इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक किसे मिलता है?

दोस्तों, इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने के दो तरीके हैं – पहला है पैसे देकर और दूसरा फ्री में अगर आप इसे पैसे देकर प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह एक आसान रास्ता है |

लेकिन  अगर आप चाहते है की आपकी जेब से एक पैसा खर्च नहीं हो और आप फ्री में इस सम्मान को प्राप्त करना चाहते हैं, तो भी यह संभव है |

हालांकि, इंस्टाग्राम ब्लू टिक पाना कोई आसान काम नहीं है | इसे इंस्टाग्राम केवल उन अकाउंट्स को ब्लू टिक देता है जिन्हें सब लोग जानते हैं |

यहाँ पर कुछ लोगों को मिलता है और कुछ को नहीं तो आइए जानते है की इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक किसे मिलता है?

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक किसे मिलता है?

Instagram par bluetick kaise milta hai

इंस्टाग्राम ब्लू टिक पाना कोई आसान काम नहीं है | इसे इंस्टाग्राम केवल उन अकाउंट्स को ब्लू टिक देता है जिन्हें सब लोग जानते हैं |

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कुछ लोगों को मिलता है और कुछ को नहीं अगर आप जाने-माने सेलिब्रिटी, राजनेता, ब्रांड या संगठन हैं, तो आपको ब्लू टिक मिल सकता है |

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक का मतलब होता है कि आपका अकाउंट वेरिफाई हो गया है। ब्लू टिक वाले लोगो को उनके अकाउंट्स को आसानी से पहचाना जा सकता है |

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक प्राप्त करने के दो तरीके हैं – एक तो पैसे देकर और दूसरा फ्री में। हालांकि, ब्लू टिक प्राप्त करना आसान नहीं होता, क्योंकि इंस्टाग्राम यह निश्चित करना चाहता है कि ब्लू टिक उन लोगों को मिले जो सेलिब्रिटी, राजनेता और जिसके पास 10000 followerहैं।

तो आइए जानते है की इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक फ्री में कैसे ले सकते है और किन लोगो को मिलता है और उसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा |

अपने अकाउंट पर पूरी जानकारी दें

अपने अकाउंट में अपना पूरा नाम, बायो, और प्रोफाइल फोटो शामिल करें। अपने अकाउंट सभी जानकारी सही दे |

Daily Post करें

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नियमित रूप से पोस्ट करें ताकि आपका अकाउंट अधिक लोगों तक पहुंचे। आप अपने पोस्ट में attractive photo और वीडियो post कर सकते हैं।

अपने अकाउंट को एक्टिव रखें

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को एक्टिव रखना महत्वपूर्ण है। इसका मतलब है कि आपको अपने पोस्ट पर कमेंट और लाइक करना होगा और अपने फॉलोवर्स के साथ एक्टिव रहना होगा।

प्रोफाइल को जानकारीपूर्ण बनाएं

अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में अधिक जानकारी दे, जैसे कि अकाउंट का लिंक, सोशल मीडिया लिंक, और संपर्क करने की जानकारी तो अवश्य ही देना चाहिए |

अकाउंट पब्लिक रखे

इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा पब्लिक रखना चाहिए ताकि आप जो भी पर पोस्ट डाले ज्यदा से ज्यदा लोग दे सके |

10000 follower हो

यदि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कम से कम 10000 follower हो चुके है या फिर उससे अधिक है तभी आपको इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक मिल जाएगा |

Instagram को आवेदन करें

इन सभी स्टेप को पूरा करने के बाद, आपको इंस्टाग्राम को ब्लू टिक के लिए आवेदन करना होगा।

  • इसके लिए आपको अपने instagram एप में जाकर अपने प्रोफाइल पर जाना होगा।
  • अब फिर settings पर क्लिक करें |
  • इसके बाद account और फिर request verification पर क्लिक करे ।

इन स्टेप को पूरा करने के बाद आप आसानी से 24 घंटों के भीतर आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाएगी तो आपको ब्लू टिक मिल जाएगा। इसके बाद आप अपने अकाउंट पर ब्लू टिक देख पाएंगे।

इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स होने पर ब्लू टिक मिलता है?

दोस्तों, वैसे तो पहले के मुकाबले अब ब्लू टिक पाना आसान हो गया है आप पैसा देकर इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक खरीद सकते है लेकिन यदि आपको अपना पैसा खर्च नहीं करना है तो आपके पास कम से कम 10000 follower होने ही चाहिए |

यदि आपके पास इंस्टाग्राम पर 10000 follower है तो आप इंस्टाग्राम को आवेदन करके ब्लू टिक पा सकते है |

FAQs

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक से क्या मिलता है?

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक से अकाउंट वेरीफाई हो जाता है जिसकी वजह से कम्पनी खुद आपको पैसा कमाने का अवसर देती है |

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे मिलता है?

इंस्टाग्राम पर 10000 follower हो जाने पर इंस्टाग्राम को आवेदन करके ब्लू टिक पा सकते है |

इंस्टाग्राम ब्लू टिक कब आता है?

इंस्टाग्राम पर जब 10000 follower हो जाएंगे तो ब्लू टिक मिल जाएगा |

Conclusion

दोस्तों, मुझे अब लगता है की आप कभी भी कंफ्यूज नहीं होंगे की इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक किसे मिलता है?

यदि आपको इस लेख से अभी भी कोई समस्या है तो हमारे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरुर बताए |

यदि आपको इंस्टाग्राम से कोई भी सवाल जानना हो तो हमारे वेबसाइट पर जरुर आए | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो हमारे टेलीग्राम चैनल से जरुर जुड़े |

अतः आपका इस लेख को अंत तक पढने के लिए बहुत हही धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |