दोस्तों, आजकल हर किसी के पास एक स्मार्टफोन है, और यह न केवल हमारे जीवन को आसान बनाता है, बल्कि हमें अनगिनत सुविधाएं भी प्रदान करता है।
इसमें से एक सुविधा है अपने मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी पता करना क्योंकि इसमें हम फोटो, वीडियो और फाइल्स सेव रखते हैं |
जब हम नए ईमेल खाते बनाते हैं, तो कई बार हम अपनी ईमेल आईडी को भूल जाते हैं या फिर उसे एक्सेस करने के लिए अपना मोबाइल नंबर भूल जाते हैं।
लेकिन आप फिक्र न करें, क्योंकि हम इस लेख में mobile number se email Id kaise pata kare इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है |
इसके आलावा यदि आप मोबाइल नंबर भी भूल गए है जिस नंबर से आपने ईमेल आईडी बनाई थी तो आप इसके लिए भी फ़िक्र मत करे क्योंकि बिना मोबाइल नंबर के email Id कैसे पता करे इसके बारे में भी जानकारी देंगे |
तो चलिए इस लेख को जल्दी से शुरू करते है |
Mobile Number Se Email Id Kaise Pata Kare

दोस्तों, यदि आप अपना ईमेल आईडी भूल गए है और आपने जितने भी ईमेल आईडी बनाए थे उसे देखना चाहते है, तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे |
- Google Open करें
- Add Account To Device चुने
- Forget Email चुने
- नाम डालें
- OTP Enter करे
- Email Id देखे
Step 1: Google Open करें
सबसे पहले गूगल को ओपन करे। अब सर्च बार के ऊपर दूसरे ईमेल आईडी के आइकॉन पर क्लिक करे |
Step 2: Add Account To Device चुने
अब दूसरी ईमेल आईडी के नीचे add account to device पर क्लिक करे ।
Step 3: Forget Email चुने
इसके बाद ईमेल आईडी इंटर करे। यदि आप अपनी आईडी नहीं जानते हैं, तो आप forget email पर क्लिक करे ।

Step 4: मोबाइल नंबर डालें
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करे , जिससे आपने ईमेल आईडी बनाई थी। फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें।

Step 5: नाम डालें
इसके बाद अपना नाम इंटर करे क्योंकि आपने ईमेल आईडी अपने ही नाम से बनाई होगी। फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें।

Step 6: OTP Enter करे
आपने जिस मोबाइल नंबर को इंटर किया है, उस पर एक ओटीपी भेजने के लिए Send ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके नंबर पर एक OTO भेजा जाएगा, जिसे आपको बॉक्स में दर्ज करके Next पर क्लिक करे |

Step 7: Email Id देखे
अब, थोड़ी सी लोडिंग होगी और जितनी भी ईमेल आईडी आपने उस मोबाइल नंबर से बनाई होंगी, वह आपके सामने दिख जाएंगी। आप इनमें से किसी पर क्लिक करके उसके साथ ‘साइन इन’ भी कर सकते हैं।
इस स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपनी ईमेल आईडी को फिर से मोबाइल नंबर से प्राप्त कर सकते हैं।
बिना मोबाइल नंबर के Email Id कैसे पता करे
दोस्तों, यदि आपने अपना मोबाइल नंबर खो दिया है, और आप चाहते है की बिना मोबाइल नंबर जीमेल आईडी पता करे तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने जीमेल आईडी से कोई और जीमेल अकाउंट रिकवरी ईमेल के तौर पर लिंक हो और वह रिकवरी जीमेल आपके मोबाइल या किसी भी डिवाइस में लॉगिन होना चाहिए।
इसके बाद निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे |
- Google Open करें
- Add Account To Device चुने
- Forget Email चुने
- ईमेल आईडी डालें
- नाम डालें
- OTP Enter करे
- Email Id देखे
Step 1: Google Open करें
सबसे पहले गूगल को ओपन करे। अब सर्च बार के ऊपर दूसरे ईमेल आईडी के आइकॉन पर क्लिक करे |
Step 2: Add Account To Device चुने
अब दूसरी ईमेल आईडी के नीचे add account to device पर क्लिक करे ।
Step 3: Forget Email चुने
इसके बाद ईमेल आईडी इंटर करे। यदि आप अपनी आईडी नहीं जानते हैं, तो आप forget email पर क्लिक करे ।
Step 4: ईमेल आईडी डालें
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करे , जिससे आपने ईमेल आईडी बनाई थी। फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
Step 5: नाम डालें
इसके बाद अपना नाम इंटर करे क्योंकि आपने ईमेल आईडी अपने ही नाम से बनाई होगी। फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
Step 6: OTP Enter करे
आपने जिस मोबाइल नंबर को इंटर किया है, उस पर एक ओटीपी भेजने के लिए “Send” ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके नंबर पर एक OTO भेजा जाएगा, जिसे आपको बॉक्स में दर्ज करके “Next” पर क्लिक करे |
Step 7: Email Id देखे
अब, थोड़ी सी लोडिंग होगी और जितनी भी ईमेल आईडी आपने उस मोबाइल नंबर से बनाई होंगी, वह आपके सामने दिख जाएंगी। आप इनमें से किसी पर क्लिक करके उसके साथ ‘साइन इन’ भी कर सकते हैं।
इस तरह, आप बिना मोबाइल नंबर के भी आप अपनी ईमेल आईडी प्राप्त कर सकते हैं जो आपके लाखों मेल और डेटा को सुरक्षित रखती है।
FAQs
क्या बिना मोबाइल नंबर के भी ईमेल आईडी पता कर सकते है?
हाँ, आप बिना मोबाइल नंबर के भी ईमेल आईडी पता कर सकते है |
किसी का भी ईमेल आईडी कैसे पता करें?
किसी का भी ईमेल आईडी पता करने के लिए आपको Truecaller में नंबर सर्च करना होगा और फेसबुक से पता कर सकते है।
Conclusion
दोस्तों मुझे लगता है की आपको mobile number se email Id kaise pata kare अच्छे से समझ में आ गया होगा |
यदि आप अभी भी इस लेख को पूरा पढने के बाद भी आपको इस लेख से कोई समस्या आती है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |
हम आपके सवालों का जवाब जरुर देंगे | अतः आपको इस लेख को अंत तक पढने क लिए आपका बहुत ही धन्यवाद !