Online 2024

इसके बाद आपको Swipe To OPEN ACCOUNT पर क्लिक करें |

Fi Bank Zero Balance Account Opening Online 2024

Step5:- UPI रजिस्टर करना

आपको UPI में रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले फेडरल बैंक में S.M.S भेजना होगा | S.M.S. भेजने के लिए Send पर क्लिक करें |

Fi Bank Account

इसके बाद Account खोलने के लिए कुछ समय लेगा, कुछ समय के बाद आपके अकाउंट में डिटेल्स, अकाउंट नंबर और वर्चुअल डेबिट कार्ड आपके स्क्रीन पर आएगा | फिर Next पर आप क्लिक करें |

Fi Bank Zero Balance Account Opening Online 2024

Step6:- Fi Bank डेबिट कार्ड का PIN बनाना

अब आपके सामने जो Screen खुलेगा ,उस पर आपको Debit Card Pin बनाना होगा | आप डेबिट कार्ड पिन बनाने के लिए 4 अंकों का PIN स्क्रीन पर डालना होगा | इसके बाद आपको एक बार और पिन डालना होगा | आप आपका डेबिट कार्ड का पिन सेट हो जाएगा |

Fi Bank Zero Balance Account Opening Online 2024

इसके बाद आपके अकाउंट में Money Add करने का ऑप्शन आएगा | इसमें आप I will do It later पर क्लिक करें |

यह प्रोसेस करने के बाद आपका Fi Money Bank Account कैसे खोलें ? यह प्रश्न समाप्त हो जाएगा ,और आपका Fi Money Bank Account सफलतापूर्वक खुल जाएगा |

Step7:- Fi Bank Account का Video KyC करें

Fi Bank Account खोलने के लिए आपकी Minimum KYC तो हो जाती है, लेकिन आपको अधिक सुविधा प्राप्त करने के लिए Full Video KYC करानी बहुत जरूरत होती है |

Video KYC करने के लिए आप Upgrade your account with a 3-mins video KYC call पर क्लिक करें |

Fi Bank Zero Balance Account Opening Online 2024

अब आपके सामने जो Interface आया है, उसमें आप Next पर क्लिक करें |

Fi Bank Zero Balance Account Opening Online 2024

इसके बाद आप Start Video Call पर क्लिक करें |

Fi Bank Zero Balance Account Opening Online 2024

Video KYC कराते समय आप इन दस्तावेजों को अपने साथ रखें जो नीचे दिया गया है:-

Video KYC कराते समय जरूरी दस्तावेज : Docoments

  • आपके पास अच्छा इंटरनेट होना चाहिए (A good internet network)
  • PAN Card (original)
  • Aadhaar Card (original)
  • आपके पास एक सादा पेपर और नीला या काला पेन होना चाहिए |

इसके बाद आपकी Agent से वीडियो कॉल स्टार्ट हो जाएगी | Agent आपका पहले Original  Pan Card देखेगा और फिर पेपर पर सिग्नेचर करवाएगा |  यह प्रोसेस होने के बाद आपकी Full Video KYC समाप्त हो जाएगी |

Fi Bank Zero Balance Account Opening Online – Benefits

  • Instant Account Opening
  • It Requires No Initial Deposit
  • Free Virtual Debit Card
  • No minimum balance
  • Zero forex markup
  • Withdraw from any ATM
  • No hidden fees
  • Money insured up to ₹5 lakh
  • Nomination Facility
  • Security

Fi Bank Zero Balance Account Opening – Charges/Fees

ServicesFees/Charges
minimum balanceNo minimum balance fees
Account Maintenance0️ fees
Visa Platinum Debit CardOn opening a Fi Savings Account, each user will receive a free VISA Platinum Debit Card.
No issuance fees.
Zero annual card maintenance charges
ATM TransactionsWithdrawals from any Federal Bank ATM are free.
At other ATMs = 5 free transactions every month. After that, it’s ₹21 per transaction.
For any non-financial transactions at these ATMs (like a Balance Enquiry), it’s ₹11 per transaction
Card ReplacementsYou can easily get a replacement card for ₹250.

Fi Bank Interest Rate कितना है?

Fi Money बचत खातों के लिए 3% Interest Rate है।

Fi Bank Customer Care Number

आपको Fi Money में किसी भी प्रकर का परेशानी आ रही है तो आप Contact Number 080-47485490 या Email Id [email protected] पर आप अपनी परेशानी बता सकते हैं |

Conclusion

दोस्तों, अपनी इस Article में जाना की Fi Bank Zero Balance Account कैसे खोलें? मैं आप से उम्मीद करता हूं, कि अपने इस बैंक में Zero Balance Account खोल चुके होंगे |  यदि हां, तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें | क्योंकि वह भी इसका लाभ उठा सकें |

जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के लिए आपको इस बैंक से Best कोई बैंक नहीं मिलेगा |

यदि आपको अभी भी किसी प्रकार की दिक्कत होती है, तो नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताएं | इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद !

FAQ?

क्या मैं बिना Pan Card के Fi Bank Account खोल सकता हूं?

नहीं, आप पैन कार्ड के बिना Fi Money में अकाउंट नहीं खोल सकते हैं |

क्या Fi Money Bank एक Bank है?

नहीं, Fi Money बैंक नहीं है। Fi Money एक Finace App है जिसने आरबीआई-लाइसेंस प्राप्त फेडरल बैंक के साथ भागीदारी की है। इस बैंकिंग साझेदारी के माध्यम से, हम अपना बचत खाता और वीज़ा डेबिट कार्ड और म्यूचुअल फंड निवेश विकल्प प्रदान करते हैं।

Fi Bank में खाते के लिए आवश्यक Minimum Balance क्या है?

Fi Money खाते के लिए कोई Minimum Balance आवश्यक नहीं है।

Fi Bank में बचत खाते पर Interest Rate क्या है?

आपके बचत खाते पर Interest Rate 3% है।

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |