इंस्टाग्राम पर पैसे कब मिलते हैं – 2024 में पूरी जानकारी

दोस्तों, बहुत लोगों के मन में एक सवाल आता है की इंस्टाग्राम पर पैसे कब मिलते हैं यानी कि Instagram Par Kitne Followers Par Paise Milte Hain.

जैसे Instagram पर 1k फॉलोअर्स बढ़ाने पर, 10k, 100k Followers बढ़ाने से इंस्टाग्राम पर पैसा मिलता है | क्योंकि जब से टिक टॉक बंद हुआ है, इंस्टाग्राम सोशल मीडिया में नंबर वन अभी trend कर रहा है |

सबसे ज्यादा लोग Instagram Reel बनाकर लोग busy हैं यहां से कुछ तो पैसा कमा सकते हैं, तभी तो लोग कितना इंस्टाग्राम पर busy है |

जैसे कि लोग Youtube पर Youtube Subscriber बढ़ाने के लिए वीडियो बनाते हैं ताकि उन्हें Youtube से अच्छा खासा पैसा मिल सके ठीक उसी तरह Instagram पर भी लोग Reel बना कर या पोस्ट डाल कर इंस्टाग्राम से पैसा कमाते हैं |

आज कल तो इंस्टाग्राम ने नया feature निकाल दिया है आप Instagram Notes पर Songs लगाकर भी अच्छा खासा फॉलोअर्स बढ़ाकर इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते हैं |

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि Instagram me Kitne Followers Par Paise Milte Hain.

इंस्टाग्राम पर पैसे कब मिलते हैं

Instagram Par Kitne Followers Par Paise Milte Hain

दोस्तों, यदि आपके 10,000 से कम फॉलोअर है तो आपको एक भी पैसा Instagram से नहीं मिलेगा और आपके इंस्टाग्राम पर 10,000 से अधिक Real Followers हो जाते हैं तो आपको पैसा मिलना Start हो जाता है |

जैसे इंस्टाग्राम पर 10,000 से अधिक Followers बढ़ाने पर आपको अच्छे खासे पैसा मिलने Start हो जाता है |

लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर जो Instagram account है वह Personal Account नहीं होना चाहिए वह Business Account होना चाहिए |

Personal Account को Business Account में बदलने के लिए आपको नीचे दिए गए Step को Follow करना होगा तभी तो आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाकर इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं |

  • Instagram App को Open करे
  • Setting पर Click करें
  • Switch To Professional Account पर Click करें
  • Terms And Conditions को Accept करे

Step 1: Instagram App को Open करे

आपको सबसे पहले Instagram App को Open करके profile में जाना है |

Step 2: Setting पर Click करें

उसके बाद ऊपर Right Corner में 3 लाइन पर क्लिक करें | इसके बाद Setting पर क्लिक करें |

Step 3: Switch To Professional Account पर Click करें

उसके बाद Account पर क्लिक करें | इसके बाद आप सबसे नीचे आओगे तो Switch To Professional Account पर क्लिक करें |

Step 4: Terms And Conditions को Accept करे

इसके बाद आपको Continue Button पर क्लिक करते जाइए जब तक कि What Best Describe You नहीं पूछेगा उसमें आप बताइए कि आप इंस्टाग्राम पर reel वीडियो बनाते हैं या फिर पोस्ट डालते हैं |

आप जो भी करते हैं उस पर Tick करके Done Button पर क्लिक करे | अब 30 सेकंड वेट करने के बाद आप Creator पर क्लिक करे |

आपका पर्सनल अकाउंट में प्रोफेशनल अकाउंट में बदल जाएगा | आपने इतना सब कुछ किया अब आपको एक और काम करना है |

आप Edit Profile पर क्लिक करेंगे  तो कई सारे ऑप्शन आ  जाएंगे आपको उसमें contact option में जाकर email id और personal information देना है |

इसके साथ ही यदि आपका Website है तो आप उसका लिंक भी दे दे |

दोस्तों, हमने Personal Account को Professional Account में इसलिए बदला ताकि अब आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाकर आसानी से पैसा कमा सकते हैं |

आइए तो बात करते हैं कि इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स बढ़ाने पर पैसा मिलता है | जैसे कि आपको हम बता दें कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर का पैसा नहीं मिलता है |

वह आपको कंपनी वाले देते हैं जैसे आपको कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए आपसे कहती है कि आप इस प्रोडक्ट का अधिक से अधिक प्रचार कराएं |

इसके लिए आपके पास से ज्यादा follower होना चाहिए तभी तो आप लोगों तक ज्यादा से ज्यादा कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार कर पाएंगे |

ध्यान रहे कि आपके पास इंस्टाग्राम पर Fake Followers नहीं होना चाहिए क्योंकि कितने लोग फेक फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पैसा देते हैं |

यदि आपके अच्छे खासे फॉलोअर है तो आपको कंपनी वाले अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के  लिए देंगे आपको इससे पैसा भी मिलेगा |

आपको सिर्फ उस प्रोडक्ट का 2-3 मिनट का बना कर डाल देना है ताकि प्रोडक्ट का प्रचार हो सके और लोग इस प्रोडक्ट को खरीदें |

इससे कंपनी को फायदा होगा तभी तो आपको कंपनी वाले अपने प्रोडक्ट के हिसाब से आपको पैसा देंगे | अब आपका सारा concept clear हो गया होगा कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने पर पैसा नहीं मिलता है बल्कि वह कंपनी वाले देते हैं |

यदि देखा जाए तो इंस्टाग्राम पर फॉलोअर पढ़ाने पर ही पैसा मिलता है तभी तो कंपनी वाले आपसे कांटेक्ट कर पाते हैं और आपको प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए कहते हैं |

तो आइए अब हम जानते हैं कि इंस्टाग्राम पर 1000 followers होंगे तो कितना पैसा मिलेगा |

इंस्टाग्राम पर 10k और 1k followers पर कितना पिसा मिलता है

Instagram Par Kitne Followers Par Paise Milte Hain

दोस्तों, हमने आपको पहले भी बताया है कि Instagram पर followers बढ़ाने पर आपको पैसा नहीं मिलता है, बल्कि आपको कंपनी वाले अपने product का प्रचार करने के लिए पैसा देते हैं |

लेकिन कंपनी वाले आपके followers के देखते हुए ही product का प्रचार करने के लिए देते हैं क्योंकि वह सबको अपने product का प्रचार करने के लिए नहीं देते |

यह सिर्फ उसी को देते है जिसके पास अच्छे खासे followers होते है  तभी तो आप उनके product का प्रचार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कर पाएंगे |

यदि आपके पास 10,000 से अधिक followers हैं या फिर 10,000 हैं तो आपको कंपनी वाले product का प्रचार ज्यादा से ज्यादा लोगों  तक करने के लिए ₹5000 से ₹10000 तक देते हैं |

यह कंपनी वाले के ऊपर निर्भर करता है कि आपने उनके product का कितना मुनाफा करवाया है |

FAQs

क्या इंस्टाग्राम पर 10000 followers बढ़ाने से पैसा मिलता है ?

हां, यदि आपके पास इंस्टाग्राम पर 10000 followers हैं तो आपको पैसा मिलता है | लेकिन आपको इंस्टाग्राम नहीं देता वह कंपनी वाले अपने प्रोडक्ट के प्रचार करने के लिए आपको पैसा देते हैं |

इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर पैसे मिलते हैं?

इंस्टाग्राम पर 10000 followers हैं या फिर उससे अधिक फॉलोअर है तो आपको पैसा मिलने Start हो जाता है |

इंस्टाग्राम पर 10000 followers नहीं है लेकिन मुझे इंस्टाग्राम से पैसे कमाना है तो क्या करें?

यदि आपके पास 10000 Followers इंस्टाग्राम पर नहीं है तो आप Affiliate Marketing कर सकते हैं, Sponsorship करके पैसा कमा सकते हैं या फिर Brand Promotion करके भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं |

क्या इंस्टाग्राम लाइक देखकर पैसा देता है?

नहीं, इंस्टाग्राम फॉलोअर देखकर पैसा देता है, जितनी ज्यादा इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स रहेंगे उतना ज्यादा आपको पैसा मिलेगा |

इंस्टाग्राम पैसा आपको कब देता है?

इंस्टाग्राम पर जितने अधिक फॉलोअर्स होंगे उतना अधिक इंस्टाग्राम से आपको पैसा मिलेगा | जैसे कि आपके पास 1000 फॉलोअर्स है तो  ₹5000 से ₹10000 तक मिल सकता है |

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपको अच्छी तरह से पता चल गया होगा कि इंस्टाग्राम पर पैसे कब मिलते हैं.

यदि आपको अभी भी इस लेख से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हम आपके सवाल का जवाब 1 घंटे में दे देंगे |

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें | इस लेख में बस इतना ही फिर अगले लेख  में मुलाकात होगी |

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |