SBI Account Opening Form Kaise Bhare 2024 – 1 मिनट में

SBI Account Opening Form: दोस्तों, क्या आपको एसबीआई बैंक में खाता खुलवाने के लिए फार्म भरना है और यदि आपको नहीं पता कि स्टेट बैंक में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरें? तो यह लेख आपको बहुत मदद देगी |

क्योंकि दोस्तों, मैंने इस लेख में पूरे विस्तार से बताया है कि sbi me khata kholne ka form kaise bhare और SBI Account Opening Form भरते समय आपको क्या किया करना पड़ता है और भी बहुत कुछ |

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को बहुत सारी बैंकिंग सुविधाएं देती है शायद इतनी बैंकिंग सुविधाएं कोई और बैंक देती होगी | इसीलिए आज एसबीआई बैंक के ग्राहक भारत में ही नहीं पूरे दुनिया भर में फैल चुके हैं |

कई कारणों से हम SBI Account Opening Form Online नहीं भर पाते हैं, लेकिन यह ऑफलाइन बहुत ही आसान है |

तो चलिए शुरू करते हैं !

SBI Account Opening Form Kaise Bhare 2024

SBI Account Opening Form Kaise Bhare 2023

दोस्तो, अब चलिए जानते है कि एसबीआई में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरते हैं, मैंने आपको नीचे SBI Account Opening Form Fill Up 2024 में करके पूरा अच्छी तरह से बताया है |

दोस्तों, आप कोई भी बैंक अकाउंट के प्रकार चुनते हैं तो आपको ऐसा ही SBI Account Opening Form भरना होता है मतलब कि आप इसे SBI Account Opening Form Example भी कह सकते हैं |

SBI Account Opening Form भरना शुरु करे

SBI Account Opening Form Kaise Bhare In Hindi – 1 मिनट में

दोस्तों, हम पहले एसबीआई बैंक का फॉर्म में सबसे ऊपर से भरना शुरू करेंगे, और एक-एक करके समझेंगे कि SBI New Account Form कैसे भरा जाता है |

Date: इसमें वह दिनांक भरे जिस दिन आप एसबीआई अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भर रहे हैं |

Branch Name: इसमें ब्रांच का नाम लिखें, आप अपने एसबीआई के सबसे नजदीकी ब्रांच का नाम लिख सकते हैं |

Branch Code: इसमें आप उस ब्रांच का ब्रांच कोड भरे, यदि आपको नहीं पता तो आप गूगल की सहायता जरूर लें |

Customer ID: यदि आपने एसबीआई में पहले से कोई अकाउंट खुलवाया है तो आपके पास जरूर कस्टमर आईडी होगा उस कस्टमर आईडी को यहां पर भरे |

Account Number: दोस्तों, यदि आपने पहले से एसबीआई में कोई खाता खुलवाया है तो आप उस खाता का खाता संख्या भरे |

Account type:  इसमें आप अपने खाता का प्रकार चुने |

Personal Details भरे

दोस्तों, इसमें आपको व्यक्तिगत जानकारी भरनी है आपको सभी आप किसी भी बैंक का फॉर्म भरते हैं तो आपको उसमें व्यक्तिगत जानकारी जरूर भरनी होती है | जिससे कि आपको अच्छी तरह से वेरीफाई किया जा सके |

Name:  इसमें आप अपना पूरा नाम भरे, हां याद रखें जो आपके आईडी प्रूफ पर नाम है ठीक वही नाम इसमें आपको भरना है |

Date of Birth: इसमे आप अपना जन्म तिथि भरे |

Gender: इसमे आप आपना लिंग चुने, यदि आप पुरुष है तो आप Male पर tick करे, और यदि आप महिला  है तो आप Female पर tick करे |

Marital Status: यदि आप सादी सुदा है तो Married पर tick करे और यदि आप सादी सुदा नहीं है तो Unmarried पर tick करे |

Name of Guardian: यदि आप 18 वर्ष से कम है तो आप आपने Guardian का नाम भरे, आप आपने Father का नाम भर सकते है |

Nationality: यदि आप India के है तो आप India पर tick करे, और यदि आप इंडिया के नहीं है तो आपने Country का नाम बताये |

Occupation Details भरे

दोस्तों, इसमें आपको अपनी व्यवसाय के कुछ जानकारी देनी है और यदि इसमें आपने कुछ जानकारी नहीं भरी तो कोई बात नहीं | लेकिन मैंने जितने बताया है वह जानकारी तो जरूर भर ले क्योंकि बैंक खाता खोलने का फॉर्म में यह भरना जरूरी है |

Occupation Type: दोस्तों, इसमें आप अपना व्यवसाय का नाम चुने, और उस पर tick कर दें |

Nature of Business: इसमें आपको अपने बिजनेस का nature बताना है |

Annual Income Rs: इसमें आपको अपने वार्षिक आय को बताना है | मतलब की आप 1 साल में जितना कमा लेते हैं उसको यहां पर भरें |

Net Worth (approx value) Rs: इसमें आपको अपना कुल सम्पति बताना है |

Religion: दोस्तों, इसमें अपना धर्म बताएं | यदि आप हिंदू हैं तो हिंदू पर टिक कर दीजिए |

Category: इसमें आप अपना Category बताएं | यदि आप General है तो जनरल पर tick कर दीजिए |

