इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज कैसे लाएं?

दोस्तों, यदि आपके लाख कोशिश करने के बावजूद भी इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज नहीं आ रहे है या फिर पहले जो व्यूज थे उससे भी कम होते जा रहे है |

जिसके कारण आप चाहते है की इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज कैसे लाएं तो आप परेशान मत होइए हम इस लेख में ऐसे ट्रिक्स बताए है जिनके जरिए आपको एक दिन में ही अंतर दिखने लगेगा और आपके इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आने भी लगेंगे |

तो चलिए इस लेख को जल्दी से शुरू करते है |

इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज कैसे लाएं?

instagram par jayeda se jayeda views kaise laye

दोस्तों, आजकल हर कोई सोच रहा की इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर कोई पोस्ट शेयर करके ज्यदा से ज्यदा व्यूज प्राप्त करके फेमस हो जाए |

कई लोग तो आज इंस्टाग्राम को पैसा कमाने का जरिया बना लिए है | यदि आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे है, तो जल्दी से जल्दी निचे ट्रिक को पढकर इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज प्राप्त करे और आप भी पैसे कमाए |

  • सही Hashtags का प्रयोग करें
  • सही समय पर पोस्ट करें
  • इंस्टाग्राम अकाउंट Promote करें
  • अपने Followers के साथ जुड़े रहे
  • Giveaway चलाएं
  • Instagram Stories का इस्तेमाल करें
  • Instagram reels का इस्तेमाल करें
  • दुसरो के साथ Collaborate करें
  • ट्रेंडिंग के साथ चले
  • Instagram Analytics का उपयोग करें
  • Instagram पर Live आए

1. सही Hashtags का प्रयोग करें

आपके पोस्ट्स को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए सही हैशटैग्स का चयन करें। सही हैशटैग्स का इस्तेमाल करने से आप जिस भी टॉपिक पर विडियो पोस्ट किए होंगे और जब लोग उस टॉपिक पर कुछ सर्च करते है, तो आपके पोस्ट को पहले दिखाने में इंस्टाग्राम मदद करता है |

जिसकी वजह से आपके पोस्ट पर लाइक के साथ व्यू भी ज्यदा से ज्यदा आने लगते है |

2. सही समय पर पोस्ट करें

दोस्तों, जब भी आप कोई इंस्टाग्राम पर रील्स विडियो या फिर कोई पोस्ट अपलोड कर रहे है तो आप उस समय अपनी विडियो को पोस्ट करे जब अधिक से अधिक ऑनलाइन हो |

इसके लिए आप सुबह के 7 बजे से 9 बजे तक, दोपहर को 12 से 2 बजे तक और शाम को 5 से 9 बजे तक कोई भी रील्स विडियो को पोस्ट करना चाहिए क्योंकि इस समय लोग ज्यदा इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है |

यदि आपने ऐसे किया एक दिन में ही फर्क दिखने लगेगा और आपके इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादाव्यूज कोई भी पोस्ट पर आने लगेंगे |

3. इंस्टाग्राम अकाउंट Promote करें

इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट करने से, आप अपनेअकाउंट पर ज्यदा से ज्यदा व्यू बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपनी वेबसाइट, ब्लॉग और सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल के साथ जोड़ना चाहिए। इससे आपका अकाउंट अधिक लोगों के सामने आएगा और आपको ज्यादा व्यूज मिलेंगे।

अपने इंस्टाग्राम खाते को ईमेल साइनेचर में शामिल करना भी एक बेहतरीन उपाय है। इस तरह से आप आपके ईमेल साइनेचर के माध्यम से भी ज्यादा लोगों को अपने अकाउंट के प्रति प्रेरित कर सकते हैं और इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा व्यू के साथ लाइक्स प्राप्त कर सकते हैं।

4. अपने Followers के साथ जुड़े रहें

दोस्तों, यदि आप अपने follower के कमेंट का सही और तुरंत जवाब देते है, तो आपके followers आपके दोस्त बन जाते है और जब भी कोई पोस्ट करते है, तो लाइक करते है और अपने दोस्तों को भी कहते है की इस पोस्ट को देखे और लाइक करे |

इस तरह से आप अपने follower के साथ एक दिन में दो तिन बार तो कमेंट करके बात कर ही लेना चाहिए ताकि आपके इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आपके कोई भी पोस्ट पर जल्दी से आने लगे |

5. Giveaway चलाएं

यदि आप अपने इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज जल्दी से लाना चाहते है तो सबसे आसान तरीका है की गिवअवे का आयोजन करके आप अधिक लोगों को अपने पोस्ट पर बुला सकते हैं और आपके पेज को फॉलो करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

