Ek Phone Se Dusre Phone Me Contact Kaise Transfer Kare – सिर्फ 1 मिनट में

क्या आपके लिए अभी सबसे जरूरी काम अपने पुराने फोन से नए फोन में कांटेक्ट ट्रांसफर करना है तो चलिए सबसे पहले इसको हम पूरा करते हैं, लेकिन पुराने तरीकों से नहीं नए तरीके से, जो आपको को नहीं बताता |

दोस्तों, जैसा कि हम जानते हैं कि हम एक फोन से दूसरे फोन में Whatsapp भी भेज सकते हैं, Photo भी भेज सकते हैं उसी तरह Contact को भी भेजना बहुत आसान है |

इसीलिए आज के इस लेख में हम जानेंगे कि एक फोन से दूसरे फोन में कांटेक्ट कैसे ट्रांसफर करें, कांटेक्ट नंबर ट्रांसफर करने के तरीके क्या है और आपको किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?

कल Telegram पर कुछ लोगों ने मुझसे कुछ प्रश्न किए थे जिनका उत्तर आज के इसलिए के FAQ में दिया गया है |

तो चलिए फटाफट शुरू करते हैं !

Contents show

एक फोन से दूसरे फोन में कांटेक्ट ट्रांसफर करने के तरीके

दोस्तों, मै बता दो कि contact number transfer mobile to mobile करने के दो-तीन तरीके हैं, जिनमें से मैं आपको आजा Bluetooth के द्वारा बताऊंगा, लेकिन आपको उन तरीकों के बारे में जानना भी आवश्यक है |

  • पहला तरीका यह है की आप Bluetooth के द्वारा Contact Number Transfer कर सकते हैं |
  • दूसरा तरीका यह है की आप Google Account के द्वारा Contact Number Transfer कर सकते हैं |

हालांकि, दोनों तरीकों में से phone number transfer mobile to mobile करने का आसान तरीका Bluetooth से है तो चलिए हम Bluetooth के द्वारा जानेंगे |

इंस्टाग्राम चलाने वालों के लिए: आप घर बैठे Instagram Fake Followers को Instagram Like बढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं मेरे लेख के द्वारा जाने कैसे?

एक फोन से दूसरे फोन में कांटेक्ट कैसे ट्रांसफर करें

Ek Phone Se Dusre Phone Me Contact Kaise Transfer Kare

मैंने step by step नीचे बताया है कि एक फोन से दूसरे फोन में कांटेक्ट कैसे ट्रांसफर करें सिर्फ आपको इन step को follow करना है |

  • Contacts में जाए
  • Fix & Manage पर क्लिक करे
  • Export to file पर क्लिक करे
  • Email Select करे
  • Contact File Save करे
  • Bluetooth से Contact भेजे

तो दोस्तों चलिए इन steps को बारी-बारी से अच्छी तरह से जान लेते हैं |

कुछ समझ में ना आए तो comment box में बताना है, आधे घंटे के अंदर Reply मिल जाएगा |

Step 1: Mobile Contacts में जाए

दोस्तों, सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Contact में जाए | इसके बाद आप जो Mobile Number दूसरे मोबाइल में सेंड करना चाहते है, उसको एक बार अच्छी तरह से देख ले |

Step 2: Fix & Manage पर क्लिक करे

दोस्तों, अब आप Fix & Manage के ऑप्शन पर क्लिक करें यह आपके Mobile Contact में ही दिया रहता है | जैसे कि नीचे आप image में देख सकते हैं |

Ek Phone Se Dusre Phone Me Contact Kaise Transfer Kare

Step 3: Export to file पर क्लिक करे

दोस्तों, Fix & Manage पर क्लिक करने के बाद हम आपके सामने जो नया इंटरफेस आया है उसमें आप Export to file पर क्लिक करें |

Ek Phone Se Dusre Phone Me Contact Kaise Transfer Kare

Step 4: Email Select करे

दोस्तों, जैसे ही आप Export to file पर क्लिक करते हैं आऊंगा आपको Email Select करना है | उसके बाद Export पर click करे |

Ek Phone Se Dusre Phone Me Contact Kaise Transfer Kare

Step 5: Contact File Save करे

अब आप File Manager में जाएं और Contact File को Save करने के लिए Save Button पर क्लिक करें |

