जीमेल का पासवर्ड भूल गए हैं कैसे पता चलेगा? अभी तुरंत पता करे जाने सही तरीका

दोस्तों, क्या आप ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल गए है या फिर आपका फ़ोन आचानक लॉक होने के कारण आपको अब अपना जीमेल का पासवर्ड याद नहीं है जिसके कारण आप गूगल अकाउंट में लॉग इन नहीं कर पा रहे है |

वैसे तो जीमेल का पासवर्ड पता करने के कई तरीके है लेकिन हम आपको कुछ बेहद आसान तरीके से इस लेख में बताएंगे की जीमेल का पासवर्ड भूल गए हैं कैसे पता चलेगा जिसे आप जानकर कभी भी ईमेल आईडी का पासवर्ड भूलने का आपको डर नहीं रहेगा |

इसके आलावा इस लेख को पढने के बाद आपको जब मन करे तब अपना ईमेल आईडी नया बना सकते है और भूल जाने का भी कोई डर नहीं होगा |

तो चलिए इस लेख को जल्दी से शुरू करते है |

जीमेल का पासवर्ड भूल गए हैं कैसे पता चलेगा?

gmail ka password bhul gaye hai kaise pata chalega

आजकल हम लोग हर एप्प को सुरक्षित रखने के लिए बहुत सारे अलग-अलग पासवर्ड लगा देते है जिन्हें याद रखना मुस्किल हो जाता है |

आज दुनिया में ऐसे लाखो लोग है जो ईमेल आईडी बनाकर अपना पासवर्ड भूल जाते है तो आप बेफिक्र होकर निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे और अपना पुराना जीमेल पासवर्ड पता करे |

Step 1: सबसे पहले अपने फ़ोन में सेटिंग को ओपन करे |

Gmail Ka Password Bhul Gye Hai Kaise Pta Chlega 1

Step 2: इसके बाद google पर क्लिक करे |

Gmail Ka Password Bhul Gye Hai Kaise Pta Chlega 2

Step 3: अब manage your google account पर क्लिक करे |

Step 4: इसके बाद security पर क्लिक करे |

Gmail Ka Password Bhul Gye Hai Kaise Pta Chlega 4

Step 5: अब आपको वह password दिखेगा जब आपने लास्ट बार अपना पासवर्ड चेंज किया था | आप password पर क्लिक करे |

Gmail Ka Password Bhul Gye Hai Kaise Pta Chlega 5

Step 6: इसके बाद forgot password पर क्लिक करे |

Gmail Ka Password Bhul Gye Hai Kaise Pta Chlega 6

Step 7: अब आप अपना पासवर्ड नया बना सकते है |

Gmail Ka Password Bhul Gye Hai Kaise Pta Chlega 7

इन स्टेप को पूरा करने के बाद आप आसानी से नया ईमेल आईडी बना सकते है |

मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी कैसे पता चलेगा?

यदि आप मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी पता करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे |

Step 1: सबसे पहले आप अपने फ़ोन gmail.com सर्च करके ओपन करे |

Step 2: इसके बाद आप वह नंबर इंटर करे जो आप ईमेल आईडी बनाते समय डाले थे |

Step 3: इसके बाद आपके फ़ोन पर एक 6 अंको का कोड आएगा उस कोड को इंटर करके नेक्स्ट करे |

Step 4: इसके बाद आप नया पासवर्ड इंटर करके कांफोर्म पर सिल्क करे |

इन स्टेप को  पूरा करने के बाद आप जीमेल का पासवर्ड नया आसानी से बना सकते है |

FAQs

गूगल का पासवर्ड कितने अंक का होता है?

गूगल का पासवर्ड 8 अक्षर का होता है |

मेरा पासवर्ड क्या है मैं भूल गया?

यदि आप पासवर्ड भूल गए तो आप नया पासवर्ड बना ले |

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा जीमेल का पासवर्ड भूल गए हैं कैसे पता चलेगा?

इसका आलावा आपको आपकी समस्या का हल मिल गया होगा यदि आपको आपका सही जवाब नहीं मिला तो आप बेशक निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरुर बताए |

इस लेख के माध्यम से आप जब चाहे तब आप अपना जीमेल पासवर्ड पता कर सकते है | अतः आपको इस लेख को अंत तक पढने के लिए बहुत ही धन्यवाद !

Scroll to Top