अपने पोस्ट पर अपने follower के लिए offer भी करे ताकि आपके follower अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बताए और आपके इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आने लगे |

6. Instagram Stories का इस्तेमाल करें

इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज लेन के लिए आप instagram stories का इस्तमाल कर सकते है | जब आप कोई नया Instagram पर Stories डालते है तो आपके follower उसे देखते है जिसके कारण आप व्यूज और लाइक भी बड़ा सकते है |

7. Instagram Reels का इस्तेमाल करें

इंस्टाग्राम रील्स का उपयोग करके आप जल्दी से व्यूज और लाइक बढ़ा सकते है | आज हर कोई इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यदा फेमस होने के लिए और साथ में follower बढ़ाने के लिए एस्तीमल कर रहा है |

इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर उसे पोस्ट करके follower बढ़ाकर इंस्टाग्राम से पैसे कमा करे रहे है | यदि आपके पास भी 1k follower हो गया है तो आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है |

8. दुसरो के साथ Collaborate करें

यदि जब आप ऐसे व्यक्ति के साथ Collaborate करते है जिसके follower पहले से ज्यदा है तो आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा |

यदि आप दूसरे के साथ Collaborate करते है, तो आप जो भी पोस्ट शेयर करंगे उसके follower भी उस पोस्ट को देखेंगे जिसकी वजह से आपके इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आने लगेंगे |

9. ट्रेंडिंग के साथ चलें

आजकल हर दिन कुछ नया पोस्ट अपलोड होते ही रहते है और वह पोस्ट लोगो को भी पसंद आते है |

यदि आप सबसे पहले कोशिश करके की कोई भी ट्रेंडिंग रील्स विडियो ज्यदा चल रहा तो उस पर कुछ नया विडियो जल्दी से आपको भी पोस्ट कर देना चाहिए |

यदि आप ऐसा हमेशा करते है तो आपके follower जो जुड़े है उन्हें लगेगा की आप हमेशा ट्रेंडिंग जानकरी देते है जिसकी वजह से आपके इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा व्यू आने लगेंगे |

10. Instagram Analytics का उपयोग करें

इंस्टाग्राम में एक ऐसा फीचर होता है जिसकी मदद से आप आसानी से पता कर सकते है की आपके कौन से पोस्ट को ज्यदा लोग पसंद किए है और कौन सा पोस्ट पर ज्यदा व्यूज नहीं है |

यदि आप Instagram Analytics  का इस्तेमाल करेंगे तो आप जिस पोस्ट पर ज्यदा व्यूज आया है वैसा ही पोस्ट डालना शुरू कर दे |

जब आप वैसा ही पोस्ट डालने लगेंगे जो आपके follower को पसंद है तो इंस्टाग्राम पर ज्यदा से ज्यदा व्यूज आने लगेंगे |

11. Instagram पर Live आएं

इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज बढ़ाने का सबसे आखरी उपाए की आप instagram पर live एक दिन में तो एक बार जरुर आए |

इससे होता यह है की आप अपने follower को समझ सकते है ककी उनको कैसा कंटेंट पसंद है | इस तरह से आप इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज बढ़ा सकते है |

इंस्टाग्राम पर मेरे व्यूज कम क्यों हो रहे हैं?

यदि आपके इंस्टाग्राम पर व्यूज कम हो रहा है तो इसका मतलब है की आप अपने follower के अनुसार पोस्ट अपलोड नहीं करते है |

इसके आलावा हो सकता है की आपके पोस्ट की क्वालिटी बेहतर न हो या फिर आप अपने follower  के कमेंट का जवाब नहीं दे रहे होंगे नहीं तो आप डेली विडियो पोस्ट नहीं कर रहे होंगे |

यदि आप सब कुछ कर रहे तो आप ऊपर बताए गए तरीके को एक बार जरुर अपनाए खुद पर खुद जल्द ही आपके इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ने लगेंगे |

FAQs

इंस्टाग्राम पर कितने बजे पोस्ट करें?

इंस्टाग्राम पर सुबह के 7 बजे से 9 बजे तक, दोपहर को 12 से 2 बजे तक और शाम को 5 से 9 बजे तक कोई भी रील्स विडियो को पोस्ट करना चाहिए |

Conclusion

दोस्तों, हमे लगता है की आपको सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा और आप अच्छे से जान भी गए होंगे की इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज कैसे लाएं?

यदि आपको अभी भी इस लेख से समन्धित कोई समस्या है तो हमारे निचे दिए गए कमेट बॉक्स में जरुर बताए |

यदि आपको इंस्टाग्राम से कोई भी सवाल का जवाब जानना हो तो हमारे वेबसाइट पर जरुर आए | अतः आपका इस लेख को अंत तक पढने के लिए बहुत ही धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |