SBI PSP Account Benefits In Hindi | SBI पुलिस वेतन पैकेज खाते के फायदे

SBI PSP Account Benefits In Hindi: दोस्तों, आप जानते हैं कि SBI Bank अपने कस्टमर को कई सारे ऑनलाइन सर्विस और ऑफर देती है | जिनमें से एक है SBI PSP Account भी SBI ने अपने कस्टमर को लाभ पाने के लिए शुरू किया है |

क्या आप जानना चाहते हैं कि SBI PSP Account Benefits के बारे में तो आज हम इस पर ही बात करने वाले हैं | इसके अलावा आपको SBI PSP Account के प्रकार भी देखने को मिलेंगे |

इसके साथ ही आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि SBI Bank द्वारा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस वेतन पैकेज के तहत वेतन खातों का लाभ उठा सकते हैं |

तो चलिए बिना समय गवाए शुरू करते है !

Contents show

SBI PSP Account Benefits In Hindi

SBI PSP Account Benefits In Hindi | SBI पुलिस वेतन पैकेज खाते के फायदे

दोस्तों, SBI PSP Account के कई सारे फायदे होते हैं, जो नीचे दिए गए हैं |

1: निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर

 अगर आपका आचानक दुर्घटना हो जाता है तो SBI PSP Account आपके nominee को ₹20 Lakh देती है |

2: निःशुल्क हवाई दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर

यदि हवाई यात्रा के दौरान आपका Air accidental death हो जाता है तो SBI official website के अनुसार SBI PSP Accountआपके nominee को ₹3000000 रूपए देती है  |

3: 50% rebate in loan processing fee

यदि SBI PSP Accountसे लोन लेते हैं तो आपको 50% का offer मिलता है | जैसे home loan, car loan, personal loan इत्यादि |

4: अधिक रूपए निकालने की सुविधा

SBI PSP Account अपने कस्टमर को अधिक रुपए निकालने की सुविधा देती है | आप इससे 2 months का Salary निकाल सकते हैं |

यदि monthly Salary ₹25000 कमाते हैं तो अब चेक बुक मंगवा सकते है,  एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं, mobile banking internet banking जैसी SBI अपने customer को सुविधाएं देती है |

यदि आप SBI PSP Account से कोई चार्ज बाकी है तो आपको 6 months का छूट होता है आप 6 months के अंदर charge दे सकते हैं |

5: बैंक लॉकर किराये में छूट

SBI PSP Accountसे आपको 25% का locker charges की छूट मिलता है |

6: Zero Balance and Unlimited Free ATM Transactions

SBI अपने कस्टमर को Zero Balance रखने की सुभिधा देती है | आप SBI PSP Account में minimum कितना भी पैसा रख सकते है |

इसके आलावा आप ATM से कितने भी पैसा transition कर सकते है इसके लिए आपको कोई charge नहीं देना पड़ता है |

7: एसबीआई वेतन खाता Auto-Sweep सुविधा

SBI official website के अनुसार यदि कस्टमर की सैलरी ₹100000 से ज्यादा है तो बैंक में Platinum Salary Account खुलवा सकते हैं।

यदि आपका ₹50000 से लेकर ₹100000 तक सैलरी है तो आप  Diamond, 25 हजार से 50 हजार की सैलरी वाले Gold और 10 हजार से 25 हजार की सैलरी वाले Silver Salary Account खुलवा सकते हैं।

8: परिवार के सदस्यों के लिए बचत खाते

यदि आपका SBI PSP Account से 1 month का ₹25,000 से अधिक या फिर ₹25,000 है तो आप अपने 4 सदस्यों का savings account खुलवा सकते हैं |

9: National-Level Policies for Employers

यदि आपका SBI PSP Account से आप इन National Pension Scheme (NPS) और Public Provident Fund (PPF) जैसे सुविधाओं उपलब्ध कराती है |

10: Debit Cards, e-Banking, and More

SBI PSP Accountसे आपको free में Debit Card मिलता है | आप इससे SMS alerts, and online NEFT/RTGS services का लाभ उठा सकते हैं |

11: SBI Bank मिस्ड कॉल बैंकिंग सुविधा

SBI Bank में bank account में जमा राशि का statement देखने के लिए आप कभी भी अपने बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर इस पर 09223766666 मिस कॉल देकर आप SBI statement आसानी से देख सकते हैं |

