Bank Of India KYC Form Kaise Bhare 2024 | बैंक ऑफ़ इंडिया केवाईसी फॉर्म कैसे भरें

Bank Of India KYC Form Kaise Bhare: दोस्तों, इस आर्टिकल में जानेंगे कि 2024 में Bank of India KYC Form सिर्फ “5 मिनट” में कैसे भर सकते हैं |

मैंने इस आर्टिकल में प्रत्येक कॉलम में बताया है कि प्रत्येक कॉलम में क्या भरना है, तो आप आसानी से देख कर बैंक ऑफ़ इंडिया केवाईसी का फॉर्म भर सकते हैं |

बैंक ऑफ़ इंडिया का केवाईसी फॉर्म भरते समय किन बातों का आपको ध्यान रखना पड़ेगा और क्या क्या “दस्तावेज” चाहिए केवाईसी फॉर्म फार्म जमा करते समय, यह सब की जानकारी दी है |

तो इसे पूरा पढ़ें !

बैंक ऑफ़ इंडिया केवाईसी फॉर्म कैसे भरें 2024 – 1 मिनट में

Bank Of India KYC Form Kaise Bhare 2024 | बैंक ऑफ़ इंडिया केवाईसी फॉर्म कैसे भरें

बैंक ऑफ़ इंडिया केवाईसी फॉर्म भरने से पहले आपके पास कुछ जरूरी Docoments होना आवश्यक है | KYC Form भरने से पहले आपके पास पासबुक, पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज होना आवश्यक है |

दोस्तों, यह सब दस्तावेज आपके पास है तो आप यह KYC Form Fill कर सकते हैं |

बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए :आपके लिए जरूरी बात आपको अपना बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट देखते रहना चाहिए लेकिन कैसे? बैंक जाकर? जी नहीं, Bank of India Ka Statement का मोबाइल से निकाल सकते हैं जानिए कैसे?

Bank of India online kyc form download

Step1: Bank Account Details भरे

Customer ID:- कस्टमर आईडी आप Passbook से देखकर इसे भरे |

Branch:- इसमें अपने शाखा का नाम भरें |

Account Number:- इसमें अपना आधार संख्या (Account Number) भरें |

Title of Account:- इसमें जो आपका अकाउंट है उसके प्रकार भरने हैं | जैसे आपका Saving Account है तो आप इसमें Saving Account भरें |

सिर्फ बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए : क्या आपने अभी तकBank of India का ATM Card नहीं मंगवाया है तो आप ही से आसानी से Bank of India ATM Form भरकर कर सकते हैं, मैंने अपने लेख में इसे पूरे विस्तार से बताया है |

Step2: Personal Details भरे

First Name:- इसमें आप अपना फर्स्ट नेम भरे.

Surname:- इसमें आप अपना उपनाम भरें | जैसे कि आप वर्मा है तो आप इसमें वर्मा भरे इसी तरह आप जो हैं वह इस में भरे |

Father/ Husband Name:- इसमें अपने पिता का नाम भरें |

Date of Birth:- इसमें अपना जन्मतिथि भरे |

PAN No:- अपना पैन कार्ड का नंबर भरें |

Nationality:- इसमें आपको Nationality चुनना है | इसका मतलब की आप इंडियन है तो आप इंडियन पर टिक करें |

Status:- इसमें आप Resident individual पर टिक करें |

Step3: Address Details भरे

Proof Of Identity To Be Provided By Customer:- इसमें आपको Proof के कुछ देना होता है कि आप फॉर्म के साथ क्या जमा करेंगे | यदि आप आधार कार्ड Proof में देना चाहते हैं तो आधार कार्ड पर टिक करें |

Address of Correspondence: इसमें अपना पूरा पता भरें |

State: इसमें आप अपने राज्य का नाम भरें |

Country: इसमें आप अपने देश का नाम भरें |

Postal Code: अपने शहर का पिन कोड भरें |

Mobile Number- इसमें अपना मोबाइल नंबर भरें |

Email Id: इसमें अपना ईमेल आईडी भरें |

Permanent Address: इसमें आप अपना स्थाई पता भरें |

Step4: Other Details भरे

1. Gross Annual Income Details: आप कितना कमाते हैं वह इसमें Tick करें यदि आप नहीं कमाते हैं तो इसे छोड़ दें |

2.Occupation Details: इसमें आप अपना जॉब के प्रकार बताएं |

Photo And Signature: इसमें आप दिए गए बॉक्स में फोटो चिपकाकर नीचे अपना सिग्नेचर मारे |

Date: इसमें उस दिन का दिनांक भरे जिस दिन आप इसे बैंक में जमा करेंगे |

Place: इसमें आप अपना जगह का नाम लिखें |

Bank of India KYC Form कैसे जमा करें

दोस्तों, यदि आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके Bank of India KYC Form भर लिया है तो इसको आप बैंक पर जाकर इसे जमा कर दें |

ध्यान रहे कि आप अपना फोटो कॉपी लगाकर इसे जमा करने जाएं | इसके साथ ही आप हमारी बातों को ध्यान में रखें की Bank of India KYC Form भरने से पहले क्या करना चाहिए |

Bank of India KYC Form भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें

दोस्तों, यदि आप Bank of India के KYC Form भरने जा रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखकर KYC Form भरना हो गया | यदि आप यह गलती कर देते हैं तो आपकी केवाईसी फॉर्म रिजेक्ट कर दी जाएगी |

इससे आपको नुकसान हो सकता है, इससे पहले कि मैं कुछ और बताओ कृपया आप नीचे पढ़े |

  1. Bank of India KYC Form भरते समय सिर्फ नीला या काला पेन का इस्तेमाल करें |
  2. KYC Form भरते समय आप pen से कट-पिट ना करें |
  3. Bank of India KYC Form में सही सही जानकारी भरें |
  4. केवाईसी फॉर्म भर लेने के बाद एक बार उसे पूरा पढ़े |
  5. केवाईसी फॉर्म में आप सिर्फ Capital Letter ( ABCD) में लिखें|
  6. केवाईसी फॉर्म में आप अपनी वही फोटो लगाएं जो लेटेस्ट हो | ऐसा ना हो कि आपका चेहरा कुछ और देख रहा हो और आपके पासपोर्ट साइज फोटो में चेहरा कुछ और दिख रहा हो |

यह भी पढ़े:-

Bank of India KYC Form भरने के लिए क्या-क्या लगता है

दोस्तों, जब आप Bank of India का KYC Form भरते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज और चीजों को ध्यान में रखना बहुत महत्वपूर्ण है |

नीचे आपको बताया जा रहा है कि Bank of India KYC Form भरने के लिए क्या-क्या लगता है | तो कृपया आप इसे ध्यान से पढ़ें, उसके बाद ही Bank of India का केवाईसी फॉर्म भरना start करें |

  • खाता संख्या
  • पासबुक
  • ब्रांच का नाम
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आपकी पर्सनल डीटेल्स
  • सिग्नेचर, आदि

यह सबसे मुख्य जानकारी होती है | इसको आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए तभी आप Bank of India KYC Form को सफलतापूर्वक मार सकते हैं |

FAQs

बैंक ऑफ़ इंडिया केवाईसी फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या लगता है?

बैंक ऑफ़ इंडिया केवाईसी फॉर्म भरने के लिए आपके पास पास बुक आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, खाता संख्या लगता है |

बैंक ऑफ इंडिया के केवाईसी फॉर्म में क्या भरना होता है?

बैंक ऑफ़ इंडिया केवाईसी फॉर्म में आपको अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स, व्यक्तिगत जानकारी, पता संबंधित जानकारी , और कुछ अन्य जानकारी भरनी होती है |

बैंक ऑफ इंडिया के केवाईसी फॉर्म में कौन सा मोबाइल नंबर दर्ज किया जाता है?

बैंक ऑफ इंडिया के केवाईसी फॉर्म में वही मोबाइल नंबर भरेंगे, जो आपके बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट से लिंक होगा |

बैंक ऑफ इंडिया में कस्टमर आईडी कहां मिलेगा?

आप अपने बैंक ऑफ इंडिया के पास बुक के पहले पृष्ठ पर देखें, आपके बैंक अकाउंट नंबर के साथ आपका बैंक ऑफ़ इंडिया का Customer Id देखने को मिलेगा |

बैंक ऑफ़ इंडिया का कस्टमर आईडी पासबुक के अलावा कहां होता है?

बैंक ऑफ इंडिया का कस्टमर आईडी पासबुक के अलावा, आपके चेकबुक के पहले पृष्ठ पर होता है |

Conclusion

दोस्तों, अभी तक आपने बैंक ऑफ़ इंडिया केवाईसी फॉर्म भर चुके होंगे और जमा भी कर दिए होंगे |

यदि आपको यह लेख Bank of India KYC Form Kaise Bhare अच्छा लगे तो अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा | इससे मुझे बहुत खुशी होगी |

कोई भी समस्या आने पर नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताएं | मै आपकी समस्या का समाधान जल्दी रिप्लाई करूंगा |

आपका बहुत ही धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |