Digibank Zero Balance Account Opening Online

दोस्तों आज के इस लेख में आप जानेंगे कि Digibank Zero Balance Account Opening Online.

दोस्तों पिछले कुछ वर्षों में जीरो बैलेंस अकाउंट खाता खुलवाने में Users की संख्या बढ़ी है जिसको ध्यान में रखते हुए DBS Bank ने Digi Bank Saving Account (Zero Balance Account) खोलने की सुविधा अपने ग्राहकों को दिए जो कि आप आसानी से Online सिर्फ 5 मिनट में खोल सकते हैं |

दोस्तों इस बैंक में आपको क्या डाक्यूमेंट्स, इंटरेस्ट रेट, बेनिफिट, चार्ज, फीचर्स, कस्टमर केयर नंबर और भी कुछ जानने को मिलेगा |

तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें |

क्या डिजिबैंक है बैंक है?

Digibank, DBS Bank द्वारा संचालित है, जिसका उद्देश्य है कि आप अपने स्मार्टफोन से ही सारे बैंकिंग की सुविधा घर बैठे ही ले सकते हैं |
तो Digibank अलग से कोई बैंक नहीं है या एक DBS Bank की ओर से एक सेविंग अकाउंट (Zero Balance Account) है |

यह भी पढ़ें:- India Post Payment Bank me Account kaise khole

Digibank Zero Balance Account Opening Online

Digibank Zero Balance Account Opening Online

दोस्तों, Digibank में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए प्ले स्टोर से डीजी बैंक ऐप को इंस्टॉल करना है | उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |

Step 1: Digibank App को Install करें

  • सबसे पहले अपने फोन में Playstore ऐप को Open करें |
  • Playstore ओपन होने के बाद सबसे ऊपर Search बार में Digibank by DBS India App को सर्च करें |
  • अब आप Install बटन पर Click करके इंस्टॉल कर लीजिए |

Step 2: Digibank Bank Account खोले

इसके बाद आप Open पर क्लिक करके डिजिबैंक को ओपन कर ले |

जैसे ही आप Open पर क्लिक करते हैं, एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप नीचे Yes I’M IN पर क्लिक करें |

अब जो आप से Permission मांगी जा रही है, उसमें Allow पर क्लिक करें |

अब आप Open a Savings Account पर क्लिक करें |

अब आपके सामने जो नया पेज खोला है,उसमें आप नीचे Continue पर क्लिक करें |

Step3: Personal Details भरे

हम आपसे कुछ Details मांगी जा रही है, उसमें आप Salutation, Full Name और Date of Birth भरके के Next पर क्लिक करें |

अब आपके सामने जो नया पेज खोला है, इसमें आपको अपनी फिर से भरनी होगी जैसे-

  • Mobile Number
  • Email Address
  • Re-enter Email address
  • Referral Code

यह डिटेल्स भर लेने के बाद आप Next पर क्लिक करें |

इसके बाद आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा | उस OTP को भरके Next पर क्लिक करें |

इसके बाद आप अपना Username और Password भर के Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें |

यह भी पढ़ें:- Union Bank Me Account Kaise Khole

Step 4: Pan Card और Aadhaar Card का नंबर भरे

इसके बाद आप अपना Pan Card का Number भरके Next के ऑप्शन पर क्लिक करें |

इसके बाद आप अपना Aadhaar Card का नंबर भरके, नीचे Terms And Condition को सेलेक्ट करें | सेलेक्ट करने के बाद नीचे I Agree के ऑप्शन पर क्लिक करें |

इसके बाद Aadhaar Card से लिंक आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा | OTP को भरके Next के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Step 5: अपना  वर्तमान पता भरे

इसके बाद आपको अपना वर्तमान पता भरना है जैसे-

  • House / Block Number
  • Street Address
  • Pin Code

यह डिटेल्स भरने के बाद नीचे Terms And Condition को सेलेक्ट करें | Terms And Condition को सेलेक्ट करने के बाद Save के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Step 6: Occupation सेलेक्ट करें

आप अपना Occupation सेलेक्ट करें |

इसके बाद आप अपना Income Source बताएं | इसका मतलब कि आपका पैसा कमाने का स्रोत कहां से है |

इसके बाद आप अपना Annual Income बताएं, कि आप 1 साल में कितना पैसा कमा लेते हैं |

इसके बाद आप अपना Estimated Financial Assets सेलेक्ट करें |

Step 7: अपना Family Address भरे

इसके बाद आप Father’s Name, Mother’s Name और Marital Status को भरके Submit पर क्लिक करें |

Step 8: अपना Nominee चुने

इसके बाद आपको अपना Nominee चुनना होगा | यदि आप Nominee चुनना चाहते हैं तो Add Nominee Now पर क्लिक करें | यदि आप Nominee Add नहीं करना चाहते हैं तो Do This Later पर क्लिक करें |

Do This Later को क्लिक करने के बाद, आपके सामने जो नया पेज खुला है, उसमें आपसे कुछ Terms And Condition मांगी जा रही है | इन Terms And Condition को अच्छे से पढ़कर Accept पर क्लिक करें |

Step9:- Video KYC करें

अब आपको अपना Video KYC करना होगा | Video KYC करने के लिए Meet An Agent पर क्लिक करें |

ध्यान दें:- इसमें आपको Video KYC करने के लिए एक एजेंट 2 दिन के अंदर आपके घर आएगा |

Video KYC कराते समय आप इन दस्तावेजों को अपने साथ रखें जो नीचे दिया गया है:-

Video KYC कराते समय जरूरी दस्तावेज : Docoments

  • PAN Card (original)
  • Aadhaar Card (original)
  • आपके पास एक सादा पेपर और नीला या काला पेन होना चाहिए |

इसके बाद आपको दिखाया जा रहा है कि एजेंट आपका Video KYC कहां करेगा | यदि आप चाहे तो Preferred location Pin में आप अपने अनुसार Address भर सकते हैं |  एड्रेस भरने के बाद आप नीचे Submit पर क्लिक करें |

आप के बताए गए जगह पर एजेंट आएगा और आपका Video KYC करेगा | आपका पूरा Video KYC हो जाने के बाद आपका Digibank by DBS Zero Balance Account पूरी तरह से खुल जाएगा |

यह भी पढ़ें:- SBI Bank Me Online Account कैसे खोलें

igibank में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए पात्रता

  • बैंक खाता किसी व्यक्ति के नाम से खोला जा सकता है।
  • जो व्यक्ति अकाउंट ओपन करवाना चाहता है वह भारत या विदेशी नागरिक हो सकता है|
  • उस व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए |
  • उस व्यक्ति के पास valid identity proof होना चाहिए |

Digibank में जीरो बैलेंस अकाउंटखोलने के लिए दस्तावेज

आपको तो पता है कि दस्तावेज की जरूरत होती है-

Id Proof Documents

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइवर का लाइसेंस
  • वोटर आई कार्ड

Address Proof Documents

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइवर का लाइसेंस
  • वोटर आई कार्ड

यह भी पढ़ें:- Fi Bank Zero Balance Account कैसे खोले

Digibank Interest Rate कितना है?

Balance up to Rs. 1 lakh will get 3.25% interest rates

Any balances over and above Rs. 1 lakh and up to Rs. 2 lakhs will get 3.5% on the incremental amount

Any balances over and above Rs. 2 lakhs and up to Rs. 5 lakhs will get 4% on the incremental amount

Any balances over and above Rs. 5 lakhs and up to Rs. 50 lakh will get 3% on the incremental amount

Any balances over and above Rs. 50 lakhs and up to Rs. 5 Crs will get 5% on the incremental amount

Any balances over and above Rs. 5 Crs will get 5% on the incremental amount thereon

FAQ?

क्या डिजीबैंक जीरो बैलेंस है?

हां, डिजीबैंक एक जीरो बैलेंस अकाउंट है | जिसको आप Digibank By DBS App के जरिए जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं |

डिजीबैंक में मिनिमम बैलेंस कितना है?

डिजिबैंक 0 बैलेंस अकाउंट है इसीलिए इसका मिनिमम बैलेंस 0 है |

क्या डिजीबैंक भारत में सुरक्षित है?

हां, डिजिबैंक भारत में सुरक्षित है | इस बैंक में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में कोई भी परेशानी नहीं आती है |

Conclusion

दोस्तों Digibank जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें? इस प्रश्न से रिलेटेड लगभग सभी प्रश्नों के उत्तर इस लेख में दे दिए हैं |

आपके अभी भी कुछ प्रश्न रह गए हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं हमारी पूरी टीम आपकी सहायता करेगी |

अगर आपने अभी तक इस बैंक में Zero Balance Account Open नहीं किया है | तो आप अभी कर ले क्योंकि इससे अच्छा कोई बैंक सर्विस प्रोवाइड नहीं करता है |

अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें या बैंकिंग से रिलेटेड और भी जानकारियां पढ़े |

इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |