एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करें

दोस्तों, यदि आप किसी भी कारण से SBI Credit Card का उपयोग नहीं करते या उसे नहीं करना चाहते हैं |

यदि आप सोच रहे हैं कि SBI Credit Card Band Kaise Kare तो चिंता मत कीजिए इस आर्टिकल में हम आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करें? इसके बारे में ही Discuss करने वाले है |

इस आर्टिकल में एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने के 5 आसान तरीके बताएं है, जिनके जरिए आप आसानी से SBI Credit Card बंद कर सकते हैं | इसके अलावा आपको कुछ और भी इससे संबंधित अतिरिक्त जानकारी दी गई है |

तो चलिए शुरू करें !

Contents show

SBI Credit Card Close Overview

बैंक का नामभारतीय स्टेट बैंक
विषयSBI Credit Card बंद कैसे करें
महत्वपूर्ण दस्तावेजआधार कार्ड
Customer Care Number18601801290
Email ID[email protected]
Official Websitehttps://www.sbicard.com/

SBI Credit Card Band Kaise Kare – 4 आसान तरीका

SBI Credit Card Band Kaise Kare

दोस्तों, यदि आप अपना SBI Credit Card किसी कारण से बंद करना चाहते हैं तो हम आपकी सुविधा के लिए five methods बताए हैं , जिनके जरिए आप आसानी से SBI Credit Card बंद कर सकते हैं  |

  • Net Banking के द्वारा
  • Mobile Banking के द्वारा
  • Helpline Number/IVR के माध्यम से
  • SMS के माध्यम से

तो चलिए एक- एक करके एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करें? इन methods के बारे में विस्तार से जानते हैं |

Method 1: Net Banking के द्वारा

यदि आप भी SBI Credit Card को बंद करना चाहते हैं Official Website या net banking के माध्यम से तो यह step को follow कीजिए |

Step1: सबसे पहले आप बैंक की SBI credit card website पर जाए |

Step2: इसके बाद Log in करें | इसके बाद अपने login ID और password का use करके अपने net banking account में Log in करें।

Step4: इसके बाद Services पर क्लिक करें |

SBI Credit Card Band Kaise Kare

Step5: इसके बाद Block Lost/Stolen Card पर क्लिक करें |

Step6: यदि आपके पास एक से अधिक SBI Credit Card हैं तो वह कार्ड नंबर चुनें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।

SBI Credit Card

Step7: इसके बाद अनुरोध पर Submit करें।

इस step को follow  करते  ही आपका एसबीआई क्रेडिट कार्ड तुरंत ब्लॉक हो जाएगा और आपके registered mobile number पर sms के माध्यम से इसकी सूचना आ जाएगा | इसके अतिरिक्त आपको registered email ID पर एक email भी प्राप्त होगा |

Method 2: Mobile Banking के द्वारा

आप एसबीआई मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद कर सकते हैं | इसके लिए आपको कुछ step को follow करना होगा | जो इस प्रकार है-

Step1: सबसे पहले SBI मोबाइल बैंकिंग ऐप YONO को Log in करें |

Step2: उसके बाद mPIN का use करके अपने account में Log in करें।

Step3: उसके बाद Menu पर जाएँ |

Step4: उसके बाद Service Request पर click करें |

Step5:  उसके बाद Report Lost/Stolen पर क्लिक करें |

Step6: यदि आपके पास एक से अधिक SBI credit card हैं तो उस कार्ड नंबर को Select करें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं |

इन स्टेप को पूरा करते ही आपका एसबीआई क्रेडिट कार्ड तुरंत ही बंद हो जाएगा |

Method 3: Helpline Number/IVR के माध्यम से

दोस्तों, यदि आप जानना चाहते हैं कि SBI Credit Card बंद कैसे करें या एसबीआई क्रेडिट कार्ड को परमानेंटली बंद कैसे करें तो आप SBI Helpline Number/ IVR के  माध्यम से भी SBI Credit Card बंद कर सकते है | इसके लिए आपको इन step को follow  करना होगा |  

Step1:  सबसे पहले आप Toll Free Number 1860 180 1290 या 24X7 helpline number 39 02 02 02 (prefix local STD code) पर कॉल करें।

Step2: इसके बाद अपने अनुसार भाषा को Select करें |

Step3: इसके बाद IVR instructions को सुनें और उसके अनुसार follow करें |

Step4: इसके बाद lost/stolen हुए credit card की रिपोर्ट करने के लिए 2 दबाएं |

इन स्टेप को पूरा करते ही आपका एसबीआई क्रेडिट कार्ड तुरंत ही बंद हो जाएगा और आपके registered mobile number पर sms के माध्यम से इसकी सूचना आ जाएगा |  

Method 4: SMS के माध्यम से

यदि आप SBI Credit Cardको SMS के माध्यम से ब्लॉककरना चाहते  है तो, अपने registered mobile number से नीचे दिए गए format में एक SMS भेजें |

Step1:  सबसे पहले ब्लॉक XXXX लिखे जो आपके एसबीआई कार्ड के अंतिम चार अंक हैं |

Step2: इसके बाद इस नंबर 5676791 पर एसएमएस भेज दे |

विदेश में है तो एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करें?

यदि  आप विदेश यात्रा करते है और किसी कारण की वजह से वहा SBI credit card को बंद करना चाहते है, तो आप इसके लिए country-specific Visa helpline number पर कॉल कर सकते हैं | जो निचे दिए गए है –

  • United States: 1-800-847-2911
  • Australia: 1-800-125-440
  • Singapore: 800-110-0344
  • United Kingdom: 0800-89-1725
  • Mainland China – South: 10-800-110-2911
  • Mainland China-North: 10-800-711-2911
  • Canada: 1-800-847-2911
  • Hong Kong: 800-96-7025
  • Japan: 00531-11-1555

एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए क्या करे ?

पहला तरीका यह है की आपएसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1860-180-1290, या 39-02-02-02 पर कॉल कर सकते  है |

आपको अपना नाम, पता, कार्ड नंबर और उनके contact details को बताना होगा |

ध्यान दे: इसके आलावा आपको कार्ड की CVV number या PIN जैसी जानकारी को कभी नहीं बताना है |

एक बार जब आप क्रेडिट कार्ड को बंद या रद्द करने की process शुरू कर देते हैं, तो आप संबंधित कार्ड को तिरछा काट सकते हैं ।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करने के कारण

आप कई कारणों से एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद कर देना चाहते हैं |जो  इस प्रकार है –

  1. एसबीआई क्रेडिट कार्ड Lost/Stolen हो गया हो |
  2. इस कार्ड को आप लंबे समय तक use नहीं कर रहे हैं |
  3. आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड से कोई और व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा है |
  4. आपके इस कार्ड की  वजह  से High Interest Rates जायदा लग रहे है |
  5. आपके पास कई एसबीआई क्रेडिट कार्ड हो  गएहै  औरउन्हें   संभालनाआपके लिए  मुश्किल हो  गया है |

SBI Credit कार्ड को बंद करने का नुकसान

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने से कई नुकसान हो सकते हैं | जो इस प्रकार है –

  • सबसे पहला कारण यह है कि आपके क्रेडिट स्कोर पर प्रभाव पड़ सकता है |
  •  दूसरा यह है की आप SBI Credit कार्ड के फायदे को नहीं उठा सकते है |
  •  तीसरा यह है की आप आपके Credit History पर प्रभाव पड़ सकता है |
  • चौथा यह है की Future में फिर से SBI Credit कार्ड बनाने की आपको जरूरत पड़ी तो परेशानी हो सकती है |

एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड बंद करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करने से पहले अपने क्रेडिट कार्ड का बैलेंस पूरा भुगतान करना जरूरी है अगर आप के कार्ड पर भुगतान बाकी है तो इसे पहले समाप्त कर देना चाहिए |

  • यदि रिवार्ड पॉइंट्स  है तो उसे तुरंत प्राप्त कर ले |
  • SBI Credit कार्ड को बंद करने से ठीक पहले कार्ड का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए |
  • Latest statement की अच्छी तरह से जाँच की जानी चाहिए |

FAQs

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे?

एसबीआई क्रेडिट बंद करने के लिए किसी भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड शाखा या एसबीआई कार्ड की वेबसाइट पर अनुरोध कर सकते  है |

क्या एसबीआई क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन बंद किया जा सकता है ?

हां, एसबीआई कार्ड अकाउंट में लोगिन करके कार्ड बंद कराने का अनुरोध करके एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन बंद किया जा सकता है,|

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए कोई फीस लगती है?

नहीं, एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए कोई फीस नहीं है |

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने में कितना समय लगता है?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने में 7-10 दिन तक समय लग जाता है |

क्या एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बाकी राशि चुकाने के बिना इसे रद्द कर सकते है ?

नहीं, एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बिना बाकी राशि चुकाए कैंसिल नहीं कर सकते हैं | क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने से पहले सारी बाकी राशि चुकानी होगी |

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपको SBI Credit Card Band Kaise Kare इससे संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो गई होगी | इस आर्टिकल से हमने जाना कि आप कितने तरीकों से भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद कर सकते हैं, जो कि बेहद ही आसान है |

यदि  आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े | अगर आपको इस articel से संबंधित कोई भी परेशानी आती है, तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं |  हम आपके सवाल का जवाब 1 घंटे में दे देंगे |

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |