दोस्तों, आज के लेख में हम बात करने वाले हैं Kisi Ka Mobile Control Kaise Kare. अक्सर ऐसा होता है कि हमारे पास दो फोन होता है |
यदि कभी ऐसा हो की दुसरे वाले फ़ोन का फोटो या फिर ऐसा फाइल है जो आपको चाहिए-चाहिए लेकिन आपके पास वह फ़ोन उस समय Available नहीं है, तो ऐसे में आप क्या करेंगे ?
ऐसे में बस आप एक ही काम कर सकते हैं, उस मोबाइल को Control करके आप जो भी वीडियो, ऑडियो या फिर जो आपको उस फ़ोन से चाहिए उस Phone Control करके ले सकते है पर आपके मन में सवाल आएगा कैसे?
इस लेख को अंत तक पढने के बाद आप किसी का Mobile Control चुटकियों में कर सकते हैं |
तो चलिए शुरू करते है !
Kisi Ka Mobile Control Kaise Kare In Hindi

दोस्तों, किसी का Mobile Control करके आप अपनी फैमिली या दोस्तों का मदद भी कर सकते हैं | कई बार ऐसा होता है कि उनको कोई प्रॉब्लम होती है |
हम फ़ोन से बताते हैं कि ऐसा करो तो उनको कुछ समझ में नहीं आता है | उस समय आप उनका Mobile Control करके उनके समस्या का हल निकाल देते हैं |
- Airdroid App Install करे
- Account Create करें
- Continue पर क्लिक करें
- Terms And Conditions Accept करें
- Web.airdroid.com Search करे
- Sign In करें
- Control पर क्लिक करें
दोस्तों चलिए अब हम Kisi KaMobile Control Kaise Kare यह Step By Step जानते हैं |
Step 1: Airdroid App Install करे
सबसे पहले जिस भी Phone Control करना चाहते है उस फ़ोन में Air Droid App को Install करके उसे Open करे |
Step 2: Account Create करें
इसके बाद sign up पर क्लिक करें | अब आपको Air Droid App में Account Create करना है | इसके लिए आपको ईमेल पासवर्ड और निक नेम इंटर करके sign up पर क्लिक करें |
ध्यान रहे कि पासवर्ड 8 कैरेक्टर का कम से कम होना चाहिए | इसके बाद फिर से ईमेल, पासवर्ड और निकनेम डालकर confirm करके sign up पर क्लिक करें |
Step 3: Continue करें
अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उस OTP को इंटर करके Verify and Sign Up पर क्लिक करें |
इसके बाद आप Continue Button पर क्लिक करें | जैसे ही Continue Button पर क्लिक करेंगे एक Pop-Up आएगा उसमें आप Allow पर क्लिक करे | अब Ok पर क्लिक करें |
Step 4: Terms And Conditions Accept करें
इसके बाद आप Terms And Conditions को Accept करें और जितने सारे भी ऑप्शन ऑफ है उन्हें On कर दे |
ऐसे ही आप कैमरा को ऑन करेंगे | इसके बाद आपको grant permission पर क्लिक करें | इसके लिए आपसे जो भी परमिशन मानेगा उसे Allow करते जाए |
जैसे आप सारे ऑप्शन को ऑन कर देंगे | अब आपके सामने एक नया इंटर से स्कूल जाएगा | इसमें आपको सबसे नीचे ट्रांसफर पर क्लिक करके अब आपको इस वाले फ़ोन में कुछ नहीं करना है |
Step 5: Web.airdroid.com Search करे
इसके बाद अब आप अपने फोन में जो भी यूज़ करते हैं उस पर उस पर web.airdroid.com सर्च करना है |
इसके बाद Get Started पर क्लिक करके no thanks पर क्लिक करे |
Step 6: Sign In करें
इसके बाद ईमेल आईडी और पासवर्ड इंटर करके साइन इन पर क्लिक करें | ध्यान रहे आप वही पासवर्ड और ईमेल आईडी डालें जो आपने दूसरे वाले मोबाइल में डाला था |
Step 7: Control पर क्लिक करें
इसके बाद आप थोड़ा सा wait करेंगे करेंगे तो एक मैसेज आएगा जिसमें आपको Go It पर क्लिक करना है |
इसके बाद आप अपने फ़ोन में Control पर क्लिक करेंगे आपका दूसरा वाला फोन कंट्रोल हो जाएगा |
ध्यान दे ये बाते: दोस्तों, यदि आपका दूसरा वाला फोन ऑफ है, तो कोई बात नहीं Simply आपको Home वाले Option पर क्लिक करके दूसरा वाला फोन ON कर सकते है |
यहां पर जो भी आपके फोन में पिन पासवर्ड है उसे डालकर आप दूसरा वाला फोन को अनलॉक कर सकते हैं | इससे भी आसान तरीका से किसी दूसरे का Mobile Controlकरने के लिए नीचे जरूर पढ़ें |
ध्यान दे ये बाते: दोस्तों, यदि आपका मोबाइल हैंग कर रहा है या फिर मोबाइल का पासवर्ड चेंज करना है |
Anydex App Se Kisi Ka Mobile Control Kaise Kare
दोस्तों, Anydex App से किसी का Mobile Controlकरने के लिए आपको नीचे दिए गए Step को follow करना होगा | जो कि बहुत ही आसान है:
Step 1: Anydex App Install करें
सबसे पहले Anydex App को Install करके ओपन करें | ध्यान रहे उसी फोन में Anydex App Install करें जिस फोन से आप कंट्रोल दूसरे फोन को करना चाहते हैं |
Step 2: फिर Any Dex Plugin Add 1 Install करे
इसके बाद फिर से Playstore में सर्च करना है Any Dex Plugin Add 1 इसको भी इंस्टॉल कर ले | इसके बाद जिस फोन को Control करना चाहते हैं उस फोन को लीजिये |
Step 3: दूसरे वाले फोन में Anydex Install करे
इसके बाद आप दूसरे वाले फोन में Anydex App Install करके ओपन करें | इसके बाद फिर से Any Dex Plugin Add 1 इसको भी इंस्टॉल कर ले |
Step 4: Plugin Activate करे
इसके बाद एक Pop-Up आएगा जिसमें आपको OK करना है | इसके बाद Plugging Activation का इंटरफेस आएगा उसमें आपको Activate करके OK Button पर क्लिक करें |
इसके बाद Any Dex Control Service Add 1 क्लिक करें | इसके बाद जो भी Permission मांगेगा उसको Allow कर दे |
Step 5: दुसरे Phone में भी ये Process करे
इसके बाद जिस तरह आपने दूसरे वाले फोन को ओपन करके जो भी Permission मांगा उसे Allow किया | उसी तरह से पहले वाले फोन में भी Anydex App को ओपन करके जो भी Permission आएंगे उसे Allow करे |
इसके बाद उस फोन का Address टाइप करें, जिस फोन से कंट्रोल करना चाहते हैं | इसके बाद तीर वाले निशान पर क्लिक कर दें |
Step 6: Permission Accept करे
इसके बाद जो फोन कंट्रोल करना चाहते हैं, उस फोन में जो भी Permission अब मानेगा उसे Accept करते जाएं |
इस तरह से आप आसानी से किसी का मोबाइल कंट्रोल कर सकते हैं |
FAQs
क्या किसी का मोबाइल कंट्रोल कर सकते हैं?
हाँ, आप किसी का भी मोबाइल कंट्रोल कर सकते हैं | इसके लिए आपको Anydex App या फिर अपने फ़ोन में Air Droid App Install करना होगा |
किसी का मोबाइल कंट्रोल करने से फायदा क्या होता है ?
किसी का मोबाइल कंट्रोल करने से आपको एक ही चीज का फायदा होता है | आप कहीं दूर पर हो और आपके घर पर मोबाइल में जो फाइल या फोटो है वह आपको समय चाहिए ही चाहिए तो आप उस समय मोबाइल कंट्रोल का फायदा उठा सकते हैं |
Conclusion
दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आपको Kisi Ka Mobile Control Kaise Kare यह अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा | इसके साथ आपने दो तरीका से Anydex App से और Air Droid App से Kisi Ka Mobile Control Kaise Kare यह जाना |
यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई समस्या आती है तो हमारे Comment Box में जरूर बताएं | हम आपके सवाल का जवाब 1 घंटे में दे देंगे |
यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें | इस लेख में बस इतना ही फिर अगले लेख में मुलाकात होगी |
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !