KYC Updation Form Individual : दोस्तों, बहुत सारे बैंक फ्रॉड से बचने के लिए क्या आप KYC Updation Form Individual भरना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता की KYC Updation Form Individual कैसे भरें? तो यह लेख पूरा पढ़ें |
जब आप अपने बैंक अकाउंट में अपना केवाईसी करा लेते हैं तो आप अपने बैंक से एक अच्छा संबंध बनाते हैं | बैंक आपको अच्छी तरह से समझ पाती है और आप तक फाइनेंसियल जानकारी और कई लाभ बैंक द्वारा पहुंचाई जाती है |
बैंक आपको खुद सलाह देती है कि आप जल्द ही KYC Updation Form Individual भरे, इसके लिए आपको देर नहीं करना चाहिए | इससे बैंक का भी फायदा होता है और साथ ही आपका भी फायदा होता है |
तो इस लेख के माध्यम से हम पूरे विस्तार से जानेंगे कि KYC Updation Form Individual कैसे भरें और हम इसके उदाहरण में एसबीआई बैंक KYC Updation Form Individual भरके भी दिखाएंगे |
तो चलिए शुरू करते हैं और जल्द ही जानते हैं कि KYC Updation Form Individual कैसे भरा जाता है |
KYC full form in Hindi
केवाईसी का फुल फॉर्म “Know Your Customers” होता है | KYC full form in Hindi “ग्राहक को पहचानो” होता है | केवाईसी करने से बैंक आपको अच्छी तरह से आईडेंटिफाई करती है ऐसा करने से Bank Account और आपके ट्रांजैक्शन को secure रखती है | जिससे कि आपको कोई खतरा नहीं होता है |
Also Read:
KYC Updation Form भरने के लिए जरूरी दस्तावेज
दोस्तों, KYC Updation Form भरने से पहले आपको नीचे दिए गए जरूरी दस्तावेज होने चाहिए तो अभी आप आसानी से KYC Updation Form भर सकते हैं |
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान प्रमाण पत्र
दोस्तों, ऊपर दिए गए दस्तावेज यदि आपके पास है तो आप आसानी से केवाईसी अपडेशन फॉर्म इंडिविजुअल कैसे भरें को समझ सकते हैं |
कृपया ध्यान दें नहीं तो हो सकता है नुकसान: केवाईसी फॉर्म भरते समय आप अपनी जानकारी सही से भरे और पूरा केवाईसी फॉर्म भर लेने के बाद उसे एक बार पढ़ ले | इस गलती से आपको बहुत बड़ा नुकसान भुगतना पड़ेगा |
KYC Updation Form Individual Kaise Bhare 2024

दोस्तों, मैं आपको बता देना चाहता हूं कि सभी बैंकों का KYC Updation Form Individual भरना लगभग एक समान होता है | आपको सभी बैंक में फॉर्म भरते समय लगभग एक ही जानकारी प्रोवाइड करनी होती है | हालांकि आपको घबराने की जरूरत नहीं है, मैंने इस लेख में KYC Form SBI (State Bank of India) का उदाहरण दिया है |
Branch Name: इसमें आप अपने ब्रांच का नाम भरें |
Branch Code: इसमें आप अपने ब्रांच का कोड भरें | यदि आपको अपने ब्रांच का कोड नहीं पता है तो आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं |
1. Personal Details
Existing Customer ID: इसमें आप बैंक का कस्टमर आईडी भरे | आप अपने बैंक के पासबुक के पहले पृष्ठ पर देख सकते हैं, आपके अकाउंट नंबर के साथ आपका कस्टमर आईडी पर दिखेगा |
Name: इसमें आप अपना पूरा नाम भरें |
Date of Birth: इसमें आप अपना जन्म तिथि भरें |
Gender: यदि आप पुरुष है तो Male पर Tick करें और यदि आप स्त्री है तो Female पर Tick करें |
Marital Status: यदि आपकी विवाह हो गई है तो married के बॉक्स पर टिक करें और यदि आपके विवाह नहीं हुई है तो unmarried पर Tick करें |
Name of Father/Mother: इसमें आप अपने पिता या माता का नाम भरें |
No. of Dependents Illiterate: यदि आपके परिवार में अनपढ़ लोग हैं तो उनकी संख्या भरें और Yes के बॉक्स पर Tick करें यदि नहीं है तो No के बॉक्स पर Tick करें |
Name of Guardian: यदि आप नाबालिक है तो आप अपने गार्जियन का नाम भरें |
Relationship with Guardian: आपका अपने गार्जियन के साथ कैसा संबंध है उसको यहां पर भरे |
Nationality: यदि आप भारत के हैं तो पहले वाले बॉक्स पर टिक करें | और यदि आप भारत के नहीं है तो Otherपर tick करें |