Educational Qualification: इसमें आपको यह बताना है कि आपने कहां तक पढ़ा है |

PAN Card Number: इसमें आप अपना पैन कार्ड का नंबर भरे |

Contact Details भरे

दोस्तों, अब हम एसबीआई में खाता खोलने का फार्म में कांटेक्ट डिटेल्स पर आ चुके हैं और इसमें आपको कांटेक्ट डिटेल्स भरनी होती है, जिससे कि एसबीआई बैंक आपसे कांटेक्ट कर सके |

Mobile Number: दोस्तों, इसमें आप अपना मोबाइल नंबर भरे | ध्यान रहे कि वही मोबाइल नंबर भरे जो एसबीआई बैंक अकाउंट से लिंक करना चाहते हैं |

Email Id: इसमें आप अपना ईमेल आईडी भरें |

Proof of Identity/Address Details भरे

SBI Account Opening Form Kaise Bhare In Hindi

दोस्तों, अब आपको पहचान प्रमाण पत्र और पता प्रमाण पत्र को चुनना है और उसके बारे में कुछ जानकारी भरनी है तो सबसे पहले आप इन दोनों में से कोई दस्तावेजों को सेलेक्ट करें |

Documents Number: अब आप उस दस्तावेज का संख्या बताएं |

Expiry Date: इसमें आप कुछ दस्तावेज का Expiry Date बताएं |

Address Details भरे

Address Type: दोस्तों, इसमें आप अपने पता का प्रकार बताएं यदि आप आपका घर Residential है तो Residential पर टिक कर दे |

Address: इसमें आप अपने जगह का पूरा पता भरें |

City/Village: इसमें आप अपने गांव या शहर का नाम बताएं |

District: इसमें आप अपने जिले का नाम बताएं |

State: इसमें आप अपने राज्य का नाम भरें |

Pin Code: इसमें आप अपने शहर का पिन कोड भरे |

Country: इसमें आप अपने देश का नाम बताएं |

Photo: यहां पर आप एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ से चिपका दें और साइड में अपना हस्ताक्षर कर दे |

आपके लिए सबसे जरूरी सूचना: दोस्तों, यदि इस फार्म में कोई चीज छूट गई है तो आप उसे भर ले वरना आप जब फार्म जमा करने जाए तो वहां पर बैंक कर्मचारी से पूछ ले |

SBI New Account Opening Form PDF Download कहा से करे

दोस्तों एसबीआई अकाउंट ओपनिंग फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करना बहुत ही आसान है एसबीआई अकाउंट ओपनिंग फॉर्म पीडीएफ की सहायता से इस फॉर्म को प्रिंट आउट करवा सकते हैं और अपने घर बैठे हैं इसे भर सकते हैं |

SBI New Account Opening Form PDF Download आप एसबीआई बैंक के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं |

SBI Bank Ka Account Opening Form भरने के लिए क्या क्या Document चाहिए

दोस्तों, SBI New Account Opening Form भरने से पहले आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना चाहिए क्योंकि जब आप SBI New Account Opening Form Fill Up कर रहे होंगे तो आपको इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी |

  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए |
  • आपके पास एक पता प्रमाण पत्र यार पहचान प्रमाण पत्र होना जरूरी है |

एसबीआई अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भरते समय इन बातों को ना भूलें

दोस्तों, कुछ बातें ऐसी हैं जो आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है जब आप एसबीआई बैंक का फॉर्म भर रहे होंगे तो | जो नीचे दिया गया है:

  • एसबीआई अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भरते समय आप सिर्फ नीला या काला पेन का इस्तेमाल करें |
  • एसबीआई न्यू अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भरते समय सही जानकारी Form में भरे |
  • एसबीआई अकाउंट ओपनिंग फॉर्म फिल अप कर लेने के बाद आप उसे एक बार अच्छी तरह से पढ़ ले |
  • एसबीआई बैंक का खाता खोलने के फॉर्म में काट पीट ना करें |

एसबीआई बैंक का खाता खोलने का फॉर्म कहा जमा होता है

एसबीआई बैंक का खाता खोलने का फॉर्म भर लेते हैं तो आप अपने एसबीआई बैंक के नजदीकी बैंक पर जाकर एसबीआई अकाउंट ओपनिंग फॉर्म जमा कर दें |

एसबीआई अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भरते समय आप बैंक कर्मचारी से पूछ ले कि आपका एसबीआई बैंक अकाउंट कितने दिनों में एक्टिवेट हो जाएगा | कोई परेशानी आने पर आप एसबीआई बैंक का टोल फ्री नंबर पर कॉल कर दें |

एसबीआई बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है

एसबीआई बैंक से संबंधित कोई भी परेशानी आने पर आप एसबीआई बैंक का कस्टमर केयर नंबर 1800 1234 पर कॉल कर सकते हैं |

दोस्तों यदि आपको और अधिक एसबीआई बैंक का कस्टमर केयर नंबर चाहिए तो आप एसबीआई बैंक के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें | वहां पर आपको एसबीआई बैंक का टोल फ्री नंबर मिल जाएगा |

Conclusion

दोस्तों, आपने इस लेख में बहुत अच्छी तरह से जाना कि SBI Account Opening Form कैसे भरे और आपने यह भी जान लिया है कि एसबीआई बैंक में खाता खोलने का फॉर्म भरने से पहले हमें किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए |

इसके साथ ही मैंने आपको इस लेख में एसबीआई बैंक का अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भरने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए और एसबीआई बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है सभी बातें बताई है |

यदि आपको यह लेख जरा सा भी अच्छा लगा तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और ऐसे ही जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जरुर जुड़े | आपका बहुत ही धन्यवा

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |