EPFO Me Nominee Kaise Add Kare : दोस्तों, Employee Provident Fund Organization (EPFO) का एक महत्वपूर्ण स्थान है, जो आपके जीवन में भविष्य का ध्यान रखता है।
यदि आप अपने EPF Account में Nominee Add कर लेते है, तो भविष्य में आपका पैसा सुरक्षित रहेगा और आपके Nominee को आपके पैसे से आर्थिक सुबिधा मिल सकेगा |
इसीलिए आज के लेख में हम EPFO में नॉमिनी कैसे ऐड करे? इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, ताकि आप कुछ मिनट में ही नॉमिनी ऐड करके अपने पैसे को सुरक्षित रख सके |
तो चलिए जल्दी से बिना समय गवाए इस लेख को शुरू करते हैं |
EPFO में नॉमिनी कैसे ऐड करे 2024

दोस्तों, EPFO (Employees Provident Fund Organization) भारत भर में कर्मचारियों के लिए आर्थिक सुरक्षा के लिए महत्तवपूर्ण है।
नॉमिनी ऐड करना है, इसलिए जरूरी होता है क्योंकि यदि आपकी अचानक मृत्यु किसी कारण से हो जाए तो आपने EPF Account से जिस क्यक्ति का नॉमिनी ऐड किया था, उसे बिना किसी परेशानी के उसके बैंक में आपकी सारा पैसा ट्रांसफर हो जाएगी |
- Member Home पर जाए
- Login करे
- Nominee Details भरे
- EPF nomination Save करे
- e-sign verify करे
- OTP Enter करे
इसलिए EPFO में Nominee Add करने के लिए आपको इन आसान Step को Follow करना होगा ,जो निचे दिए गए है |
Step 1: Member Home पर जाए
सबसे पहले गूगल ओपन करके UAN Login सर्च करें | उसके बाद Member Home की वेबसाइट पर जाए | यदि आप फोन में गूगल ओपनकर रहे हैं , तो 3Dot पर क्लिक करके desktop site को सेलेक्ट करें |

Step 2: Login करे
इसके बाद UAN और Password एंटर करके sign in पर क्लिक करें | लोगिन करने के बाद File Now पर क्लिक करके आगे बढ़े |

Step 3: Nominee Details भरे
इसके बाद आप Yes पर क्लिक करे | अब नॉमिनी का Aadhaar Number, Name, Date of Birth, Gender और नॉमिनी से रिलेशन क्या है, वह इंटर करें |

यदि आपका और नॉमिनी का एड्रेस से Same है, तो Same As Member पर क्लिक करें | अब आप नॉमिनी का फोटो अपलोड करें | फोटो अपलोड करने के लिए Choose File पर क्लिक करके इमेज को सेलेक्ट करें |अब आप Preview पर क्लिक करके Upload Photograph फिर OK पर क्लिक करें | यह करने के बाद nominee का फोटो अपलोड हो जाएगा |
इसके बाद नीचे आकर बॉक्स में Tick करके Save family details पर क्लिक करें | यदि आप एक से ज्यादा नॉमिनी ऐड करना चाहते हैं, तो Add Row पर क्लिक करके फिर से वही प्रक्रिया को फॉलो करे |
Step 4: EPF Nomination Save करे
इसके साथ EPF nomination में आपको nominee का डिटेल दिख जाएगा, जो आपने अभी इंटर किया था | अब आप सेलेक्ट पर टिक करके टोटल अमाउंट शेयर में आपको 100 परसेंटेज डालना है | यदि आप दो नॉमिनी ऐड किए रहते तो टोटल अमाउंट शेयर दिखाता | अब save EPF nomination पर क्लिक करें |

Step 5: e-sign verify करे
इसके बाद EPF details saved successfully हो जाएगा | यदि आपको Edit या फिर आपको नॉमिनी का डिटेल्स फिर से देखना है कि सही इंटर किए हैं या नहीं तो View पर क्लिक करके देख सकते हैं नहीं तो डिलीट कर सकते हैं | अब आप e-sign पर क्लिक करके verify करे |

Step 6: OTP Enter करे
आप बॉक्स में टिक करके आधार नंबर पर टिक्क करें | अब आप आधार नंबर इंटर करके Get OTP पर क्लिक करें |अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP को इंटर करके Submit पर क्लिक करें |

इन Step को पूरा करने के बाद आप PDF sign successfully हो जाएगा | अब होम पर जाकर nominee details पर क्लिक करके nominee का सभी details देख सकते हैं की आपने सही enter किया है, नहीं |
EPFO में Nominee Add कराने के लिए जरुरी दस्तावेज
EPFO में Nominee Add आपके पास ये कुछ खास दस्तावेज होना जरूरी है, जो नीचे दिए गए हैं |
- UAN Number
- Aadhar Card
- Aadhar Card से लिंक Mobile Number
- नॉमिनी का स्कैन फोटो
EPFO में Nominee Add कराने के लाभ
दोस्तों, Nominee Add कराने के लाभ निम्न प्रकार के हैं, जो नीचे दिए गए हैं |
1: आप एक से अधिक Nominee Add करके अपने परिवारों की आर्थिक सहायता कर सकते हैं |
2: नॉमिनी ऐड करने से आपके परिवार को पैसा आपके किसी कारण मृत्यु होने के बाद तुरंत ही मिल जाएगा |
3: किसी परिवार के सदस्यों को Nominee Add करके आप उनके लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं |
4: आप आप कभी भी बिना कहीं जाए सिर्फ EPFO वेबसाइट पर जाकर Nominee को बदलकर दुसरे Nominee को Add कर सकते है |
FAQs
क्या ईपीएफ खाते में एक से अधिक नॉमिनी जोड़ सकते है ?
हां, आप एक से अधिक नॉमिनी जोड़ सकते हैं। लेकिन, आपको हर नॉमिनी का प्रतिशत बताना होगा।
क्या मैं अपने नॉमिनी को बदल सकता हूं?
हाँ, आप अपने नॉमिनी को बदल सकता है |
क्या नॉमिनी ऐड करने के लिए उमर सीमा होती है?
नहीं, आप अपने ईपीएफ अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने के लिए किसी भी उम्र में व्यक्ति को चुन सकते हैं।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आपको EPFO में नॉमिनी कैसे ऐड करे? अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा | यदि आपके ऊपर बताए गए स्टेप को अच्छे से फॉलो कर लेंगे तो यकीन मानिए अपने परिवार के आर्थिक भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं |
यदि आपको अभी भी इस लेख से समन्धित कोई समस्या आती है, तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं |हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे |
यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले | यदि आपको ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी पानी है, तो हमारे वेबसाइट पर जरूर आएं |
आपका इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए बहुत ही धन्यवाद!