SBI PSP Account For Police Officers

SBI PSP Account की विशेषता और PSP के लाभ पुलिस अधिकारी के पदनाम के आधार पर अलग-अलग होते हैं। SBI PSP Account के निम्नलिखित प्रकार हैं जो कर्मचारी की आधिकारिक स्थिति के आधार पर भिन्न होते हैं।

सभी पुलिसकर्मियों को उनके रैंक और वेतन के आधार पर पुलिस वेतन पैकेज (PSP) चार प्रकार के उपलब्ध कराये जाते है | जो निचे दिए गए है |

Platinum Account

SBI Bank के द्वारा विशेष प्रकार के Police Officers को निःशुल्क Platinum Account उपलब्ध करवाया जाता है | यह उसी को निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाता है जिसका वेतन 1month का ₹1,00,000 से ऊपर है |

जैसे Police, Senior, Superintendent Of Police, Joint Commissioner Of Police और Deputy Inspector General Of Police और अन्य पद शामिल है |

Diamond Account

Diamond Account की पेशकश उन लोगों को दी जाती है जिनका वेतन 1month का 50,001 रुपये से ₹ 1,00,000 से ऊपर है |

जैसे Deputy Commissioner Of Police, Additional Deputy Commissioner Of Police, And Assistant Superintendent और अन्य पद शामिल है |

Gold Account

Gold Account की पेशकश उन लोगों को दी जाती है जिनका वेतन 1month का 25,001 से ₹ 50,000 से ऊपर है | जैसे Assistant Inspector Of Police, Police Sub-Inspector, And Assistant Police Inspector और अन्य पद शामिल है |

Silver Account

Gold Account की पेशकश उन लोगों को दी जाती है जिनका वेतन 1month का 10,000 से ₹25,000 से ऊपर है | जैसे Senior Police Constable, Police Head Constable और Police Constable आदि |

SBI PSP Account For Home Guards

PSP Account के लाभ Home Guards अधिकारी के पदनाम के आधार पर अलग-अलग होते हैं। SBI PSP Account के निम्नलिखित प्रकार हैं जो कर्मचारी की आधिकारिक स्थिति के आधार पर भिन्न होते हैं।

Platinum Account

Platinum Account की पेशकश उन लोगों को दी जाती है, जो डीजी, आईजी, डीआईजी, वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी है |

Diamond Account

Platinum Account की पेशकश उन लोगों को दी जाती है, जो Junior Staff और District Commandant Officers है |

Gold Account

Gold Account की पेशकश उन लोगों को दी जाती है, जो Quartermasters, Assistant Superintendents, Office Superintendents और अन्य पद शामिल है |

Silver Account

Silver Account की पेशकश उन लोगों को दी जाती है, जो Clerical Staff, Sepoys, Drivers, Peons और अन्य पद शामिल है |

FAQs

SBI PSP Account कितने प्रकार के होते है?

SBI PSP Account चार प्रकार के होते है | जैसे Platinum Account, Diamond Account, Gold Account और Silver Account है |

हवाई दुर्घटना हो जाने पर व्यक्ति को कितना बीमा (मृत्यु) कवर मिलता है?

यदि हवाई यात्रा के दौरान आपका Air accidental death हो जाता है तो SBI official website के अनुसार SBI PSP Accountआपके nominee को ₹3000000 रूपए देती है |

क्या SBI PSP Account से free में Debit Card मिल सकता है?

हाँ, SBI PSP Account से free में Debit Card मिल सकता है |

Conclusion

मैंने आज इस लेख में जाना कि SBI पुलिस वेतन पैकेज (PSP) खाते के फायदे (SBI PSP Account Benefits In Hindi) में जाना | इसके अलावा हमने कुछ सामान्य  प्रश्न  भी देखें ताकि कुछ सवाल बाकी भी होगा तो उसका उत्तर मिल गया होगा |

यदि आपको इससे संबंधित कुछ और भी जानना है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हम आपके सवालों का जवाब 1 घंटे में जरूर दे देंगे | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें | इस लेख में बस इतना  ही  फिर अगले  लेख में मुलकात होगी |

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |