Instagram Par Kisi Ne Block Kar Diya To Unblock Kaise Kare

दोस्तों, क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिए हैं जिससे आपको फिर से बात करने की आवश्यकता पड़ गई है या फिर क्या उस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर दिया है और आप उसे फिर से बात करने के लिए Unblock करना चाहते हैं |

क्या आप जानते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से इंस्टाग्राम पर किसी ने ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें? यह जानकर आप चुटकियों में Block को Unblock कर देंगे |

इसके अलावा इस लेख के अंत में आपको कुछ सामान्य प्रश्न भी जानने को मिलेंगे क्योंकि अधिकतर लोगों के मन में वह सवाल आता ही रहता है |

तो चलिए दोस्तों, बिना समय गवाएं आपके सवालों का जवाब जानते हैं |

Instagram Par Kisi Ne Block Kar Diya To Unblock Kaise Kare

Instagram Par Kisi Ne Block Kar Diya To Unblock Kaise Kare

दोस्तों, इंस्टाग्राम पर हमेशा कितने लोगों से आप इंस्टाग्राम पर चैट करते होंगे | यदि आपको कोई व्यक्ति ने ब्लॉक कर दिया है | अब आप चाहते हैं कि उसे अनब्लॉक करें, तो नीचे दिए गए Step को Follow करें –

Step 1: Instagram Open करें

सबसे पहले Instagram App को Open करें |

Step 2: Profile में जाकर Setting को Select करें

इसके बाद अपने प्रोफाइल में जाकर सबसे ऊपर Right Corner में 3 लाइन पर क्लिक करें, फिर मेनू के नीचे Setting के ऑप्शन को Select करें |

Step 3: Blocked Accounts पर Click करे   

इसके बाद Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें | अब आपके सामने नया Interface खुल जाएगा, इसमें आपको Blocked Accounts पर क्लिक करना है |

Step 4: Unblock Button पर Click करे   

Instagram Par Kisi Ne Block Kar Diya To Unblock Kaise Kare

इसके बाद जिस व्यक्ति को Unblock करना चाहते हैं, उसके Account Name के आगे Unblock Button पर क्लिक करें |

Step 5: Confirmation करे   

इसके बाद कंफर्म करने के लिए फिर से आपके सामने Pop-Up आएगा, जिसमें आपको Unblock ऑप्शन पर क्लिक करना है |

दोस्तों, इन Step को फॉलो करते ही आप आसानी से ब्लॉक को अनब्लॉक कर देंगे | यदि आपको इसी तरह आसानी से इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ाना है या फिर इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए यह जानना है, तो हमारा आर्टिकल पढ़े |

दोस्तों, एक और बात अगर आपको इससे भी आसान तरीका से ब्लॉक को अनब्लॉक कैसे करें यह जानना है, तो इसके  लिए नीचे जरूर पढ़ें |

Profile से इंस्टाग्राम पर किसी ने ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें

दोस्तों, प्रोफाइल से Instagram पर Block को Unblock करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें, जो कि बहुत ही आसान है |

Step 1: Instagram Open करें

 सबसे पहले Instagram App को Open करें |

Step 2: Unblock पर Click करे  

इसके बाद जिस व्यक्ति को आप Unblock करना चाहते हैं, उसके profile पर जाकर Unblock button पर क्लिक करें |

Step 3: Confirmation करे   

इसके बाद फिर से कंफर्म करने के लिए Unblock ऑप्शन पर क्लिक करें |

ध्यान दे ये बाते : दोस्तों, यदि आपको जानना है कि इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे खरीदें या फिर इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए तो हमारा आर्टिकल पढ़े |

Instagram Par Kisi ko block kaise kare

दोस्तों, यदि आपसे किसी से झगड़ा हो जाए और आपको उसे ब्लॉक करना है या फिर कोई और कारण से बंद करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए Step को Follow करें-

Step 1: सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें |

Step 2: इसके बाद जिस किसी व्यक्ति को ब्लॉक करना है, उसका account name सर्च करें |

Step 3: इसके बाद जिस व्यक्ति को ब्लॉक करना चाहते हैं, उस व्यक्ति के account name पर क्लिक करें |

Step 4: इसके बाद सबसे ऊपर Right Corner में 3 लाइन पर क्लिक करें |

Step 5: इसके बाद Block के ऑप्शन पर क्लिक करें |

यह भी पढ़े : यदि आपको इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए या फिर इंस्टाग्राम नोट्स पर सॉन्ग कैसे लगाएं यह जानना है तो हमारा आर्टिकल पढ़े |

Instagram per block list Kaise Dekhen

इंस्टाग्राम पर block list देखने के लिए नीचे दिए गए Stepको Follow करें, जो कि बेहद ही आसान है |

Step 1:  सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें |

Step 2:  इसके बाद जिस व्यक्ति का ब्लॉक लिस्ट देखना चाहते है उसका अकाउंट नेम सर्च करें |

Step 3: सर्च करने के बाद अकाउंट नेम पर क्लिक करें |

Step 4: इसके बाद सबसे ऊपर Right Corner में 3 लाइन पर क्लिक करें |

Step 5: अब आपके सामने जिन लोगों को आपने ब्लॉक किया होगा, उसका लिस्ट आसानी से देख पाएंगे |

कृपया ध्यान दें:  यदि आपको इंस्टाग्राम की आईडी डिलीट कैसे करें या फिर इंस्टाग्राम आईडी पासवर्ड कैसे पता करें यह जानना है, तो हमारा आर्टिकल पढ़े |

FAQs

इंस्टाग्राम पर ब्लॉक करने से क्या होता है?

इंस्टाग्राम पर आप जिस व्यक्ति को भी ब्लॉक किए हैं, वह इंस्टाग्राम पर आपकी प्रोफाइल, पोस्ट या स्टोरेज नहीं देख सकता है |

इंस्टाग्राम पर किसने ब्लॉक किया कैसे पता करें?

इंस्टाग्राम पर जिस व्यक्ति ने ब्लॉक किया है उसके chat box में जाकर प्रोफाइल को ओपन करें | यदि आपको इंफॉर्मेशन दिखाई नहीं देती है, तो इसका मतलब है की ब्लॉक कर दिया है |

इंस्टाग्राम पर किसी ने ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें?

इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करने के लिए सबसे पहले Instagram App को Open करें >> profile में जाकर Setting को Select करें>> Privacy फिर Blocked Accounts पर Click करे >> जिस व्यक्ति को आप Unblock करना चाहते हैं, उसके profile पर जाकर Unblock button पर क्लिक करें |

Conclusion

मुझे उम्मीद है की इस लेख में आपको इंस्टाग्राम पर किसी ने ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें यह अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा |

यदि आपको अभी भी इस लेख से संबंधित कोई परेशानी आती है, तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हम आपके इस सवाल का जवाब 1 घंटे में दे देंगे |

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें | इस लेख में बस इतना ही फिर अगले नए लेख के साथ मुलाकात होगी |

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |