IRCTC यूजर आईडी कैसे बनाये 2024 – IRCTC Account Create

IRCTC User Id Kaise Banaye: दोस्तों, क्या आपके पास किसी वजह से Train Ticket कराने के लिए टाइम नहीं है |

इसीलिए आप जानना चाहते हैं कि IRCTC यूजर आईडी कैसे बनाये? ताकि आप आसानी से घर बैठे ही ऑनलाइन टिकट बुक कर सके |

तो आपके इसी समस्या का समाधान लेकर आज हम इस लेख में IRCTC यूजर आईडी कैसे बनाये? इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है | इसके अलावा कितने लोगों को IRCTC में Account बनाने आ जाता है, लेकिन टिकट बुक कैसे करें यह आता ही नहीं?

 तो इसके बारे में भी हम पूरी जानकारी देने वाले हैं, चलिए जल्दी से इस लेख को शुरू करते हैं |

IRCTC यूजर आईडी कैसे बनाये 2024 – Step By Step

IRCTC User Id Kaise Banaye

दोस्तों, आप जानते हैं कि IRCTC का इस्तेमाल करके आप तुरंत ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं | इसके आलावा यदि आप IRCTC App के माध्यम से टिकट बुक कर लिए हैं और जाना नहीं चाहते हैं, तो आप इसे रद्द भी कर सकते हैं |

  • IRCTC Rail Connect install करे
  • terms and condition को except करें
  • Login करें
  • Registration करे
  • Address Detail Enter करे
  • user ID login करे
  • verification करे
  • IRCTC लॉगिन PIN जनरेट करे
  • Pin generate करे

लेकिन आपको इसके लिए सबसे पहले IRCTC में अकाउंट बनाना होगा | आपको इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा |

आप नहीं चाहते हैं कि Railway Ticket Machine से टिकट निकाले |

Step 1: IRCTC Rail Connect Install करे

सबसे पहले Play Store ओपन करके IRCTC Rail Connect install कर ले | अब Open पर क्लिक करें |

IRCTC User Id Kaise Banaye

Step 2: Terms and Condition Accept करें

इसके बाद Terms and Condition को Accept करें, आप OK के बटन पर क्लिक करे |

IRCTC User Id Kaise Banaye

Step 3: Login करें

इसके बाद सबसे ऊपर राइट कॉर्नर में Login पर क्लिक करें |

IRCTC User Id Kaise Banaye

अब जिसका IRCTC में अकाउंट पहले से बना है, वह यूजरनेम और पासवर्ड इंटर करके Login कर लेंगे | लेकिन हम यहाँ पर नए लोगो के लिए बता रहे है इसीलिए registered user पर क्लिक करें |

IRCTC User Id Kaise Banaye

Step 4: User Registration करे

इसके बाद Mobile Number और Email Id Enter करें  |

IRCTC User Id Kaise Banaye

Username: इसके बाद आप यूजरनेम Enter करे | ध्यान रहे username unique होना चाहिए, जो पहले से न बना हो |

Password: इसमे पासवर्ड इंटर करें | इसमें भी आप Password Strong बनाए |

Confirm Password: इसमे फिर से वही Password Enter करे, जो आपने अभी डाला है |

इसके बाद Name, Middle Name और Last Name Enter करके Date Of Birth Select करें |

Nationality:  इसमें India को Select करें |

Security Question: इसमें किसी भी एक Question को Select करें | यह Question इसलिए Select करना होता है |

यदि आप IRCTC का User Name और Password भूल जाते हैं, तो यह Security Question User Name और Password को Change करने में मदद करता है |

IRCTC यूजर आईडी कैसे बनाये 2024 - IRCTC Account Create

Occupation:  इसमें आप व्यवसाय चुने की आप क्या काम करते हैं |

Marital Status: इसमें आपकी शादी हो गई है, तो married नहीं तो unmarried इंटर करें |

इन सभी डिटेल को इंटर करने के बाद एक बार जांच कर ले | फिर Next पर Click करें |

IRCTC यूजर आईडी कैसे बनाये 2024 - IRCTC Account Create

Step 5: Address Detail Enter करे

Copy Residence Office Address: इसमे आप Tick करें | यदि आपका ऑफि Office Address और आप जहां रहते हैं वहां सेम है, तो Tick करें नहीं तो मत करे |

IRCTC यूजर आईडी कैसे बनाये 2024 - IRCTC Account Create

Residence Address: इसमें आप जहां रहते हैं, उस गांव या शहर का नाम इंटर करें |

Street: इसमें आप जहां रहते हैं, उस जगह का वार्ड, sector और मकान नंबर इंटर करें |

Area: इसमें आप जहां रहते हैं, उस Area का चौक का नाम इंटर करें |

Select Country: इसमें आप इंडिया को सेलेक्ट करें |

Pin Code: इसमें जिस जगह पर रहते हैं, उस जगह का Pin Code इंटर करें |

Select City: इसमें City को सेलेक्ट करें |

State: इसमें आप जिस State में रहते हैं, उस Stateको सेलेक्ट करें |

इसके बाद पोस्ट ऑफिस सेलेक्ट करके फोन नंबर इंटर करें | अब registration पर क्लिक करें |

IRCTC यूजर आईडी कैसे बनाये 2024 - IRCTC Account Create

अब Address Detail Enter करने के बाद आपके Screen पर congratulation का एक पॉपअप आएगा | जिसमें लिखा होगा की IRCTC अकाउंट बन गया |

लेकिन Username & Password और Mobile Number & Email Id verify करने के लिए Ok पर क्लिक करें|