Country Name: यदि आप भारत के नहीं हैं तो अपने देश का नाम भरें |
Occupation Type: आप कौन सा व्यवसाय करते हैं उस व्यवसाय को tick करें |
Monthly Income: आप 1 महीने में कितना पैसा कमा लेते हैं उसको यहां पर भरे |
Net Worth (approx value): आपके एक कुल संपत्ति कितनी है उसको भरें |
Source of Income: आपका इनकम का स्रोत कहां से है उस बॉक्स पर tick करें |
Religion: आप जिस धर्म के हैं उस धर्म के बॉक्स में टिक करें |
Category: इसमें आपको अपनी कैटेगरी बतानी है यदि आप जर्नल से हैं तो जर्नल के बॉक्स में tick करें |
Nature of Business: आप किस प्रकार का बिजनेस करते हैं उसको यहां पर लिखें | वरना इस से खाली रहने दे |
Place/City of Birth: आपका जिस स्थान पर जन्म हुआ है उसका स्थान को भरे |
PAN Number: इसमें आप अपना पैन कार्ड नंबर भरें |
2. Contact Details
Mobile Number: इसमें आप अपना मोबाइल नंबर भरे |
Email ID: इसमें आप अपना Email ID भरे |
3. Proof of Identity/Address
Identification Number: आपको पहचान प्रमाण में जो चीज देना चाहते हैं उसे tick करें |
4. Address detail
Address type: यदि आपका घर बिजनेस के द्वारा दिया गया है तो आप बिजनेस के बॉक्स पर tick करें यदि आपका है तो आप Residential के बॉक्स पर tick करें |
Address: इसमें अपना पूरा पता भरे |
City/Village: इसमें आप अपने शहर या गांव के नाम भरे |
District: इसमें आप अपने जिले का नाम भरें |
State: इसमें आप अपने राज्य का नाम भरें |
Pin: इसमें आप अपने शहर या गांव का पिन कोड भरें |
इसमें फायदा है: यदि आप अलग से अपने बैंक अकाउंट एक KYC Form भरना चाहते हैं तो नीचे दिए गए अपने बैंक को चुने और उस बैंक केवाईसी फॉर्म भरे |
- BOB KYC Form Kaise Bhare
- UCO Bank KYC Form Kaise Bhare
- Union Bank KYC Form Kaise Bhare In Hindi
- Indian Bank kyc Form Kaise Bhare
- Bank Of India KYC Form Kaise Bhare
KYC Updation Form Individual भरने के फायदे क्या है
KYC Updation Form भरने के कई फायदे है | आपको इसके बारे में नीचे और अच्छी तरह से बताया गया है |
1. ग्राहक को पहचानना
केवाईसी अपडेशन फॉर्म भरने से बैंक अपने ग्राहकों को अच्छी तरह से पहचान पाती है जिससे कि आपको अपने बैंक के अकाउंट में लेनदेन करने में कोई खतरा नहीं होता है |
2. Transaction को Safe करना
KYC Updation Form भरने से आपके अनुमति के बिना लेनदेन नहीं किया जा सकता सबसे पहले तो आपके मोबाइल नंबर मैसेज आता है और उसके बाद ही कोई एक्टिविटी हो सकती है |
3. अपने Account को Secure करना
KYC Updation Form भरने से अनजान व्यक्ति आपके खाते से लेन-देन करने में असफल हो जाता है |
FAQs
केवाईसी फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है?
केवाईसी फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज हैं | जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक, निवास प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र |
केवाईसी अपडेशन फॉर्म भरने के फायदे क्या है?
केवाईसी अपडेशन फॉर्म भरने के फायदे हैं | जैसे की ग्राहक को पहचानना, Transaction को Safe करना, अपने Account को Secure करना |
Conclusion
दोस्तों, आपने इस लेख में जाना कि KYC Updation Form Individual Kaise Bhare, केवाईसी अपडेशन फॉर्म भरने के फायदे क्या है और केवाईसी फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है |
KYC Updation Form भरने के बाद आप बैंक कर्मचारी को जमा कर दें | उसके बाद 1 सप्ताह से 2 सप्ताह के अंदर आपकी KYC Verify हो जएगी |
यदि आपको केवाईसी अपडेशन फॉर्म भरने में अभी भी कोई परेशानी आ रही है तो नीचे दिए Comment Box में जरूर बताएं | हम आपको जल्दी रिप्लाई देंगे |
यदि यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमारे Telegram Channel से जुड़े |