Instagram Se Gmail Id Kaise Hataye – 1 मिनट में

दोस्तों, आजकल तो सभी Instagram Use करते हैं जो कि आज के डिजिटल युग मे Common सी बात हो गई है | इंस्टाग्राम को यूज करने वाले लोग अपने अकाउंट बनाते वक्त अपना Gmail Id लिंक करते हैं |

लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि आपको अपनी Gmail Id इंस्टाग्राम से हटाना होता है जो कि यह एक अलग ही समस्या है |

यदि आप भी इस समस्या के कारण इस लेख पर आए हैं तो आपका इस लेख में स्वागत है | हम आज Instagram Se Gmail Id Kaise Hataye इस पर ही discuss करने वाले हैं |

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप Gmail Id आसानी से हटा सकते हैं, जिस तरह आज कल इंस्टाग्राम पर Fake Followers आसानी से बढ़ा सकते हैं |

तो चलिए शुरू करें !

Instagram Se Gmail Id Kaise Hataye 2024

Instagram Se Gmail Id Kaise Hataye - 1 मिनट में

दोस्तों, इंस्टाग्राम से Gmail Id हटाने से पहले आपको एक बात जरूर पता होनी चाहिए | जब आप अपनी Gmail Id को हटाते हैं, तो आपको अपने Instagram account को एक नया email address से लिंक करना होता है |

इसे आप अपने अकाउंट को प्राप्त कर सकते हैं और important notifications को receive कर सकते हैं |

अब आप Instagram से Gmail Id हटाने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow कर सकते हैं |

  • Instagram Open करें
  • 3 लाइन पर Click करें
  • Setting and Privacy पर क्लिक करें
  • Personal Detail पर क्लिक करें
  • Gmail Id पर क्लिक करें
  • Delete Email ID पर क्लिक करें
  • Password Enter करे

Step 1: Instagram Open करें

सबसे पहले आप Instagram को ओपन करें | इसके बाद जिस अकाउंट से आप Gmail Id हटाना चाहते हैं, उस अकाउंट में लॉगिन करें |

Step 2: 3 लाइन पर Click करें

इसके बाद Profile पर क्लिक करके right corner में 3 लाइन पर क्लिक करें |

Step 3: Setting and Privacy पर क्लिक करें

तीन लाइन पर क्लिक करते ही कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे जिसमें आपको setting and privacy पर क्लिक करें | इसके बाद Account Center पर क्लिक करें |

Step 4: Personal Detail पर क्लिक करें

इसके बाद Personal Detail पर क्लिक करें | इसके बाद Content Info पर क्लिक करें |

Step 5: Gmail Id पर क्लिक करें

Content Info क्लिक करते ही आपको दो ऑप्शन दिखेंगे| यदि आप Gmail Id हटाना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करें या फिर मोबाइल नंबर हटाना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करें |

Step 6: Delete Email ID पर क्लिक करें

इसके बाद Gmail Id के तीर पर क्लिक करें | इसके बाद Delete Email ID पर क्लिक करें |

Delete Email ID पर क्लिक करते ही फिर से आपके सामने ऑप्शन आएगा फिर से Delete वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें |

Step 7: Password Enter करे

इसके बाद जो आपने इंस्टाग्राम पर Password लगाया है उसे इंटर करके Continue ऑप्शन पर क्लिक करें | जैसे ही आप इंस्टाग्राम पासवर्ड इंटर करेंगे इसके तुरंत बाद इंस्टाग्राम से Gmail Id आसानी से हट जाएगा |

दोस्तों, जिस तरह से आप Instagram Blue Tick आसानी से खरीद सकते हैं, उसी तरह से आप इन Step को फॉलो करके Instagram से Gmail Id  भी आसानी से हटा सकते हैं |

FAQs

क्या इंस्टाग्राम अकाउंट को कई ईमेल एड्रेस से जोड़ सकते है?

नहीं, सिर्फ आप इंस्टाग्राम अकाउंट को एक ईमेल एड्रेस अकाउंट से जुड़ सकते हैं क्योंकि इंस्टाग्राम सिर्फ एक ईमेल एड्रेस अकाउंट जोड़ने की अनुमति देता है |

Instagram से Gmail Id में कितना समय लगता है?

Instagram से Gmail Id हटाने में कुछ सेकंड लगते हैं |

Instagram से Gmail Id हटाने के बाद वापस ला सकते हैं?

Instagram से Gmail Id हटाने के बाद फिर से वापस नहीं ला सकते हैं इसीलिए आप Gmail Id हटाने से पहले एक बार सोच ले |

Conclusion

दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Instagram Se Gmail Id Kaise Hataye अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा |

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें | यदि आपको इस लेख से संबंधित अभी भी कोई समस्या आती है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं |

हम आपके सवाल का जवाब 1 घंटे में दे देंगे | इस लेख में बस इतना ही फिर अगले लेख में मुलकात होगी |

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |