एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

SBI Bank Me Online Account kaise khole : क्या, आप 2024 में भी Bank जाकर बड़ी-बड़ी लाइन लगाकर आप अपना Account खुलवाते हैं, तो आपको यह पता नहीं है कि यह काम आसानी से घर बैठे (Online) भी हो सकता है |

जी हां, आज मैं आपको बताने जा रहा हूं SBI Bank me online Account कैसे खोल सकते हैं | इसलिए हम आपको कुछ ही क्लिक में SBI Bank Saving Account online Open का तरीका बताते हैं |

State Bank Of India Bank (SBI) देशभर में सबसे बड़ा बैंक है क्योंकि इसके 9000 से भी अधिक Branch हैं और एसबीआई में 40 करोड से भी ज्यादा Customer है |

तो इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे की एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें?

Bank Account खोलने के लिए कौन से दस्तावेज, और Benifits, Fees, कस्टमर केयर नंबर और भी बहुत कुछ इस आर्टिकल में जानकारी दी गई है, तो आर्टिकल पूरा पढ़ें |

तो चलिए शुरू करते हैं!

Contents show

SBI Bank New Account Opening- Details

लेख का नामSBI Bank Me Account kaise khole
बैंक का नामState Bank Of India
खाता खोलने का प्रकारInsta Saving Accoun
खाता खोलने का तरीकाOnline/Offline
वेबसाइटhttps://sbi.co.in/

मैं इस आर्टिकल में एसबीआई बैंक में अकाउंट खोलने का 2 तरीके बताने वाला हूं |

ऑफलाइन और ऑनलाइन यह दोनों ही तरीके बहुत ही आसान है | आप जिसे चाहे उस तरीके से अपना बैंक अकाउंट खोल सकते हैं |

SBI Online: घर बैठे सिर्फ 5 मिनट SBI में Online Account खोलें?

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

एसबीआई में ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने से पहले आपको प्ले स्टोर से YONO App Download करना होगा | उसके बाद नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें-

Step1:- Yono ऐप को Open करें

इसके बाद यदि आप एसबीआई में पहली बार अकाउंट खुलवा रहे हैं तो New to SBI पर टिक करें |

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

इसके बाद Open Saving Account पर क्लिक करें |

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

इसके बाद आप Without branch Visit पर क्लिक करें |

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

इसके बाद Insta Plus Saving Account खोलने के लिए Submit पर क्लिक करें |

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

इसके बाद Start a New Application पर क्लिक करें |

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

इसके बाद नीचे Permission मांगे जा रहे चेकबॉक्स पर टिक करके Next पर क्लिक करें |

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

इसके बाद नीचे मांगे जा रहे हैं परमिशन को Allow करके Next पर क्लिक करें |

Step2:- अपना Moblie Number और Email Id भरे

इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरके Submit पर क्लिक करें |

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा पहला OTP मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए है और दूसरा OTP ईमेल वेरिफिकेशन के लिए है दोनों OTP को भर के नीचे Submit पर क्लिक करें |

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

इसके बाद अपना एक Password बनाकर Password डालें और नीचे Next के ऑप्शन पर क्लिक करें |

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

इसके बाद पहले चेक बॉक्स को Tick करके नीचे Next पर क्लिक करें |

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

इसके बाद Terms And Condition को पढ़कर नीचे I agree to the above को सेलेक्ट करके नीचे Next के ऑप्शन पर क्लिक करें |

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

Step3:- अपना आधार नंबर भरे

इसके बाद आधार नंबर भरें |

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

आधार नंबर fill करने के बाद नीचे Get OTP पर क्लिक करें |

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

OTP भर लेने के बाद नीचे Submit पर क्लिक करें |

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

इसके बाद Next पर क्लिक करें |

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

Step4:- अपना Address भरे

इसके बाद अपना Address भरके Next पर क्लिक करें |

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

इसके बाद Correspondence address भरके Next पर क्लिक करें |

Step5:- अपना पैन कार्ड नंबर भरें

इसके बाद Pan Number भर के नीचे Next पर क्लिक करें |

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

इसके बाद अपना पर्सनल डिटेल्स भर के नीचे Next पर क्लिक करें |

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

Step6:- अपना नॉमिनी डीटेल्स भरे

इसके बाद Nominee Details भर के नीचे Next पर क्लिक करें |

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

Step7:- अपना Branch Name चुने

इसके बाद Branch Name भरके नीचे Next पर क्लिक करें |

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

इसके बाद Terms And Condition को पढ़कर नीचे Accept कर ले | उसके बाद Next पर क्लिक करें|

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा | उस OTP भर के नीचे Next पर क्लिक करें |

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

इसके बाद डेबिट कार्ड पर जो नाम चाहते हैं उस नाम को भर के Next पर क्लिक करें |

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

Step8:- Video KYC करें

इसके बाद Video KYC करने के लिए नीचे Terms And Condition को Accept करके Next पर क्लिक करें |

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

इसके बाद Video KYC Process को अच्छी तरह से पढ़ कर Next पर क्लिक करें |

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

इसके बाद Start Video Call पर क्लिक करें |

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें

इसके बाद आपका Video KYC स्टार्ट हो जाएगा | एसबीआई बैंक की तरफ से एक एजेंट आपसे Original PAN Card और आपका Signature लेगा |

Video KYC खत्म होने के बाद आपका एसबीआई में खाता खुल जाएगा |

एसबीआई  बैंक में Offline खाता कैसे खोलें ?

step1:- सबसे पहले तो आप अपने निकटतम SBI Branch पर जाएं |

step2:- उसके बाद खाता खोलने के लिए बैंक के कार्यकारी से अनुरोध करें |

step3:- उसके बाद आपको खाता खोलने के लिए फार्म पर आवेदकों को दो भाग में भरने होंगे:-

  • फॉर्म 1 – नाम, पता, हस्ताक्षर, विभिन्न अन्य विवरण और संपत्ति।
  • फॉर्म 2 – पैन कार्ड नहीं होने पर ग्राहकों को यह हिस्सा भरना होगा।

step4:- जमा करने से पहले चेक कर ले कि जो आपने फार्म में भरा है वह आपके Documents से मेल खाना चाहिए |

step5:- शुरू में ग्राहकों को ₹1000 जमा करने होंगे |

step6:- जैसे ही आपका Documents Verification हो जाएगा, उसके बाद आपको एक Passbook और Check Book मिलेगा |

step7:- अगर आप Net Banking का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप Net Banking का फॉर्म जमा कर सकते हैं |

SBI Saving Account के प्रकार

मैं इस लेख में यही बताने वाला हूं की Moblie से State Bank Of India में Online Saving Account कैसे खोल सकते हैं | तो उससे पहले जानते हैं कि Saving Account कितने प्रकार का होता है?

  1. Basic Savings Account (under Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna)
  2. Basic Small Savings Account
  3. Savings  Bank Account
  4. Savings Account for Minors
  5. Savings Plus Account
  6. Insta Plus Video KYC Savings Account

SBI Bank में Account खोलने के लिए Eligibility

  • जो व्यक्ति अकाउंट ओपन करवाना चाहता है वह भारत का मूल निवासी होना चाहिए |
  • उस व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए |
  • उस व्यक्ति के पास valid identity proof होना चाहिए |

एसबीआई बैंक में Account खोलने के लिए दस्तावेज

  • आपके पास Identity Proof में (Passport, Driving license, Voter ID, Aadhaar Card ) इनमें से किसी एक Documents का होना जरूरी है |
  • आपके पास PAN Card होना चाहिए |
  • अकाउंट ओपन करवाने के लिए आपका Two latest passport-size photos होना आवश्यक है |
  • आपका Registered Mobile Number भी आपके पास होना चाहिए |

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुलवाने के फायदे

Nomination facility

भारत सरकार के नियम का पालन करते हुए सभी ग्राहकों को एक लाभार्थी चुनने का अधिकार है |

SBI Welcome Kit

एसबीआई ऑनलाइन या ऑफलाइन मंजूरी देने के बाद ग्राहकों को एक स्वागत किट प्रदान करता है |

किट में निम्नलिखित शामिल हैं:-

  • पर्चियों में भुगतान
  • एसबीआई चेक बुक
  • एसबीआई एटीएम कार्ड
  • पिन एक अलग डाक द्वारा भेजा जाएगा

SBI Bank Customer Care Number क्या है?

ग्राहक को किसी भी प्रकार की दिक्कत या शिकायत करने के लिए एसबीआई की तरफ से इस-1800112211 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं |

FAQs

स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए क्या करें?

आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीके से ही एसबीआई में खाता खोल सकते हैं | ऑफलाइन खाता खोलने के लिए आपको अपने नजदीकी ब्रांच पर जाना होगा और ऑनलाइन खाता खोलने के लिए प्ले स्टोर से YONO App डाउनलोड करना होगा |

स्टेट बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या क्या चाहिए?

स्टेट बैंक में खाता खुलवाने के लिए मुख्य तत्व दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है | पहला आधार कार्ड और दूसरा पन कार्ड ऑफिस की सहायता से एसबीआई में खाता खुलवा सकते हैं |

क्या एक ही बैंक में दो खाते हो सकते हैं?

नहीं, आप एक ही बैंक में दो खाते नहीं खुलवा सकते हैं |

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूं कि आप जान गए होंगे कि एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें?

आप यह भी जान गए होंगे कि SBI Saving Account के कई लाभ हैं जिससे आप आसानी से Bank Account खोल पाएंगे |

दूसरी तरफ देखे तो एसबीआई में सेविंग अकाउंट में नॉमिनेशन की सुविधा भी उपलब्ध है |

ऐसे ही अन्य जानकारियां आप लेना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं जिससे कि हमारी पूरी टीम को सेवा करने का एक मौका मिले |

Scroll to Top