Step 6: Bluetooth से Save File Send करे

अब आपको दोनों मोबाइल में Bluetooth On कर देना है और आप पहले वाले Mobile में Bluetooth पर क्लिक करके Save File को दूसरे वाले Mobile में Send कर दे |

Ek Phone Se Dusre Phone Me Contact Kaise Transfer Kare

Step 7: दूसरे मोबाइल में Import करे

अब आप अपने दूसरे मोबाइल के कांटेक्ट में जाकर Import file पर क्लिक कर दें | उसके बाद email select करके भेजी हुई contact file को Save कर ले |

Ek Phone Se Dusre Phone Me Contact Kaise Transfer Kare

दोस्तों, इस तरह से आप Ek Phone Se Dusre Phone Me Contact Transfer कर सकते हैं, देखा आपने यह कितना आसान था |

YouTube पर वीडियो बनाने वालों के लिए: मैंने एक नया लेख लिखा है इसमें मैंने बताया है कि YouTube Subscribe बढ़ाने के 12 नए तरीके है, जानिए क्या है?

एक फोन से दूसरे फोन में कांटेक्ट ट्रांसफर करते समय ध्यान रखे ये बाते

दोस्तों, एक फोन से दूसरे फोन में कांटेक्ट ट्रांसफर ना होने के कुछ मुख्य कारण हो सकते हैं, जो नीचे दिए गए हैं | यह मुख्य कारण ब्लूटूथ के द्वारा कांटेक्ट ट्रांसफर करने के समय का है |

  • यह चेक करें कि आपके दोनों मोबाइल में Bluetooth On होना चाहिए |
  • यह ध्यान दें कि आपके दोनों मोबाइल ब्लूटूथ को Support करते हो |
  • यह ध्यान देकर ब्लूटूथ के द्वारा Contact number transfer करते समय 10 मीटर से दूर दोनों डिवाइस ना रखें |
  • यह ध्यान देकर भेजने से पहले आपको कांटेक्ट का file बनाकर उसे save कर लेना है |
  • फाइल ट्रांसफर होने के बीच में आप किसी भी मोबाइल का Bluetooth off ना करें |

दोस्तों, यह कुछ मुख्य कारण थे जो अधिकतर लोगों से या गलतियां हो जाती हैं |

Instagram पर Famous होने के लिए: क्या आपको पता है की आप Instagram Blue Tick खरीद सकते है और Famous हो सकते है, जानिए कैसे खरदे?

FAQs

एक फोन से दूसरे फोन में कांटेक्ट ट्रांसफर कैसे किया जाता है?

आप ब्लूटूथ के द्वारा एक फोन से दूसरे फोन में कांटेक्ट ट्रांसफर आसानी से कर सकते हैं |

एक फोन से दूसरे फोन में कांटेक्ट ट्रांसफर करने से पहले क्या किया जाता है?

एक फोन से दूसरे फोन में कांटेक्ट ट्रांसफर करने से पहले आपको अपने कांटेक्ट के सभी नंबर को फाइल बनाकर उसे सेव करना होगा |

क्या गूगल अकाउंट के द्वारा भी कांटेक्ट ट्रांसफर हो सकता है?

जी हां, गूगल अकाउंट के द्वारा भी कांटेक्ट ट्रांसफर हो सकता है |

ब्लूटूथ के द्वारा कांटेक्ट ट्रांसफर नहीं हो रहा है क्या करें?

ब्लूटूथ के द्वारा कांटेक्ट ट्रांसफर ना होने का मुख्य कारण ब्लूटूथ ऑन नहीं होगा और यदि ब्लूटूथ ऑन है और कांटेक्ट ट्रांसफर नहीं हो रहा है तो आप गूगल अकाउंट की सहायता लें |

Conclusion

दोस्तों, अब तो आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा किएक फोन से दूसरे फोन में कांटेक्ट कैसे ट्रांसफर करें और एक फोन से दूसरे फोन में Contact Transfer करते समय को किन बातों को कभी नहीं भूलना चाहिए?

क्या अभी तक आपने हमारे Telegram Channel Join नहीं किया है तब तो आपको यह भी नहीं पता होगा कि social medias से कैसे पैसे कमाया जा सकता है?

क्योंकि यह छोटे-छोटे tips and tricks में सिर्फ Telegram पर डालता हूं | तो देर ना करें अभी Telegram Channel Join हो जाए | इसी के साथ अब आपसे Telegram पर मुलाकात होगी या फिर कोई दूसरे Article में |

Scroll to Top