इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी कैसे निकाले 2024 – 7 आसन तरीके

दोस्तों, क्या आपने जानते की 2024 में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी कैसे निकाले?

तो आज इस लेख में मैंने बहुत ही आसानी के साथ IPPB Bank का Customer Id पता करने का प्रक्रिया बताया है |

तो इस आर्टिका में, ऐसे 7 आसान तरीके बताने जा रहा हूं, जिससे कि आप घर बैठे सिर्फ 1 मिनट में ही अपना इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं |

तो चलिए शुरू करते हैं !

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी कैसे निकाले

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी कैसे निकाले

दोस्तों, India Post Payment Bank Customer Id कैसे निकाले? इसके लिए मैंने 7 तरीके बताएं हैं
| जिससे कि आप आसानी से अपना Customer Id पता कर सकते हैं |

  • पासबुक से
  • कस्टमर केयर पर कॉल करें
  • चेक बुक के द्वारा
  • इंटरनेट बैंकिंग से
  • India Post Payment Bank के ब्रांच जाएं
  • ईमेल स्टेटमेंट से
  • IPPB Bank के अन्य टोल फ्री नंबर से

तो चलिए इन सभी को विस्तार से देखें |

Method 1: पासबुक के द्वारा

दोस्तों, आपके इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की पासबुक में पहले Page में कस्टमर आईडी देखने को मिलता है | और आप India Post Payment Bank Customer Id वहीं से प्राप्त कर सकते हैं |

Method 2: कस्टमर केयर पर कॉल करें

आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से IPPB Bank Ka Customer Care Number 155299 पर कॉल करें | और आप आसानी से India Post Payment Bank Customer Id प्राप्त कर सकते हैं |

Method 3: चेक बुक के द्वारा

दोस्तों, जब आप खाता खोलते हैं तो आपको एक वेलकम किट उपलब्ध कराई जाती है | जिसमें आपको चेक बुक और अन्य दस्तावेज मिलती है |

आप अपने चेक बुक के पहले पेज को देखें वहीं पर Customers ID प्रिंट होता है |और ऐसे आप आसानी से इसे प्राप्त कर सकते हैं |

यह भी पढ़े:- खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

Method 4: Internet Banking के द्वारा

India Post Payment Bank Customer Id कैसे निकाले?

सबसे पहले आपको आपने India Post Payment Bank Internet Banking पर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा |

इसके बाद आप Homepage पर पहुंच जाएं और Account Profile का सेक्शन चुने और वहां आपको IPPB Bank Customer Id देखने को मिलता है |

Method 5: ब्रांच पर जाकर

आप चाहे तो India Post Payment Bank के ब्रांच पर जा सकते हैं और बैंक के कार्यकारी से अपनी Customer Id के बारे में पूछ सकते हैं |

 इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड, खाता संख्या और अन्य दस्तावेज ले जाने की जरूरत पड़ेगी |

 आपके द्वारा जमा की गई जानकारी के आधार पर आपको कार्यकारी एक Customer Id प्रदान करेगा |

Method 6: ईमेल स्टेटमेंट से

नीचे दिए गए स्टेट की मदद से आप आसानी से 1 मिनट के अंदर अपना Customer ID Number देख प्राप्त कर सकते हैं |

Step1:- सबसे पहले अपने मोबाइल में रजिस्टर ईमेल आईडी को खोलें |  मैं आपको बता दूं कि आईपीपीबी बैंक हर महीने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट आपके ईमेल आईडी और भेजती है |

Step2:- इसके बाद आप इस मेल “IPPB E-statement” पर जाएं |  अब आप इसमें से कोई सा भी एक मेल ओपन कर ले |

Step3:- इसके बाद आपको “IPPB E-statement” वाले मेल पर 1.pdf देखने को मिलेगी | अब आप उसको डाउनलोड कर ले |

Step4:- अब आप IPPB E-statement” वाले मेल को ओपन कर ले, और पासवर्ड भर ले | इसके बाद PDF को ओपन करें |

ध्यान रहे :- दोस्तों, आप जब अपना पासवर्ड डालें अपने नाम का आगे का चार Letter और अपने Date Of Birth उसके बाद डालें | जैसे मेरा नाम रवि है और मेरा जन्म तिथि 12-12-2001 है | तो मेरा पासवर्ड RAVI121201 यह होगा  |

Step5:- जैसे ही आप PDF को ओपन करते हैं, आपके सामने Customer ID Number देख जाएगी |

Method 7: IPPB Bank के अन्य टोल फ्री नंबर

नीचे आपको आईपीपी के अन्य टोल फ्री नंबर दिए जा रहे हैं, इसकी मदद से भी आप अपना Customer Id पता कर सकते हैं |

कस्टमर केयर: 155299

डेबिट कार्ड टोल फ्री नंबर: 18008899860

IPPB ईमेल: [email protected]

Conclusion

दोस्तों मुझे पूरा उम्मीद है कि ऊपर मेरे बताए गए सभी तरीके आपको साल लगे होंगे |

आप चाहे हैं तो इन तरीकों में से आपको जो सबसे आसान लगे | उस तरीके से आप अपना इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का कस्टमर आईडी प्राप्त कर सकते हैं |

दोस्तों, अभी भी आपको किसी प्रकार की परेशानी आती है तो, नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताएं हम आपको जल्दी रिप्लाई देंगे |

दोस्तों, आपको यदि यह आर्टिकल अच्छा लगा तो, अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें |

इस आर्टिकल को अब तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |