दोस्तों, क्या आपने Credit Card ले लिया है और अभी तक आपको नहीं पता है कि क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज क्या है तो आप बहुत पीछे रह गए हैं, आपको यह जानना बहुत जरूरी है |
दोस्तों, आज के इस लेख में मैंने आपके लिए बहुत ही अच्छी तरह से बताया है कि क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज कितना होता है, उदाहरण के तौर पर मैंने इंडिया के Top 5 Bank का Credit Card Cash Withdrawal Charges भी बताया है |
इसके अलावा मैंने अपने दूसरे लेख में बताया है कि क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले और SBI Credit Cash निकालने में किस किस तरह का चार्ज लगता है, मैंने सब कुछ Chart के द्वारा समझाया है |
तो चलिए बिना देर के हम जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने का चार्ज क्या होता है |
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर कितना चार्ज लगता है? 2024

दोस्तों, मैं आपको अभी बता देना चाहता हूं कि क्रेडिट कार्ड से Cash निकालने का चार्ज, सभी बैंकों में एक जैसा नहीं होता है | सभी बैंक अपने अनुसार क्रेडिट कार्ड Cash निकालने का Charges रखते हैं, लेकिन सभी बैंकों का जो चार्ज होता है, लगभग सम्मान ही होता है |
नीचे आपको 5 Credit Card Cash Withdrawal Charges बताया जा रहा है | यदि आपका इनमें से किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, आधे घंटे के अंदर हम आपको रिप्लाई देंगे |
SBI क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज

दोस्तों, SBI Credit Card की बात करें तो यह उतना भी चार्ज नहीं लेता है, लेकिन यदि आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते हैं तो आपके Credit Score पर प्रभाव पड़ता है, जो मैंने इस लेख में बताया है |
दोस्तों, SBI Credit Card Cash Withdrawal Charges आपके निकाले गए पैसे का 2.5% होता है, ₹300 से नीचे क्रेडिट कार्ड की मदद से पैसे नहीं निकाल सकते हैं |
मेरे कहने का मतलब यह है कि आप जितना भी पैसा Withdrawal करेंगे, उस अमाउंट पर 2.5% एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैश Withdrawal Charges लग जाता है, उम्मीद करता हूं कि आपको मेरी बात समझ में आ रही होगी |
इसके अलावा SBI Credit Card Charges बहुत अन्य तरीके के लगते हैं आप बिना देर किए इसे तुरंत जान ले नहीं तो आगे हो सकता है नुकसान |
HDFC क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज

दोस्तों, यदि आपके पास एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड है, तो आपको पता होना चाहिए कि क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने का चार्ज कितना लगता है |
दोस्तों, HDFC Credit Card Cash Withdrawal Charges आपके निकाले गए पैसे का 2.5% होता है, ₹500 से नीचे क्रेडिट कार्ड की मदद से पैसे नहीं निकाल सकते हैं |
अब तो आप अच्छी तरह से जान चुके हैं कि एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैसे निकालने का चार्ज कितना है, मैं आपके भलाई के लिए कहता हूं कि HDFC Credit Card के Charges आप तुरंत जाने जिससे कि आपको आगे कोई परेशानी ना हो |
Axis क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज
दोस्तों, हर व्यक्ति के लिए कभी ना कभी अचानक पैसे की जरूरत पड़ जाती है यदि मैं उस व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड होता है, तो उसकी मदद से पैसे निकाल लेता है |
क्या आप की यही स्थिति है और आपका क्रेडिट कार्ड एक्सिस बैंक का है | तो आपके लिए सबसे जरूरी Axis Credit Card Cash Withdrawal Charges जानना है |
दोस्तों, HDFC Credit Card Cash Withdrawal Charges आपके निकाले गए पैसे का 2.5% होता है, ₹250 से नीचे क्रेडिट कार्ड की मदद से पैसे नहीं निकाल सकते हैं |
यदि आपको Axis Bank Credit Card Charges अभी तक कुछ भी नहीं पता है तो आप अभी इसे जान ले,क्योंकि इसके अलावा और भी कई तरीकों से अभी क्रेडिट कार्ड पर चार्ज लग सकता है |
ICICI क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज
दोस्तों, आपको तो पता होगा सभी ICICI Bank अपना क्रेडिट कार्ड निकालती है और ICICI bank के कई तरह के क्रेडिट कार्ड होते हैं लेकिन सभी क्रेडिट कार्ड का जो पैसे निकालने का चार्ज होता है, लगभग समान होता है |
तो दोस्तों यदि आपका ICICI Credit Card है और आपको अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने की जरूरत है तो इसके लिए आपको कुछ Charges देना पड़ेगा |
दोस्तों, ICICI Credit Card Cash Withdrawal Charges आपके निकाले गए पैसे का 2.5% होता है, ₹300 से नीचे क्रेडिट कार्ड की मदद से पैसे नहीं निकाल सकते हैं |
लगभग आईसीआईसीआई के सभी क्रेडिट कार्ड का पैसे निकालने का यही चार्ज होता है | यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड का नाम मुझे Comment Box में बताएंगे तो मैं आधे घंटे के अंदर ही उसके Credit Card का Cash Withdrawal Chargesबता दूंगा |
IDFC क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज
दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने का चार्ज लागता है उसे ही Cash Advance Fee कहते हैं |
तो दोस्तों, IDFC Credit Card Cash ने allow किया है कि 48 दिनों के अंदर आप एटीएम से Cash Withdrawal करेंगे तो आप पर कोई Interest नहीं लगेगा, लेकिन Cash Advance Fee आपके per transaction पर आपको ₹199 होंगे |
IDFC Credit Card Cash Withdrawal Charges में कुछ Terms and Condition है, जो आप IDFC First bank के Official Website पर जाकर जाने | उसके बाद भी आपको कोई परेशानी होती है तो मुझे कमेंट बॉक्स में बताएं |
FAQs
क्या सभी बैंकों का क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने का चार्ज एक होता है?
नहीं, सभी बैंकों का क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने का चार्ज एक नहीं होता है, सभी बैंक अपने अनुसार क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने का चार्ज है निश्चित रखे रहते हैं | लेकिन समान रूप से देखा जाए तो अधिकतर बैंकों का क्रेडिट कार्ड से Cash निकालने का Charges आपके निकले गए पैसों की 2.5% प्रतिशत होता है |
क्या क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर क्रेडिट स्कोर पर प्रभाव पड़ता है?
जी नहीं, यदि आप अपने बैंक की Terms and Condition को फॉलो करते हुए क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते हैं तो आपके क्रेडिट स्कोर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है |
क्या क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालना सही है?
जी हां, यदि आप अपने बैंक के Terms and Condition को फॉलो करते हुए Credit Card से Cash निकालते हैं तो क्रेडिट कार्डसे पैसे निकालना बिल्कुल सही है, लेकिन ध्यान रहे आप ज्यादा के कार्ड से पैसा ना निकाले |
Conclusion
दोस्तों, आपने इस लेख में जाना कि क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर कितना चार्ज लगता है? और इसके साथ ही है Cash Advance Fee किसे कहते हैं मैंने तो एक मियामी बताया है |
दोस्तों, जैसा कि मैंने आपको बताया है कि Credit Card Cash Withdrawal Charges लगभग सभी बैंकों का एक ही होता है और इसके अलावा आपके क्रेडिट कार्ड पर कई प्रकार के चार्ज लगते हैं जो कि आपको जानना बहुत ही जरूरी है इसके लिए आप अपने Official Website पर जरूर Visit कीजिए |
यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई भी परेशानी आती है तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और क्रेडिट कार्ड चार्ज से संबंधित सभी जानकारी जाने के लिए हमारे Telegram Channel से जरूर जुड़े |
आपसे हम बहुत ही धन्यवाद !