IRCTC यूजर आईडी कैसे बनाये 2024 - IRCTC Account Create

Step 6: User ID login करे

इसके बाद आपने जो पहले Username & Password बनाया था, उसे इंटर करें | अब जो captcha code दिया गया है, उस captcha code को इंटर करके Login पर क्लिक करें|

IRCTC यूजर आईडी कैसे बनाये 2024 - IRCTC Account Create

Step 7: Verification करे

इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई करने के लिए Sent OTP पर क्लिक करें | क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, उस OTP को enter करके verify user क्लिक करें |

IRCTC यूजर आईडी कैसे बनाये 2024 - IRCTC Account Create

Step 8: IRCTC Login PIN बनाये

इसके बाद आपके स्क्रीन पर congratulationका एक पॉपअप आएगा, जिसमें  लिखा होगा की OTP verification successful हो गया | अब आप OK पर क्लिक करें |

IRCTC यूजर आईडी कैसे बनाये 2024 - IRCTC Account Create

Step 9: Pin generate करे

इसके बाद आप चार अंक का Pin इंटर करके फिर से वही Pin एंटर करें | अब submit पर क्लिक करें | ध्यान रहे हैं, यदि पिन जनरेट करने का ऑप्शन नहीं आ रहा है, तो आप यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन करके पिन जनरेट कर सकते हैं |

IRCTC यूजर आईडी कैसे बनाये 2024 - IRCTC Account Create

इन स्टेप को पूरा करते ही IRCTC पर Id आसानी से बना लेंगे | लेकिन IRCTC पर आईडी आपने इसीलिए बनाया क्योंकि आप ऑनलाइन ट्रेन का टिकट बुक कर सके |

लेकिन कितने लोगों को तो टिकट बुक करने ही नहीं आता है, तो चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि आईआरसीटीसी में टिकट बुक कैसे करें ?

इसके लिए आप नीचे जरूर पढ़ें |

इसके अलावा जो लोग Train Cancel Hone Par Refund Kaise Milega Online यह जानना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें |

IRCTC पर टिकट कैसे बुक करे 2024

दोस्तों, IRCTC में टिकट बुक करना बहुत ही आसान है |आपको इसके लिए कुछ Step को Follow करना होगा|

Step 1: सबसे पहले IRCTC App open करके Login कर ले |

Step 2: इसके बाद Train पर क्लिक करके Book Ticket पर क्लिक करें |

Step 3: इसके बाद From NIA में स्टेशन को सेलेक्ट करें |

Step 4: इसके बाद To NDLS में जहां जाना चाहते हैं, उस स्टेशन को सेलेक्ट करें |

Step 5:  इसके बाद आप जिस डेट को जाना चाहते हैं, उस डेट को सेलेक्ट करके Search Trains पर क्लिक करें |

Step 6: इसके बाद आपको स्टेशन से जाने वाली Train List मिल जाएगा |

इन Step को पूरा करने के बाद आप आसानी से आईआरसीटीसी में टिकट बुक कर लेंगे | दोस्तों, इतना तो हम लोग जान लिए कि आईआरसीटीसी में टिकट बुक अब आसानी से कर लेंगे |

लेकिन हमने अभी तक यह नहीं जाना कि IRCTC में ऑनलाइन टिकट बुक करने के क्या फायदे हैं? आइए अब फायदे के बारे में जानते हैं |

IRCTC में Online Ticket Book करने के क्या फायदा है

दोस्तों, IRCTC में Online Ticket Book करने के कुछ का खास फायदे नीचे दिए गए हैं |

  • अपने मन मुताबिक डेट को सेलेक्ट कर सकते हैं |
  • आप अलग- अलग ट्रेन की सीटो के बारे में पहले से ही जानकारी ले सकते हैं |
  • IRCTC में Online Ticket Book करने से आपको कुछ छूट भी मिलता है |
  • आप Ticket Book करने के जल्दी से online payment कर सकते हैं, जिससे आपका समय का बचत होगा |
  • IRCTC की मदद से आप Train की जांच कर सकते हैं कि कब ट्रेन समय आ रही है और कब नहीं |

दोस्तों, हम लोगों ने IRCTC में Online Ticket Book करने के फायदे तो देख लिए, आइए इसे कुछ जुड़े सवाल भी जानते हैं, जो अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आते ही रहते हैं |

FAQs

क्या रात में भी आईआरसीटीसी में ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है?

नहीं, आप IRCTC में रात 11:45 बजे से 00:20 बजे के बीच में ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर सकते हैं |

आईआरसीटीसी यूजर आईडी कैसे बनाएं?

IRCTC यूजर आईडी आप IRCTC App के द्वारा और IRCTC official website के द्वारा बना सकते है |

क्या आईआरसीटीसी में टिकट बुकिंग के लिए आईडी प्रूफ जरूरी होती है?

नहीं, IRCTC में टिकट बुकिंग के लिए आईडी प्रूफ जरूरी होती है | लेकिन आप अपने साथ पासवर्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, आधार जैसे पहचान पत्र अपने साथ जरूर रखें |

Conclusion

दोस्तों, आज के लेख में हमने जाना कि IRCTC IRCTC यूजर आईडी कैसे बनाये? और इसके अलावा आप यह भी जाने की  IRCTC में Ticket Book कैसे करे |

यदि आपको अभी भी इस लेख से संबंधित कोई समस्या आती है, तो हमारी  Comment Box में जरूर बताएं | यदि आप ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी पाना कहते है तो, हमारे Telegram channel को जरुर Join करे या  फिर हमारी वेबसाइट पर जरूर आए |

आपका इस लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद!

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |