यूट्यूब पर आने वाले विज्ञापन कैसे बंद करें? 2024

दोस्तों, आज के जमाने में यूट्यूब किसको नहीं अच्छा लगता है,लेकिन क्या आप यूट्यूब पर अपनी मन पसंदीदा विडियो देखते समय आने वाले बार–बार ऐड से हो गए हैं परेशान?

वैसे तो यूट्यूब पैसे कमाने का एक जरिया है, लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाकर यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाकर पैसे कमाते हैं, लेकिन जब आप कुछ अपनी मन पसंदीदा शो देखने के लिए यूट्यूब चालू करते हैं, तो देखने से पहले ही ऐड बार-बार आने के कारण आप परेशान हो जाते हैं |

इसीलिए अगर आप सोच रहे हैं कि यूट्यूब पर आने वाले विज्ञापन कैसे बंद करें? तो आप  बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, आज इस आर्टिकल में हम इस पर ही बात करने वाले है |

ताकि आप बिना परेशानी से यूट्यूब पर कोई भी वीडियो चालू करने के बाद Youtube Ads से छुटकारा पा सके सिर्फ कुछ  मिनट में ही |

 तो चलिए इस लेख को जल्दी से शुरू करते हैं |

यूट्यूब पर आने वाले विज्ञापन कैसे बंद करें?

youtube par ane wale vigayapan kaise band kare

दोस्तों, हम आपकी समस्या को समझते हैं, जब आप अपने पसंदीदा यूट्यूब पर वीडियो देखते रहते हैं, तो अचानक से आने वाले यूट्यूब पर ऐड आपको disturb कर देता है |

यह सिर्फ परेशानी का कारण नहीं है, बल्कि आपका कीमती समय भी बर्बाद हो जाता है लेकिन चिंता मत कीजिए बस आप इन आसान step को follow करके youtube ads को बंद कर सकते हैं |

Step 1: सबसे पहले Youtube ओपन करके प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करे |

Step 2: इसके बाद Get Youtube Premium पर क्लिक करे |

Step 3: इसके बाद 2 Month Free पर क्लिक करे |

Step 4: अब Monthly Subscription में 2 Month Free पर क्लिक करे |

Step 5: इसके बाद पैसा पेमेंट करने के लिए Add UPI पर क्लिक करे |

अब आप जिस किसी से भी पैसा पे करना कहते है , उस पर क्लिक  करके  पैसा पेमेंट कर दे | यदि आप पैसा पेमेंट करके youtube ads को बंद नहीं करना चाहते हैं, तो कोई बात नहीं आप chrome browser से भी youtube ads को आसानी से बंद कर सकते हैं |

App से यूट्यूब पर आने वाले विज्ञापन बंद करें

दोस्तों, यदि आप उपर दिए गए Youtube Ads को बंद करने के लिए पैसा नहीं देना चाहते है, तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे |

Step 1: सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल पर Adblock for Youtube सर्च करे |

Step 2: इसके बाद add to chrome पर क्लिक करे |

App Se Youtube Ads Ko Kaise Band Kare 2

Step 3: इसके बाद Add extension पर क्लिक करे |

App Se Youtube Ads Ko Kaise Band Kare 3

इन स्टेप को पूरा करने के बाद extension download होकर आपके browser में install हो जायेगा। अब आपके Youtube Ads को बंद कर सकते है |

Third Party App से यूट्यूब पर आने वाले विज्ञापन बंद करें

दोस्तों, कई ऐसे Third Party App हैं, जो खास तौर पर Youtube Ads को बंद करने के लिए Design किए गए हैं, जैसे स्मार्टफोन, टैबलेट और कंप्यूटर के लिए।

ये एप्प फालतू के आने वाले Youtube पर Ads को  बंद कर देता है | इसीलिए हमने कुछ Third Party App का नाम नीचे बताएं हैं, जिससे आप इंस्टॉल करके Youtube Adsको आसानी से बंद कर सकते हैं |

  1. Adblock for Youtube
  2. Ad-Blocking Browser Extensions
  3. Kiwi Browser
  4. Phoenix Browser
  5. Vanced Kit For Video Youtube All Ad Blocker
  6. Fab Adblocker Browser App

FAQs

मोबाइल में बार बार ऐड क्यों आता है?

मोबाइल में बार-बार ऐड इसलिए आता है, वह अपने प्रोडक्ट और कंपनी का प्रचार करते हैं, जिन्हें उनको फायदा होता है वह वैसा ही ऐड दिखाते हैं, जैसा आप वीडियो देखते हैं |

यूट्यूब पर ऐड कैसे बंद करें?

यूट्यूब पर ऐड बंद करने के लिए आप युटुब अड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर सकते हैं |

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप अलग-अलग तरीके से जाने की यूट्यूब पर आने वाले विज्ञापन कैसे बंद करें? यदि आपसे अभी भी यूट्यूब पर ऐड नहीं बंद हो रहा है, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं |

हम बतायेंगे आप क्या गलती कर रहे हैं कि यूट्यूब पर आने वाला ऐड आपसे नहीं बंद हो रहा है | यदि आपको इस लेख से थोड़ा भी हेल्प मिला हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले |

आपका इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए बहुत ही धन्यवाद!

Scroll to Top