SBI Online Kyc Kaise Kare 2024

दोस्तों, क्या आपका SBI Bank में account खुला है और आप बहुत दिनों से kyc update नहीं करवाए हैं या फिर आपको online kyc कराने की जरूरत है |

क्या आप नहीं चाहते कि SBI Bank की ब्रांच पर जाकर kyc update करें | तो चिंता मत कीजिए आप इस लेख में बहुत ही आसान तरीका से घर बैठे ही एसबीआई ऑनलाइन केवाईसी कैसे करें? जानेंगे |

यदि आपने kyc update नहीं करवाया तो आप अकाउंट से कोई भी transaction नहीं कर सकते हैं इसीलिए आपको एसबीआई ऑनलाइन केवाईसी करवाना आपके लिए बहुत ही जरूरी है |

इसके अलावा इस लेख में हम SBI Online kyc update कराने के लिए किन- किन document की आवश्यकता पड़ेगी इस पर भी बात करने वाले हैं |

तो चलिए शुरू करें !                          

एसबीआई ऑनलाइन केवाईसी करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों, SBI Online Kyc करने के लिए आपको नीचे दिए गए Documents की आवश्यकता पड़ेगी |

  • पैन कार्ड की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड
  • एसबीआई केवाईसी फॉर्म

एसबीआई ऑनलाइन केवाईसी कैसे करें 2024

SBI Online Kyc Kaise Kare 2023

दोस्तों, यदि आप एसबीआई ऑनलाइन केवाईसी करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट को जमा कर लेना है | इसके बाद नीचे दिए गए step को follw करें |

  • SBI के Official Website पर जाए
  • Personal Banking के section में जाए
  • SBI KYC Online Registration Form भरे
  • Login पर क्लिक करे
  • Username और Pasword दर्ज करे
  • Update E-KYC चुने
  • Information दर्ज करे

Step 1: SBI के Official Website पर जाए

दोस्तों, SBI Account KYC Update Online करने के लिए सबसे पहले आपको एसबीआई के Official Website पर जाना होगा |

SBI Online Kyc Kaise Kare

Step 2: Personal Banking के section में जाए

दोस्तों, होम पेज पर आने के बाद आपको Personal Banking के section में New User Registration पर क्लिक करें |

SBI Online Kyc Kaise Kare

Step 3: SBI KYC Online Registration Form भरे

दोस्तों क्लिक करते ही अब KYC Online Registration Form खुल गया होगा | अब आपको इस SBI Registration Form को ध्यान से भरना है |

फार्म पूरा भर लेने के बाद नीचे Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें | अब आपको आपके सामने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा, इसको आपको संभाल कर रखना है |

SBI Online Kyc Kaise Kare

Step 4: Login पर क्लिक करे

दोस्तों, अब आपने सफलतापूर्वक का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लिया है | अब आप Login के ऑप्शन पर क्लिक करें | अब आप Continue पर क्लिक करें |

Step 5: Username और Pasword दर्ज करे

जो आपके सामने नया पेज खुला है उसमें आप अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करके लॉगइन कर ले |

Step 6: Update E-KYC चुने

दोस्तों, इसी डैश बोर्ड पर आपको Update E-KYC का option मिलेगा, जिस पर आप क्लिक करें |

Step 7: Information दर्ज करे

अब आपके सामने जो नया page खुला है उसमें आपसे कुछ जानकारी मांगी जा रही होगी | सभी मांगी जाने वाली जानकारी को भरे और अंत में Submit के विकल्प पर क्लिक कर दें |

यह भी पढ़े:

एसबीआई ऑनलाइन स्टेटमेंट कैसे निकाले

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

FAQs

एसबीआई ऑनलाइन केवाईसी करते समय कोई समस्या आती है तो क्या करना चाहिए?

एसबीआई ऑनलाइन केवाईसी करते समय आपको कोई समस्या आती है तो SBI customer support helpline पर कॉल करके या फिर अपने नजदीकी SBI branch पर जाकर अपनी समस्या बता सकते हैं |

एसबीआई ऑनलाइन केवाईसी कैसे करें?

एसबीआई ऑनलाइन केवाईसी करने के लिए, आपको अपने SBI online banking account में लॉग इन करना होगा और KYC section के तहत दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा या सहायता के लिए निकटतम SBI branch में जाना होगा।

क्या एसबीआई ऑनलाइन केवाईसी करने के लिए कोई शुल्क देना पड़ेगा?

आम तौर पर, SBI bankमें Online Kyc करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है | हालांकि यह सलाह दी जाती है कि संबंधित शुल्क यदि लागू हो तो आपको बैंक से जांच कर लेनी चाहिए या उनकी official website पर देख लेनी चाहिए |

एसबीआई ऑनलाइन केवाईसी करने में कितना समय लग सकता है?

SBI का Online Kyc करने में 24 घंटे के भीतर Kyc update successfully हो जाएगा |

क्या मोबाइल से एसबीआई ऑनलाइन केवाईसी करा सकते हैं?

हां, मोबाइल से एसबीआई ऑनलाइन केवाईसी करा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको SBI YONO और internet banking की सहायता लेनी होगी |

Conclusion

दोस्तों ,मुझे उम्मीद है कि आपको एसबीआई ऑनलाइन केवाईसी कैसे करें? यह अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा |

यदि आपको ऑनलाइन केवाईसी नहीं करवाना है तो आप SBI KYC Form को भरकर के ऑफलाइन भी करा सकते हैं | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें |

यदि आपको अभी भी इससे संबंधित कोई समस्या आती है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपके सवाल का जवाब 1 घंटे में दे देंगे | इस लेख में बस इतना ही फिर अगले लेख में मुलाकात होगी |

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |