Gallery Se Delete Photo Wapas Kaise Laye | गैलरी से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं

Gallery se delete photo wapas kaise laye: दोस्तों, क्या आपने अपनी मनपसंद फोटो गैलरी से स्टोरेज फुल होने के कारण फोटो को डिलीट कर दिया है और डिलीट करके पछता रहे हैं |

लेकिन, आप चिंता मत कीजिए गैलरी से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं, इस आर्टिकल में हम आपके लिए बहुत ही आसान method बताये हैं, जिन्हें आप पढ़कर बहुत ही आसान तरीके से 5 मिनट के अंदर ही अपने गैलरी से डिलीट हुए फोटो को वापस ला सकते है |

जैसे चाहे आप Android user हो या iPhone user हो | हमारे method को फॉलो करके आप गैलरी से डिलीट हुई फोटो को वापस आसानी से ला सकते हैं और दोबारा देख सकते |

हम आपको बता दें कि आप वैसे ही गैलरी से डिलीट हुए फोटो को वापस ला सकते हैं | जैसे कि आप गूगल फोटोज से डिलीट फोटोज वापस लाते हैं |

यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही मददगार होगी | इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप चुटकियों में गैलरी से डिलीट फोटो को वापस लाएंगे

तो चलिए अब आर्टिकल शुरू करे |

Gallery Se Delete Photo Wapas Kaise Laye 2024 (Android Users)

Gallery Se Delete Photo Wapas Kaise Laye

यदि आप Android Users हैं और आपके गैलरी से डिलीट फोटो डिलीट हो गया है और उसे तुरंत वापस लाने चाहते हैं तो आपके लिए हमने 3 Method बताए हैं | जो बेहद ही आसान और सुरक्षित है |

Method 1: Gallery में Recently Deleted चेक करे

आप डिलीट किए हुए फोटो को चेक करने के लिए सबसे पहले trash या recycle bin में देखें | ज्यादातर डिवाइस डिलीट किए हुए फोटो को automatically फोल्डर में से हटा देता है, इसीलिए वह यहां हो सकता है |

इसको चेक करने के लिए कुछ तरीके को अपनाएं | जो इस प्रकार हैं-

Step 1: Gallery में Recently Deleted को Open करें

सबसे पहले आप अपने gallery app में recently deleted को open करें |

Step 2: Delete हुए फोटो को देखे

उसके बाद डिलीट हुए फोटो को देखे,जिन्हें आप रिकवर करना चाहते हैं |

Step 3: Photos को Select करें

उसके बाद उस photos को select करें, जो आप recover करना चाहते हैं |

Step 4: Restore ऑप्शन को select करें

उसके बाद”Restore” ऑप्शन को select करें |

पैसे कमाने के लिए: दोस्तों, आप इंस्टाग्राम पर Reels बनाते हैं तो आप जल्दी पैसे कमा सकते हैं, मतलब Instagram Reels Viral करके आप पैसे कमा सकते हैं, जानिए हमारे लेख पर |

Method 2: Google Photos से

यदि आप Android users हो तो गैलरी से डिलीट हुए फोटो को वापस लाने चाहते हो तो बस यह step को आप को फॉलो करना होगा |

Step 1:  Google फ़ोटोज़ ऐप खोलें

सबसे पहले आप अपने Android डिवाइस में Google फ़ोटोज़ ऐप खोलें।

Step 2: अब Menu >Trash पर Click करें

उसके बाद ऊपर बाएँ में मेनू > ट्रैश पर tap करें।

Step 3:  अब फोटो को select करे

उसके बाद जिस फोटो को रिकवर करना है, उसे touch करें और hold करें।

Step 4: Restore पर Click करे

उसके बाद Screen के bottom पर Restore पर tap करके, आप अपने डिलीट हुए फोटो को वापस पा सकते हैं।

तेरा ध्यान किधर है Important Point इधर है:-  अगर आपके फोटो Google Photo appमें Trash भेजा है और photo को delete हुए कम से कम 60 दिन नहीं हुआ हैं, तो आप अपने डिलीट हुए फोटो को फिर से वापस ला सकते है,  लेकिन अगर अपनी फोटो खुद से permanently delete कर दिया है और backup के पहले से डिलीट हो गया तो ,यह method काम नहीं करेगा |

Method 3: OneDrive से

दोस्तों, OneDrive की मदद से आप Gallery से डिलीट फोटो वापस आसानी से ला सकते हैं | इसके लिए नीचे दिए गए Step को Follow करें |

Step 1: सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में OneDrive App को Open करें |

Step 2: उसके बाद सबसे नीचे फोटो ऑप्शन पर क्लिक करें |

Step 3: इसके बाद जो फोटो रिकवर करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके सबसे ऊपर राइट कॉर्नर में 3 लाइन पर क्लिक करें |

Step 4: इसके बाद फोटो को फिर से वापस पाने के लिए Save button पर क्लिक करें |

इन Step को Follow करके आप आसानी से Android Gallery में फोटो restore कर सकते हैं |

इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्रांड बनाने के लिए: दोस्तों, यदि आपको इंस्टाग्राम को ब्रांड बनाना है, तो आप इंस्टाग्राम पर Blue Tick खरीद सकते हैं, मैंने अपने लेख में इसको पूरी अच्छी तरह से बताया है |

गैलरी से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं For iPhone Users

यदि आप iPhone Users हैं और आपके गैलरी से डिलीट फोटो हो गया है और उसे तुरंत वापस लाने चाहते हैं, तो आपके लिए हमने 3 Method बताए हैं | जो बेहद ही आसान और सुरक्षित है |

Method 1: Album में Recently Deleted चेक करे

यदि आप iPhone user हो, तो उसमें operating system वाली डिवाइस पर फोटो ऐप के जरिए डिलीट किए हुए फोटो को फिर से वापस पा सकते हैं | इसके लिए कुछ आसान से step दिए गए हैं | जिनका आप उपयोग करके अपने फोटो को दोबारा देख सकते हैं |

Step 1: Photo App को ओपन करे

सबसे पहले आप अपने आईफोन में फोटो ऐप को ओपन कीजिए |

Step 2: Album Type पर Click करे

उसके बाद आपको album type पर tap करना है |

Step 3:  Recently Deleted Album को सेलेक्ट करे

उसके बाद फिर नीचे स्क्रोल कीजिए और recently deleted album को सेलेक्ट कीजिए |

Step 4:  अब Folder को Recover करे

उसके बाद यहां पर अपने हिसाब से folder को recover कीजिए |

Step 5: Confirm करने के लिए Recover पर दोबारा Click करें

उसके बाद confirm करने के लिए recover पर दोबारा tap करें |

Step 6:  अब डिलीट हुए फोटो को खोज सकते हैं

एक बार recover होने के बाद All Photos album, में transferred हो जाती है, जहां पर आप अपने डिलीट हुए फोटो को खोज सकते हैं |

Risk लेना पसंद है: दोस्तों, आप थोड़ा सा Risk लेकर Instagram Fake Followers बढ़ा सकते हैं, मैंने आपके लिए इंस्टाग्राम पर Fake Followers कैसे बढ़ाए, लेख लिखा है, उसमें मैंने 5 तरीके बताए हैं |

Method 2: iCloud Photos से

आप अपने खोए हुए गैलरी से फोटो को वापस लाने के लिए iCloud backup का उपयोग कर सकते हैं | बस आपको ये आसान step को follow करना है |

Step 1: Settings > [your name] > iCloud > Manage Storage > Backups option में जाएं

सबसे पहले आप अपने आईफोन Settings > [your name] > iCloud > Manage Storage > Backups option में जाएं | वहा आप देखें कि आपके पास रिकवरी के लिए valid backup है या नहीं |

Step 2: फिर Settings > General > Reset option > Photo को select करे

फिर देखने के बाद आप Settings > General > Reset option फिर डिलीट किए हुए सभी फोटो को सेटिंग पर सेलेक्ट करें |

Step 3: Apps & Data screen > iCloud से Restore करके Backup पर Click करें

उसके बाद Apps & Data screen पर जाएं और iCloud से Restore करके बैकअप पर tap करें |

Step 4: Apple ID से Sign In करें

अपने Apple ID से साइन इन करें |

Step 5: Choose backup पर Click करके iCloud backup करें

इसके बाद Choose backup पर tap करें और iCloud backup करें | जो आपको फोटो को ढूंढने के लिए रिकवरी करना चाहते है |

Stories View बढ़ाने का कमाल तरीका: दोस्तों, मैंने अपने लेख में Instagram Stories View कैसे बढ़ाए, 11 तरीके के द्वारा बताया है, वह भी सिर्फ 10 दिन के अंदर |

Method 3: Data Recovery Tool

यदि आपके पास iCloud Photos enabled नहीं है, तो आप अपने आईफोन से डिलीट किए हुए फोटो को फिर से वापस लाने के लिए Dr.Fone or Enigma Recovery जैसे data recovery tool का उपयोग कर सकते हैं |

Step 1: Enigma Recovery tool Install करे

सबसे पहले आप Enigma Recovery tool download करें या फिर उसे install करे | इसके बाद Utility आपको device, iTunes या iCloud से recover करने का मौका देता है |

Step 2: Device से recover करने के लिए computer को trust करें

उसके बाद आप Device से recover करने के लिए अपने Device से prompt हो, तो computer को trust करें |

Step 3: Data के Type को सेलेक्ट करके Start Scan Button पर क्लिक करें

उसके बाद डाटा के type को सेलेक्ट करें और Start Scan button पर क्लिक करें |

Step 4: अब डिलीट हुए फोटो को खोज सकते हैं

आप फाइल में से जो रिकवर करना है उससे उन्हें select करें और recover पर क्लिक करके restore complete करें |

यह भी पढ़े:

Excel Me Salary Sheet Kaise Banaye

Computer Me Hindi Typing Kaise Kare

FAQs

यदि Backup नहीं है तो क्या हटाए गए फोटो को दोबारा देखा जा सकता है?

हां, आप अपने डिवाइस से हटाए गए फ़ोटो को दोबारा देख सकते हैं | लेकिन  आपको DiskDigger, Recuva,या Dr.Fone जैसे software का इस्तेमाल करना  पड़ेगा |

क्या मुझे गैलरी से डिलीट हुई फोटो वापस मिलेगी तो पहली वाली तस्वीर के बिल्कुल समान होगी?

 नहीं, जो आपको तस्वीर गैलरी से डिलीट हुई फोटो फिर से वापस मिलेगी तो पहली वाली फोटो से थोड़ा कम हो सकती है | लेकिन, फिर भी यह उपयोग करने के लिए आपके फोटो को दोबारा देखने लिए अच्छा होता है |

क्या मैं हटाए गए फोटो को दोबारा देख सकता हूं जिन्हें मैं बहुत समय पहले ही हटा दिया था?

नहीं, आप बहुत समय हटाए गए फोटो को दोबारा नहीं देख सकते है क्योंकि इसका भी समय होता है | अगर उस समय के अंदर अपने फोटो को दोबारा नहीं पाए तो आप उसे नहीं कभी नहीं देख सकते हैं |

Conclusion

हमने आपको इस आर्टिकल में बताया कि गैलरी से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं? हमें उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अपने Gallery से डिलीट हुई फोटो को फिर से वापस देख सकते हैं |

हमने आपको कुछ मेथड भी बताएं जिनके जरिए आप बहुत आसानी से अपने गैलरी से डिलीट हुए फोटो को वापस पा सकते हैं | यह सभी आसान method को जानकर आपको बहुत खुशी हुई होगी |

अगर आपसे आज के बाद कभी भी गलती से storage full  होने के कारण गैलरी से डिलीट फोटो हो भी जाए तो आप आसानी से तुरंत उसे वापस ला लेंगे |

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें | इस लेख में बीएस इतना ही फिर अगले नए लेख में मुलाकात होगी |

इस लेख को अंत तक  पढ़ने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |